/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png StreetBuzz आयुष औषधियों के लिए "औषधि उत्पादन नीति" और मूल्य निर्धारण लिए "औषधि क्रय-विक्रय नीति" बनाई जाए : आयुष मंत्री परमार Madhya Pradesh
आयुष औषधियों के लिए "औषधि उत्पादन नीति" और मूल्य निर्धारण लिए "औषधि क्रय-विक्रय नीति" बनाई जाए : आयुष मंत्री परमार

उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने सोमवार को मंत्रालय में आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। मंत्री परमार ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परमार ने शासकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसी के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्ययोजना के साथ क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। परमार ने शासकीय आयुष फार्मेसी में वांछित मांगों की पूर्ति के अनुरूप औषधियों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए " औषधि उत्पादन नीति" बनाने को कहा।

आयुष मंत्री परमार ने निजी एवं शासकीय फार्मेसी की औषधियों की गुणवत्ता जांच और विश्वसनीयता के लिए शासकीय औषध प्रयोगशाला (ड्रग टेस्टिंग लैब) के उन्नयन करने के निर्देश दिए। आयुष औषधियों के मूल्य निर्धारण के लिए "औषधि क्रय-विक्रय नीति" बनाने को कहा। श्री परमार ने औषधियों की क्रय प्रक्रिया के लिए "ई-औषधि" ऑनलाइन पोर्टल विकसित करने के लिए भी निर्देशित किया। प्रत्येक चिकित्सालय में एक सलाहकार समिति के गठन के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। परमार ने मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया नियम अनुरूप शीघ्र किए जाने के निर्देश भी दिए। आयुष महाविद्यालय के प्राध्यापकों को नियम अनुरूप समयमान/वेतनमान और उच्च पद प्रभार दिए जाने को लेकर कार्ययोजना के साथ क्रियान्वयन करने को भी कहा।

आयुष महाविद्यालयों में शैक्षणिक एवं अकादमिक व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग, शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने और नवाचारों के दस्तावेजीकरण को लेकर, व्यापक आंकलन पद्धति के रूप में "रिसर्च एवं एकेडमिक काउंसिल" विकसित करने के भी निर्देश दिए। विद्यार्थियों के समग्र मूल्यांकन के लिए "स्टूडेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स" बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने को भी कहा। परमार ने राज्य सलाहकार बोर्ड को लेकर भी चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में आयुक्त आयुष डॉ. सलोनी सिडाना सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

रीवा में शीघ्र होगी अंग प्रत्यारोपण की सुविधा - उप मुख्यमंत्री शुक्ल अंगदान करने वालों को दिया जाएगा गार्ड ऑफ़ ऑनर


उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि अंग प्रत्यारोपण से गंभीर मरीज की जान बचायी जा सकती है। आपात स्थिति में मरीज़ों को नया जीवन प्रदान किया जा सकता है। इसलिए अंग प्रत्यारोपण के लिए आमजन में जागरूकता लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अंगदान करने वाले नागरिकों के परिजन का गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान किया जाए। ऐसे व्यक्तियों का अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ आनर देकर हो। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में 39वें नेत्रदान पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में नेत्रदान दाताओं के परिजनों का सम्मान किया।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि खुशी फाउण्डेशन द्वारा नेत्रदान के लिए लोगों को समझाकर प्रेरित किया जा रहा है। यह संस्था सेतु का काम कर रही है, जिसका परिणाम है कि रीवा में स्थापित आईबैंक में इस वर्ष अभी तक 19 नेत्रदान हुए और वर्ष 2015 से स्थापित आईबैंक के माध्यम से अब तक 36 मरीज नेत्र ज्योति प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रीवा में अंग प्रत्यारोपण की सुविधा भी होगी जिससे मानव शरीर के आठ अंगों का ट्रांसप्लांट जरूरतमंद मरीजों में किया जा सके।

नेत्रदान दाताओं के परिजन का किया सम्मान

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से समाज में जागरूकता आती है और लोग नेत्रदान के लिए स्वेच्छा से आगे भी आएंगे। उप मुख्यमंत्री ने रामनरेश द्विवेदी की प्रसंशा की जिन्होंने अपने सम्पूर्ण अंग को दान करने की शपथ ली है। उन्होंने कहा कि रीवा मेडिकल हब बनने की ओर अग्रसर है।

चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के साथ ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल व संजय गांधी चिकित्सालय में रिक्त पदों की पूर्ति प्राथमिकता से की जा रही है। उप मुख्यमंत्री ने रीवा को हर क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिए सभी की सहभागिता का आह्वान किया। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने खुशी फाउण्डेशन के सदस्यों सहित दानदाताओं के परिजनों का सम्मान किया। उन्होंने नेत्रदान पखवाड़ा में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

उल्लेखनीय है कि अब तक रीवा में 127 नेत्रदान हो चुके हैं तथा 60 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा है। डीन रीवा मेडिकल कॉलेज डॉ सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल डॉ अक्षय श्रीवास्तव, खुशी फाउण्डेशन के कमलेश सचदेवा सहित चिकित्सक, नेत्रदाताओं के परिजन, छात्र-छात्राएं व खुशी फाउण्डेशन के सदस्य उपस्थित रहे।

कैंसर इलाज मशीन के स्थापना कार्य का किया निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने संजय गांधी अस्पताल परिसर में कैंसर के इलाज के लिए स्थापित की जाने वाली लीनियर एक्सीलेटर मशीन के लिये बनाए जा रहे बंकर कार्य का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि तीव्र गति से कार्य को पूरा कराएं जिससे शीघ्र आमजन को कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध हो।

शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध शाला विकल्प चयन के संबंध में निर्देश


शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिये रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक व्यवस्था की जा रही है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक व्यवस्था के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने समय सारणी जारी की है। इस व्यवस्था के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

समय सारणी

आवदेक द्वारा जीएफएमएस पोर्टल में शाला विकल्प चयन 4 सितम्बर से शुरू हो गया है। विकल्प चयन की कार्यवाही 9 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरी की जायेगी। शाला विकल्प चयन के बाद मेरिट के आधार पर आवेदकों को विद्यालय का आवंटन 10 सितम्बर को किया जायेगा। इसके बाद आवेदकों द्वारा आवंटित विद्यालय में उपस्थिति में 11 सितम्बर से शुरू हो जायेगी। शाला प्रभारी जीएफएमएस पोर्टल पर ज्वाइन किये गये अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से 14 सितम्बर 2024 तक पूरा करेंगे। इस संबंध में जारी परिपत्र में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्य हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल में भेजा गया है। दिशा-निर्देश की प्रति स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी प्रदर्शित की गई है।

शासकीय केन्द्रीय पुस्तकाल रीवा

छात्रों के साथ नागरिकों को समाचार पत्र एवं पुस्तकों के अध्ययन की सुविधा के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय रीवा में संचालित किया जा रहा है। पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों की बढ़ती संख्या एवं स्थान की कमी को देखते हुए एक कॉरिडोर को वाचनालय कक्ष क्रमांक-2 के रूप में विकसित किया गया है। पुस्तकालय परिसर में फ्री वाई-फाई जोन की सुविधा उपलब्ध है।

केन्द्रीय पुस्तकालय रीवा के परिसर में रिक्त स्थान में 3 मंजिला नया भवन पुर्नघनत्वीकरण योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है। नवीन भवन का प्रथम तल पूर्णत: की ओर है। तैयार हो रहा संपूर्ण भवन केन्द्रीय पुस्तकालय रीवा को हस्तांतरित किया जाएगा।

गुरू की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका - मुख्यमंत्री डॉ. यादव



