बैदा में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, उसेवा टीम ने बैदा को दो गोल से दी शिकस्त
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र क़े अकौना पंचायत अंतर्गत बैदा गाँव स्थित खेल मैदान मे रविवार को 10वां मिल्लत फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंम्भ किया गया। बतौर मुख्यअतिथि क़े रूप मे शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल व बिहार फुटबॉल संघ क़े उपाध्यक्ष मोहम्मद ख़तीब मौजूद रहें।
![]()
इस मौके पर बैदा गाँव मे स्थित किड्डीज़ कॉर्नर व जीनियस किड्स गैलेक्सी पब्लिक स्कूल क़े बच्चों ने इस मौके पर आये अतिथियों का ज़ोरदार स्वागत किया। फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच स्टार क्लब बैदा व स्वामी विवेकानंद युवा क्लब उसेवा के बीच खेला गया।जिसमे उसेवा कि टीम ने 2 गोल दाग़ कर मैच अपने नाम करते हुए जीत दर्ज किया।इधर उसेवा कि टीम कि ओर से राहुल कुमार व धनंजय कुमार ने बेहतर खेल खेलते हुए अपने टीम क़े लिए एक-एक गोल दागे।
![]()
फुटबॉल टूर्नामेंट का मैन ऑफ़ द मैच सर्जुन कुमार को दिया गया।वहीं टूर्नामेंट का आयोजन कर्ता मेहंदी हसन अंसारी ने बताया कि खेल मनुष्य क़े लिए बेहद जरुरी है। खेल शरीर क़े साथ-साथ आपसी भाई चारे को भी कायम रखता है।आज 10वाँ मिल्लत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा।आने वाले समय मे जिला स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।इधर हज़ारों कि संख्या मे आये दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद लिया।इस मौके पर आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, जदयू नेता वारिश अली खान, राजद नेता वसीम अकरम,अमानुल्लाह,कलामुद्दीन, साजिद अंसारी,आबिद सेराज अंसारी,जाफरुल बारी,महमूद आलम, शाकिर अंसारी और शकील खान क़े अलावे सैकड़ो लोग उपस्थिति थे।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।


गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र क़े अकौना पंचायत अंतर्गत बैदा गाँव स्थित खेल मैदान मे रविवार को 10वां मिल्लत फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंम्भ किया गया। बतौर मुख्यअतिथि क़े रूप मे शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल व बिहार फुटबॉल संघ क़े उपाध्यक्ष मोहम्मद ख़तीब मौजूद रहें।

गया। पूर्व मंत्री सह नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य भगवान सिंह कुशवाहा को गया आगमन पर मगध विश्वविधालय अध्यक्ष सह युवा नेता उत्तम कुशवाहा एवं उनके साथियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

गया। बिहार के गया में भाजपा नेता राजेश सिंह के चाचा नन्हक सिंह (डाक बाबू) जी का निधन हो गया। वो गया जिला के खिजरसराय प्रखंड के होरमा पंचायत के ग्राम व पोस्ट- डेमा फतेहपुर के रहने वाले थे।

गया. गया के पूर्व सांसद विजय कुमार मांझी की पत्नी देवरानी देवी को हराकर कविता कुमारी बाराचट्टी की प्रखंड प्रमुख बनी है. बीते 20 जुलाई को बाराचट्टी की निवर्तमान प्रखंड प्रमुख देवरानी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव में सिर्फ देवरानी देवी को अपना मत मिला था. वही, 16 पंचायत समिति सदस्यों ने उनके विरोध में वोटिंग की थी. जिसके बाद कविता देवी एक तरफा पड़े वोट में 16 मतों से विजई रही थी.

गया। कोतवाली थाना की पुलिस ने रंगदारी के कांड में एक आरोपी को रॉकी कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी रॉकी कुमार, पिता- मो0 अनवर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कठोर तालाब का रहने वाला है।

गया। आज के वित्तीय प्रोधोगिक या फ़िनटेक एवं डिजिटल युग में दुनिया द्वारा पैसे के उपयोग में क्रांतिकारी बदलाव आया है।

गया। गया शहर के जीबी रोड़ स्थित गया के जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक सह डॉ केपी यादव विचार मंच के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।


गया। जिले के मानपुर प्रखंड स्थित जगजीवन कॉलेज के समीप मानपुर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोगों ने ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गया. गया के बैरागी मोड़ डाक स्थान के समीप वार्ड संख्या 10 और 11 क पार्षद गोपाल कुमार व कुंदन कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार का पुतला फूंका गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उनके तस्वीर के पुतले पर चप्पल और झाड़ू बरसाए।

Aug 05 2024, 20:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
58.8k