/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz खूँटी जिला में प्रोजेक्ट उत्कर्ष परियोजना के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स की हॉकी टीम ने राज्य स्तर पर नेहरू कप में की जीत हासिल Jharkhand
खूँटी जिला में प्रोजेक्ट उत्कर्ष परियोजना के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स की हॉकी टीम ने राज्य स्तर पर नेहरू कप में की जीत हासिल

उपायुक्त ने खिलाडियों को दी जीत की बधाई, कहा खूँटी जिला में प्रतिभा की कोई कमी नही, हमे केवल उसे सही दिशा देने की है जरूरत।


विजेता टीमे अब राष्ट्र स्तर पर आयोजित नेहरू कप में लेंगे भाग


खूंटी : प्रोजेक्ट उत्कर्ष तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेस फॉर स्पोर्ट्स, खूंटी ने हाल ही में आयोजित हॉकी राज्य स्तरीय नेहरू कप प्रतियोगिता में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। 

इस प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे झारखंड राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं, अंडर-17 बालिका टीम ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया।

उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी है, उन्होंने कहा कि खूंटी जिला में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हमें केवल उसे एक सही दिशा देने की जरूरत है। यहां के खिलाड़ी देश विदेश में अपना परचम लहरा रहे हैं। आगे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि बालक टीम ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए 23-08-2024 को गुमला टीम को शूटआउट में 1-0 से हराया और उसी दिन सेमीफाइनल में रांची टीम को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में, टीम ने सिमडेगा के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की। दूसरी ओर, बालिका टीम ने 22-08-2024 को चतरा

और 23-08-2024 को गढ़वा को क्रमशः 14-0 और 12-0 से हराया।

 हालांकि, 23-08-2024 को सेमीफाइनल में रांची से 5-0 से हार गई और 24-08-2024 को हजारीबाग के खिलाफ तीसरे स्थान के मुकाबले में 4-0 से हार गई।

खूँटी जिला में प्रोजेक्ट उत्कर्ष परियोजना उपायुक्त श्री लोकेश निश्रा के निर्देश पर सफलतापूर्वक चलायी जा रही है। प्रोजेक्ट उत्कर्ष का उ‌द्देश्य खूंटी जिले में स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें उच्च स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करना है। साथ हीं उपायुक्त के निदेशानुसार कुशल प्रशिक्षकों द्वारा खिलाडियों को अच्छी प्रशिक्षण दी जा रही है। जिससे वह बेहतर प्रदर्शन कर पाए। विजेता टीमें अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेहरू कप में आग लेंगे।

इन शानदार उपलब्धियों को केवल 75 दिनों के कठोर प्रशिक्षण के भीतर प्राप्त करना, इससे जुड़े सभी अधिकारी, प्रशिक्षक एवं संस्था की प्रभावशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस परियोजना का लक्ष्य युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना और खेल भावना को बढ़ावा देना है।

झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अगले चार-पांच दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में होगी भारी बारिश

झा.डेस्क

झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण रांची, गढ़वा, धनबाद और जमशेदपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश से कई नदियां उफान पर है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। जुलाई और अगस्त महीने में हुई अच्छी बारिश से इस वर्ष किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।

धुरकी में सबसे अधिक 151.3 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई। 

सबसे अधिक 151.3 मिलीमीटर बारिश गढ़वा जिले के धुरकी में हुई। चैनपुर में भी 90, बहरागोड़ा में 84, मेराल में 77.8 और मधुपुर में 77.8 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा चक्रधरपुर में 72, रंका में 65, पंचेत में 54.2, जामताड़ा में 54.2, चाईबासा में 51.4, सदर चाईबासा में 50, जमशेदपुर में 49.3, हजारीबाग में 12.2 और चांडिल में 12.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

28 अगस्त तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से अगले 28 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 24 और 26 अगस्त को राज्य के लगभग सभी स्थापनों पर बारिश की संभावना है। 27 अगस्त को उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 28 अगस्त को पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।

