/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का एडीएम ने किया निरीक्षण Gonda
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का एडीएम ने किया निरीक्षण


गोण्डा । सोमवार को जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश un श्रीवास्तव ने तहसील करनैलगंज के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम नकहरा सहित कई अन्य गांवों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांव में जाकर ग्रामीणों से बाढ़ के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्थापित बाढ़ चौकियों एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी करते हुए ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव हेतु हर संभव सभी प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन हर समय बाढ़ से निपटने के लिए आपके साथ तैयार है, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ राहत सामग्री, तथा गांवों में दवा छिड़काव सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने संबंधित सभी अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बराबर भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए। बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत एवं बचाव के अस्थाई कैंप/ बाढ़ चौकियों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, संबंधित क्षेत्रों के लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
परिवार परामर्श केन्द्र में 01 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ल, शशि कुमार भारती, राजमंगल मौर्या, यशोदानन्दन त्रिपाठी, म0का0 शाहिना बानो।

निलंबित प्रधानाध्यापक पर मिड-डे-मील का राशन चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने थाने पर तहरीर दी

नवाबगंज (गोंडा)। शिक्षा क्षेत्र के रेहली प्राथमिक विद्यालय के निलंबित प्रधानाध्यापक पर मिड-डे-मील का राशन चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने थाने पर तहरीर दी।थाना क्षेत्र के रेहली गांव के ग्रामीणों ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव रविवार को विद्यालय में आए और विद्यालय के अंदर बच्चों के मिड-डे-मील का तीन बोरी गेहूं व बच्चों के पढ़ने के लिए रखी पुस्तकें बैटरी रिक्शा पर लाद कर ले जाने लगे।

इसी बीच गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाने लगे। प्रधानाध्यापक ने उन सभी लोगों से अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान बैटरी रिक्शा चालक राशन लेकर भाग गया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि गांव वालों ने तहरीर दी है। रिक्शा पर तीन बोरी गेहूं लदा है। प्रधानाध्यापक को पूछ ताछ के लिए थाने पर बुलाया गया।जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

रेहली गांव के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव का विद्यालय में विवादों से गहरा नाता रहा है। बीते 17 को दो बच्चों को आपस में लड़ाने का आरोप लगा था। जिसमें रेहली गांव निवासी 10 वर्षीय सौरभ तिवारी के सिर में गंभीर चोट लगने से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। पीड़ित छात्र के पिता घनश्याम तिवारी के शिकायत पर विभागीय जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव के खिलाफ दो वर्ष पूर्व एक शिक्षिका ने अभद्रता का आरोप लगाया था। विभागीय जांच के बाद प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया था।

प्रेमी ने महिला की हत्या कर मासूम को लेकर फरार

नवाबगंज (गोंडा)। प्रेमी ने महिला की हत्या कर मासूम को लेकर फरार हुआ था। मृतका के पहले पति ने थाने में प्रेमी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में सरयू घाट पुलिस चौकी के बगल में किराए के मकान में रह रही तीस वर्षीय महिला की शनिवार को कमरे के अंदर खून से लथपथ लाश मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। कमरे में महिला की मिले आधार कार्ड मे उसका नाम उमा देवी तथा उसके पति का नाम रवि शंकर निवासी पकड़ीतर अब्दालपुर खास , सोरांव जिला प्रयागराज दर्ज था।

