/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए होमगार्ड्स जवानों को जिलाधिकारी राजेन्‍द्र पैसिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना Sambhal
आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए होमगार्ड्स जवानों को जिलाधिकारी राजेन्‍द्र पैसिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

संभल । जनपद के होमगार्ड्स का आपदा मित्र प्रशिक्षण लखनऊ के उ. प्र. राज्य आपदा मोचन बल में 21 अगस्त 2024 से 01 सितम्बर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।आज कलक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा जिले के होमगार्ड्स के साथ एसडीआरएफ के 2 वाहनों को लखनऊ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (एफ/आर) प्रदीप वर्मा, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स ज्ञान प्रकाश और जिला आपदा विशेषज्ञ ए. के. यादव सहित संबंधित लोग उपस्थित रहे।

स्व.पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन करते हुए याद किया

संभल।कांग्रेस जिला कार्यालय मोहम्मदपुर टांडा पर भारत रत्न स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष में भारत रत्न स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन करते हुए याद किया।

जिला अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी

40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और संभवतः दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक हैं जिन्होंने सरकार का नेतृत्व किया है। उनकी माँ श्रीमती इंदिरा गांधी 1966 में जब पहली बार प्रधानमंत्री बनी थीं, तब वह उनसे उम्र में आठ साल बड़ी थीं।

उनके महान नानाजी पंडित जवाहरलाल नेहरू 58 वर्ष के थे जब उन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में 17 साल की लंबी पारी शुरू की थी।

श्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को बम्बई में हुआ था। वे सिर्फ तीन वर्ष के थे जब भारत स्वतंत्र हुआ और उनके दादा स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने। उनके माता-पिता लखनऊ से नई दिल्ली आकर बस गए।

उनके पिता फिरोज गांधी सांसद बने एवं जिन्होंने एक निडर तथा मेहनती सांसद के रूप में ख्याति अर्जित की।

राजीव गांधी ने अपना बचपन अपने नाना के साथ तीन मूर्ति हाउस में बिताया जहाँ इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री की परिचारिका के रूप में कार्य किया। वे कुछ समय के लिए देहरादून के वेल्हम स्कूल गए लेकिन जल्द ही उन्हें हिमालय की तलहटी में स्थित आवासीय दून स्कूल में भेज दिया गया।

वहां उनके कई मित्र बने जिनके साथ उनकी आजीवन दोस्ती बनी रही। बाद में उनके छोटे भाई संजय गाँधी को भी इसी स्कूल में भेजा गया जहाँ दोनों साथ रहे।

स्कूल से निकलने के बाद श्री गाँधी कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज गए लेकिन जल्द ही वे वहां से हटकर लन्दन के इम्पीरियल कॉलेज चले गए। उन्होंने वहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

यह तो स्पष्ट था कि राजनीति में अपना करियर बनाने में उनकी कोई रूचि नहीं थी। उनके सहपाठियों के अनुसार उनके पास दर्शन, राजनीति या इतिहास से संबंधित पुस्तकें न होकर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग की कई पुस्तकें हुआ करती थीं। हालांकि संगीत में उनकी बहुत रुचि थी। उन्हें पश्चिमी और हिन्दुस्तानी शास्त्रीय एवं आधुनिक संगीत पसंद था। उन्हें फोटोग्राफी एवं रेडियो सुनने का भी शौक था।

हवाई उड़ान उनका सबसे बड़ा जुनून था। अपेक्षानुसार इंग्लैंड से घर लौटने के बाद उन्होंने दिल्ली फ्लाइंग क्लब की प्रवेश परीक्षा पास की एवं वाणिज्यिक पायलट का लाइसेंस प्राप्त किया। जल्द ही वे घरेलू राष्ट्रीय जहाज कंपनी इंडियन एयरलाइंस के पायलट बन गए।

