पीड़ित परिवार ने दबंग के खिलाफ जिला अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
फर्रुखाबाद ।पीड़ित बलबीर पुत्र सोनपाल सिंह निवासी अल्हादादपुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद का मूल निवासी है घटना 1/9/ 2024 समय लगभग शाम 5:00 बजे पीड़ित के घर पर हरि पकड़िया खड़ी थी जिसे गांव के दबंग व्यक्ति कौशल प्रवीन पुत्रगण उमेश चंद्र अवनीश पुत्र राकेश यादराम पुत्र रामदास योगेश पुत्र मुनेश्वर पीड़ित की प्रक्रिया पर चढ़ गए और हरी पकड़िया को काटने लगे पीड़ित की मां द्वारा पकड़िया काटने से मना किया गया तो सभी लोगों ने पीड़ित की मां से मारपीट की व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया ।
जैसे पीड़ित की मां गंभीर रूप से घायल हो गई शोर की आवाज से पीड़ित का भाई जगबीर मोहल्ले के तमाम लोग गए आ गए जिन्होंने पीड़ित की मां को उपरोक्त लोगों से बचाया पीड़ित का भाई अपनी मां को लेकर घटना की रिपोर्ट लिखाने गया तो उपरोक्त दबंगों द्वारा उसी दिन समय करीब 8:30 बजे रात पीड़ित के घर पर चढ़ाई और कई साले तेरी मां ने हम लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है अभी जाकर इसको वापस कर नहीं तो तेरी खैर नहीं तुझे व तेरे घर वालों को गांव से निकाल देंगे तेरे मकान पर कब्जा कर लेंगे द्वारा मुकदमा वापस लेने से मना करने पर सभी लोग आग बबूला होकर लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया तथा अवनीश ने अपनी गोट से तमंचा निकाल और जान से मारने की नियत से पीड़ित के ऊपर फायर कर दिया।
फायर मिस हो जाने के कारण पीड़ित बाल बाल बच्चा इस दौरान बबली सर्वेश द्वारा पीड़ित के सिर पर लाठी से वार किया गया तो पीड़ित ने अपने बचाव के लिए हाथ सिर पर रखा तो डंडों से पीड़ित लाठी से पीड़ित कहां टूट गया गांव के लोग तमाम आ गए जिन्होंने उपरोक्त लोगों से पीड़ित व उसके भाइयों को बचाया सभी लोग जाते समय आइंदा भविष्य में जान से मारने की धमकी देकर चले गए सभी लोग गुंडा व दबंग के व्यक्ति हैं इन लोगों के खिलाफ 307 आई0पी0सी0 का भी मुकदमा चल रहा है घटना की रिपोर्ट दिखने थाना कायमगंज गया तो रिपोर्ट नहीं लगी कि मजबूर होगा महोदय के पास आया हूं जांच कर मुलजिमों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग है।









Sep 09 2024, 16:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.7k