/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित Ayodhya
Ayodhya

Sep 01 2024, 19:53

तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

अयोध्या।तीन दिवसीय मनोचिकित्सकों की सेमिनार संपन्न, भारतीय मनोवैज्ञानिक समिति सेंट्रल जोन द्वारा सिप्कॉन 2024 सेमिनार का हुआ आयोजन, देश के जाने-माने मनोचिकित्सकों ने लिया भाग, देश भर के 482 मनोचिकित्सक व छात्र हुए शामिल, पिछले 10 वर्षों में हुए सेमिनार में अयोध्या में हुई सेमिनार ने रिकॉर्ड तोड़ा, 65 मनोचिकित्सक व छात्रों ने पेश किया अपना शोध, बच्चों में वृद्ध में किस तरह से होती है।

मानसिक बीमारी, आत्महत्या को लेकर भी मनोचिकित्सकों ने दी अपनी स्पीच, कोटा में पढ़ रहे छात्र किस तरह से डिप्रेशन में आकर कर रहे थे आत्महत्या, इस पर भी डॉक्टरो ने दिया स्पीच, एम्स पीजीआई केजीएमयू दिल्ली व मुंबई के मनोचिकित्सकों ने कॉन्फ्रेंस में रखे अपने विचार, दौड़ भाग की जिंदगी में मानसिक बीमारी से दूर रहने के लिए डॉक्टरो ने रखे अपने-अपने विचार, सिविल लाइन के एक होटल में संपन्न हुआ मनोचिकित्सकों का सेमिनार, मनोचिकित्सकों का अगला सेमिनार मथुरा में।

Ayodhya

Sep 01 2024, 19:04

विशेष अभियान के पहले दिन 105 गोवंश किये गए संरक्षित

अयोध्या । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छुट्टा जानवरों के संरक्षण के लिए चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद में जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में आज अभियान के पहले दिन जनपद में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र से कुल 105 गौवंशो को संरक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक दल का गठन किया गया है उक्त दल में ग्राम पंचायत सचिव,पंचायत मित्र, पशुधन प्रसार अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम के सफाई कर्मी को सम्मिलित किया गया है।

इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में भी नगर आयुक्त द्वारा टीम का गठन किया गया है ग्रामीण क्षेत्रो में यह दल संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी/खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में कार्य करेगी। उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान में जन जागरण से किसी क्षेत्र विशेष में निराश्रित गोवंश की सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा गोवंश को तत्काल संरक्षित कराया जाएगा तथा गो आश्रम स्थल पर संरक्षण के समय ही ईयर टैग लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी स्तर से निराश्रित गोवंश के हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाएंगे तथा विकास खंडवार एवं नगर निकाय वार अवशेष निराश्रित गौवंश की संख्या का आकलन भी कर उन्हें संरक्षित कराया जाएगा ।

Ayodhya

Sep 01 2024, 19:02

देश के निर्माण सदैव रहा मातृशक्ति का योगदान - लल्लू सिंह

अयोध्या। शहर के सुरेन्द्र लॉन में पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में महिलाओं द्वारा प्रकृति यादव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, व अन्य महिलाओं द्वारा लोकगीत तथा तीज गीतों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने भगवान शिव तथा माता पार्वती का पूजन कर किया। महोत्सव स्थल पर लगे झूलों का महिलाओं ने आनंद लिया। महोत्सव में लोक संस्कृति तथा लोक परम्पराओं का अनूठा संगम दिखाई दिया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश के निर्माण सदैव मातृशक्ति का योगदान रहा। दुनिया के जितने महापुरूष है सबके पीछे कोई न कोई मातृ शक्ति रही है। भारत की संस्कृति तथा लोक परम्पराओं की पहचान पूरे विश्व में बने। मातृ शक्ति ही हमारी लोक संस्कृति तथा परम्पराओं से आने वाली पीढ़ी को परचित करा सकती है। मातृशक्ति के द्वारा ही संस्कार और निमार्ण की प्रक्रिया द्वारा सतत रहेगी।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के द्वारा महिला कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं दी गई हैं। महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास किया गया है।

