/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *सर्प के काटने से महिला की मौत, परिजन कराते रहे झांड फूँक* Farrukhabad1
*सर्प के काटने से महिला की मौत, परिजन कराते रहे झांड फूँक*

फर्रुखाबाद- चबूतरे पर झाड़ू लगाते समय महिला को सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। कस्बा राजेपुर निवासी ध्यान सिंह की 38 भारतीय पत्नी संध्या शुक्रवार सुबह अपने घर के चबूतरे पर झाड़ू लगा रही थी। उसी समय अचानक उसे सर्प ने डस लिया जिससे वह बेहोश हो गई। परिजन उसे आनन-फानन लोहिया अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन उसके पति को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसकी पत्नी सर्प के काटने से मर चुकी है। जिसके चलते वह उसे दोबारा जिंदा देखने की लालसा लेकर झाड़ फूँक करने वाले ओझाओं के यहां पहुंच गया।

इन ओझाओं ने मृतका के पति को आस्वस्त किया कि वह उसकी पत्नी को अपनी मंत्र शक्ति से जीवित कर देंगे। उसके जहर को निकाल कर बाहर कर देंगे और वह पुनः आंखें खोल देगी। इस विश्वास पर मृतका की झाड़-फूंक शुरू हो गई और इस माजरा को देखने के लिए धीरे-धीरे उसके घर पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। जिसकी सूचना थाना पुलिस को हुई। मौके पर थाना अध्यक्ष अपने साथियों के साथ पहुंच गए। उन्होंने वहां बढ़ रही भीड़ को देखा और मृतका के पति को समझाया कि जब डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद में सर्प डंस के मरीज को मृत घोषित कर दिया तो वह झाड फूंक के चक्कर में ना पड़े। लेकिन काफी समझाने के बाद भी वह इस बात का भ्रम नहीं तोड़ पा रहा था कि उसकी पत्नी पुनर्जीवित होगी।

काफी मशक्कत के बाद उसे राजी किया गया और पुलिस द्वारा मृतका का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उसके दो बच्चे रजत 8 वर्ष पिंकी छह वर्ष सहित और परिजन बेहाल थे। बच्चे अपनी मां के लिए तड़प रहे थे और रो रहे थे। इस समय गंगा पार क्षेत्र में सांपों की संख्या अधिक है। जिसमें कई ऐसे जहरीले सर्प है जो कि बाढ़ के दौरान पहाड़ी क्षेत्र से आ चुके हैं। ऐसी स्थिति में ग्राम वासियों को देर सवेर सचेत रहने की आवश्यकता है।

*निर्माण गुणवत्तापूर्ण न पाए जाने पर डीएम ने कार्यदाई संस्था का भुगतान रोकने का दिया निर्देश*

फर्रूखाबाद- चीनी मिल का जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने वृहद निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में नवनिर्मित चीनी गोदाम का निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया गया। गोदाम में जगह जगह सीपेज पाया गया,जगह जगह किनारों पर पानी भरा हुआ था।

जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यो के सही कराने के निर्देश दिये। साथ ही कार्यदायी संस्था का भुगतान अग्रिम आदेशो तक रोकने के निर्देश दिये। इस दौरान उपजिलाधिकारी कायमगंज, जी0एम0 चीनी मिल व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*संपूर्ण समाधान दिवस में आई 106 शिकायतें, आधा दर्जन को मिला त्वरित न्याय*

फर्रुखाबाद- अमृतपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति द्वारा की गई। मौजूद अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया और समय सीमा के अंतर्गत शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश समस्त विभागों को दिया गया। जिसमें राजस्व विभाग की शिकायतें आधा सैकड़ा से अधिक रही।

पुलिस विभाग 8, विकास भवन 18, विद्युत विभाग 6 कुल 106 शिकायतें रही।जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी के पश्चात उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह ने शिकायतों को सुना। अखिलेश कुमार निवासी नगलाहूसा ने नाले पर अवैध कब्जे के संबंध में, अखिलेश कुमार पुत्र बृजेश सिंह निवासी लभेड़ा ने चकमार्ग की मरम्मत करने के संबंध में,रामसुंदर पुत्र रामहरि निवासी पिथनापुर ने चकमार्ग की पैमाइश कराए जाने के संबंध में श्यामा देवी पत्नी रामाधार निवासी अमृतपुर ने दबंगों द्वारा फसल उजाड़ देने के संबंध में,लिखित प्रार्थना पत्र दिया। 2 बजे तक चले संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के कर्मचारी संबंधित थानों की पुलिस व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

*डीएम ने वीरपुर लेखपाल को कार्रवाई में लापरवाही पर दी निंदा प्रविष्टि, 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण*