पुलिस ने आधार के पते पर उसके रवि शंकर तथा मृतका की बहन पुष्पा देवी को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर थाने पर पहुंचे पति रवि शंकर तथा बहन पुष्पा देवी ने बताया कि उमा देवी एक साल पहले उसको छोड़ कर एक फेरी वाले के साथ भाग गई थी। जिसकी गुमशुदगी प्रयागराज में दर्ज है। पति रवि शंकर ने बताया कि उसकी शादी करीब 14 साल पहले प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कंधईपुर गांव निवासी बसंत लाल भारतीय की पुत्री उमा देवी के साथ हुई थी।उसके एक बेटी तथा दो बेटे हैं।बड़ी बेटी श्रेया भारतीय (12) , श्रेयांस (7) वर्ष तथा सबसे छोटा बेटा शशांक (4 वर्ष) का है। उन्होंने बताया कि उनके घर के बगल में एक फेरी लगाने वाला अनिल उर्फ मोहम्मद अनस किराए का मकान लेकर रहता था। जिससे उसकी पत्नी का संपर्क हो गया और एक साल पहले वह उनके साथ फरार हो गई।जिसकी गुमशुदगी का मुकदमा प्रयागराज में दर्ज कराया था। पुलिस के द्वारा पत्नी की हत्या की सूचना मिली। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पति रविशंकर की तहरीर पर प्रेमी अनिल उर्फ मोहम्मद अनस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शीघ्र हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सरयू का जलस्तर घटा, कटान शुरू

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के दर्जनों गाँव बाढ़ प्रभावित हैं। रविवार को सरयू के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गयी। पानी घटने से लोगों ने राहत महसूस की। किन्तु हवा का रुख तेज होने के नाते नाव चालकों को भारी मेहनत करनी पड़ी। तुलसीपुर माझा गांव मे करीब 6000 बीघा कृषि योग्य भूमि कटकर सरयू नदी मे समा गया है प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह ने बताया कि दो नंबर, जिसमे करीब छ हजार हजार बीघा भूमि थी, कटकर सरयू नदी मे समा गया है। कटान से बीते दिनो दत्तनगर और साकीपुर मे जमीन सरयू नदी मे कटान के चलते समा चुकी है ।

स्वयं सहायता समूह की लखपति दीदियों को डीएम और सीडीओ ने किया सम्मानित

गोण्डा । जिला पंचायत सभागार में उ० प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा, आज की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर न केवल खुद सशक्त हो रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं। तो वहीं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने भी इस अवसर पर बताया कि स्वयं सहायता समूहों और अन्य माध्यमों से जुड़कर ये महिलाएं अपने लिए रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही हैं।

सरकार की ओर से इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। ये लखपति दीदी अब गांव-गांव जाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से कार्य करेंगी। स्वयं के बनाए उत्पादों को बाजार में बेचकर न केवल अपनी आजीविका कमा रही हैं, बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता की मिसाल भी पेश कर रही हैं। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इन महिलाओं को रोजगार के लिए अनुदान भी समय समय पर प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां महाराष्ट्र के जलगांव में 'लखपति दीदी' कार्यक्रम का शुभारंभ कर लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं जनपद में भी इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सभागार में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने जनपद के 155 स्वयं सहायता समूहों को 23250000 सामुदायिक निवेश निधि के रूप में एवं 171 एसएचजी को 5130000 रिवॉल्विंग फण्ड के रूप में फण्ड का वितरण किया। इसके साथ ही जनपद में 42000 लखपति दीदी चिन्हित हैं, जिनमें से आज 7664 लखपति दीदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ताकि जनपद की महिलाओं को इस कार्यक्रम के तहत जोड़कर उन्हें लखपति दीदी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरुण कुमार सिंह, डीएमएम अंशुमान तिवारी, दिलीप कुमार गुप्ता, आदर्श कश्यप सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

*किराए के मकान में मिला महिला का मिला शव*

गोंडा- थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव मे लक्ष्मी गुप्ता के मकान मे किरायेदार महिला का मिला शव, पुलिस जांच मे जुटी।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव मे स्थित लक्ष्मी गुप्ता के मकान के दुसरे फ्लोर पर एक महिला का सडा गला शव मिला। इस शव की गंध के बाबत जब घर के लोगों को जानकारी हुआ तो उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय चौकी पर दी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस टीम ने शव को लेकर जांच शुरु कर दी है ।

इस घटना को लेकर पुलिस आसपास लोगों से छानबीन मे लगी हुई है फिलहाल गांव के लोगों का मानना है कि इस कमरे मे एक इलाहाबाद का किरायेदार था, उसके जाने के बाद इस कमरे मे कोई नही आया है। इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, फिलहाल अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