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गुरू की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गुरू का अर्थ ही है, जो हमें अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाए। भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन ने अपना जन्मदिवस शिक्षकों के लिए समर्पित किया। शिक्षक दिवस पर प्रदेश के समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का कुशल निर्वहन कर एक श्रेष्ठ पीढ़ी का निर्माण कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरूवार को उज्जैन में शिक्षक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने संस्कृत के साथ ही हिन्दी को भारतीय समाज की प्रमुख भाषा के रूप में स्थापित और सम्मानित करने का कार्य किया। हमारी बोलियां भी क्रमिक विकास के साथ भाषा में परिवर्तित होती हैं। मूर्धन्य साहित्यकार माधवराव सप्रे और माखनलाल चतुर्वेदी ने राष्ट्र भाषा हिन्दी के विकास में अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिक्षक दिवस कार्यक्रमों में सम्मानित शिक्षकों को बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शिक्षक दिवस पर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधव नगर उज्जैन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह-2024 को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, विधायक घटिटया क्षेत्र सतीष मालवीय, बहादुरसिंह बोरमुंडला, क्षेत्रिय पार्षद दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, सहित जनप्रतिनिधि, स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. संजय गोयल, आयुक्त लोक शिक्षण सुश्री शिल्पा गुप्ता, संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुरू शब्द संस्कृत से आता है, हम गुरू-शिष्य परंपरा को मानते हुए सनातन संस्कृति से जुड़ते हैं। गुरू अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। अव्यवस्था को सुव्यवस्था में बदलने के लिए गुरू की दूरदृष्टि की जरूरत होती है। प्रसन्नता है कि सरकार ने कुलपतियों का नाम बदलकर कुलगुरू करने का काम किया हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले उज्जैन जिले के शिक्षकों का शॉल श्रीफल भेंटकर और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही उज्जैन के आईएसओ सर्टिफाईड 11 संकुल प्राचार्यो को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने उद्बोधन में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए कहा कि बोली से भाषा का क्रमिक विकास होता है और बोली भाषा में बदलती है। उन्होंने कहा, कि पिछले एक हजार सालों से हिंदी का विकास हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने संस्कृत के विद्वान होते हुए भी हिंदी को समाज की भाषा के रूप में प्रतिस्थापित करने का काम किया हैं। हिंदी में रामचरित मानस की रचना कर, तुलसीदास जी ने रामायण को घर-घर पहुंचाया हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने पूज्य स्व. पिता जी का स्मरण करते हुए कहा, कि शरीर नश्वर हैं, उन्होंने ही सत्य के मार्ग पर चलते हुए समय का सदुपयोग करने की शिक्षा दी हैं। मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं भी दी। मुख्यमंत्री ने समारोह में सम्मानित शिक्षकों के साथ समूह चित्र भी खिंचवाएं। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संबोधन को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में सुना गया। प्रदेश के अन्य स्थानों में हुए शिक्षक दिवस समारोह में भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का संबोधन सुना गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के संबोधन को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सुना और देखा।

सुभाष विद्यालय में हुए कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि भारत की गुरू-शिष्य परंपरा की दुनिया भर में मिसाल दी जाती है। गुरूओं का दिया गया ज्ञान जिंदगी भर हमें प्रेरणा देता है। गुरूओं का सम्मान करने का अवसर सौभाग्यशाली है। शिक्षक दिवस पर बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लेने वाले 12 शिक्षकों का सम्मान भी किया गया।

स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि डिजिटल युग के दौर में विद्यार्थियों को प्रभावी रूप से शिक्षा देना चुनौतीपूर्ण है। ऐसे दौर में शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच धैर्य एक महत्वपूर्ण पहलू है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीसिंह ने कहा कि एक शिक्षक का देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचना भारत की मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन के मन में शिक्षकों के प्रति हमेशा सम्मान रहा। उनकी इस भावना से समाज में शिक्षकों का और सम्मान बढ़ा।

रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर जोर

स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। विद्यालयों में विद्यार्थी रोजगार के क्षेत्र का बेहतर विकल्प चुन सकें, इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विषय-विशेषज्ञों के माध्यम से काउंसलिंग कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सुभाष स्कूल प्रदेश भर में अपनी श्रेष्ठता के लिये विभाग की ब्रांडिंग का काम कर रहा है। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अनुभव सुनाए और देश भक्ति पर केन्द्रित कविता सुनाई। कार्यक्रम को राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिन्दर सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक सिहोरा संतोष वरकड़े, संचालक लोक शिक्षण डी.एस. कुशवाह भी मौजूद थे।

शिक्षकों का हुआ सम्मान

स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने विद्यालय के अमिता पाण्डेय, मंगलम् इत्यलम् गुलाब सिंह, शर्मिष्ठा श्रीवास्तव, अंजना कपूरिया, सुश्री अर्पणा नरोलिया, रश्मि श्रीवास्वत, भारती द्विवेदी, डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, सीमा माथुर, एकता पाठक, राजेन्द्र जसूजा और सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर पाराशर का उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

अनुसूचित जाति के पुराने छात्रावासों को डिस्मेंटल करके नये भवन बनाये जाने के प्रस्ताव तैयार करें : मंत्री चौहान


अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने मंत्रालय में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि अनुसूचित जाति के पुराने छात्रावासों को डिस्मेंटल कर नये भवन बनाये जाने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये, जिससे कोई छात्रावास में घटना निर्मित न हो। मंत्री चौहान ने कहा कि छात्रावासों में सुविधाएं बढ़ाई जाएं, जिससे पालकों को अपने बच्चों को छात्रावासों में भेजने में विश्वास जागृत हो। छात्रावास सुविधा सम्पन्न होंगे, उससे बच्चों को पढ़ाई में मन लगेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी संभागीय अधिकारी समय-समय पर छात्रावासों का निरीक्षण करें और उसके संबंध में मुझे जानकारी दें।