राज्य में अब सामान्य से 11 प्रतिशत कम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से लेकर 24अगस्त के दौरान 661.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य बारिश 744.5 मिलीमीटर से 11 प्रतिशत कम है। राज्य के 24 में से 18 जिलों में सामान्य बारिश हुई। जबकि पाकुड़, लोहरदगा, चतरा, देवघर, गोड्डा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में सामान्य से कम बारिश हुई। पाकुड़ में 54 प्रतिशत से कम बारिश हुई।

विधानसभा चुनाव के पूर्व ही कांग्रेस के 6 दावेदार चुनाव लड़ने के लिए ठोका दावा


धनबाद.लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. कांग्रेस में सर्वाधिक दावेदार धनबाद विधानसभा क्षेत्र से हैं. शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव पंकज मिश्रा समर्थकों के साथ कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचे. 

जिलाध्यक्ष संतोष सिंह को अपना आवेदन प्रोफार्मा के साथ भरकर जमा किया. सूचना के मुताबिक धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए अबतक कुल पांच लोगों ने आवेदन किया है. इनमें केके पॉलीटेक्निक के रवि चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव वैभव सिन्हा, रवि रंजन सिंह, धोबाटांड़ निवासी गौरीशंकर प्रसाद ने भी नामांकन पत्र जमा किया है.

बाघमारा व झरिया के लिए दो ने की दावेदारी :

बाघमारा व झरिया विधानसभा क्षेत्र से अबतक दो-दो उम्मीदवारों ने दावेदारी की है. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र संख्या 43 से पूर्व मंत्री स्व. ओपी लाल के पुत्र अशोक प्रकाश लाल व राजेश राम ने आवेदन किया है. वहीं झरिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 41 से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह मजदूर नेता कालीचरण यादव व जिला महासचिव भगत सिंह ने अपनी दावेदारी की है. वहीं सिंदरी विधानसभा क्षेत्र संख्या से सिर्फ एक कांग्रेस नेत्री उषा पासवान ने अबतक नामांकन दाखिल किया है.

29 तक लिया जायेगा आवेदन:

कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि 29 अगस्त तक दावेदारों का आवेदन लिया जायेगा. शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक उन्होंने खुद कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित रह कर सभी का नामांकन पत्र स्वीकार किया. अबतक धनबाद से सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.

झमुमो सांसद विजय हांसदा की पत्नी का निधन, 4 साल पहले हुई थी शादी,सीएम सोरेन ने जताया शोक


साहिबगंज। झारखंड मुक्ति मोर्चा के राजमहल सांसद विजय हांसदा की पत्नी का निधन हो गया है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी साझा की है। चार वर्ष पहले ही कैथरिन से सांसद विजय हांसदा से हुई थी।

मालूम हो कि सात फरवरी 2020 सांसद विजय हांसदा की शादी कैथरीन से हुई थी । शादी समारोह में तो हेमंत सोरेन नहीं पहुँच सके थे लेकिन रिसेप्शन में वे पहुँचे और वर-वधु को शुभकामनाएँ दी थीं । जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा

गहरे दुःख के साथ आप सभी को बताना चाहूँगा की हमारे झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद श्री विजय हांसदा जी की धर्मपत्नी के निधन की खबर मिली जो अत्यंत हृदय विदारक है। बेहद कम उम्र में उनका चले जाना हमारे झामुमो परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।

इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं मेरे अनुज विजय एवं उनके पूरे परिवार के साथ हैं। मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दे।.

Jmm ने X पर लिखा...

