अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति में उप वर्गीकरण आरक्षण को निष्प्रभावी बनाने की एक साजिश
निजामाबाद (आजमगढ़)।
देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति आरक्षण को निष्प्रभावी बनाने के हेतु उप वर्गीकरण के विरोध में गंभीरपुर बाजार में बसपा दीदारगंज के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार प्रधान के नेतृत्व में जुलूस में रैली निकाली गई जो रैली गंभीरपुर प्राथमिक विद्यालय से निकलकर रानीपुर रजमो स्थित अंबेडकर मोड पर पहुँची, जहाँ पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
ततपश्चात रैली गंभीरपुर बाजार होते हुए गोठाव पहुंचकर बुद्ध विहार में तथागत गौतम बुद्ध व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात जुलूस मार्टिनगंज के लिए रवाना हुआ, वहां पर जाकर एसडीएम मार्टिनगंज को ज्ञापन सौंपा गया। बसपा के विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार प्रधान ने कहा कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति में उप वर्गीकरण आरक्षण को निष्प्रभावी बनाने की एक साजिश है।
भारत सरकार को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के हित के लिए संसद में विधेयक लाना चाहिए । इस अवसर पर मुख्य रूप से बसपा महासचिव बाबू राम यादव,राम नगीना,सुनील,उमेश सरोज,बुझारत सरोज,सुनील कुमार, उमेश सरोज,सूबेदार, डॉ राधेश्याम, सुरेश राम,धर्मेंद्र ,नंदलाल, अरबिंद,पुलेंद्र,नीरज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मोटरसाइकिल से रैली में चल रहे थे, वही गंभीरपुर के पुलिस साथ चल रही थी।
![]()

















के एम उपाध्याय निजामाबाद (आजमगढ़)।उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालय के पुस्तकों की सूची कुछ इस प्रकार से है।
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद(आजमगढ़ )। विधानसभा में पड़ने वाले मिर्जापुर ब्लाक के ग्राम सभा अबडीहा के न्याय पंचायत अध्यक्ष बबलू भारती के आवास पर भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गयी । लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता रवि शंकर पाण्डेय ने किया।
Aug 21 2024, 18:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.9k