भारतीय किसान यूनियन बलराज के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा
फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन बलराज के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ यादव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट संजय सिंह को ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि संगठन के द्वारा एम एस पी गारंटी किसान मोर्चा का सदस्य जिसकी आखिरी बैठक 21 अगस्त को दिल्ली में आयोजित हुई थी l
बैठक में तय किया गया था की सिफारिश के आधार पर 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एम एस पी (मूल्य निर्धारण करने का अधिकार दिए जाने) गारंटी लागू करने को कहा था जबकि वर्तमान समय में नरेंद्र मोदी जी स्वयं प्रधानमंत्री हैं फिर भी सिफारिश को नहीं मना पा रहे हैं l उन्होंने कहा कि उन्होंने अनाज फल सब्जियां एवं दूध की एम एस पी गारंटी कानून पारित कर हक दिलाने की मांग की हैं l
उन्होंने कहा कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है कॉन्स्टिट्यूशन को शोभा देता है कि अपनी इतनी पुरानी मांग के लिए दर-दर भटकते रहे l तब जब चार सहयोगी दल तेलुगु देशम पार्टी, जनता दल यूनियन, जनता दल एस एवं राष्ट्रीय लोक दल, द्वारा लिखित में मांग का समर्थन किया है l एम एस पी गारंटी किसान मोर्चा द्वारा लिखी गई चिट्ठी संलग्न कर जिसके साथ लगभग 20 राजनीतिक दलों का समर्थन भी संलग्न है।
अब किसानों को अपने फसल का मूल्य खुद निर्धारित करने का अधिकार दिया जाए। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन बलराज के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ यादव , जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला, जय किशन , राजन , हिमांशु यादव ,धेरेश यादव, प्रदीप ,पंकज, मुकेश ,सर्वेश यादव,शादाब ,अनीश,सत्यम अनुराग सहित भारतीय किसान यूनियन बलराज के पदाधिकारी मौजूद रहे।





अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना व कस्बा राजेपुर से गुजर रही डीसीएम से दुर्गंध आ रही थी। चौराहे पर तिराहे पर खड़े लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल ही गौ रक्षक दल की टीम को सूचना दे दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे और रक्षक दल के पदाधिकारी ने डीसीएम को रोक लिया।
फर्रुखाबाद । पुलिस लाइन स्थित मंदिर में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई । पूजा अर्चना और आरती के बाद प्रसाद लोगों में बांटा गया ।जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पहुंच कर विधि विधान से पूजा अर्चना की,पूजा अर्चना के दौरान बधाई गीत, गाए जाते रहे, "नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की" भजन पर भक्त झूमते रहे।
Aug 29 2024, 16:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k