झामुमो परिवार आज शोक में डूबा है। हमारे वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद श्री विजय हांसदा जी की धर्मपत्नी के असामयिक निधन से हम सभी स्तब्ध हैं। यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है।

विजय हांसदा जी और उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। इस दुःख की घड़ी में पूरा झामुमो परिवार आपके साथ है।

मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को संबल दे।

एनटीपीसी ने यू.एस. के ब्रैंडन हॉल ग्रुप से एचसीएम मानव पूंजी प्रबंधन क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए 2024 का 6 पुरस्कार जीते

यू.एस. आधारित ब्रैंडन हॉल ग्रुप ने 22 अगस्त, 2024 को आयोजित एक ऑनलाइन प्रसारण में प्रतिष्ठित 2024 का पुरस्कार एचसीएम मानव पूंजी प्रबंधन उत्कृष्टता पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की है।

अब अपने 32वें वर्ष में प्रवेश कर रहा ब्रैंडन हॉल ग्रुप™ उत्कृष्टता पुरस्कार उद्योग में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार कार्यक्रम है। उनका एचसीएम उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यक्रम सीखने और प्रतिभा के लिए संगठनों को मान्यता देने वाला पहला कार्यक्रम था और यह स्वर्ण मानक है, जिसे "मानव पूंजी प्रबंधन के अकादमी पुरस्कार" के रूप में जाना जाता है। 

2024 ब्रैंडन हॉल ग्रुप एचसीएम उत्कृष्टता पुरस्कार ने मानव पूंजी प्रबंधन में असाधारण उपलब्धियों को प्रदर्शित किया। यह पुरस्कार उन संगठनों को मान्यता दी जिन्होंने नवाचार और कर्मचारी विकास के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए अपनी एचसीएम रणनीतियों में वास्तव में उत्कृष्टता हासिल की है।  

इस संस्था द्वारा एनटीपीसी को 6 पुरस्कार प्राप्त हुए जिसमें 4 स्वर्ण पुरस्कार, 1 रजत पुरस्कार, 1 कांस्य पुरस्कार मिले है.

स्वर्ण पुरस्कार:


1. क्षेत्र: मानव संसाधन; श्रेणी - सर्वश्रेष्ठ लाभ, स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती कार्यक्रम

2. क्षेत्र: नेतृत्व विकास; श्रेणी - सर्वश्रेष्ठ अद्वितीय या अभिनव नेतृत्व विकास कार्यक्रम

3. क्षेत्र: नेतृत्व विकास; श्रेणी - सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा गतिशीलता कार्यक्रम

4. क्षेत्र: सीखना और विकास; श्रेणी - सीखने के लिए खेलों या सिमुलेशन का सर्वश्रेष्ठ उपयोग

रजत पुरस्कार:


5. क्षेत्र: प्रतिभा प्रबंधन; श्रेणी - सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रबंधन

कांस्य पुरस्कार:


6. क्षेत्र: सीखना और विकास; श्रेणी - सर्वश्रेष्ठ योग्यता और कौशल विकास

एनटीपीसी को ये पुरस्कार एक कठोर निर्णय प्रक्रिया के आधार पर दिए गए, जिसमें आवेदनों का मूल्यांकन स्वतंत्र उद्योग विशेषज्ञों और वरिष्ठ विश्लेषकों और ब्रैंडन हॉल समूह की कार्यकारी टीम के एक अंतरराष्ट्रीय पैनल द्वारा किया गया था।  

पुरस्कारों का मूल्यांकन निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर किया जाता है: 

उनकी व्यावसायिक आवश्यकता और वातावरण के साथ संरेखण, कार्यक्रम डिजाइन, कार्यक्षमता और वितरण, अपनाना, 

एकीकरण, उपयोगकर्ता अनुभव, नवाचार और रचनात्मकता, समग्र प्रभावशीलता, प्रभाव और मापनीय लाभ।

ब्रैंडन हॉल ग्रुप एकमात्र पेशेवर विकास कंपनी है जो लर्निंग और टैलेंट अधिकारियों और संगठनों को डेटा, शोध, अंतर्दृष्टि और प्रमाणन प्रदान करती है। मानव पूंजी प्रबंधन (HCM) में सबसे अच्छे दिमाग नए युग के लिए भविष्य-प्रूफ कर्मचारी विकास योजनाएँ बनाने में मदद करने के लिए ब्रैंडन हॉल ग्रुप को चुनते हैं।

 30 से अधिक वर्षों से, ब्रैंडन हॉल ग्रुप ने दुनिया भर के संगठनों में उत्कृष्टता को सशक्त, मान्यता और प्रमाणित किया है, जिसने 10 मिलियन से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों के विकास को प्रभावित किया है।

