/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz करंट की चपेट में आकर बालक की मौत Sambhal
करंट की चपेट में आकर बालक की मौत

चंदौसी। नगर के गणेश कॉलोनी में सुबह सात बजे करीब टेबिल फेन के करंट की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार वालो में कोहराम मच गया। दोपहर के समय मे ही मासूम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया नितिन वार्ष्णेय अपने परिवार में पत्नी चंचल वार्ष्णेय, पुत्र लक्ष्य वार्ष्णेय 9 वर्ष व देव वार्ष्णेय के साथ रहते हैं। वह सीता रोड पर बैटरी की दुकान पर कार्य करते हैं।

उनका पुत्र देव नगर के सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा तीन का छात्र है। सुबह लगभग सात बजे करीब दोनों भाई स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे। तभी देव अपना स्कूल का बैग लेने कमरे में आया।तो वहां मेज पर रखा टेबिल फेन जिसका पिलक बिजली के बोर्ड में लगा था, मगर स्विच बंद था। इसके बाद भी पंखे में करंट आ रहा था। जैसे ही देव ने स्कूल का बैग उठाया तो वह पंखे से टकरा जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और वह पंखे के ऊपर गिर गया। कुछ समय बाद बड़ा भाई लक्ष्य कमरे में पहुंचा तो उसने अंदर का नजारा देख चीखने लगा।

उसकी आवाज़ सुन मां चंचल मौके पर पहुंची और बिजली के बोर्ड से पंखे का पिलक निकाल दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। आनन-फानन में बालक को निजी चिकित्सक लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

25 अगस्त को होने वाली जनसभा को लेकर किया जन जागरण कार्यक्रम

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा ग्राम - सेवड़ा जसरथ नगला में एक जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ।संगठन के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि 25 अगस्त दिन रविवार को ग्राम - चमरौआ में जनसभा का आयोजन किया जाएगा ! जनसभा को संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अधाना संबोधित करेंगे ।

मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष, निरंजन सिंह, कुमरपाल सिंह, सुशील राठी, राजवीर सिंह, दिनेश कुमार, रितेश पोसवाल, राहुल पोसवाल, प्रिंस पोसवाल, इरशाद, मो निगार आदि लोग उपस्थित रहे ।

सपा के जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी को पुलिस के द्वारा उनके आवास पर ही नजर बंद कर लिया गया

संभल।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी को पुलिस के द्वारा उनके आवास पर ही नजर बंद कर लिया गया जबकि वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर भारत बंद का समर्थन करने के लिए जा रहे थे।

तभी थाना हजरत नगर गढ़ी के इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ आकर उनके आवास पर पहुंच गए ओर उनको वहीं पर रोक लिया ज्ञापन देने के लिए भी नहीं जाने दिया गया। तथा वहीं पर उनसे ब उनके समर्थको से ज्ञापन ले लिया।

दलित समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

सम्भल गवां नगर पंचायत स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क मेें आज दलित समाज के लोग म राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी संभल को ज्ञापन देने जाने के लिए पार्क मेें आज जमा हो रहे थे।

तभी पुलिस प्रशासन उपजिलाधिकाररी गुन्नौर तथा एस ओ रजपुरा अमर पाल सिंह पुलिस पुलिस चौकी इंचार्ज गवां पहूँच गये।और ज्ञापन एसडीएम गुन्नौर को सौंपा।इस अवसर पर भारी संख्या मेें दलित समाज के लोग उपस्थित हुए। जैसे राजकुमार सिद्धार्थ प्रधानाचार्य हरीशपाल सिंह विजय कुमार गौतम वेदप्रकाश गौतम गिरेन्दर कुमार गौतम राहुल कुमार गौतम सोनू भारती ऋषिपाल गौतम आदि दर्जनों उपस्थित रहे।

संभल आरक्षण को लेकर बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने किया प्रदर्शन

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के संभल मुरादाबाद मार्ग के बड़े बिजली घर के सामने भारी तादाद में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता।

पदाधिकारी आरक्षण को लेकर राष्ट्रपति के नाम उप जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन भारी तादाद में पुलिस प्रशासन रहा उपस्थित।

सर्प दंश से किसान की हालत बिगड़ी

संभल चंदौसी मार्ग स्थित ग्राम भवानीपुर में धान की फसल में यूरिया खाद डालते समय सांप के काटने से किसान की बिगड़ी हालत परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल 50 वर्षीय रामवीर का चल रहा इलाज।

पश्चिम बंगाल की डॉक्टर बिटिया को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई

संभल।जनपद संभल में महिलाओं ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल की डॉक्टर बिटिया को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई।

जनपद संभल के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित सिद्धपीठ श्री मां चामुंडा देवी मंदिर में महिलाएं एकत्रित हुए।उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से केंद्र सरकार से मांग करते हुए कोलकाता की डॉक्टर बिटिया के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए फांसी देने की मांग उठाई।

संभल में नारी शक्ति ने मां चामुंडा मंदिर के मुख्य गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया और महिलाओं की सुरक्षा एवं अपराधियों के लिए कठोर दंड की मांग करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखे।

