बलिया बलिदान दिवस: आज के ही दिन19 अगस्त 1942 में आजाद हुआ था बागी बलिया
संजीव सिंह बलिया।बागी धरती को ऐसे ही बागी बलिया नहीं कहा जाता है। चाहे अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात हो या फिर उनसे लोहा लेने की, महर्षि भृगु की धरा के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और देश की आजादी से पांच साल पहले ही आजाद भारत माता का दर्शन कर लिया। जी हां, बात हो रही है 19 अगस्त 1942 की, जब बागी बलिया के सपूतों ने न सिर्फ ब्रिटिश सरकार को उखाड़ने का काम किया, बल्कि बलिया को राष्ट्र घोषित कर यहां एक समानांतर सरकार भी बनाई, जिसका नाम रखा गया स्वतंत्र बलिया प्रजातंत्र। हालांकि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चल सकी और ब्रिटिश सरकार ने अगले ही माह सितंबर में दोबारा यहां कब्जा कर लिया। बागी बलिया चित्तू पांडे की अगुवाई में 19 अगस्त 1942 को आजाद घोषित हो गया था। क्रांतिवीरों की याद में बलिया बलिदान दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। बलिया बलिदान दिवस सोमवार को मनाया गया। इसके गवाह सैकड़ों लोगों के साथ जनप्रतिनिधि व सेनानी आश्रित बने। सुबह करीब सवा आठ बजे देशभक्ति नारों के बीच जेल का फाटक खुला और प्रतीकात्मक रूप से बाहर आए। 19 अगस्त 1942 को 14 दिनों के लिए आजाद हुए बलिया के लोगों के लिए यह गौरव का क्षण होता है। इस कार्यक्रम की तैयारी तड़के पूरी कर ली गयी थी। इसके बाद सेनानी रामविचार पांडे, मंत्री दयाशंकर सिंह व दानिश आजाद अंसारी, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी विक्रांत वीर तथा विभिन्न दलों के नेता-कार्यकर्ता, सेनानी आश्रित अंदर दाखिल हुए। कुछ देर जेल का फाटक खुला और सभी लोग हाथ में तिरंगा लिए देशभक्ति नारा लगाते हुए बाहर निकले। सभी ने कारागार परिसर में स्थित सेनानी राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से काफिला कुंवर सिंह चौराहा पर पहुंचा जहां पर वीर कुंवर सिंह कि प्रतिमा पर माला पहनाकर लोगों ने नमन किया। शहीद रामदहिन ओझा, मुरली बाबू, भीमराव अम्बेडकर, शेरे बलिया चित्तू पाण्डेय, पं. तारकेश्वर पाण्डेय, मंगल पाण्डेय, लालबहादुर शास्त्री, चंद्रशेखर आजाद, उमाशंकर सोनार के बाद शहीद पार्क चौक स्थित महात्मा गांधी व शहीद सेनानियों के शिलापट्ट पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। क्रांति मैदान (बापू भवन ) टाउन हाल में 19अगस्त, 1942 को आजादी की घोषणा की गईं थी, उस चबूतरे पर भी माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर बलिया सांसद सनातन पांडेय, नपा चेयरमैन संत कुमार उर्फ मिठाई लाल, पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय, उमाशंकर पाठक, विनय पांडे, लक्ष्मण गुप्ता, डा. अखिलेश राय, अखिलेश सिनहा, आदर्श मिश्र झब्बू, राहुल सिंह, जैनेन्द्र पांडे मिंटू, गंगासागर सिंह, जाकिर हुसैन, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, सीओ सिटी गौरव कुमार, जेलर राजेंद्र सिंह आदि थे।
Aug 22 2024, 16:36