एनटीपीसी प्रगतिशील और सर्वोत्तम मानव संसाधन प्रथाओं को सक्रिय तरीके से अपनाने और संस्थागत बनाने में सबसे आगे रहा है, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतिष्ठित मंचों द्वारा मान्यता दी गई है। ऐसे पुरस्कार एनटीपीसी की लगातार विकसित हो रही प्रतिभा रणनीति और "पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) से पहले लोगों" के दृष्टिकोण पर आधारित लोगों की प्रथाओं को मान्यता देते हैं जो व्यवसाय और कार्यबल की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं और एक सार्थक वातावरण बनाने के लिए काम करते हैं जो व्यावसायिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है।

 वे निरंतर प्रक्रिया सुधार और जुड़ाव और सीखने और विकास के अवसरों के माध्यम से मानव संसाधन के विकास और प्रबंधन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एनटीपीसी की अडिग प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

अनिल कुमार जादली ने एनटीपीसी के मानव संसाधन विकास विभाग के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

एनटीपीसी के मानव संसाधन विकास विभाग के निदेशक के रूप में अनिल कुमार जादली ने 

कार्यभार संभाला।

23 अगस्त 2024 को नए निदेशक (मानव संसाधन ) के रूप में वे पदभार ग्रहण कर नई कि है।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एनटीपीसी में

1993 से एक कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में शुरू की थी। एक कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में अपनी साधारण शुरुआत से लेकर एनटीपीसी में मानव संसाधन कार्य के शीर्ष स्तर तक का उनका उत्थान उनके जुनून, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत को दर्शाता है।

 वे गढ़वाल विश्वविद्यालय से ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में स्नातकोत्तर हैं और उन्होंने एमडीआई, गुड़गांव से मानव संसाधन प्रबंधन में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। उन्होंने ईएससीपी-ईएपी (पेरिस, बर्लिन और ट्यूरिन) से प्रबंधन और नेतृत्व प्रशिक्षण इनपुट भी प्राप्त किए हैं। 

उनका तीन दशकों से अधिक का शानदार करियर रहा है, जिसमें लाइन और मानव संसाधन दोनों कार्य शामिल हैं। लगभग एक दशक तक लाइन फंक्शन में काम करने के बाद, उन्होंने 2004 में एचआर फंक्शन में काम करना शुरू कर दिया। 

2004 के बाद से, उन्होंने एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं में एचआर के प्रमुख सहित विभिन्न क्षमताओं में एचआर के विभिन्न पहलुओं को देखा। वे वर्ष 2020 में कॉर्पोरेट एचआर में चले गए, जहाँ उन्होंने विभिन्न एचआर रणनीतियों और पहलों के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

वे “पीएलएफ से पहले लोग” दर्शन के प्रबल समर्थक हैं। अपने समृद्ध और विविध अनुभव के साथ, एनटीपीसी में एचआर आने वाले दिनों में नई उपलब्धियाँ हासिल करेगा

अब डॉ इस्तियाक के ऊपर ईडी की जाँच शुरू,संदिग्ध आतंकवादी डॉ इश्तियाक से जुड़े लेक व्यू हॉस्पिटल के संचालक को भेजा गया पूछ-ताछ के लिए सम्मन

झा. डेस्क 

 झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादी डॉ इश्तियाक से जुड़े लेक व्यू हॉस्पिटल के संचालक बबलू खान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है. उसे 26 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी के रांची ऑफिस में बुलाया गया है.

ईडी ने जो समन जारी किया है, उसमें बबलू खान से कहा गया है कि वह 26 अगस्त को दिन में 11 बजे जरूरी दस्तावेज के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंचे. लेक व्यू हॉस्पिटल का लाइसेंस डॉक्टर इश्तियाक के नाम पर है. इश्तियाक को अलक़ायदा से संबंधित होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. डॉ इश्तियाक भारत के अलकायदा मॉड्यूल का लीडर बताया जा रहा है.

एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीम ने डॉ इश्तियाक को गुरुवार (22 अगस्त) को रांची के बरियातू से गिरफ्तार किया. अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) मॉड्यूल के खिलाफ दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए झारखंड के 3 जिलों में छापेमारी के बाद 4 लोगों को हिरासत में लिया था. बबलू खान से डॉ इश्तियाक की पारिवारिक रिश्तेदारी है.

सीएम सोरेन और भाजपा प्रभारी शिवराज सिंह चौहान के बीच में वाक़युद्ध


 चौहान ने कहा युवा की रैली से डर गयी सरकार, तो सीएम सोरेन ने कहा-दूसरे राज्य के नेताओं को झारखंड बुलाकर भाजपा षड्यंत्र रच रही है

झारखण्ड डेस्क 

 विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा और सत्ताधारी दल में बाक़ युद्ध शुरू हो गया है.भाजपा द्वारा आयोजित युवा आक्रोश रैली को लेकर झारखंड सरकार ने 144 धारा लगा दिया है जिसके प्रतिक्रिया में झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सरकार युवा आक्रोश रैली से डर चुकी है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को जगह-जगह रोका जा रहा है. यह अन्याय की पराकाष्ठा है. एक डरा हुआ मुख्यमंत्री ही ऐसा कर सकता है.

 रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन से न तो झारखंड संभल रहा है और न पार्टी. भाजपा कार्यकर्ता गीदड़ भभकी से डरनेवाले नहीं हैं. भाजपा कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे. झारखंड की जनता को अहिंसात्मक तरीके से न्याय दिलाने तक लड़ाई जारी रहेगी. हेमंत सोरेन सरकार आंदोलन को कुचल नहीं सकती. तो वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा नेताओं से अपनी पार्टी संभल नहीं रही है और दूसरे दलों को परेशान कर रहे हैं.

क्या कहा शिवराज सिंह चौहान 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन के इशारे पर अलोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन रोकने की कोशिश करनेवाले अधिकारी समझ लें कि जब लोकतंत्र का पालन करनेवालों को इंदिरा गांधी नहीं रोक पायीं, तो हेमंत क्या रोकेंगे. अधिकारियों को समझना होगा कि यह दो महीने की सरकार है. श्री चौहान ने कहा कि डीजीपी, एसपी भाजपा को रोकने और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का आदेश दे रहे हैं. 

कार्यकर्ताओं को भले जेल भेज दो, लेकिन भाजपा डरनेवाली नहीं है. उन्होंने कहा कि दुमका के मुफ्फसिल थाना में रांची जा रही दो बसों को जब्त कर लिया गया.

जामताड़ा में चार बसों को टाउन डीएसपी ने जब्त कर रांची जाने से रोका. बस मालिकों को रांची न जाने की हिदायत दे कर धमकाया जा रहा है. जामताड़ा के फतेहपुर थाना में रांची जा रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. शायराना अंदाज में उन्होंने कहा : मूर की एक किरण जुल्मात पे भारी होगी, रात तुम्हारी है, तो सुबह हमारी होगी… 

हेमंत सोरेन ने कहा...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा नेताओं से अपनी पार्टी संभल नहीं रही है और दूसरे दलों को परेशान कर रहे हैं. दूसरे राज्य के नेताओं को झारखंड बुलाकर भाजपा षड्यंत्र रच रही है. लेकिन राज्य की जनता के ताकत पर महागठबंधन की सरकार टिकी हुई है और सुचारु चलती रहेगी. 

महागठबंधन सरकार विकसित और खुशहाल झारखंड बनाने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गांवों को विकास से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

 वहीं, ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है. आधी आबादी को सशक्त व स्वावलंबी बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने कई तरह की योजनाएं संचालित की हैं. ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ उसी का एक हिस्सा है. आज 1000 रुपये दे रहे हैं, अगले पांच साल के भीतर हर घर को एक-एक लाख रुपये देंगे.

