/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz पुलिस भर्ती परीक्षा का पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण Prayagraj
Prayagraj

Aug 31 2024, 17:49

पुलिस भर्ती परीक्षा का पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- पुलिस आयुक्त द्वारा उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 लिखित परीक्षा की सुचिता बनाये रखते हुए नकल विहीन सकुशल सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज के परीक्षा केन्द्रों - केoपीo इंटर कॉलेज, सी0ए0वी0 इण्टर कॉलेज, जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज, मेरी वानामेकर गर्ल्स इण्टरमीडिएट कालेज, प्रयागराज एवं परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को मानक संचालन प्रकिया (SOP) में दिये गये बिन्दुओं के अनुसार अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Prayagraj

Aug 31 2024, 17:47

भारतीय किसान यूनियन (भानु ) ने चलाया संगठन चला गांव की ओर, चौपाल के साथ सदस्यता अभियान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- आज भारतीय किसान यूनियन ( भानु ) के पदाधिकारीयों के नेतृत्व में तहसील , ग्राम ईकाई का गठन किया गया। लाल साहब तिवारी अजय कुमार , जटा शंकर जय नारायण कामता प्रसाद अशीष कुमार सुधीर अभिषेक राम मूरत धीरेंद्र कामता प्रसाद रीशु राजमणि राजकुमार उमाशंकर अनिल कुमार आदि का मनोनीत पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष रूपा विश्वाकर्मा ने सभी पुरुष महिला पदाधिकारियों को संगठन हित में नि: स्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Prayagraj

Aug 31 2024, 16:59

भारतीय किसान यूनियन (भानू) किसान क्रांति दल के जिला के नेतृत्व में बैठक

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- क्रांति दल की मेजा में हुई बैठक में ऐपी पाण्डेय को किसान क्रांति दल का प्रभारी नियुक्त किया गया और मेजा करछना के विधान सभा अध्यक्ष बनाए गए। चौकी ग्राम सभा अध्यक्ष बनाए गए और किसान क्रांति दल में कई महिलाओं के साथ कई पुरुषों ने सदस्यता भी ग्रहण की।

मुख्य अतिथि के रूप में जिसमें भारतीय किसान यूनियन भानू की महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी जी मौजूद रही। साथ में तहसील अध्यक्षसंदीप पांडेब्लॉक अध्यक्षसुमन पांडेब्लॉक उपाध्यक्षउमेश कुमार पांडे मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 31 2024, 16:57

भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 को लेकर हुई कार्यशाला* *विश्वनाथ प्रताप सिंह

भाजपा का सदस्यता अभियान अब दो सितंबर से शुरू होगा। इससे पहले एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मंत्री शिवराम सिंह परिहार ने कहा कि पार्टी द्वारा 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है।100 सदस्य बनाने वाला कार्यकर्ता ही सक्रिय सदस्य बन सकता है।

मूल कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा जाए उनको भी अभियान में शामिल करें कार्यक्रम को पार्टी के वरिष्ठ नेता हरी राम त्रिपाठी व रामानंद त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। संचालन मंडल महामंत्री भूपेंद्र पाठक ने किया व स्वागत दूसरे महामंत्री नीरज केसरवानी ने। कार्यक्रम में मंडल के पूर्व, वर्तमान पदाधिकारियों के अलावा मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी रहे उपस्थित रहे ।

Prayagraj

Aug 31 2024, 16:53

शिवराजपुर में संचालित देसी शराब की दुकान पर आबकारी विभाग मेहरबान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज-शंकरगढ़ क्षेत्र के शिवराजपुर में संचालित देसी शराब के दुकान पर आबकारी विभाग खबरें चलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। देसी शराब के ठेका के अगल-बगल मौजूद गंदगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही हैं। खबरें चलने के बाद भी देसी शराब दुकान संचालक पर कोई असर नहीं दिखा।

दुकान के अगल-बगल डिस्पोजल गिलास सड़े हुए कूड़े कचरे ने लोगों का जीना किया हराम कर रखा है। देसी शराब की दुकान के अगल-बगल लगी गंदगी आबकारी विभाग पर कई बड़े अहम सवाल खड़ा कर रहा है।

आबकारी विभाग की मेहरबानी कहें या फिर बेबसी, शराब ठेकेदार खुलेआम आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। फिर भी जिम्मेदारों ने साधी चुप्प रखी है।