महोत्सव में रीना द्विवेदी, शकुंतला त्रिपाठी, बिंदु सिंह, शकुंतला गौतम, शशि रानी शर्मा, रंजन सागर, चंदा सिंह, सरोज मिश्रा, ममता सिंह, प्रसून लता, डॉ. विजय लक्ष्मी जायसवाल, सीता सिंह, महिला थानाध्यक्ष मंजू देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थित रही।

Ayodhya

Sep 01 2024, 19:01

कबड्डी की भारतीय संस्कृति अवधारणा में है प्रमुख भूमिका - विकास सिंह

अयोध्या। उ.प्र. कबड्डी एसोसिएशन की वार्षिक बैठक कोटसराय स्थित एक होटल में आयोजित की गई। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 2024-25 की प्रतियोगिताओं के लिए आयोजन का आवंटन किया गया। बैठक में महासचिव द्वारा वार्षिक बैठक की पुष्टि की गई।

खेल आवंटन में पुरूष कबड्डी चैम्पियनशीप मे ंजोन ए अलीगढ़, जोन बी रायबरेली आवंटित किया गया। सीनियर सुपर लीग स्टेट चैम्पियन सिप गौतम बुद्ध नगर को आवंटित किया गया। सीनियर महिला स्टेट चैम्पियनशिन देवरिया को, जूनियर बालिका चैम्पियनशिप बलिया को आवंटित किया गया। जुनियर बालक स्टेट चैम्पियनशीप जोन ए फिरोजाबाद, जोन बी उन्नाव, जोन सी मउ, जोन डी कौशाम्बी एवं जूनियर बालक सुपर लीग स्टेट चैम्पियनशीप मेरठ जनपद को आवंटित किया गया। सभी कमेटीयों से प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल तथा तिथियां तय कर प्रदेश एसोशिएशन को बताने के लिए कहा गया।

बैठक में उ.प्र. कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि कबड्डी की भारतीय संस्कृति अवधारणा में प्रमुख भूमिका है। प्रतिभाशाली एथलीटों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करके, एसोसिएशन न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों के लिए आशा और अवसर की किरण के रूप में भी कार्य करता है। जमीनी स्तर की पहल और समावेशी कार्यक्रमों के माध्यम से, एसोसिएशन यह सुनिश्चित करता है कि कबड्डी सभी के लिए सुलभ रहे, चाहे उनकी पृष्ठभूमि या स्थिति कुछ भी हो।

आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभा को बढ़ावा देने, परंपरा का जश्न मनाने और कल के चैंपियन को प्रेरित करना है।

बैठक में महासचिव राजेश सिंह, उपाध्यक्ष सुशील यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद पांडेय, एकेएफआई जॉइंट सेक्रेटरी विनय यादव, अरविंद शर्मा, पी के पांडेय सहित प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष और सचिव उपस्थिति रहे।

Ayodhya

Sep 01 2024, 18:32

भारत पाक युद्ध में शहीद हुए देवी प्रकाश सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के रहीमपुर बदौली गांव निवासी वीर चक्र विजेता शहीद देवी प्रकाश सिंह को बलिदान दिवस के अवसर पर बड़ागांव रेलवे स्टेशन स्थित लगे शिलापट पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू पांडे,वह स्थानीय ग्रामीणों ने राष्ट्रगान,भारत माता की जय शहीद देवी प्रकाश सिंह जिंदाबाद नारे के उपरांत श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भाजपा सोहावल मंडल अध्यक्ष पश्चिम विनोद गौड़ ने किया। ग्रामीण कमलेश सिंह,शिक्षक स्वतंत्र पांडे व नंदकुमार सिंह, ने बताया एक सितंबर1965 मे भारत-पाक युद्ध के दौरान वीरता प्रदर्शित करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। भारत सरकार ने उनके मरणो उपरांत उन्हें वीर चक्र वीजेता से सम्मानित किया।

