गया के डीएम ने नेशनल हाईवे 83 सड़क का किए निरीक्षण, अधिक मैनपॉवर लगाकर तेजी से निर्माण करवाने का निर्देश
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज नेशनल हाईवे 83 सड़क का विस्तार से निरीक्षण किया। गया ज़िला के क्षेत्र में पड़ने वाले डोभी से बेलागंज बॉर्डर तक के सड़को की स्थिति का स्पॉट पर पहुंच कर बिंदुवार जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने एनएच के अधिकारी को निर्देश दिया कि जहाँ भी अवरोध बिंदु-हिंडरेंस पॉइंट है, उसे तेजी से ठीक करवाये। जिस आरओबी में काम चल रहा है, उसे तेजी से पूर्ण करवाये, ताकि पूरी तरह पटना डोभी एनएच 83 नया पथ चालू हो सके। डीएम ने कहा कि जहाँ भी सर्विस रोड में काम बचा हुआ है, उसे भी तेजी से बनवाये।
डीएम सर्वप्रथम एफसीआई माल गोदाम के समीप गुजर रहे एनएच 83 के निर्माणाधीन ओवरब्रिज-आरओबी का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि और अधिक मैनपॉवर लगाकर तेजी से निर्माण करवाये। डीएम लगभग 30 min उस स्थल पर रुक कर किये जा रहे कार्यो को विस्तार से जानकारी लिया। इसके पश्चात चाकन्द बाजार के समीप सड़क किनारे अस्थायी अतिक्रमण को देख कर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर एव नगर अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाए। साथ ही अधूरे पड़े सर्विस रोड को तेजी से बनवाने को कहा। इसके पश्चात बेला बाईपास से बेला बाजार की ओर जाने वाली पुरानी सड़क, जिसे सर्विस रोड बनाया जाना है, उक्त सड़क में अतिक्रमण एव आपसी विवाद की जानकारी बतायी गयी है। डीएम ने जिला भुर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कागजातों की जांच करते हुए नियमानुसार कार्य करे। यदि अतिक्रमण है तो तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण करवाने में मदद करे।
![]()
इसके पश्चात डीएम ने वापसी के समय चाकन्द बाजार से रामशिला जाने वाली सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सड़क की स्थिति ठीक नही थी। काफी जगहों पर सड़क में गड्ढे एव सड़के कटी हुई पाई गई। डीएम ने कहा कि 17 सितंबर से विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला प्रारंभ है, इस सड़क का काफी ज्यादा प्रयोग यात्रियों द्वारा की जाने की पूरी संभावना है। साथ ही पटना से गया आने की भी ये सड़क काफी प्रयोग होती है। डीएम ने कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला के पहले उक्त सड़क को ठीक करवाये साथ ही 3-4स्थानों पर बन रहे कलवर्ट को भी तेजी से पूर्ण करवाये। निरीक्षण के क्रम में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुलाम कादिर, ज़िला भुर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज नेशनल हाईवे 83 सड़क का विस्तार से निरीक्षण किया। गया ज़िला के क्षेत्र में पड़ने वाले डोभी से बेलागंज बॉर्डर तक के सड़को की स्थिति का स्पॉट पर पहुंच कर बिंदुवार जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने एनएच के अधिकारी को निर्देश दिया कि जहाँ भी अवरोध बिंदु-हिंडरेंस पॉइंट है, उसे तेजी से ठीक करवाये। जिस आरओबी में काम चल रहा है, उसे तेजी से पूर्ण करवाये, ताकि पूरी तरह पटना डोभी एनएच 83 नया पथ चालू हो सके। डीएम ने कहा कि जहाँ भी सर्विस रोड में काम बचा हुआ है, उसे भी तेजी से बनवाये।

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अज्ञात युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दरअसल, यह घटना वजीरगंज पूरा हाल्ट पर हुई है।
गया। औरंगाबाद के सांसद सह राजद संसदीय दल के नेता अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा ने डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता से मुलाकात किए।
गया। आगामी 17 सितम्बर से गया में पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो जाएगी। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर तैयारियां काफी तेजी से चल रही है। पितृपक्ष के दौरान लाखों लोग गया आते है। जो अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए तर्पण करते हैं। विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को मेला क्षेत्र में कही भी अंधेरा/ ब्लैक स्पॉट न रहे, इसी को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने मध्य रात्रि (रात्रि 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक) को मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों, विभिन्न पार्किंग स्थलों, विभिन्न सड़को का घूम घूम कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
गया। गया शहर के सर्किट हाउस में भाजपा विधायक सह उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी डॉ0 संजीव चौरसिया ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है।
गया/डोभी। डोभी ठाकुरबाड़ी में बुधवार के दिन पंच सरपंच संघ की एक बैठक बजौरा पंचायत के सरपंच अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
गया/डोभी। डोभी चतरा सड़क मार्ग के एनएच 99 कोठवारा बाजार के समीप 15 जून को हुई सड़क दुर्घटना के बाद सड़क जाम व तोड़फोड़ मामले में बहेरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गया. बिहार के गया में जदयू नेेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उसके बेटे को बड़ा धमाका कर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी वाला यह पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से आया. स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफा आए थे. एक में जदयू नेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और दूसरे में उनके पुत्र राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव का नाम था. दोनों में जान मारने की धमकी की कई बातें लिखी थी. धमकी वाला पत्र मिलते ही जदयू के पूर्व एमएलसी और उनके परिवार के लोग चिंतित हुए है. इस मामले की प्राथमिकी रामपुर थाना में दर्ज कराई गई है. केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में गई है.
गया शहर में डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। आमजन में डेंगू से बचाव के लिए बारे में जागरूकता लाने के साथ—साथ चिकित्सकों को भी ईलाज संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। इस क्रम में मंगलवार को शहर के जेपीएन सदर अस्पताल सभागार कक्ष में सभी सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा संस्थान के एक एमबीबीएस डॉक्टरों को डेंगू उपचार पर प्रशिक्षण दिया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने नेशनल गाइडलाइन फॉर क्लिनिकल मैनेजमेंट ऑफ डेंगू फीवर का जिक्र करते हुए बताया कि डेंगू होने पर सुरक्षात्मक उपाय अपनाना आवश्यक है। इस दौरान civil surgeon Dr Ranjan Kumar Singh भी मौजूद रहे.
Aug 30 2024, 22:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
72.6k