फर्रूखाबाद- तहसील कायमगंज में संम्पूर्ण समाधान दिवस का जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया l इस दौरान संम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 207 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वीरपुर क्षेत्र के लेखपाल सौरभ कुमार को कार्य मे लापरवाही बरतने एक विशेष पर निंदा प्रविष्टि देने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये गए। इस दौरान विधायक व जिलाधिकारी द्वारा तहसील क्षेत्र के लाभार्थियों को विरासत व धरौनी प्रमाणपत्र भी वितरित किये गये। इस दौरान विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभि, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी कायमगंज व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र घायल*
फर्रुखाबाद- सुबह आठ बजे स्कूली इको कार बच्चों को लेकर राजेपुर स्कूल जा रही थी। तेज रफ्तार कार ने ग्राम खानपुर के पास सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे थाना अमृतपुर निवासी तौफीक मडैया के रहने वाले अमित व प्रशांत पुत्रगण विश्राम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरो की सहायता से बाइक सवार दोनों घायलों को राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और परिजनों को सूचना दी गई। दोनों छात्र रस्तोगी इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद में पढ़ने के लिए जा रहे थे। अचानक उनके साथ दुर्घटना हो गई। इको कार नंबर यूपी 80 एफ एक्स 39 40 का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
कासगंज बार एसोसिएशन के सदस्य की हत्या से अधिवक्ताओं में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद l जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्ता संघ सामान्य सभा के अध्यक्ष श्रीकिशोर मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को डीएम डॉक्टर वीके सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।

उसमें कहा है कि कासगंज बार एसोसिएशन की सदस्य मोहिनी तोमर को 3 सितंबर 2024 को जनपद न्यायालय कासगंज के गेट से अगवाकर उनके शव को 4 सितंबर 2024 को रजपुरा नहर में मिलने की घटना से अधिवक्ता समाज को हिला कर रख दिया है। अधिवक्ता मोहिनी तोमर एक प्रतिभाशाली और सामाजिक रूप से जागरूक अधिवक्ता थी। उनके गायब होने की खबर से हम सभी अधिवक्ता साथी इस स्तब्ध है। और उनकी मृत्यु की खबर ने हम सभी को गहरा दुख पहुंचा है।

इस घटना की जांच अधिवक्ता संघ निष्पक्ष रूप से सीबीआई के माध्यम से कराए जाने की मांग कर रहा है।

और यह भी मांग कर रहा है। कि शीघ्र जांच संपन्न कराकर घटना में सम्मिलित दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, जिला महासचिव नरेश यादव, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष किशोर मिश्रा, सचिव राजेश कुमार अग्निहोत्री, अनुपम दीक्षित, धीरेंद्र कुमार दीक्षित, प्रमोद शाक्य, नवनीत कुमार समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।

आंगनबाड़ी के तहत बटने वाला चावल का नहीं चल रहा अता-पता

अमृतपुर फरुर्खाबाद।प्रदेश में सरकार कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों को बाल पुष्टाहार का वितरण करवातीं है। साथ में नैनिहालों को सूखा राशन के तहत प्रति माह चावल दिया जाना शासन के द्वारा सुनिश्चित किया गया है। लेकिन कोटेदारों के द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी कर वितरण नहीं किया जा रहा है। 

विकास खंड राजेपुर में कुल 203 आंगनवाड़ी केन्द्र है। जिनमें लगभग 65 पद रिक्त चल रहे हैं।शासन के द्वारा जनवरी , फरवरी, मार्च का चावल नैनिहाल बच्चों के लिए भेजा गया।जो गर्भवती को 1.50 किलोग्राम,कुपोषित बच्चों को 2.50 किलोग्राम धात्री, स्कूली बच्चों को राशन मिलना चाहिए था लेकिन चावल पूर्ति निरीक्षक कार्यालय व कोटेदारों के पास अटक गया। 5 माह बीत जाने के बाद भी पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने इस बात पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा।

पूर्व निरीक्षक अमित चौधरी से जब नौनिहाल बच्चों के चावल के बारे में जानकारी ली तो जानकारी देने से कतराते नजर आए और आजकल आजकल कर रहे हैं। लेकिन जानकारी अभी तक मीडिया कर्मियों को नहीं दी है। कि कितना चावल आंगनबाड़ी के तहत बच्चों का आया है। इसकी जानकारी ना तो सीडीपीओ राजपुर दे रहे हैं ना ही पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी जानकारी से अवगत कर रहे हैं जबकि पोर्ट निरीक्षक अमित चौधरी के पास इसका लेखा-जोखा है लेकिन उजागर करने में इनको डर सा लग रहा है। और जो चावल का उत्थान किया गया है जनवरी-फरवरी मार्च का वह अभी काफी गांव में वितरित तक नहीं किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बढ़पुर ब्लॉक कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