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पांडे व विनोद गौड़ ने कहा शहीद देवी प्रकाश सिंह ने जिस तरह भारत पाक युद्ध में देश की आन बान शान के लिए वीरता से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान,उनके शौर्य,उनकी वीरता, देश के प्रति त्याग को आजीवन नहीं बुलाया जा सकता। इस अवसर पर राजेश तिवारी,परशुराम वर्मा ठेकेदार कमलेश सिंह, भाजपा नेता रणविजय सिंह,सतनाम सिंह,विश्रामब मौर्य,जगदीश गोस्वामी,नंद कुमार सिंह,रुद्र प्रताप सिंह, मालिक राम रावत, स्वतंत्र पांडे,निधि सिंह,अंजलि गॉड,विजयवती सिंह,रीता, कमल रावत,की उपस्थिति रही।

Ayodhya

Sep 01 2024, 16:45

गदौपुर में काली मंदिर समीप हुआ पौधरोपण

अयोध्या। मानवाधिकार कल्याण संस्थान और टीम मिशन ग्रीन अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में गद्दोपुर में मां काली मंदिर पर जनजागरूकता अभियान और वृक्षारोपण किया गया जिसमें मिशन के उद्देश्य को बताया गया और पर्यावरण के प्रति लोगों की संवेदना को भी अभिव्यक्त किया गया ।

यह कार्यक्रम स्थानीय निवासी अंकुर सिंह के सौजन्य से रखा गया । इस अवसर पर मिशन ग्रीन अयोध्या टीम और मानवाधिकार कल्याण संस्थान के पदाधिकारी और स्थानीय जनसमुदाय ने सहभागिता की । इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने मिशन के कार्य में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का और अयोध्या में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी की भावना को भी समझते हुए पेड़ो को बचाने एवं लगाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी और टीम मिशन ग्रीन अयोध्या के हिमांशु त्रिपाठी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

Sep 01 2024, 16:45

संवरेगा गहनागन धाम, डीपीआर बनाने के निर्देश

अमानीगंज अयोध्या। अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने विकासखंड अमानीगंज के ग्राम गहनागन मे स्थित गहनागन बाबा धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी मौजूद रहे।निरीक्षण के समय उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अजय मिश्रा,ओमप्रकाश कौशल और सत्य प्रकाश कौशल के साथ गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि गहनागन बाबा देवस्थान पर काफी दूरदराज से साप के काटे व्यक्ति आते है जिनका यहां उपचार प्राचीन काल से किया जाता है।

संतोष शर्मा ने प्राचीन स्थान के सौन्दर्यीकरण को लेकर सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अजय मिश्रा को निर्देशित किया कि गहनागन बाबा धाम की आर भूमि पर पाथवे मंदिर के सामने वाले भाग का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए डीपीआर तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत करे।यह भी कहा गया कि यदि ग्राम सभा की सहमति से सरकारी भूमि प्राप्त हो जाए तो इस पर शौचालय,पेयजल, सोलर लाइट सरोवर को कुण्ड के रूप मे विकसित करने का प्रस्ताव भी तैयार कर डीपीआर मे सम्मिलित कर प्रस्तुत किया जाए।

Ayodhya

Sep 01 2024, 16:44

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर राम नगरी अयोध्या में हिंदू संगठन हुए लामबंद

अयोध्या। रोहिंग्या भगाओ देश बचाओ आंदोलन के तहत गुलाब बाड़ी से चौक घंटा घर तक मार्च निकाला गया । गुलाब बाड़ी नगर कोतवाली होते हुए जुलूस पहुंचा चौक घंटा घर, हिंदू संगठनों की मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर बंद हो अत्याचार,बांग्लादेश में हिंदुओं की बहन बेटियों से हो रहा दुराचार, भारत में रह रहे रोहिंग्या मुसलमान को बाहर किया जाए । इस अवसर पर हिंदूवादी नेता संतोष दुबे, राम सुमन मिश्रा (गब्बर) पवन धर दुबे, महंत सत्येंद्र दास, विश्वनाथ पांडे, शिशिर दुबे,विजय तिवारी,सोनू मिश्रा और आकाश पाठक आदि ने कहा कि एक और कारसेवा की जरूरत है ।