लेकिन 1980 में एक विमान दुर्घटना में उनके भाई संजय गाँधी की मौत ने सारी परिस्थितियां बदल कर रख दीं। उनपर राजनीति में प्रवेश करने एवं अपनी माँ को राजनीतिक कार्यों में सहयोग करने का दवाब बन गया। फिर कई आंतरिक एवं बाह्य चुनौतियाँ भी सामने आईं। पहले उन्होंने इन दबावों का विरोध किया लेकिन बाद में वे उनके द्वारा दिए गए तर्क से सहमत हो गए। उन्होंने अपने भाई की मृत्यु के कारण खाली हुए उत्तर प्रदेश के अमेठी संसद क्षेत्र का उपचुनाव जीता।

नवंबर 1982 में जब भारत ने एशियाई खेलों की मेजबानी की थी, स्टेडियम के निर्माण एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधी वर्षों पहले किये गए वादे को पूरा किया गया था। श्री गांधी को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि सारे काम समय पर पूर्ण हों एवं यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिना किसी रूकावट एवं खामियों के खेल का आयोजन किया जा सके। उन्होंने दक्षता एवं निर्बाध समन्वय का प्रदर्शन करते हुए इस चुनौतीपूर्ण कार्य को संपन्न किया। साथ-ही-साथ कांग्रेस के महासचिव के रूप में उन्होंने उसी तन्मयता से काम करते हुए पार्टी संगठन को व्यवस्थित एवं सक्रिय किया।

उनके सामने आगे इससे भी अधिक मुश्किल परिस्थितियां आने वाली थीं जिसमें उनके व्यक्तित्व का परीक्षण होना था।

श्री गांधी से ज्यादा दुखद एवं कष्टकर परिस्थिति में कोई सत्ता में क्या आ सकता है जब 31 अक्टूबर 1984 को अपनी मां की क्रूर हत्या के बाद वे कांग्रेस अध्यक्ष एवं देश के प्रधानमंत्री बने थे। लेकिन व्यक्तिगत रूप से इतने दु:खी होने के बावजूद उन्होंने संतुलन, मर्यादा एवं संयम के साथ राष्ट्रीय जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन किया।

महीने भर के लंबे चुनाव अभियान के दौरान श्री गांधी ने पृथ्वी की परिधि के डेढ़ गुना के बराबर दूरी की यात्रा करते हुए देश के लगभग सभी भागों में जाकर 250 से अधिक सभाएं कीं एवं लाखों लोगों से आमने-सामने मिले।

स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले श्री गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे और जैसा कि वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता को बनाये रखने के उद्देश्य के अलावा उनके अन्य प्रमुख उद्देश्यों में से एक है – इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा महिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुशीर तारिन दुष्यंत कुमार सिंह मनवीर चौधरी सुबोध शर्मा बब्बू खान कलीम खान जीशान सिद्दीकी मोहम्मद मोमिन मोहम्मद उस्मान सिंपी शर्मा सुगंधी वर्मा मनसा देवी संगीता शर्मा सुनीता शर्मा कमलेश कश्यप सुधीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

पैग़म्बर मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताख़ी बर्दाश्त नहीं:- उलमा

सम्भल: आज सुबह दस बजे शहर के मरकज़ी इदारा मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम तेल मण्डी सम्भल में मुफ़्ती-ए-आज़म सम्भल मुफ़्ती अलाउद्दीन अजमली व क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली की अध्यक्षता में शहर के बड़े बड़े आलिम मुफ़्ती विद्वानों की मीटिंग हुई जिसमें रामगिरि महाराज द्वारा महाराष्ट्र के जनपद नासिक के एक गाँव में दिये गए बयान पैग़म्बर मुहम्मद साहब के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग की निंदा की गयी।