फर्रुखाबाद।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नवनियुक्त बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह ने ग्राम बाहिदपुर में किसानों की समस्यायों को सुनने के लिए ब्लॉक कार्यालय का शुभारम्भ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कानपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा से फीता काट कर कराया गया तत्पश्चात एसडीएम सदर को बढपुर के किसानों की समस्याओं का पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा |
इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा की बढ़पुर ब्लॉक के किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हमारे नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह ने जो ये कार्यालय खोला है वह किसानों के लिए वरदान साबित होगा बढ़पुर ब्लॉक के समस्त किसान अपनी समस्याये ब्लॉक कार्यालय पर आकर बताएं और नोट कराए ब्लॉक अध्यक्ष उन किसानों की समस्याओं को प्रशासन को अवगत कराकर उनका निस्तारण कराएंगे आगे उन्होने कहा की 6 अक्तूबर को किसानों के मसीहा बाबा महेंद्र सिंह जी के जन्म दिवस को गन्ना संस्थान डौली बाग लखनऊ में मनाया जायेगा जनपद के समस्त भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसान भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे |
इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि बढ़पुर ब्लॉक का कार्यालय खुलने से ब्लॉक के किसानों की समस्याओं का निदान कराया जायेगा |
इस अवसर पर आगे बोलते हुए जिला विधिक सलाहकार एवं प्रवक्ता अजय कटियार ने कहा की बढ़पुर ब्लॉक के अध्यक्ष शिवराम सिंह बहुत ही जुझारू किसान है इस कार्यालय के  शुभारंभ होने से इस क्षेत्र के किसानों की आवाज बनेंगे आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे किसान जो मोटर साईकिल से सफर करते है वह हेलमेट का प्रयोग, एवं को कार से से चलते है वह शीट बेल्ट का प्रयोग अवस्य करे क्योंकि आपकी जरूरत आपके परिवार के साथ साथ इस देश को भी है क्योंकि आप अन्नदाता है
इस अवसर पर जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी अभय यादव बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह,राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह, अमृतपुर तहसील अध्यक्ष सुशील बाबा जी,मोहम्मदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह,सुधीर कटियार,पवन मारवाड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष कमालगंज विजय कटियार,प्रदीप कुशवाहा,नरेंद्र कुशवाह, सहित एक सैकड़ा से अधिक किसान उपस्थित रहे|
चिकन पॉक्स बीमारी ने पसारे पांव, किसान यूनियन अध्यक्ष का बेटा हुआ बीमार, स्वास्थ्य विभाग नहीं दे रहा ध्यान

नवाबगंज फर्रुखाबाद l कस्बे में बड़ी बीमारी चिकन पॉक्स ने  पसारे पाव फिर भी स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है इससे लोगों मे खासा आक्रोश के साथ ही साथ चिकन पॉक्स की बीमारी से लोगों में दहशत पैदा हो गई है l
क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज के मोहम्मदाबाद रोड पर कई घरों में चिकन पॉक्स की बीमारी ने अपनी दस्तक दे दी है जिससे लोगों में बीमारी की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है कुछ लोगों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी दी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है l उन्होंने कहा कि कस्बा नवाबगंज के मोहम्मदाबाद रोड निवासी भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य के पुत्र संगम शाक्य को भी चिकन पॉक्स की बीमारी हो गई है जिसके चलते लोगों में खासियत दहशत उत्पन्न हो रही है l उन्होंने बताया कि उनके पुत्र संगम शाक्य के अलावा उनके ही पड़ोस के शिक्षक बदन सिंह पाल के पुत्र नितिन पाल और पड़ोस के रहने वाले दिनेश यादव जो कि शिक्षक है उनके पुत्र अमन यादव सहित कस्बे में कई लोगों को चिकन पॉक्स की बीमारी हो गई है l यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य ने मीडिया कर्मियों को दी, उन्होंने बताया कि यदि स्वास्थ्य विभाग इतनी बडी समस्या होने के बाद भी ध्यान नहीं दे रहा है तो नवाबगंज के स्वास्थ्य अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने के लिए भी बाध्य होंगे l उन्होंने कहा कि जब इस चीज की जानकारी नवाबगंज के चिकित्सा अधीक्षक लोकेश शर्मा से करना चाहिए तो उनका फोन नॉट रीचेबल की स्थिति में था जिससे चिकित्सा अधीक्षक से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है l किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है l
गाली गलौज मारपीट करने की थाने में की शिकायत


अमृतपुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुडेरा निवासी कमलेश अवस्थी पुत्र रामशरण अवस्थी ने कन्हैया उर्फ आशुतोष पुत्र सुधाकर निवासी रुलापुर थाना अमृतपुर के खिलाफ गाली-गलौज की शिकायत की।घर वापस जाते समय करीब 12.30 बजे दोपहर को कन्हैया उर्फ आशुतोष पुत्र सुधाकर व सुधाकर पुत्र ओमप्रकाश निवासी रुलापुर व अंकुर पुत्र आरेन्द्र यादव निवासी हीरानगर थाना अमृतपुर व कुंजविहारी पुत्र सुखदेव निवासी रुलापुर थाना अमृतपुर ने रुलापुर ब्रह्मदेव महाराज के स्थान के पास अचानक घेरकर गाली-गलौज करते हुए लाठी डण्डो से मारा-पीटा जिससे प्रार्थी के काफी चोटें आयी है।दबंग युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये।
चोट खाए पीड़ित व्यक्ति ने थाना अमृतपुर में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पुलिस ने जांच कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।