बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर राम नगरी अयोध्या में हिंदू संगठन हुए लामबंद
![]()
अयोध्या। रोहिंग्या भगाओ देश बचाओ आंदोलन के तहत गुलाब बाड़ी से चौक घंटा घर तक मार्च निकाला गया । गुलाब बाड़ी नगर कोतवाली होते हुए जुलूस पहुंचा चौक घंटा घर, हिंदू संगठनों की मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर बंद हो अत्याचार,बांग्लादेश में हिंदुओं की बहन बेटियों से हो रहा दुराचार, भारत में रह रहे रोहिंग्या मुसलमान को बाहर किया जाए । इस अवसर पर हिंदूवादी नेता संतोष दुबे, राम सुमन मिश्रा (गब्बर) पवन धर दुबे, महंत सत्येंद्र दास, विश्वनाथ पांडे, शिशिर दुबे,विजय तिवारी,सोनू मिश्रा और आकाश पाठक आदि ने कहा कि एक और कारसेवा की जरूरत है ।
उन्होने कहा कि सरकार बांग्लादेश के मामले पर नहीं करती हस्तक्षेप तो बुलाना पड़ेगा लाखों कारसेवकों को । उन्होंने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानो को निकालने के लिए एक और कारसेवा होगी । इसके लिए नवंबर तक शासन-प्रशासन के पास मौका है । अगर नवंबर माह तक रोहिंग्या मुसलमान देश से बाहर नहीं किए गए तो लाखों की संख्या में जिस तरह बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने ढहाया उसी प्रकार रोहिंग्या मुसलमानो के अवैध झुग्गी-झोपड़ी निर्माण को ढहाने का काम कारसेवक करेंगे । इस दौरान जुलूस को लेकर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट भी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।



कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय में श्रीअन्न उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपरण विषय पर चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण का देर शाम समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। बिहार के जहानाबाद से 56 प्रगतिशील किसानों का दल पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए कृषि विवि पहुंचा था। किसानों ने प्रशिक्षण में श्रीअन्न (मोटे अनाज फसलों) की वैज्ञानिक खेती, उत्पाद, बागवानी फसलों आदि की जानकारी ली।

Sep 01 2024, 16:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k