पटना के इस्कॉन और गौडियामठ मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम की हुई शुरुआत, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
डेस्क : आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है। पूरे देश में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए मठ-मंदिरों से लेकर घरों तक तैयारियां पूरी हो गई हैं। पटना स्थित इस्कॉन मंदिर को वृंदावन के तर्ज पर सजाया गया है। वहीं गौड़ियामठ मंदिर की सजावट भी देखते ही बन रही है।
पटना में स्थित इस्क़ॉन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही श्रद्धालु इस्कॉन मंदिर में पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के पूजा पाठ में जुटे हैं। शाम होते-होते इस्कॉन मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। शाम सवा सात बजे से इस्कॉन मंदिर में भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है।
इस्कॉन मंदिर में इस बार 251 चांदी के कलश औऱ दक्षिणायन शंख से भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक किया गया। जन्माष्टमी के मौके पर रात दो बजे तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खुला रहेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करेंगे। वहीं मंदिर के भीतर और बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ गई है। जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Aug 27 2024, 09:17