एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो संगोष्ठी का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर अटेवा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में अटेवा लहरपुर द्वारा स्थानीय बीआरसी केंद् पर "एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो संगोष्ठी" का आयोजन किया गया। बैठक में जिला उपसंयोजक आर के अहिरवार ने कहा कि एनपीएस और निजीकरण भारत के मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग के लिए अभिशाप है। जिला प्रवक्ता पुष्पेन्द्र मौर्य ने बताया कि नई पेंशन स्कीम किसी भी तरह से कर्मचारियों के हित में नहीं है। कार्यक्रम में राजेश कुमार सिंह ने नई पेंशन स्कीम को "नो पेंशन स्कीम" कहते हुए नई पेंशन स्कीम के भयावह रूप को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में त्रिवेंद्रम चौधरी नूरसबा खातून, मीनाक्षी शुक्ला, संदीप कुमार वर्मा आदि ने एनपीएस निजीकरण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में शिक्षक राम चंद्र वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ब्लॉक संयोजक के पद पर पवन कुमार मित्तल, ब्लॉक उप संयोजक के पद पर कृष्ण पाल सिंह वर्मा, ब्लॉक प्रवक्ता पद पर अंकित कुमार वर्मा, वरिष्ठ सलाहकार के पद पर सुरेश कुमार एआरपी, ब्लॉक महिला प्रवक्ता मीनाक्षी शुक्ला को मनोनीत किया । कार्यक्रम में प्रवेश चौधरी, ध्रुव बाजपेई, ऋषिकेश बाजपेई, संदीप कुमार वर्मा, रामदेव रावत, आदित्य राठौर, रईस अहमद, मनोज कुमार, सतीश कुमार, अनिल पाल, आदित्य सिंह, मुकेश कुमार सरोज, राजाराम भास्कर, परशुराम, श्याम किशोर, रविंद्र कुमार राय, छोटे लाल यादव, चंद्रजीत गौतम, मुकेश कुमार यादव, प्रवीण वर्मा, कीर्ति गुप्ता, सुषमा श्रीवास्तव, अंजना कनौजिया सहित सभी अटेवियंस उपस्थित थे।
![]()

कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में शिक्षक राम चंद्र वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ब्लॉक संयोजक के पद पर पवन कुमार मित्तल, ब्लॉक उप संयोजक के पद पर कृष्ण पाल सिंह वर्मा, ब्लॉक प्रवक्ता पद पर अंकित कुमार वर्मा, वरिष्ठ सलाहकार के पद पर सुरेश कुमार एआरपी, ब्लॉक महिला प्रवक्ता मीनाक्षी शुक्ला को मनोनीत किया । कार्यक्रम में प्रवेश चौधरी, ध्रुव बाजपेई, ऋषिकेश बाजपेई, संदीप कुमार वर्मा, रामदेव रावत, आदित्य राठौर, रईस अहमद, मनोज कुमार, सतीश कुमार, अनिल पाल, आदित्य सिंह, मुकेश कुमार सरोज, राजाराम भास्कर, परशुराम, श्याम किशोर, रविंद्र कुमार राय, छोटे लाल यादव, चंद्रजीत गौतम, मुकेश कुमार यादव, प्रवीण वर्मा, कीर्ति गुप्ता, सुषमा श्रीवास्तव, अंजना कनौजिया सहित सभी अटेवियंस उपस्थित थे।

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कांवड़ यात्रियों का तिलक कर पुष्प वर्षा की। कार्यक्रम के आयोजन उमेश मेहरोत्रा ,प्रमोद टंडन ने बताया कि पंडित रामसेवक तिवारी, भगवानदीन त्रिवेदी के नेतृत्व में सूर्य प्रसाद दीक्षित, धर्मेंद्र पांडे, बैद्यनाथ जायसवाल, अटल निगम, हीरालाल लोधी, राम लखन वर्मा, अरुण सिंह आचार्य, अनित दीक्षित सहित आधा सैकड़ा से अधिक श्रद्धालु बाबा बैजनाथ धाम अपने आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा अर्चना के लिए रवाना। श्रद्धालुओं के रवाना होने पर सारा वातावरण भक्तिमय हो गया और हर-हर बम बम, भोले शंकर के जय घोषों से सारा क्षेत्र गूंजायमान हो गया, उसके उपरांत कांवड़ियों के जत्थे का स्वागत ठठेरी टोला में टन्नू तिवारी के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से