*आर्ट एग्जीबिशन 'कलांकुरम' में छात्रों ने प्रदर्शित की अपनी खूबसूरत कलाकृतियां*
विभु मिश्रा
गाजियाबाद- डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में कला प्रदर्शनी 'कलांकुरम' का आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने अपनी शानदार कला का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मीनू गोयल ने किया, जिन्होंने बच्चों की रचनात्मकता की जमकर तारीफ की। विशिष्ट अतिथि संतोष बंसल और निधि बंसल ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
प्रदर्शनी में बच्चों की बनाई पेंटिंग्स, मूर्तियां, पोस्टर और डिजिटल आर्ट जैसी कई खूबसूरत कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। हर एक कृति में बच्चों की मेहनत और उनके शिक्षकों का समर्पण साफ नजर आया। यह प्रदर्शनी सभी के लिए देखने योग्य थी और सभी अतिथियों ने इसे बहुत सराहा।
स्कूल की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय ने कहा कि यह कला उत्सव हमारे बच्चों की अद्भुत प्रतिभा को सामने लाने का माध्यम है। यह प्रदर्शनी बच्चों की रचनात्मक सोच और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें अपने बच्चों पर गर्व है और हम इस आयोजन में सभी के सहयोग के लिए आभारी हैं। यह कला उत्सव केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन के हर बच्चे में छिपी कला और आत्मविश्वास का उत्सव था।
Aug 25 2024, 10:10