छात्र जदयू नेता उत्तम कुशवाहा ने SBAN कॉलेज के विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
गया। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को
SBAN कॉलेज दरेहटा लारी के छात्रों की विभिन्न समस्याओं को कुलपति के समक्ष रखा एवं चार सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
![]()
इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया कि SBAN कॉलेज दरेहटा लारी कॉलेज के प्राचार्ज डॉ मेघन प्रसाद जी के द्वारा छात्रों का दोहन किया जा रहा है जिसके खिलाफ हमारी टीम ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को चार सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा है।
![]()
स्नातक 24-28 में समस्त वर्ग की छात्राएं एवं एससी एसटी छात्रों से नामांकन के नाम पर अवैध वसूली जो की 3000 से लेकर 3400 तक की गई है उसे अभिलंब वापस किया जाए
स्नातक 24 -28 वर्ग के नामांकन में सेकंड मेरिट लिस्ट में सैकड़ो चयनित विद्यार्थियों का नामांकन क्यों नहीं लिया गया। SBAN कॉलेज दरेहटा लारी के प्राचार्ज के रवैया छात्र हित में न रहकर छात्रों से हमेशा उलझते और लड़ते रहते हैं।
SBAN कॉलेज दरेहटा लारी में छात्रों को पीने की समस्या एवं क्लास रूम में बिजली की समस्याओं की व्यवस्था अभिलंब करवाई जाए
इन सभी मांगों को लेकर छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन सोपा साथ ही कहा कि प्राचार्ज के द्वारा जबरन छात्रों से नामांकन के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है जबकि मगध विश्वविद्यालय की सारे कॉलेजे में एससी-एसटी एवं समस्त वर्ग की छात्रों का पैसा माफ है। साथ ही उत्तम कुशवाहा ने कहां की प्राचार्ज की पहले की भी इतिहास को देखा जाना चाहिए कि जिस जिस कॉलेज में गए हैं वहां का इनका कार्यकाल कैसा रहा है, साथ ही उत्तम कुशवाहा ने कहा कि जिस जगह पर यह कॉलेज स्थित है।
वहां के आसपास के अरवल के कुर्था के बच्चे जो ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं उनके लिए 3000 और 3400 का रकम बहुत बड़ा होता है जबकि सरकार की योजनाएं हैं की समस्त वर्ग की छात्राएं एवं एससी एसटी छात्र का नामांकन निशुल्क हो तो यह कैसे पैसा ले सकते हैं, जो पैसा लिए है उसे अभिलंब वापस करें। अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया छात्र जदयू उग्र आंदोलन करने पर बाघ्य होगी। इसी क्रम में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर शशी प्रताप शाही ने तुरंत एक जांच कमेटी बनाने का छात्र कल्याण पदाधिकारी को आदेश दिया और जांच करके तुरंत रिपोर्ट विश्वविद्यालय को देने को कहां।
साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि इसमें दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी और जितने भी विद्यार्थियों का नामांकन कॉलेज के प्राचार्ज के द्वारा नहीं किया गया उन सभी विद्यार्थियों का नामांकन किया जाएगा। मौके पर मगध विश्वविद्यालय के जदयू के महासचिव प्रेम प्रकाश, पुरुषोत्तम राज, गया कॉलेज के उपाध्यक्ष सत्यम सिंह मौर्य, उपाध्यक्ष सौरभ चंद्रवंशी, राहुल प्रजापति, अंकुश शर्मा उपस्थित रहे।


गया। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को

गया। गया शहर के कुजापी स्थित मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 78वां स्वतंत्रा दिवस के पूर्व संध्या पर विद्यालय के प्लेग्रुप के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के न्यू तारिडीह भागलपुर के रहने वाला सुनील कुमार, पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर प्रसाद यादव ने जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने को लेकर गया के एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर आवेदन देकर गुहार लगाया है।

गया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके जेपी चौक से तिरंगा बाइक रैली शेरघाटी भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष रवि सिंह, और युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभांशु सिंह के नेतृत्व में निकाली गई।


गया। प्रधान मंत्री की महात्वकांछी योजना "हर घर तिरंगा" के तत्वाधान में गया प्रमंडल अंतर्गत सभी डाकघरों में राष्ट्रीय झंडा की बिक्री शुरू हो चुकी है।वरीय डाक अधीक्षक रास बिहारी राम के द्वारा बताया गया की ग्राहकों के द्वारा ऑनलाइन की भी खरीदारी की जा रही है। जिसका डिलीवरी संबंधित डाक घरों के डाकियों के द्वारा उनके द्वारा दिए गए पते पर की जा रही है।
Aug 14 2024, 16:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
133.1k