वीरेंद्र पुरी, श्रीराम कपूर, राजन खरे, दिनेश पटेल ,संजय टंडन ,उमंग मेहरोत्रा, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारी खन्ना ने गणेश वंदना से किया, उसके उपरांत भगवान की आरती की गई। कार्यक्रम में मीरा मेहरोत्रा, नीता मेहरोत्रा, किरण मेहरोत्रा, विनीता टंडन, पिंकी टंडन, मीतू मेहरोत्रा को सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा कोमल खन्ना को तीज क्वीन की उपाधि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की आयोजक सुची मेहरोत्रा और एकता मेहरोत्रा ने बताया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सजातीय खत्री बहनों द्वारा तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया जिसमें खेल व नृत्य के कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए व उपस्थित सभी महिलाओं को पर्यावरण बचाने हेतु जागरूक करते हुए एक-एक पौधा देकर उसे लगाने का संकल्प दिलाया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षमा मेहरोत्रा, प्रिया मल्होत्रा, प्रिया टंडन, दिपाली मल्होत्रा, रचना मल्होत्रा, रिया टडन, पूजा पुरी, मोनिका पुरी, नेहा टंडन, निशा मल्होत्रा सहित भारी संख्या में सजातीय महिलाएं उपस्थित थीं।
भारी पुलिस बल व ग्रामीण मौके पर। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकपुरवा मजरा पिंडुरिया में मंगलवार देर शाम खेत से वापस लौट रही निशा पुत्री राजकुमार 14 वर्ष, रीता पुत्री राकेश 12 वर्ष ,मधु पुत्री प्रमोद 13 वर्ष, आरती पुत्री आसाराम 12 वर्ष निवासिनी ग्राम चक पुरवा मजरा पिंडुरिया, घघरिया नदी में पैर फिसल जाने के चलते एक किशोरी गहरे पानी में चली गई, बचाने के प्रयास में चारों डूब गई,
शोरगुल सनकर स्थानीय ग्रामीणों ने मधु व आरती को बचा लिया जबकि निशा और रीता गहरे पानी में डूब गई, देर रात तक स्थानीय गोताखोरों व पुलिस बल के द्वारा तलाश की गई लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका, बुधवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों के द्वारा लापता किशोरियों की तलाश करते समय नदी से रीता का शव पास में ही मिल गया जबकि स्थानीय गोताखोरों के द्वारा लापता निशा की तलाश जारी है मौके पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा सहित भारी पुलिस बल व ग्रामीण मौजूद। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, रीता के शव को पीएम के लिए भेजा गया है जबकि लापता निशा की नदी में तलाश की जा रही है।
जहां पर सुबह से ही कार्ड बनवाने वालों की भारी भीड़ जमा हो जाती है इस केंद्र पर प्रति दिन सौ से डेढ़ सौ तक लोग आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने आते हैं परंतु मात्र बीस से पच्चीस लोगों के ही आधार बन पाते, बाकी लोग मायूस होकर लौट जाते हैं। आधार कार्ड न होने के कारण सबसे बड़ी समस्या बच्चों के नामांकन और डी बी टी के माध्यम से छात्रों को मिलने वाली सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त करने में आ रही है। इस बारे में जब खण्डशिक्षा अधिकारी लहरपुर सिमी निगार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि,ब्लाक संसाधन केंद्र पर लगभग एक वर्ष से आधार कार्ड बनाने का कार्य बन्द है, उच्च अधिकारियों को आधार कार्ड बनने का केंद्र पुनः प्रारंभ करने हेतु पत्राचार किया गया है जल्द ही आधार कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
Aug 09 2024, 12:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k