अनुसूचित जाति मंत्री चौहान ने कहा कि सभी छात्रावासों में नवाचार के रूप में टेलीफोन लगाये जायें, जिससे छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थी अपने पालकों से समय-समय पर बातचीत कर सकें। मंत्री श्री चौहान ने अनुसूचित जाति विभाग के विकास संबंधी योजनाएं जैसे छात्रावास संचालन, छात्रवृत्ति प्रदाय, शिक्षा के लिये प्रोत्साहन, अनुदान योजनाएं, प्रशिक्षण एवं स्व-रोजगार, अधोसंरचना विकास और अस्पृश्यता निवारण और अनुसूचित जाति व जनजाति के अधिकारों का संरक्षण की समीक्षा की।

मंत्री नागर ने पोस्ट मेट्रिक महाविद्यालयीन छात्रवृत्ति, पोस्ट मेट्रिक कक्षा 11वीं व 12वीं छात्रवृत्ति की स्थिति की संभागवार जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के संबंध में बजट प्रावधान बढ़ाया जाये। मंत्री नागर ने आवास सहायता योजना में छात्रों को गृह निवास से बाहर महाविद्यालयीन स्तर पर नियमित विद्यार्थियों को आवास सहायता राशि नियमानुसार समय-सीमा में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में परीक्षा परिणाम प्रतिशत कम पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसके लिये ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपलों की बैठक बुलाई जाए और उनसे इस बारे में जानकारी ली जाए।

मंत्री चौहान ने अशासकीय अनुदान प्राप्त संस्थाओं में अनुदान की राशि स्वीकृत करने से पहले उसका परीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि सावित्री बाई फुले स्व-सहायता समूह योजना को विशेषकर रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ जिले में छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाए। मंत्री चौहान ने संत रविदास स्व-रोजगार योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में वितरित ऋण के संबंध में भी जानकारी ली।

समीक्षा बैठक में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. ई. रमेश कुमार एवं संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सरकार हर वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संकल्पित है:मंत्री उइके

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करते हुए स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन किया। पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि सरकार सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए विविध योजनाएं संचालित कर रही हैं। उन्होंने शासन की योजनाओं का उल्लेख करते हुए केन्द्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संकल्पित है। शासन की प्रत्येक योजना में जनकल्याण की भावना निहित है। उन्होंने लोगों से शासन की योजनाओं को पात्रतानुसार लाभ उठाने का आव्हान किया।

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि आमजन को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए विविध योजनाएं संचालित की जा रही हैं, आवश्यकता है इन योजनाओं को समझकर उनका लाभ उठाने की। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे योजनाओं को समझें और लाभ लें।

इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने पदमी में ओपन जिम तथा देवदरा एवं सकवाह में हाईमास लाईट, वार्ड क्रं. 10 सतबहनी मंदिर के पास सामुदायिक भवन, ग्राम कटंगाटोला हिरदेनगर में मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत कौरगांव सेमरखापा में सांस्कृतिक मंच एवं ग्राम नेवरगांव पुरवा में चबूतरा निर्माण, देवदरा राजीव कालोनी में मंगलभवन कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह, प्रफुल्ल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

सीएम डॉ. मोहन यादव के पिता का निधन, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई ने जताया शोक

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन हो गया है, वे 100 वर्ष के थे और विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ भी चल रहे थे। मुख्यमंत्री के पिता के निधन के समाचार से शोक की लहर दौड़ गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता स्वर्गीय पूनमचंद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पूज्य पिता पूनमचन्द यादव का निधन अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि पिता का साया सिर से उठना एक पुत्र पर उसके जीवन का सबसे बड़ा वज्रपात होता है। इस खालीपन को कभी भरा नहीं जा सकता।

उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से इस दुःख की घडी में उनके परिजनों को वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। वहीं भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पूज्य पिता पूनमचंद यादव के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।

शिवराज, नाथ, तोमर और देवड़ा ने भी जताया दुख

केंद्रीय मंत्री और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्गीय पूनमचंद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया। ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि "मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पूज्य पिता पूनम चंद यादव के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। सिर से पिता का साया उठ जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है।

