/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz बेगूसराय में 2 से 7 सितंबर तक लगेगा जॉब कैंप Begusarai
बेगूसराय में 2 से 7 सितंबर तक लगेगा जॉब कैंप

बेगूसराय : बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के माध्यम से विभिन्न प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर में युवाओं को लगातार रोजगार मुहैया करा रहा। 

इसी कड़ी में अब एक बार फिर मैट्रिक व इंटर पास 400 युवाओं की बहाली 2 से 7 सितम्बर तक की जाएगी। बहाली एशिया की चर्चित सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस (SIS) इंडिया लिमिटेड के मुजफ्फरपुर ब्रांच से होगा। 

जिसमें सुपरवाइजर के 100 पद और सुरक्षा जवान के 300 पदों पर बहाली की जाएगी। इसके अलावा अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड की ओर से 400 पदों के रिक्ति की जानकारी दी गई है। सुपरवाइजर के 100 सीट पर इंटर पास युवाओं की बहाली होगी। इसके लिए उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष और हाइट 170 सेंटीमीटर तय किया गया है। वेतनमान 18000 से 25000 है।

जबकि सुरक्षा जवान के 300 सीट पर बहाली की जाएगी। इसमें मैट्रिक पास 19 से 40 वर्ष के युवाओं की बहाली होगी, हाइट 168 सेंटीमीटर तय किया गया है। वेतन 13000 से 22000 दिए जाएंगे। 

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बहाली के लिए 2 सितम्बर को मटिहानी प्रखंड कार्यालय परिसर में कैंप लगाया जाएगा।

3 सितम्बर को वीरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर, 4 सितम्बर को शाम्हो प्रखंड कार्यालय परिसर, 5 सितम्बर को बलिया प्रखंड कार्यालय परिसर, 6 सितम्बर को डंडारी प्रखंड कार्यालय परिसर और 7 सितम्बर को साहेबपुर कमाल प्रखंड कार्यालय परिसर में कैंप लगाया जाएगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी कैंप में भाग लेने के लिए आवेदकों को एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर निबंधित होना अनिवार्य है। बहाली कैंप की सूचना बेगूसराय के डीएम और सभी बीडीओ को भी दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में बच्चों को हर शनिवार किया जा रहा जागरूक

बेगूसराय में हर शनिवार को स्कूली बच्चों को कई विषयों पर जागरूक किया जा रहा। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ये कार्यक्रम चल रहा है। 

इसी कड़ी में आज बखरी प्रखंड के नव-सृजित प्राथमिक विद्यालय चकचनरपत में बच्चों को जागरूक किया गया। सहायक सह फोकल शिक्षक मो.फैयाज अहमद द्वारा नाव दुर्घटना से बचाव के उपाय की जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि आज नाव दुर्घटना और पानी में डूबने से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। बरसात के मौसम में नदियों, तालाबों, पोखर और गड्ढे में जल का स्तर बढ़ जाता है। जिसमें खासतौर पर बच्चों के डूबने की संभावना बढ़ जाती है।

बच्चों को बताया कि पंजीकृत नाव, सफेद पट्टी वाले नाव, जीवन रक्षक सामग्री वाले नाव, फर्स्ट एड वाले नाव पर ही सवारी की जाए। जर्जर, ओवरलोड, खराब मौसम, रात में भूल कर भी नाव की सफर नहीं किया जाए। बच्चों को अकेले नाव पर चढ़ने नहीं दिया जाए। डूब रहे व्यक्ति को पानी से बचाने के तरीके और उनका प्राथमिक उपचार करने का मॉकड्रिल भी कराया गया।

उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि प्राथमिक इलाज के तुरंत बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाए। मौके पर विद्यालय प्रधान सुरेश कुमार, ममता कुमारी, मनोहर कुमार, विकास पासवान, शिवानी कुमारी, कुमारी वंदना और बाल प्रेरक अंकित कुमार, मोहित कुमार, गुलशन कुमार, भीम कुमार और देवबाबु माही सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में व्यवसायी के घर में चोरी, सोता रह गया परिवार

बेगूसराय में व्यवसायी के घर में चोरी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के जागीर मोहल्ले की है। सुबह में घर वालों को लगा कि सिर्फ मोबाइल चोरी हुई है, 