रांची में भाजपा की युवा आक्रोश रैली का आयोजन।


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेर ने जानकारी दी है कि भारतीय जनता पार्टी ने रांची में एक भव्य युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया है। इस रैली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। रैली का मुख्य उद्देश्य हेमंत सोरेन सरकार द्वारा किए गए वादों को दोहराना है। 

हर्ष अजमेर ने कहा, हम सभी हजारीबाग से रैली का आयोजन करते हुए रांची के मोराबादी पहुंचेंगे, ताकि हेमंत सोरेन के वादों को याद दिलाया जा सके। सूत्रों के अनुसार, रैली में एक लाख युवाओं के भाग लेने का दावा किया गया है, जो राज्य के राजनीतिक मंच पर एक महत्वपूर्ण घटना साबित हो सकती है। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ-साथ पार्टी के कई अन्य नेताओं और विधायकों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है। राजधानी रांची में इस रैली के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। 

यह रैली राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है और इसे युवा सशक्तीकरण के लिए एक बड़ा मंच माना जा रहा है।

झारखण्ड में बंगालदेशी घुसपैठिये को लेकर केंद्र सरकार द्वारा शपथ पत्र दाखिल किये जाने में किये जा रहे बिलम्ब पर कोर्ट ने लगयी कड़ी फटकार*

झारखण्ड डेस्क 

झारखंड हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से शपथ पत्र दाखिल नहीं किए जाने पर की कड़ी टिप्पणी। कोर्ट ने IB, UIADI और BSF की ओर से अलग-अलग शपथ पत्र दाखिल किए जाने के लिए चार सप्ताह का समय मांगे जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि झारखंड में आदिवासी की आबादी कम होती जा रही है और केंद्र सरकार चुप है।

झारखंड का निर्माण आदिवासियों को हितों की रक्षा के लिए किया गया था। लगता है केंद्र सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के झारखंड में प्रवेश को रोकने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।

कोर्ट ने कहा कि आईबी हर सप्ताह 24 घंटे काम करती है लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों जैसे संवेदनशील मुद्दों पर अपना जवाब दाखिल नहीं कर रही है। BSF की भी बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका है लेकिन प्रतीत होता है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने के मामले में केंद सरकार का सकारात्मक रुख नहीं है। 

चीफ जस्टिस और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए पांच सितंबर की तिथि निर्धारित कर दी।

मामले में राज्य सरकार की ओर से भी जवाब दाखिल किया जा चुका है लेकिन केंद्र सरकार जवाब के लिए चार से छह सप्ताह का समय मांग रही है। कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा चार सप्ताह मांगे जाने संबंधी हस्तक्षेप याचिका (आईए) को खारिज करते हुए केंद्र सरकार को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इससे पहले राज्य सरकार की ओर से छह जिलों के DC एवं SP की ओर से जवाब दाखिल किया गया।

कोर्ट ने मौखिक कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए सभी प्रतिवादियों को समय से अपना जवाब दाखिल करना होगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने भारत सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के डायरेक्टर जनरल, चीफ इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया , डायरेक्टर जनरल यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया , NIA को प्रतिवादी बनाया था, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई के संबंध में हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई में संथाल परगना के छह जिलों के DC को शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया था। गुरुवार को संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण वहां जनसंख्या की स्थिति में कुप्रभाव को लेकर दानियल दानिश की जनहित याचिका की सुनवाई हुई।

याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा है कि जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज आदि झारखंड के बॉर्डर इलाके से बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड आ रहे हैं। इससे इन जिलों में जनसंख्या पर कुप्रभाव पड़ रहा है। इन जिलों में बड़ी संख्या में मदरसा स्थापित किए जा रहे हैं।

साथ ही स्थानीय आदिवासियों के साथ वैवाहिक संबंध बनाए जा रहे हैं। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि इस मामले में भारत सरकार का गृह मंत्रालय रिपोर्ट दाखिल करे और बताए कि झारखंड के बॉर्डर इलाके से कैसे बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड आ रहे हैं और उनके द्वारा झारखंड में कैसे लोगों को गुमराह कर वैवाहिक संबंध स्थापित किए जा रहे हैं।