दुःख की इस विकट घड़ी में मेरी संवदेनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। पूज्य पिताजी भले ही भौतिक रूप से साथ नहीं हैं, किंतु उनके आशीर्वाद की छांव सदैव आपके साथ है। बाबा महाकाल दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।" इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, जगदीश देवड़ा, नरेंद्र शिवाजी पटेल ने भी सीएम के पिता के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

उत्सव बन गया संगठन पर्व, प्रदेश भाजपा कार्यालय में आतिशवाजी के साथ शुभारंभ


संगठन पर्व परिवार विस्तार के क्रम में अमिट छाप छोड़ेगा- सीएम डॉ. मोहन यादव

प्रदेश अध्यक्ष का आह्वान- निर्धारित लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाने जुट जाएं पार्टी कार्यकर्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हाथों सदस्यता ग्रहण कर पार्टी के संगठन पर्व का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी की सदस्यता ली। संगठन पर्व के शुभारंभ कार्यक्रम का भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यलय में लाइव प्रसारण को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारियों ने देखा व केंद्रीय नेतृत्व के उद्बोधन को सुना। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात् भाजपा प्रदेश कार्यालय में आतिशवाजी कर उत्सव मनाया गया।

संगठन पर्व परिवार के विस्तार का अभियान - डॉ. मोहन यादव

संगठन पर्व शुभारंभ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व का आज शुभारंभ हो गया है। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सदस्य बनाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के पहले सदस्य बनकर संगठन पर्व का शुभारंभ किया है। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पार्टी के सदस्य बने। यह संगठन पर्व परिवार के विस्तार का अभियान है। मैं यह मानता हूं कि संगठन पर्व परिवार विस्तार के क्रम में अमिट छाप छोड़ेगा। संगठन पर्व के शुभारंभ पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार 3 सितंबर को दोपहर 1 बजे मध्यप्रदेश में संगठन पर्व का शुभारंभ किया जाएगा और पार्टी द्वारा तय किए गए लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाकर भाजपा परिवार को और सशक्त बनाने का कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।

लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाने का संकल्प लेकर कार्य करेंगे - विष्णुदत्त शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के हाथों सदस्य बनकर संगठन पर्व का शुभारंभ किया है। संगठन पर्व देशभर में चलने वाला अभियान है। मंगलवार 3 सितंबर को दोपहर 1 बजे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सदस्यता दिलाकर संगठन पर्व का शुभारंभ किया जाएगा। मैं आप सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाएं, ताकि मध्यप्रदेश अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक सदस्य बना सके। मध्यप्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता दिए गए हर लक्ष्य को हमेशा से पूरा करते आए हैं, संगठन पर्व में भी मध्यप्रदेश को जो लक्ष्य दिया गया है उससे अधिक सदस्य बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जुट जाएं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, प्रतिमा बागरी, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, सीमा सिंह जादौन, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, सांसद लता वानखेड़े, शिवमंगल सिंह तोमर, वरिष्ठ नेता विनोद गोटिया, विजय दुबे, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, शैलेन्द्र जैन, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एजाज खान, सत्येन्द्र भूषण सिंह एवं शैलेन्द्र शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से हुनरमंद बन रहे कारीगर, अब तक 31 हजार 612 से अधिक कारीगरों की प्री-बेसिक ट्रेनिंग पूरी


योजना में अब तक 29 लाख 40 हजार से अधिक पंजीयन हुए

 

सर्वविदित है कि इस संसार को भगवान विश्वकर्मा ने यह सुन्दर स्वरूप दिया है। वे इस सृष्टि के पहले वास्तुकार एवं शिल्पज्ञ थे। केन्द्र सरकार ने 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' के नाम से एक अभिनव योजना प्रारंभ की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितम्बर 2023 को योजना का शुभारंभ किया था। योजना में अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले पारम्परिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को सभी प्रकार की सहायता दी जायेगी। 

योजना में 18 प्रकार के परम्परागत व्यवसायों जैसे बढ़ई, नाव-निर्माता, कवच निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल-किट निर्माता, ताला बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार (मूर्तिकार व पत्थर तराशने वाले), पत्थर तोड़ने वाले, मोची (चर्मकार)/जूते बनाने वाले, राज-मिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौने निर्माता (पारम्परिक), नाई, माला निर्माता, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने के जाल बनाने वाले कारीगरों को शामिल किया गया है। इच्छुक आवेदकों को योजना में पंजीयन कराने के लिये 'पीएम विश्वकर्मा पोर्टल' भी बनाया गया है।

