पुश्तैनी जमीन पर कर रहे दबंग कब्जा ,कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री के दरबार में लगाएंगे हाजिरी
फर्रुखाबाद l विकासखंड कमालगंज क्षेत्र के भोला नगला के पीड़ित पति पत्नी ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के संबंध में शिकायती पत्र दिया है l
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि दबंग जात विशेष के लोगो ने भाई की जमीन को खरीदने के बाद अब हमारी जमीन पर भी जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं जब विरोध किया तो दबंगो के लाठी ठंडा और धारदार हथियार से प्रहार करने से शरीर पर गंभीर चोटें आई है l
पीड़िता संगीता पत्नी कल्लू निवासिनी भोला नगला थाना कमालगंज की निवासी हैं और अनुसूचित जाति में जाटव है l पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि एक अगस्त 2024 को गाँव के वारीश उर्फ सतेन्द्र यादव पुत्र शेरसिंह, अत्तर सिह यादव पुत्र भारत सिंह, गोकरन यादव पुत्र भारत, अमर सिंह पुत्र रामचरन पीड़िता ने कहा कि पुस्तैनी जमीन पर व मकान पर घर में घुसकर जबरियों कब्जा करने लगे l
पत्ति कल्लू ने जब कब्जा करने से मना किया तो वह लोग मों बहन की गन्दी गन्दी गालियों देते हुये मारपीट करने लगे जिससे पति के ऊपर जानलेवा हमला करते हुये वारीश उर्फ सतेन्द्र ने सिर में फावडा मार दिया जिससे वह घायल हो गये, शोरगुल पर परिवार के काफी लोग आ गये जिनके ललकारने पर वह लोग धमकी देते हुये चले गये कि साले चमटे दोवारा कब्जा करने से रोका तो जान से मार देगें।
घायलावस्था में परिजन पति को लेकर थाना कमालगंज गये परन्तु अभी तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई पीड़िता ने कहा कि पति अस्पताल में भती है और उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही करने की माग की है l




फर्रुखाबाद । अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह के निर्देश अभियान चलाते हुए एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम राजेश कुमार की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग करते हुए एक बस को पकड़ा गया । बस के द्वारा जयपुर से फर्रुखाबाद और हरदोई की सवारियां ले जाई जा रही थी।
फर्रुखाबाद । विकासखंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय नगला पीरजाद में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल का ताला खुलते ही शिक्षा ग्रहण न करके झाड़ू हाथ में लेकर पूरे स्कूल परिसर में सफाई करनी पड़ती है ।तकरीबन आधा घंटे झाड़ू लगाने के बाद ही शिक्षक शैक्षिक कार्य शुरू करते हैं जबकि शासन और प्रशासन स्तर पर प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए कड़े दिशा निर्देश है।




Aug 08 2024, 17:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k