मुफ़्ती अलाउद्दीन अजमली ने कहा कि पैग़म्बर मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताख़ी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली ने कहा कि पैग़म्बर मुहम्मद साहब के मानने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं । यह सिर्फ़ भारत की बात नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात है। मुफ़्ती आलम नूरी ने कहा कि बार बार भारत में हमारे पैग़म्बर मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताख़ी की जाती है और ऐसे बयान देकर भारत की एकता व अखंडता को तोड़ने की कोशिश की जाती है क़ारी वसी अशरफ़ ने कहा कि ऐसे बयान देकर हिन्दू मुसलमानों को आपस में लड़ाने की कोशिश की जाती है ऐसे बयान जान बूझकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए दिए और दिलाए जाते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आगे ऐसे बयान देकर भारत की एकता और मुसलमानों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

इसके बाद शहर के सभी उलमा और विद्वानों का एक जत्था मेमोरंडम लेकर उपज़िलाधिकारी महोदय से मिला जिसमें राष्ट्रपति महोदया के नाम से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उक्त दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की गयी। इस मौके पर मुफ़्ती शकील मिस्बाही मुफ़्ती राशिद सक़ाफ़ी मुफ़्ती नूर आलम मुफ़्ती अहमद रज़ा मौलाना याक़ूब मौलाना शरीफ़ अहमद मौलाना नफ़ीस अख़्तर नूरी मौलाना अबरार मिस्बाही मुफ़्ती आफताब रज़ा मौलाना शमशाद मिस्बाही मौलाना जहाँगीर वारसी मौलाना मुहम्मद हुसैन क़ारी शुऐब अशरफ़ी क़ारी ग़ुलाम मुदस्सिर क़ारी यूसुफ़ रज़ा सम्भली क़ारी शाहिद, क़ारी सरताज क़ारी सलमान हाफ़िज़ यासीन हाफ़िज़ अनस हाफ़िज़ क़ासिम हाजी ज़फ़ीर अहमद क़ानूनी सलाहकार फ़रीद अहमद एडवोकेट तक़ी अशरफ़ एडवोकेट मुहम्मद अहमद नौशाही मास्टर इस्माईल सैफ़ुल्लाह सुल्तानी आदि मौजूद रहे।

माध्यमिक शिक्षा मन्त्री गुलाब देवी ने अपने मुस्लिम भाई के राखी बाँधकर हिन्दू मुस्लिम एकता, आपसी सदभाव भाईचारे की पेश की मिसाल
संभल । उनका जो फ़र्ज़ है वो अहल ए सियासत जानें ,मेरी बहना का पैगाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे।।भाई बहन के असीम प्रेम के अटूट विश्वास के पावन पर्व पर जाति धर्म सम्प्रदाय एंव दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने मुस्लिम भाई राष्ट्रवादी शिक्षण संस्थान मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर के प्रबंधक एंव सामाजिक कार्यकर्त्ता मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी को राखी बाँधती प्रदेश की कद्दावर नेता उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मन्त्री  गुलाब देवी अहल-ए-वतन को भाई-बहन के असीम प्रेम के अटूट विश्वास के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन की राष्ट्रवादी शिक्षण संस्थान मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर व गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी की ओर से दिली मुबारकबाद हार्दिक शुभकामनाएँ ।

यह धरती राम की सीता की यह धरती कृष्ण की राधा की यह धरती ग़ालिब मीरा की यह धरती संत कबीरा की ।यह धरती प्रेम का है मधुबन, यह दिलवालों की है धड़कन, यह किसने शूल वो दिए, यह किसने शूल वो दिए । यह धरती गँगा सी पावन, यह धरती ख्वाज़ा का मसकन्द, इसी धरती पर हज़रत वल यह धरती सीता का आँचल । यह धरती सबको दे जीवन, यह है सब धर्मों का गुलशन, यह किसने शूल वो दिए, यह किसने शूल वो  दिए।

भारतमाता की जय मादर-ए-वतन जिन्दाबाद ll
शान-ए-हिन्द   तिरंगा  जिन्दाबाद,  जिन्दाबाद ll
इंकलाब जिन्दाबाद ll    हिन्दुस्तान जिन्दाबाद ll
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मेँ भाई-भाई ll
आज़ादी ए हिन्द के मतवाले अमर रहें अमर रहें ll
               
मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी, सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रबंधक:-मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर ,अध्यक्ष:-गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी ,ग्राम मऊ भूड़ जिला सम्भल उत्तर प्रदेश।
रिक्शा में टक्कर लगने के बाद हुई रिक्शा चालक व बाइक सवार में बीच सड़क मारपीट
सम्भल। कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग पर ईरिक्शा में पीछे से बाइक सवार की टक्कर हो गयी जिसके बाद ई रिक्शा चालक ने बाइक सवार से कहासुनी के बाद सड़क पर ही मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद शाम के समय ई रिक्शा चालक वकील पुत्र छोटे निवासी सैफ खा सराय बाइक सवार शमशीर पुत्र अब्दुल लतीफ के घर अपने साथियों के साथ लाठी डंडों सहित बाइक सवार के घर पहुँचा ओर बाइक सवार के घर पहुँच आपत्तिजनक शब्द कहते हुए ईट पत्थरो से घर पर पत्थराव करना शुरू कर दिया।

जिसमे फरजाना, रिज़वाना, व घर पर मौजूद महिलाओं सहित मो अली पुत्र मुशीर के सर में चोट लग गयी जिस कारण वह लहूलुहान हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल कराने जिला अस्पताल भेजा।

दिवंगत लोगों के परिजनों को सपा की ओर से आर्थिक सहायता का चेक प्रत्येक को 100000 रुपए का सौंपें गए

संभल।समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के निर्देशानुसार ग्राम फुल रई मुगल गढ़ी तहसील सिकंदरा राव जनपद हाथरस में हुए दुखद हादसे में जनपद बदायूं संभल के दिवंगत लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता का चेक प्रत्येक को ₹100000 का सौंपें गए।

ग्राम अफजलपुर ड़ रौली में रेखा देवी को एवं उदयभानपुर में श्रीमती पिंकी शर्मा के के घर वालों को एक ₹100000 के चेक् वितरित किए गए माननीय आदित्य यादव सांसद बदायूं जावेद अली खान सांसद राज्यसभा एवं सांसद संभल जियाउर रहमान द्वारा दिवंगत लोगों के घर वालों को चेक सौंप गए चेक शोपने के उपरांत समाजवादी पार्टी के सांसद गण आदित्य यादव, जावेद अली खान एवं सांसद संभल जियाउर रहमान वर्क और साथ में पूर्व मंत्री एवं विधायक नवाब इकबाल विधायक असमोली पिंकी यादव विधायक हिमांशु यादव विधायक बृजेश यादव-जिला अध्यक्ष संभल असगर अली अंसारी साहब एवं जिला अध्यक्ष बदायूं आशीष यादव एवं समस्त प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधि गन मौजूद रहे।

अफजलपुर ड रौली में चेक वितरण के बाद के बाद ज्ञानवती बैंकट हॉल पर बलवंत सिंह के यहां प्रेस वार्ता संपन्न हुई कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव समाजवादी पार्टी संभलश्री कृष्ण मुरारी शंकधार ने किया जिसमें गुल्लू यादव राजेश यादव एडवोकेट पूर्व प्रत्याशी विमलेश कुमारी एडवोकेट हरवीर यादव अमित यादव सुरेंद्र यादव संजय मदा न मास्टर अकील गुलशन राय हाजी नगीना बृजेश यादव विक्रम यादव असीम अगरवाल महिला सभा की जिला अध्यक्ष भावना सक्सेना सुनीता यादव अशोक राणा अशोक यादव देवव्रत यादव रवि दिवाकर नूर नवाज अमित गौतम दाताराम भारती कुलवंत सिंह भारतीय किशान नेता रजत यादव विमल कुमार पूर्व सभासद राजीव रस्तोगी साहब इफ्तिखार भू रा प्रधान सब्बू प्रधान जने टा आदि कार्यकर्ता एवं नेतागढ़ मौजूद थे।