उन्होने कहा कि सरकार बांग्लादेश के मामले पर नहीं करती हस्तक्षेप तो बुलाना पड़ेगा लाखों कारसेवकों को । उन्होंने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानो को निकालने के लिए एक और कारसेवा होगी । इसके लिए नवंबर तक शासन-प्रशासन के पास मौका है । अगर नवंबर माह तक रोहिंग्या मुसलमान देश से बाहर नहीं किए गए तो लाखों की संख्या में जिस तरह बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने ढहाया उसी प्रकार रोहिंग्या मुसलमानो के अवैध झुग्गी-झोपड़ी निर्माण को ढहाने का काम कारसेवक करेंगे । इस दौरान जुलूस को लेकर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट भी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Ayodhya

Sep 01 2024, 16:43

कृषि विवि में बिहार के 56 प्रगतिशील किसानों ने लिया प्रशिक्षण

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय में श्रीअन्न उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपरण विषय पर चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण का देर शाम समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। बिहार के जहानाबाद से 56 प्रगतिशील किसानों का दल पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए कृषि विवि पहुंचा था। किसानों ने प्रशिक्षण में श्रीअन्न (मोटे अनाज फसलों) की वैज्ञानिक खेती, उत्पाद, बागवानी फसलों आदि की जानकारी ली।

अपर निदेशक प्रसार डॉ आर. आर. सिंह ने बताया कि जमीन में पोषण का प्रयोग व्यवस्थित तरीके से नहीं किया गया तो उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।कहा की स्वस्थ शरीर एवं खुशहाल जीवन के लिए सभी को श्री अन्य का प्रयोग करना होगा। अपनी मृदा को स्वस्थ रखने के लिए प्राकृतिक विधि के सिद्धांतों को अपनाकर मिट्टी में उपयोगी माइक्रो आर्गेनिज्म की संख्या को बढ़ाएं। वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डा. के.एम. सिंह ने बताया कि श्रीअन्न का अधिक उत्पादन लेने के लिए सस्य क्रियाएं समय से करें, इससे उत्पादन में तेजी के साथ वृद्धि होती है। किसानों ने आंवला, बेल, बेर, जामुन एवं ड्रैगन फ्रूट की खेती को बारीकि से जाना। उन्हे बताया गया कि इन पौधों के विकास एवं अच्छे उत्पादन के लिए रोशनी व धूप वाले क्षेत्र में लगाना चाहिए।

इस दौरान वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्रजातियों के फलों में लगने वाले बीमारियों के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आंवला में जंग रोग काफी आम बात है। इस दौरान किसानों ने आंवला, बेर, बेल आदि से जैम, जेली, जूस और मुरब्बा आदि उत्पाद बनाने के गुणों को भी सीखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरनाथ सिंह, संपादक उमेश पाठक, एसपी सिंह, उमाशंकर पांडेय, अमन यादव, एकता सिंह, पल्लवी, सुरुचि, शमशेर, संजय, कृष्ण कुमार, राममूर्ति, नूरे आलम, राम सूरज राव आदि का विशेष योगदान रहा।

Ayodhya

Sep 01 2024, 16:42

सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को निभानी चाहिएः प्रो0 मनमोहन कृष्ण

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 29 वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में शनिवार को ’भारत में सामाजिक सुरक्षा‘ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य वक्ता प्रो0 मनमोहन कृष्ण, चेयर प्रोफेसर नीति आयोग व पूर्व वाणिज्य संकायाध्यक्ष व पूर्व विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज रहे। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा तीनों जिम्मेदारियों को सक्रियता एवं निष्ठा से निभाना चाहिए।

तभी भारत सही मायनों में विकसित एवं खुशहाल राष्ट्र के रूप में स्थापित हो पायेगा। उन्होंने एकीकृत पंेशन योजना पर विस्तार से चर्चा की एवं पुरानी पेंशन व नई पेंशन योजना का तुलनात्मक और समालोचनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस दिशा में सरकार को प्रयास करने की जरूरत है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने कहा कि भारत जैसे राष्ट्र में जहां श्रम बाजार का एक बहुत बड़ा हिस्सा असंगठित क्षेत्र में है, वहां पर सामाजिक सुरक्षा की नितान्त आवश्यकता है और यह सरकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 विनोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 मृदुला मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।