अयोध्या में यूपी कबड्डी एसोसिएशन की हुई वार्षिक बैठक
अयोध्या। प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन विकास सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक होटल त्रिमूर्ति-कोटसराय, अयोध्या में हुई जिसमें पिछले वर्ष के कार्यकलापों की प्रगति रिपोर्ट व वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के आयोजन पर चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) और K7 कबड्डी टूर्नामेंट की उपलब्धि पर सभी पदाधिकारियों को बधाई दी । इस दौरान बड़ी संख्या में गाँवों के नई प्रतिभाओं को प्रो कबड्डी लीग व राष्ट्रीय स्तर के स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर प्राप्त हुआ, जिससे उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन को राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान प्राप्त हुई।
प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि जमीनी स्तर की पहल और समावेशी कार्यक्रमों के माध्यम से, एसोसिएशन यह सुनिश्चित करता है कि कबड्डी सभी के लिए सुलभ रहे, चाहे उनकी पृष्ठभूमि या स्थिति कुछ भी हो जिससे भविष्य के लिए एक बड़ा पूल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का तैयार हो।
बैठक में महासचिव राजेश सिंह यादव, उपाध्यक्ष सुशील यादव, अरविंद शर्मा व पी के पांडेय, कोषाध्यक्ष अरविंद पांडेय, AKFI जॉइंट सेक्रेटरी विनय यादव, सहित प्रदेश के सभी जिलों के सचिव उपस्थित रहे।

अयोध्या। प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन विकास सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक होटल त्रिमूर्ति-कोटसराय, अयोध्या में हुई जिसमें पिछले वर्ष के कार्यकलापों की प्रगति रिपोर्ट व वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के आयोजन पर चर्चा हुई।




Sep 02 2024, 18:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k