रोडवेज बसें बहनों को काफी इंतजार करती रही

संभल सदर रोडवेज पर योगी सरकार की मंशा को लगाया सेन नहीं मिली समय पर रोडवेज बसें बहनों को काफी इंतजार करती रही बहने हुई।

दिक्कत योगी सरकार की मनीषा को लगातार यहां के अधिकारी सेंड लगाते हुए नजर आए हैं रोडवेज पर काफी समय से बहनों ने इंतजार किया जब कोई रोडवेज आई थी तो बहाने उसे पर चढ़ने में दिक्कत होती थी भीड़ का जमावड़ा रहता था काफी दिक्कत बस बसें मिलती थी परेशानी का सामना करने के बाद बहाने चढ़कर जय जाती थी कई कई घंटे बहनों ने इंतजार किया रोडवेज बस का रोडवेज प्रशासन की लापरवाही सामने आई।

रक्षाबंधन के पर्व और सावन के आखिरी सोमवार पर भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस अलर्ट

संभल।आज देश भर में रक्षाबंधन और सावन के आखिरी सोमवार की धूम मची हुई है और सड़कों पर काफी वाहन होने के कारण जनपद संभल में लोगों को असुविधा से बचाने के लिए यातायात पुलिस अलर्ट है ।

इस विषय में जानकारी देते हुए यातायात पुलिस के प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि रक्षाबंधन और सावन के आखिरी सोमवार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देश पर रोडवेज बस स्टैंड और टेंपो स्टैंड पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है जिससे लोगों को असुविधा से बचाया जा सके।

भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा 25 अगस्त को किया जाएगा ग्राम - चमरौआ में जनसभा का आयोजन

संभल। ग्राम चमरौआ में 25 अगस्त को होने वाली जनसभा को लेकर आदरणीय किसानों के मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अधाना एवं प्रदेश अध्यक्ष मास्टर जसपाल चपराना  का आगमन हुआ ! बैठक में किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श हुआ एवं संगठन विस्तार पर जोर दिया गया ।

संगठन के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि 25 अगस्त को होने वाली जनसभा को संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अधना जी संबोधित करेंगे ।
कुलदीप शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष, डॉ आजम युवा ब्लॉक अध्यक्ष, वरुण शर्मा ब्लॉक उपाध्यक्ष, सुशील राठी तरुण शर्मा, अंकित भाटी, बिट्टन शर्मा, दीपक अग्रवाल, पुलकित गुप्ता, अंकुर शर्मा, सोमपाल कश्यप, रोहित भाटी विपिन सैनी, चमन भाटी, धीरेंद्र सैनी, राजीव कुमार मो. साजिद आदि लोग उपस्थित रहे ।

रेप-हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
संभल । कोलकाता रेप-हत्याकांड की दर्दनाक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। हर कोई महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की लेकर गुस्से में है। महिलाओं के साथ आए दिन रेप जैसी खौफनाक वारदात होती है। महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है।

हिंदू जागरण मंच कौशल किशोर वंदेमातरम हिंदूवादी नेता ने कहा कि बंगाल में डाक्टर बिटिया की नृशंस हत्या के बिरोध स्वरूप मुरादाबाद गेट स्थित नगर पालिका कार्यालय से एक केन्डिल मार्च फुब्वारा चौक होते हुए भगतसिंह चौक पर श्रद्धांजलि के साथ संपन्न हुई ।

प्रर्दशन में उपस्थित महिला पुरूषों के हाथों में मोमबत्ती व तख्तियों पर - डाक्टर बिटिया हम शर्मिंदा हैं.. तेरे कातिल जिंदा है, हत्यारों को फांसी दो, वी वांट जस्टिस, बेटियों के सम्मान में रोटरी परिवार मैदान में, बंगाल सरकार बर्खास्त करों, राष्ट्रपति शासन लगाओं आदि तख्तियों पर अंकित थी नारे आक्रोशित लोगों ने लगाएं ।