आजमगढ़:लालगंज में बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं सहित प्रेक्षागृह ऑडिटोरियम
उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़:भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से लखनऊ में मिलकर लोकसभा लालगंज में सांस्कृतिक गतिविधियों को आयोजित कराने व सामाजिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक कराने के लिए सार्वजानिक स्थान के सम्बन्ध में लालगंज नगर में अत्याधुनिक प्रेक्षागृह ऑडिटोरियम बनवाने व आजमगढ़ नगर में स्थित जो पहले आजमगढ़ मुख्यालय में सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों के आयोजन का केंद्र रहा राहुल सांस्कृत्यायनप्रेक्षागृह सिधारी का अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त कर जीर्णोद्धार कराने, नगर पंचायत लालगंज, फूलपुर, बुढ़नपुर , निज़ामाबाद में विभिन्न सड़को का निर्माण कराने के लिए पत्रक सौप कर कार्य को करने का आग्रह किया।
जिस पर नगर विकास व ऊर्जा मंत्री जी ने स्वयं संज्ञान लेकर लालगंज व आजमगढ़ नगर में शीघ्र ही नया अत्याधुनिक सुविधाओं सहित ऑडिटोरियम स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया व सभी मुद्दों पर शीघ्रता से कार्य कराने हेतु अधीनस्थ को आदेशित भी किया |
जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने नगर विकास व ऊर्जा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

















के एम उपाध्याय निजामाबाद (आजमगढ़)।उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालय के पुस्तकों की सूची कुछ इस प्रकार से है।
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद(आजमगढ़ )। विधानसभा में पड़ने वाले मिर्जापुर ब्लाक के ग्राम सभा अबडीहा के न्याय पंचायत अध्यक्ष बबलू भारती के आवास पर भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गयी । लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता रवि शंकर पाण्डेय ने किया।

Aug 21 2024, 15:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k