सूत्रों की मानें तो ठेका के पास शराबी शराब पीते हैं, फिर गाली गलौज के साथ उत्पात मचाते हैं, हुड़दंग करते हैं। आसपास की महिलाओं के लिए शराब की दुकान मुसीबत बन गई है। शराबियों की हरकतों से लोगों में आक्रोश फूटेगा, तो कौन होगा इसका जिम्मेदार इस तरह के तमाम सवाल खड़े हो रहे।

आबकारी विभाग के लापरवाही के चलते देसी शराब ठेका संचालक बेलगाम हुआ है, जिससे शराबियों के हौसले बुलंद हुए हैं।

Prayagraj

Aug 30 2024, 19:38

व्यापारी बंधु की बैठक में प्रयागराज व्यापार मंडल ने सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। प्रयागराज व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा जिला व्यापारी बंधु की बैठक में एडीएम सिटी मदन कुमार को 7 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया बैठक में जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी के नेतृत्व में पहुंचे ।

व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल में जिला वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश केसरवानी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश निषाद प्रभारी गंगापार सुरेश चौरसिया प्रभारी गंगापार बबलू जारी नगर वरिष्ठ महामंत्री विजय केसरवानी जिलाध्यक्ष महिला जूही श्रीवास्तव जिला महामंत्री महिला सुनीता पाल अध्यक्ष हरीसनगंज शिव जी साहू महामंत्री अर्पित जयसवाल अध्यक्ष मऊआइमा मुदित खत्री मौजूद रहे ज्ञापन में प्रमुख रूप से हरीसेनगंज राजमार्ग 330 में रोड और लाइट सोराओ में सार्वजनिक शौचालय ,पियाऊ,रामलीला मैदान की सफाई ,मऊआइमा बाजार से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस शुरू करने के विषय में ,जारी बाजार में सफाई और आवारा पशुओं के विषय में ,प्रयागराज बजाजा पट्टी पर लाइट लगवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

Prayagraj

Aug 30 2024, 19:23

फिल्म इमरजेंसी पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज /सिख सेवा संगम प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने फिल्म इमरजेंसी पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है जो सिखों के चरित्र को गलत तरीके से चिरित्र करती है यह फिल्म सिख विरोधी व जानबूझकर सिखों का चरित्र हनान करने के इरादे से बनाई लगती है। फिल्म में सिखों के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है जिससे सिखों की भावनाए आहत हो सकती हैं फिल्म जानबूझकर सिखों का गलत चित्रण करने के इरादे से बनाई गई है।

सिख सेवा संगम प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से जारी सर्टिफिकेट को भी रद्द करने की मांग करते हैं। सिखों को गलत तरीके से चित्रण कर समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की गई है फिल्म में सिख समुदाय को निशाना बनाते हुए गलत चित्रण किया गया है। सिख सेवा संगम प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि जिसे सिख समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता जून 1984 पर सिख विरोधी कहानी बनाना सिख समुदाय का अपमान करने का घृणित कार्य है समुदाय जून 1984 सिख विरोधी क्रूरता को कभी नहीं भूल सकता। फिल्म इमरजेंसी में जानबूझकर सिखों की भावनाओं को भड़काने वाली कहानी बनाई गई है। सिखों के चरित्र को अलगाववादियों के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है जो एक गहरी साजिश का हिस्सा लगता है।

सिख सेवा संगम प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि सरकार से फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सिख विरोधी भावनाओं वाली कोई भी फिल्म रिलीज न हो, साथ ही फिल्म सेंसर बोर्ड में सिक्ख सदस्यों को शामिल करने का आह्वान किया है। सिख सेवा संगम प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि यह स्वाभाविक है। कि इस फिल्म के रिलीज होने से सिक्ख समुदाय में काफी गुस्सा और नाराजगी होगी। ऐसे में सरकार को तुरंत इस विवादित फिल्म इमरजेंसी का प्रतिबंध लगाना चाहिए इससे सिख समाज की धार्मिक भावना को भी आहत होने से बचाया जा सकेगा।

Prayagraj

Aug 30 2024, 19:22

कुंभ कार्य को बंद कर कुंभ मेले को प्रभावित करने के विरोध में 2 सितंबर को संकेतिक सामूहिक उपवास

