कासगंज बार एसोसिएशन के सदस्य की हत्या से अधिवक्ताओं में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद l जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्ता संघ सामान्य सभा के अध्यक्ष श्रीकिशोर मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को डीएम डॉक्टर वीके सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।
उसमें कहा है कि कासगंज बार एसोसिएशन की सदस्य मोहिनी तोमर को 3 सितंबर 2024 को जनपद न्यायालय कासगंज के गेट से अगवाकर उनके शव को 4 सितंबर 2024 को रजपुरा नहर में मिलने की घटना से अधिवक्ता समाज को हिला कर रख दिया है। अधिवक्ता मोहिनी तोमर एक प्रतिभाशाली और सामाजिक रूप से जागरूक अधिवक्ता थी। उनके गायब होने की खबर से हम सभी अधिवक्ता साथी इस स्तब्ध है। और उनकी मृत्यु की खबर ने हम सभी को गहरा दुख पहुंचा है।
इस घटना की जांच अधिवक्ता संघ निष्पक्ष रूप से सीबीआई के माध्यम से कराए जाने की मांग कर रहा है।
और यह भी मांग कर रहा है। कि शीघ्र जांच संपन्न कराकर घटना में सम्मिलित दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, जिला महासचिव नरेश यादव, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष किशोर मिश्रा, सचिव राजेश कुमार अग्निहोत्री, अनुपम दीक्षित, धीरेंद्र कुमार दीक्षित, प्रमोद शाक्य, नवनीत कुमार समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।




Sep 07 2024, 10:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.3k