महिलाओं ने कहा कि प्रदर्शन के लिए देवी का स्थान चुनने का मुख्य उद्देश्य है पहले जगत के सभी कार्य सकारात्मक ऊर्जा द्वारा ही फलीभूत होते हैं हमें आशा है कि सरकार हमारी आवाज़ को सुनेगी।

इस विषय में डॉ ऋतु सक्सेना ने बताया कि महिला शक्ति ने आज साइलेंट प्रोटेस्ट के तौर पर पीएमओ को पत्र लिखे हैं जिसमें हमने उनसे विनती की है कि महिला सुरक्षा का किस तरह से क्या किया जाए।ये सिर्फ एक डॉक्टर का मामला नहीं है, ये महिला का मामला है इसके लिए सभी संगठनों को आगे आना होगा।समाज की मानसिकता बदलनी होगी।हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे केस में कार्रवाई होनी चाहिए।

वही पूनम शुक्ला ने कहा कि पश्चिम बंगाल में डॉ बिटिया के साथ जो घटना घटित हुई है उसी के लिए हमने पीएमओ को पत्र लिखे हैं कहते हैं बेटियां भविष्य होती हैं देश का।

पत्रकारों से बदसलूकी करने वाले प्रधानाध्यापक निलंबित

संभल । बहजोई विकासखंड के सीकरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक को पत्रकारों से बदसलूकी करने तथा विद्यालय में अनियमितता के चलते निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि बीते 8 अगस्त को बहजोई विकासखंड के सीकरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में कुछ पत्रकार कवरेज के लिए गए थे। जहां प्रधानाध्यापक मोबाइल में व्यस्त थे। प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते हुए धक्का मुक्की कर बाहर निकाल दिया गया था।

जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था तथा पत्रकारों द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायती पत्र देते हुए वीडियो के साथ साक्ष्य उपलब्ध कराए गए थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच के लिए खंड विकास अधिकारी रजपुरा व जुनावई को भेजा गया था। जांच उपरांत पत्रकारों के साथ बदसलूकी के साथ-साथ अन्य विद्यालय की कमियां पाई गईं।

कोलकाता मामले में सभी आरोपियों को कड़ी सजा व फांसी देने की पुरजोर मांग की

संभल । कोलकाता में हुए आरजी कर अस्पताल में रेप और मर्डर केस की निंदा करते हुए हिंदू जागृति महिला मंच ने गहरा रोष व्यक्त किया। ट्रेनी डॉक्टर की पुण्य आत्मा की शांति के लिए दीप प्रज्वलित करके हाथ में दीप लिए, सामूहिक रूप से शांति पाठ बोला गया। इस अवसर पर आरोपी संजय रॉय सहित सभी आरोपियों को कड़ी सजा/फांसी देने की पुरजोर मांग की गई।

नगर के चामुंडा मंदिर पर हिंदू जागृति महिला मंच के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आर जी कर अस्पताल में हुए रेप और मर्डर केस में सभी आरोपियों को पकड़े जाने तथा संजय रॉय और उसके साथियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाने तथा फांसी देने की मांग के साथ ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को एक करोड रुपए और परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की भारत सरकार से मांग की। हिंदू जागृति महिला मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार तुरंत बर्खास्त की जानी चाहिए। वहां कानून का राज खत्म हो गया है।

कोलकाता शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल में जघन्य अपराध होना और उसके कुछ दिनों बाद हजारों की संख्या में गुंडो के द्वारा सारे सबूत नष्ट करना यही सिद्ध करता है कि पश्चिम बंगाल से कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो गया है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगना अपरिहार्य है। प्रदेश प्रभारी आशा गुप्ता ने गृहमंत्री प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से कोलकाता रेप मर्डर केस के संबंध में तथा पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था के संदर्भ में उचित निर्णय लेने की मांग की और ममता बनर्जी को बर्खास्त करने और राष्ट्रपति शासन लगाने की वकालत की।

इस अवसर पर शोभा गर्ग शीतल गुप्ता ज्योति गुप्ता वंदना रस्तोगी सुनीता यादव अजय कुमार शर्मा राकेश रस्तोगी विकास वर्मा वीना वर्मा राहुल वर्मा राजेंद्र सिंह गुर्जर श्याम शरण शर्मा अतुल कुमार शर्मा सीमा आर्य शालिनी रस्तोगी आदि ने अपने हाथों में प्रज्वलित दीपक लेकर शांति पाठ का सामूहिक उच्चारण करते हुए परमपिता परमात्मा से ट्रेनी डॉक्टर की पुण्य आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। 2 मिनट का मौन धारण किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागृति महिला मंच की संरक्षक सुनीता यादव ने किया।

भारतीय किसान यूनियन (बीआरएसएस) द्वारा संगठन विस्तार में दायित्व सौंपे

संभल । संगठन के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी द्वारा अनमोल सिंह ग्राम - लखौरी जलालपुर को जिला महासचिव संभल एवं कन्हैया कुमार को युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष संभल नियुक्त किया गया ।

नव नियुक्त पदाधिकारियो ने किसानों के समस्याओं के समाधान एवं ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी से संगठन को ऊंचाई तक ले जाने का निर्णय लिया । कामेन्द्र चौधरी, सुशील राठी, अंकित, नानक कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे ।