आजमगढ़: अधिकारियों ने अभियान चलाकर 9 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़) निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने के अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी एएचटी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र कोतवाली , थाना क्षेत्र कन्धरापुर तथा थाना क्षेत्र कप्तानगंज के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढ़ाबों, आॅटो मोबाइल की दुकानों, गैराजों पर छापा मारा गया । उक्त अभियान में कुल 09 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया ।
मौके पर मुक्त कराये गये बालश्रमिकों को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बाल श्रम न कराये । सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई । संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सार्वजनिक स्थानों/ मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट/ढ़ाबा, ब्रेकरी, आटो मोबाइल की दुकान, गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरुक किया गया ।
उक्त बालश्रम उन्मूलन अभियान में विशाल श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी ,रोहित प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, देवेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अभय राज मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी , आ0 आशीष प्रताप सिंह, थाना एएचटी, म0का0 सुप्रिया पाल, थाना एएचटी , म0का0 चमन खातून, थाना एएचटी ,क0आ0 अमरजीत, श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Aug 25 2024, 16:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.4k