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।  शंकर लाल भार्गव रोड त्रिवेणी रोड पी डी ए द्वारा नाली पटरी खोद कर महीनों से  कार्य बंद । त्रिवेणी रोड एवं शंकर लाल भार्गव रोड में पी डी ए द्वारा नाली पटरी खोद कर कार्य को बंद कर दिया गया है ये कार्य कुंभ मेला निधि से प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा फरवरी में शुरू हुआ था  जो आधा अधूरा छोड़ जगह जगह खोद कर बंद चल रहा है।

लगातार शासन के द्वारा अक्टूबर तक कार्य कंप्लीट करने महापौर द्वारा भी पत्र देकर चेतावनी देने एवं पार्षद किरन जायसवाल के नेतृत्व में पार्षदों और लोगों के द्वारा पी डी ए के मुख्य अभियंता का 12 अगस्त को किए गए घेराव के पश्चात भी  कार्य शुरू नहीं हो सका है कीडगंज का ऐतिहासिक दाधिकांदो मेला भी 17और 18 सितंबर को है परंतु इस बार लग रहा है कि पी डी ए की कार्यशैली से ऐतिहासिक मेला में ग्रहण लग जाएगा ह्ण क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर निगम में भाजपा की मुख्य सचेतक किरन जायसवाल  ने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण कि लापरवाही से यह सड़क बनना कुंभ मेले के पहले संभव नहीं लग रहा है ।

अत: उनकी लापरवाही के विरोध में चेतावनी स्वरूप 2 सितंबर को सुबह 10 बजे से कीडगंज पुलिस बूथ चौराहे पर भाजपा पार्षदों कार्यकतार्ओं और आम जनों के द्वारा सामूहिक उपवास 10:00 बजे से 2 बजे तक रखा जाएगा ह्ण पार्षद  किरन जायसवाल ,मुकेश लारा रुद्रसेन जायसवाल, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, मनोज मिश्रा, बबलु साहू दिलीप केसरवानी ,नरेंद्र जायसवाल राम नाथ दुबे आदि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से तत्काल कार्य शुरू कर पूरा करने और कुंभ के कार्य में जानबूझ कर विलंब कर सरकार की छवि को खराब करने के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।

Prayagraj

Aug 30 2024, 19:21

ईश्वर द्वारा जो भी कर्म मिले उसे पूरी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए जिला:राजेश तिवारी


विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। ईश्वर द्वारा जो भी कर्म मिले उसे पूरी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ पत्रकार गजेन्द्र प्रताप सिंह पत्रकार संगठन महामंत्री से उनके निज निवास स्थल ए०डी०ए० कॉलोनी नैनी प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं पत्रकार संगठन महामंत्री श्री सिंह के बीच बहुत ही पुराने मित्रवत एवं घरेलू सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर द्वारा जो भी कर्म मिले उसे पूरी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए।इस संसार में कोई भी कर्म छोटा या बड़ा नही होता आप जिस कर्म पर हैं उसमें अपनी सौ फीसदी सत्यनिष्ठा लगाकर सम्पूर्ण ईमानदारी के साथ करते रहना चाहिए क्योंकि छोटे कर्म से ही मेहनत कर बड़े कर्म को पाया जा सकता है और लापरवाही एवं बेईमानी से बड़ा कर्म भी नष्ट हो जाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार संगठन महामंत्री श्री सिंह की पैनी धारधार कलम एकदम सच्चाई को वर्णित करती है जिसमें शब्दावलियों का प्रयोग उच्चकोटि के होते हैं जो पाठकों में उत्साह एवं उमंग की भावना उत्पन्न कर देते हैं जिससे पाठक इनकी लेखनी के कायल हो जाते हैं।

जिला मंत्री ने यह भी कहा कि श्री सिंह महान ईश्वरभक्ति के साथ-साथ सच्चाई एवं ईमानदारी के प्रतिमूर्ति हैं।गरीबों-दुखियारों के उत्थान सहित समाज में अच्छे कर्मों को करते रहते हैं।धरती को हरा-भरा रखने हेतु वृक्षारोपण में श्री सिंह की अत्यन्त रूचि है।वर्तमान समय में गंगा को स्वछ एवं पवित्र बनाये रखने हेतु गंगा महासभा संघ में रहकर अति उत्तम कार्य में लगे हुए हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के उत्सर्जित ज्ञान में वर्णित किया कि मनुष्य को सदैव सत्य एवं न्याय के साथ कोई कर्म करना चाहिए अन्यथा असत्य एवं अन्याय के साथ किये कर्म से प्राप्त फल स्वत:ही नष्ट हो जाते है और मनुष्य के जीवन को भी नार्कगामी बना देते है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म कवित्य में कहा कि-सच को छिपा सकना किसी के बस की बात नही,सत्य से बढ़कर इस जगत में कोई सच्चा साथी नही।इस मार्मिक साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,वरिष्ठ पत्रकार जगदम्बा प्रसाद शुक्ला,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 29 2024, 10:28

मदरसे में चल रहे नकली नोट बनाने वाले गैंग का खुलासा
प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार को मदरसे की आड़ में चल रहे नकली नोट बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। मौके से उड़ीसा निवासी मौलवी समेत उसके गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने 1,30,000 रुपये के नकली नोट के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है।

शहर के अतरसुइया इलाके के एक मदरसे में नकली नोट छापने की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। यह खेल मौलवी की देख-रेख में चल रहा था। पुलिस ने मौलवी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 1,30,000 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। बुधवार को आरोपियों को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया। बताया जा रहा है कि यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था। यहां से नकली नोट छापकर कई स्थानों पर सप्लाई किए जा रहे थे। अतरसुइया इलाके में स्थित मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद ए आजम में नकली नोट छापने की फैक्टरी चल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो खलबली मच गई। पुलिस ने मौके से नकली नोट बरामद करते हुए मौलवी मोहम्मद तफ्सीरुल समेत उसके गिरोह के सदस्य मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शाहिद और आफरीन को गिरफ्तार कर लिया। मौलवी तफ्सीरुल मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है। गिरोह का सरगना जहीर खान भी उड़ीसा में मौलवी के ही गांव का है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण मोहम्मद अफजल पुत्र मोईद अहमद निवासी अंधीपुर रोड गौसनगर थाना करैली प्रयागराज, मोहम्मद शहिद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी करामात की चौकी थाना करैली को दो गड्डी जिसमें 100-100 नोट के साथ तथा जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर पुत्र साजिद खान निवासी आजाद बस्ती थाना बाशुदेवपुर जनपद भदसर उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर कमरे से एक अदद लैपटाप एचपी कम्पनी का, एक अदद कलर प्रिन्टर, एक अदद कीबोर्ड, एक अदद माउस, दो अदद कटर ब्लेड, एक कैंची, दो स्केल (पटरी), एक अदद इस्तेमाली हरा चमकीला सैलोटेप व तैयार 100-100 रूपये के कुल 1300 नकली नोट जिस पर संख्या 979331 अंकित है तथा कुल 234 पेज पर प्रिन्टेड नकली नोट जिस पर भी संख्या 979331 अंकित है, तीन बन्डल खुला हुआ पेपर जिस पर नकली नोट की छपाई की जा रही थी,बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अब्दुल जाहिर नकली नोट बनाने वाले गैंग का सरगना है। जो मोहम्मद अफजल के साथ मिलकर मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम अतरसुइया में नकली नोट की छपाई करते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि 3 नकली नोट को अपने लोगों के माध्यम से मार्केट में चलाने पर 1 असली नोट जाहिर खान व अफजल को प्राप्त होती है। जाहिर खान व अफजल मिलकर आधार कार्ड छापने वाले स्केनर प्रिंटर से नकली नोट की छपाई करते हैं। मोहम्मद तफसीरूल आरीफीन पुत्र स्व० आशिकुल रहमान प्रयागराज मदरसे के कार्यवाहक प्रिन्सिपल (मौलवी) हैं। जाहिर खान को एक कमरा उक्त कार्य हेतु अलग से दिया गया है।

इस दौरान 100 रुपये के कुल 1300 नोट नकली, .234 पेज छपा हुआ (बिना कटा) नोट, एक लैपटाॅप, माउस, कीबोर्ड व लैपटाॅप चार्जर, एक प्रिन्टर कलर, नोट काटने के लिए कटर ब्लेड दो अदद, एक कैंची, एक इस्तेमाली हरा चमकीला सैलोटेप (नोट पर चिपकाने के लिए), दो स्केल (पटरी) नोट को सीधा काटने के लिए बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।