राजधानी पटना में पूरे धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, भगवान कृष्ण के अवतरण स्वागत में सुबह से आधी रात तक झूमते रहे पटनावासी
डेस्क : बीते सोमवार 26 अगस्त को राजधानी पटना पूरे धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.., श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा..जैसे जयकारे व भजनों से पूरा पटना गुंजायमान रहा। सोमवार को भादो कृष्ण अष्टमी में पटनावासी मुरलीधर बांके बिहारी कन्हैया के जन्मोत्सव में उमड़ पड़े। श्रद्धा व भक्ति के रंग में रंगे राजधानीवासी सुबह से लेकर आधी रात के बाद तक भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन व अभिषेक के लिए मंदिरों में पहुंचे। आधी रात के बाद तक पटना की सड़कों पर कृष्ण भक्तों की चहल-पहल बनी रही। पटनावासी भगवान कृष्ण के अवतरण स्वागत में झूमते रहे, बधैय्या गाते रहे।
पटना के बुद्धमार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर, मीठापुर स्थित गौड़िय मठ मंदिर, दादीजी मंदिर, अशोक राजपथ मुरादपुर स्थित राधाकृष्ण मंदिर, सीडीए कॉलोनी स्थित बांके बिहारी हनुमान मंदिर, पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। शाम ढलने के साथ ही मंदिरों में भीड़ भी बढ़ती चली गई।
इस्कॉन मंदिर में सुबह 7 बजे से रात 1 बजे तक श्रीकृष्ण महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह रहा। मंदिर में प्रवेश के लिए सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह 11 बजे भजन-कीर्तन की शुरुआत हुई। इस्कॉन पटना निर्माण समिति के अध्यक्ष एलएन पोद्दार ने महाभिषेक व महाआरती की। आधी रात(12 बजे) को श्री भगवान का 108 तीर्थजल एवं 251 चांदी कलश द्वारा ब्रह्म संहिता के सस्वर पाठ के बीच अभिषेक किया गया।
अशोक राजपथ स्थित 210 वर्ष पुराने राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ। मंदिर में मौजूद भक्तों ने जनप्रतिनिधियों से राधाकृष्ण मंदिर को अधिग्रहण से बचाने की गुहार लगायी गई। मौके पर सेवा समिति के सचिव विजय कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
वहीं श्री श्याम मंडल द्वारा श्री दादीजी मंदिर में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार सुबह अर्चना व अंजू टेकरीवाल के नेतृत्व में 251 महिलाओं ने सामूहिक सुन्दरकांड किया । बाद में राधा कृष्ण नृत्य नाटिका व श्रीकृष्ण रासलीला को श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। ‘मुरली बाजेगी राधा नाचेगी’ आदि गाने के साथ रासलीला पर श्रद्धालु भी जमकर झूमे।
Aug 27 2024, 09:19