*डिप्टी सीएम के आगमन की तैयारियां तेज, जिलाधिकारी ने संझवल गांव पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा*

गोण्डा - शनिवार को विकासखण्ड इटियाथोक की ग्राम पंचायत संझवल में आगामी 28 अगस्त, 2024 को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनचौपाल व विकास कार्यों के निरीक्षण की तैयारी जोरों पर चल रही है। वहीं शनिवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने गांव के अमृत सरोवर पर पहुंचकर चल रही तैयारियों को देखा। मौके पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा है कि अमृत सरोवर से लेकर गांव की गली मोहल्ले व आसपास में गंदगी न दिखाई पड़े। जिलाधिकारी ने छुट्टा जानवरों को पकड़वा कर गो-आश्रय केंद्र भेजने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान पूर्व में कराये गये कार्यदाई संस्था द्वारा अमृत सरोवर पर लगाए गए बिजली के पोल पर तार बिछा कर बिजली सप्लाई चालू करने के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए। अमृत सरोवर पर जाने वाले अप्रोच को अति शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया हैं कि घरौनी, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग जनों के पेंशन, आवास और राजस्व कार्यों को तैयार कर लिया जाए।

अमृत सरोवर के घाट की सीढ़ियों को सही करने के भी निर्देश दिये हैं।

निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार अनुराग पांडेय, डीपीआरओ लालजी दूबे, एडीओ आईएसबी अजय कुमार त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत गिरिजेश पटेल, ग्राम प्रधान दीप नारायण तिवारी, पंचायत सचिव शैलेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

*ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में पैसा खर्च न होने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधानों के खिलाफ होगी कार्यवाही*

गोण्डा- शनिवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने जिला पंचायत सभागार में जनपद के समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ पंचायती राज विभाग की योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 तथा ग्राम पंचायतों में हो रहे आरआरसी केन्द्र के निर्माण कार्यों के भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव से समीक्षा करते हुए पंचायती राज विभाग की योजनाओं के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई वहां के ग्राम पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यों में जल्द से जल्द प्रगति लाकर समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा है कि जिन ग्राम पंचायत में विकास कार्य के लिए ग्राम प्रधानों द्वारा पैसा नहीं खर्च किया जा रहा है उन ग्राम प्रधानों के खिलाफ तत्काल नोटिस जारी किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कड़ी शब्दों में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं खर्च किया जा रहा है तो वहां के संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही /शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पंचायती राज विभाग अभय प्रताप सिंह रमन, डीपीएम पंचायती राज विभाग अरुण कुमार, एडीपीएम पंचायती राज विभाग चन्द्रशेन, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शलोनी सिंह, सहायक लेखाकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सुदर्शन त्रिपाठी, गणेश प्रसाद, शिवकुमार, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित जनपद के समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

*हर्षोल्लास से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, राधा कृष्ण का नृत्य देखकर निहाल हुए लोग*

गोंडा- बालपुर -परसपुर रोड स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका कावेरी सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। संचालन आरुषि मिश्रा ने किया।

कृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चो ने जमकर धूम मचाया। छोटे छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण के परिधान में जमकर डांस किया। जिसमे राधा तेरी चुनरी, गो गो गो गोबिंदा, राधा कैसे न जले पर स्कूल के छात्र छात्रा आन्या सोनी, पीहू मिश्रा, लवी गुप्ता, रजनीश चौबे, आराध्या शुक्ला, हिमांशी, खुशी तथा आरोही की प्रस्तुति को लोगो ने खूब सराहा गया। वही 25 फुट ऊपर बांधी गई दही हांडी को कक्षा 10 के छात्रों पिरामिड बनाकर हांडी को तोड़ दिया। जिन्हें कालेज के प्रबंधक विजय कुमार उपाध्याय ने सम्मानित करके सराहना की। इस दौरान खुशबू मिश्रा, सरिता गुप्ता, दर्शिका सिंह, सचिन मिश्र,रोहित, आकांक्षा शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।