लेकिन दोपहर में पता चला कि अलमारी से जेवर, विदेशी करेंसी और कैश सहित 15 लाख से अधिक की चोरी हुई है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। व्यवसायी के घर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था, जिसके कारण आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। 

इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि हम तीनों भाई कॉलेजिएट रोड में प्रणाम साइकिल शोरूम, श्रृंगार प्रसाधन, खिलौने और कपड़े की दुकान चलाते हैं।

रात में करीब 1:00 बजे हम लोग घर में खाना खाकर सो गए थे। इसके बाद चोर दूसरे मकान की सीढ़ी के रास्ते घर में घुस गए और सभी को बेहोश कर 7 मोबाइल और दो गोदरेज से आभूषण और कैश गायब कर दिया। सुबह में 4:30 बजे का अलार्म लगा रहता है, लेकिन किसी की नींद अलार्म से नहीं खुली।

पीड़ित ने कहा कि लेट से जगने पर जब हमने मोबाइल खोजा तो मेरा और पत्नी का मोबाइल गायब था। दूसरे कमरे से बच्चे का भी मोबाइल गायब था। इस संबंध में जब नीचे के कमरे में रह रहे भाई चंदन शर्मा और अमित शर्मा से पूछताछ की तो उन लोगों का भी मोबाइल गायब था।

आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह में जगने के बाद लगा कि मोहल्ले के घरों से बराबर मोबाइल की चोरी हो रहे है। बदमाशों में हम लोगों का भी सिर्फ मोबाइल ही गायब किया होगा। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर अपने काम में लग गए। थोड़ी देर के बाद घर की महिलाओं ने जब गोदरेज देखा तो गोदरेज से आभूषण भी गायब थे।

चोरों ने सात मोबाइल, एक ब्लूटूथ स्पीकर, मेरी पत्नी पूनम शर्मा के गोदरेज से करीब 10-12 लाख रुपए का आभूषण, अमित शर्मा के कमरे से 2 लाख का आभूषण और आशीष शर्मा के पैंट से 8500 रुपए की चोरी कर ली। इसके अलावा मेरे पास मलेशिया की करेंसी एवं कुछ रुपए कैश भी गायब कर दिए।

बताया कि रात 1:00 से सुबह 5:00 के बीच घटना हुई है। हम लोग सुबह 4:30 अलार्म बजते ही जग जाते थे, लेकिन अलार्म बजने पर भी किसी की नींद नहीं खुली। आशंका है कि चोरों ने बेहोश करके घटना को अंजाम दिया है। डायल- 112 पर सूचना दी गई, उसके बाद नगर थाना को भी आवेदन दिया गया।

नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिन में घटना की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। वैज्ञानिक तरीके से भी अनुसंधान चल रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में एक दम्पती की हुई दर्दनाक मौत, 10 महीने पहले ही हुई थी शादी

बेगूसराय : जिले में NH-31 फोरलेन पर सड़क हादसा हुआ है। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई।‌ दरअसल, यहां हाईवा और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसकी चपेट में सड़क किनारे लगी बोलेरो भी आ गई। बाइक में हवा भरवा रहे SSB जवान की वाहन की ठोकर से मौत हो गई। जबकि, इनकी पत्नी के शरीर पर बालू लदा ट्रक पलट गया। इनकी भी मौत हो गई।

घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के राजा पेट्रोल पंप बखड्डा के पास की है। मृतक की पहचान मुंगेर जिला के शीतलपुर निवासी एसएसबी जवान सोनू कुमार (27) और उसकी पत्नी मौसम कुमारी (21) के रूप में की गई है।

मृतक के रिश्तेदार ने बताया सोनू कुमार सिंह की शादी 4 दिसंबर 2023 को हुई थी। वह एसएसबी में कमांडर थे एवं फिलहाल जम्मू कश्मीर में तैनात थे। रक्षाबंधन से 5 दिन पहले अपने गांव आए थे। कल ही दोनों पति-पत्नी बहादुर नगर आने वाले थे। लेकिन परिजनों ने भदवा रहने के कारण रोक दिया था और आज यह हादसा हो गया।

फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने वाहन को जेसीबी से हटवाया। साथ ही शवों को बालू के नीचे से निकाला गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सोनू आज अपने बाइक से ससुराल बहादुर नगर आ रहे थे। इसी दौरान राजा पेट्रोल पंप साहेबपुरकमाल के समीप बाइक में हवा डलवाने के लिए रुके हुए थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल पर लगातार फोन किया गया। लेकिन उनका मोबाइल बंद था। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पत्रकार को दी। पत्रकार ने थानाध्यक्ष के पर्सनल नंबर पर घटना के संबंध में पूछा तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। इसके बाद पत्रकार की सूचना पर ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। लोगों का कहना है कि घटना के तुरंत बाद प्रशासन एक्टिव होती तो महिला की जान बचाई जा सकती थी।

साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम लोग घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे। पति सोनू कुमार की मौत हो चुकी थी। जबकि, पत्नी का शव जेसीबी की मदद से बालू के नीचे से निकाला गया है। परिजनों को सूचना भेजी गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

भतीजी से लव मैरिज करने वाले उप नगर आयुक्त सस्पेंड

बेगूसराय : नगर निगम के उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार ने अपनी भतीजी से लव मैरिज की थी। इन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था। फिर इन पर अपहरण का मामला दर्ज हुआ। अब इन्हें अब सस्पेंड कर दिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही निलंबन अवधि में मुख्यालय कटिहार निर्धारित किया गया है।

विभाग ने नगर निगम की मेयर पिंकी देवी के दिए गए सूचना और नगर निगम की जांच कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की है। विभाग के अवर सचिव राशिद इकबाल ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि शिव शक्ति कुमार के खिलाफ आरोप पत्र गठित करने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

वैशाली के मनुआ निवासी प्रोफेसर विजय कुमार राय ने जानकारी दी थी। इसको लेकर तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था। विडियो फुटेज, प्रेम प्रसंग व उप नगर आयुक्त के काम को लेकर जांच हुई।

तीन सदस्यीय जांच समिति ने जांच में पाया है कि उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार ने प्रेम प्रसंग संबंधी वीडियो फुटेज नगर निगम के कार्यालय में बनाया है। इसके साथ ही जांच में पाया गया है कि उप नगर आयुक्त, नियंत्री पदाधिकारी से बिना छुट्टी लिए और बगैर सूचना के मुख्यालय नहीं पहुंच रहे हैं।

जांच समिति के उपरोक्त प्रतिवेदन से ये स्पष्ट है कि शिव शक्ति कुमार ने अपने उप नगर आयुक्त पद का गलत उपयोग किया गया है। उनका यह कृत्य लोक सेवक के आचरण के प्रतिकूल और अशोभनीय है। ये बिहार सरकारी सेवक नियमावली के भी खिलाफ है। शिव शक्ति कुमार अपने कार्यालय से अनधिकृत रूप से गैर मौजूद व फरार चल रहे हैं।

शिव शक्ति कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन अवधि में सिर्फ जीवन चलाने के ही भत्ता दिया जाएगा। निलंबन अवधि में मुख्यालय कटिहार नगर निगम के नगर आयुक्त का कार्यालय निर्धारित किया गया है।

दरअसल, दो महीने पहले उप नगर आयुक्त के ज्वाइन करने वाले शिव शक्ति कुमार ने 12 अगस्त को एक लड़की के साथ वीडियो जारी किया था। साथ ही कहा था कि वह लोग प्रेम करते हैं। इसके बाद लड़की के परिजनों ने 13 अगस्त को वैशाली के सदर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

मामला दर्ज कराने व मेयर की दी गई सूचना के आधार पर तीन वार्ड पार्षदों की समिति ने जांच की। इसमें कई खुलासे हुए। जिस पर कार्रवाई चल रही थी। इसी बीच फरार चल रहे उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार ने एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने बताया कि सजल सिंधु के साथ प्रेम विवाह किया है। लड़की ने भी कहा था कि संवैधानिक काम करते हुए प्रेम विवाह किया है, कोई गलती नहीं की है।

शिव शक्ति कुमार बीना सूचना के कार्यालय से लगातार गैर मौजूद भी चल रहे थे। गुरुवार को नगर निगम के सशक्त स्थायी कमेटी की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। नगर विकास और आवास विभाग बिहार सरकार को लिखा गया था। इन्हीं सब बिंदु को लेकर नगर विकास व आवास विभाग ने कार्रवाई की है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में 28 अगस्त को रोजगार कैंप को होगा आयोजन, इस सेक्टर मे मिल सकती है नौकरी