इस पोर्टल में मध्यप्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में एक सितम्बर 2024 तक कुल 29 लाख 40 हजार 426 से अधिक कारीगरों ने अपना पंजीयन करा लिया है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा इन पंजीयन आवेदनों में से पात्र कारीगरों एवं शिल्पकारों को प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जायेगा और उनके उत्पादों को बेचने के लिये 'सेल प्लेटफार्म' भी मुहैया कराया जायेगा।

आयुक्त, हाथकरघा एवं हस्तशिल्प ने बताया कि मूलत: केन्द्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की "पीएम विश्वकर्मा योजना" में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग 'ट्रेनिंग पार्टनर' के रूप में काम करेगा। योजना के घटकों में पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र एवं आईडी कार्ड के जरिये कारीगरों और शिल्पकारों का पात्रता पंजीयन किया जाएगा। इन पात्र कारीगरों को 5 से 7 दिनों का बुनियादी प्रशिक्षण और 15 दिन या इससे अधिक दिन का उन्नत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान 500 रूपये प्रतिदिन की दर से शिष्यवृत्ति (Styfund) भी दी जाएगी। इसके अलावा बुनियादी कौशल प्रशिक्षण की शुरूआत में ई-वाऊचर के रूप में 15 हजार रूपये तक का टूलकिट प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। योजना में कारीगरों एवं शिल्पकारों को व्यवसाय/दुकान/आऊटलेट स्थापित करने के लिये बैंक लिंकेज व पात्रतानुसार स्व-रोजगार के लिये लोन लिंकेज, डिजिटल लेन-देन के लिये प्रोत्साहन और विपणन सहायता भी दी जाएगी।

आयुक्त, हाथकरघा एवं हस्तशिल्प ने जानकारी दी कि कारीगरों से प्राप्त कुल पंजीयन आवेदनों में से अबतक 12 लाख 76 हजार 646 कारीगरों के आवेदन प्रशिक्षण के लिये मान्य कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 37 जिलों में 15 ट्रेड्स में 39 ट्रेनिंग प्रोवाईडर्स के माध्यम से कौशल विकास की प्री-बेसिक ट्रेनिंग देकर 128 प्रशिक्षण केन्द्रों में कारीगरों को टूल-किट देने के लिये चयनित कर लिया गया है। इसी प्रकार 38 जिलों में 15 ट्रेड्स में 107 ट्रेनिंग प्रोवाईडर्स के जरिये 80 बैचेस में कारीगरों को कौशल विकास की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 31 हजार 612 कारीगरों को प्री-बेसिक ट्रेनिंग दी जा चुकी है और वर्तमान में 2 हजार 941 कारीगरों की ट्रेनिंग जारी है।

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल का हुआ विस्तार, नवीन दायित्वों की हुई घोषणा

प्रख्यात हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया के संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदु परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल का विस्तार निरंतर जारी है। संगठन विस्तार में कुछ पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं तो कुछ के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। संगठन ने अपने नए पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है जिसमें जिले से लेकर प्रांतीय पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नए कार्यभार की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय बजरंग दल की प्रांत स्तरीय बैठक में हुई, उक्त बैठक नर्मदापुरम जिले के इटारसी में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के केंद्रीय मंत्री प्रदीप गौर हिंदू हेल्पलाइन के राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर बेटू चंदेल क्षेत्रीय अध्यक्ष अतुल राठौर काका मध्यभारत प्रांत महामंत्री मूलचंद साध राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत मंत्री जगबीर राजवंशी प्रांत मंत्री राकेश प्रजापति बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अनुषांगिक संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल के पुराना भोपाल जिला अध्यक्ष राजा भैया को नियुक्त किया गया है।

वहीं जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अहिरवार होंगे। इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष सूरज यादव जिला उपाध्यक्ष अनुज सिंह जिला उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव जिला महामंत्री विवेक पांडे जिला मंत्री गोलू गोस्वामी नियुक्त किये गए हैं। दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के पुराना भोपाल जिला अध्यक्ष कैलाश गौर को बनाया गया है, जिला कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र शिवहरे को व जिला कोषाध्यक्ष पंडित राजीव द्विवेदी बनाये गए हैं। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद में जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह चंदेल जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू जिला उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय जिला महामंत्री अमन श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।