बेगूसराय : जिले में इंटर पास बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। बैंकिंग सेक्टर में रोजगार मिल सकता है। बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग बेगूसराय जिला नियोजनालय में लगातार जॉब कैंप का आयोजन करता है। इसी कड़ी में 28 अगस्त (बुधवार) को एक बार फिर जॉब कैंप आयोजित होगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि 28 अगस्त को एक बार फिर जिला नियोजनालय में भारत फाइनेंशियल इंक्लुजन लिमिटेड जॉब कैंप का आयोजन कर रहा है। जिसमें लोन ऑफिसर के 60 पदों पर बहाली की जाएगी। 18 से 28 साल के कोई भी इंटर पास युवा इसमें भाग ले सकते हैं। इसके लिए एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

बिहार जॉब लोकेशन होगा। इस काम के लिए 13750 मंथली सैलरी मिलेगी। इसके अलावा पीएफ, इएसआईसी, ग्रेच्युटी, इंसेंटिव और इंश्योरेंस आदि की भी सुविधा मिलेगी। जॉब कैंप में भाग लेने के इच्छुक लोग अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक का पासबुक, डीएल, बाइक का पेपर व पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो के साथ सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक जिला नियोजनालय में आ सकते हैं। जॉब कैंप का आयोजन पनहांस चौक के समीप आईटीआई परिसर के श्रम संसाधन भवन में स्थित जिला नियोजनालय में होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सिविल ड्रेस में थानाध्यक्ष का बीच बाजार सर्विस पिस्टल लहराते तस्वीर आई सामने, थानाध्यक्ष ने दी यह सफाई

बेगूसराय ; जिले में भारत बंद के दौरान राहगीर और बंद समर्थकों के बीच हल्की बहस हो गई। इसी दौरान गढ़पुरा थानाध्यक्ष और बंद समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। इस बीच थानाध्यक्ष ने सिविल ड्रेस में कमर से पिस्टल निकाल ली और धमकाने लगे। जिसका फोटो सामने आया है।

इस मामले पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने सफाई देते हुए बताया कि एक घटना को लेकर गए हुए थे। वहां से लौटने के दौरान देखा उपद्रव किया जा रहा। मैं सिविल में था। अपनी पहचान बताने के लिए पिस्टल निकाली।

फोटो सामने आने के बाद सवाल उठने लगे कि आखिर भारत बंद के दौरान ऑन ड्यूटी 12 बजे दिन में थानाध्यक्ष जिंस और कुर्ता पहनकर क्यों पहुंचे। ऐसा क्या हुआ कि समर्थक हाथापाई करने लगे। विधि-व्यवस्था बनाने की जवाबदेही थी, वे ड्यूटी के वक्त सिविल ड्रेस में इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकते हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में कट्टा लेकर क्लास में पहुंचा नौवीं का छात्र, दे रहा था यह धमकी

बेगूसराय : जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय में 9वीं का एक नाबालिग छात्र कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया। किसी ने इसकी जानकारी शिक्षक को दे दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि करीब 15 वर्षीय छात्र रोज की तरह आज स्कूल गया और क्लास में बैठने के थोड़ी देर बाद ही अपने कमर से कट्टा निकाल कर आस-पास बैठे छात्रों को दिखाने लगा। क्लास में वह कह रहा था कि किसी में हिम्मत नहीं है कि मुझे कुछ करने से रोक ले, मैं जो चाहूंगा वह करूंगा।

पहली घंटी से पहले उसने कट्टा दिखाया तो आसपास बैठे बच्चे डर से चुप रहे। लेकिन दूसरी घंटी में जब फिर से उसने क्लास में कट्टा लहराना शुरू किया तो किसी बच्चे ने शिक्षक को इसकी सूचना दे दी। शिक्षक पूछताछ कर ही रहे थे कि पुलिस आई और उसे हिरासत में ले लिया। कहां से कट्टा लेकर और क्यों पहुंचा था, स्पष्ट नहीं हुआ।

मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया आज छौड़ाही थाना को सूचना मिली कि स्कूल में नाबालिग स्टूडेंट कट्टा लेकर पहुंचा है। सूचना मिलते ही छौड़ाही थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। नाबालिग को कट्टा के साथ थाना लाकर पूछताछ की जा रही। कट्टा कहां से लाया, स्कूल लेकर क्यों पहुंचा, इन सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। नाबालिग को बाल कल्याण समिति (CWC) के हवाले किया जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर फर्नीचर बेचने के नाम पर लगाया चूना

बेगूसराय : जिले में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद फर्नीचर बेचने के नाम पर बदमाशों ने सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार से एक लाख दस हजार रुपए ठग लिए। CRPF का अधिकारी बन कर 1,10000 की ठगी की गई है।

पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी है। उन्होंने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस छानबीन कर रही है। इस संबंध में पीड़ित राजीव कुमार ने बताया कि फेसबुक पर डॉ. दिलीप कुमार नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। उसके बाद मेरे मोबाइल पर एक फोन आया, फोन करने वाले ने अपने को सीआरपीएफ का असिस्टेंट कमांडेंट बताया।

बदमाश ने मुजफ्फरपुर से ट्रांसफर होने की बात कही। उसने कहा कि ट्रांसफर हो गया है, मुझे अपना फर्नीचर बेचना है। फर्नीचर खरीदने के लिए उसके झांसे में आकर गूगल पे से 2000 रुपए भेजा। उस नंबर पर रुपया नहीं जा रहा था, तब उसने एक क्यूआर कोड भेजा। जिस पर एक घंटा 12 मिनट के अंतराल पर 13 बार में हमने एक लाख दस हजार रुपए ट्रांसफर किया।

सामान डिलीवरी के नाम पर 41 हजार 500 रुपए डिमांड करते हुए एक नंबर दिया गया। जिस पर पैसा भेजना था, उसने अपने आप को सीआरपीएफ का ड्राइवर बताया। उसकी बात से जब शक हुआ, तो मैंने पैसा भेजना बंद किया। पहले फोन करने वाले व्यक्ति से बात करने की कोशिश की, तो उससे बात नहीं हुई।

पीड़ित ने बताया कि दिलीप कुमार का नकली फेसबुक बनाकर मुझसे दोस्ती कर पैसों की ठगी की गई है। मैं सहयोग करने और कम दाम पर फर्नीचर खरीदने के चक्कर में उसके झांसे में आ गया।

इस संबंध में बेगूसराय साइबर थाना के अपर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस निरीक्षक महानंद चौधरी को अनुसंधान की जिम्मेदारी दी गई है। मामले का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़, हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान हुआ वातावरण

बेगूसराय : जिले में सावन महीने की अंतिम सोमवारी के अवसर पर आज सुबह से शिवालय में लोगों की भीड़ लगी हुई है। बीती रात 12 बजे से ही भक्त मंदिर में पहुंचने लगे। हालांकि, पिछले साल की तुलना में भक्तों की संख्या कम है।

बाबा हरिगिरि धाम गढ़पुरा, जिला मुख्यालय के काली स्थान, कर्पूरी स्थान, भगवानपुर के बनखंडी स्थान सहित जिले भर के शिवालयों में अहले सुबह से ही भक्त पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वही हर हर महादेव के नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान है।

शहर के काली स्थान और कर्पूरी स्थान में जुटने वाली भीड़ के मद्दे नजर लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम के कार्यकर्ता तैनात हैं। वहीं, बाबा हरिगिरि धाम गढ़पुरा स्थित राजकीय मेला परिसर में बखरी एसडीओ और डीएसपी सहित अनुमंडल के सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल और स्वयंसेवक भी तैनात हैं।

हालांकि, अंतिम सोमवारी के अवसर पर हरिगिरि धाम में पिछले चारों सोमवार की तुलना में बहुत ही कम श्रद्धालु जुटे हैं। रक्षा बंधन रहने के कारण भीड़ कम जुटी है। सिमरिया घाट से मंदिर परिसर तक लोगों की सुविधा के लिए सेवा शिविर के कार्यकर्ता पूरी रात तत्पर रहे।

मंदिर परिसर में रात 12 बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे, जिसके कारण 4 बजे से मंदिर का पट खोल कर क्रमबद्ध तरीके से जलाभिषेक कराया जा रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट