/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz रांची में स्पेशल ब्रांच में कार्यरत दारोगा की गोली मारकर हत्या Jharkhand
रांची में स्पेशल ब्रांच में कार्यरत दारोगा की गोली मारकर हत्या


अनुपम कच्छप ने बीआईटी सिंदरी से 2014 में किया था बीटेक

राजधानी रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अनुपम कच्छप नाम के सब इंस्पेक्टर का शव रांची रिंग रोड से बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस मामले की जांच कर रही है.कांके थाना क्षेत्र में हत्या 2018 बैच के तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 

अनुपम का शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड से बरामद किया गया है. अनुपम को अपराधियों ने दो गोली मारी है. अनुपम की हत्या की सूचना मिलते ही रांची पुलिस में हड़कंप मच गया. स्पेशल ब्रांच के आईजी डीआईजी, रांची पुलिस के डीआईजी, एसएसपी समेत कई अधिकारी रिम्स पहुंचे. रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि कांके रिंग रोड स्थित इंडियन ढाबा से लौटते वक्त अनुपम की हत्या कर दी गई. 

अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

पार्टी के बाद हत्या

दूसरी ओर, पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि अनुपम अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए कांके रिंग रोड स्थित एक ढाबे पर गए थे. रात करीब 1 बजे तक अनुपम और उनके दोस्तों की पार्टी चलती रही, रात करीब 2 बजे अनुपम अपनी बाइक से निकले जबकि उनके बाकी दोस्त कार से चले गए. इसी दौरान अपराधियों ने अनुपम की गोली मारकर हत्या कर दी. सब इंस्पेक्टर अनुपम को अपराधियो ने चार गोलियां मारी हैं. एक गोली हाथ में लगी है. वहीं दो गोलियां शरीर को छेदते हुए बाहर हो गई. जबकि एक गोली सीने में फंसी हुई है.

पुलिस मुख्यालय में थे

 पदस्थापित बीआईटी सिंदरी से 2014 में बीटेक करने वाले अनुपम रांची के खूंटी जिले के रहने वाले थे. अनुपम झारखंड पुलिस मुख्यालय स्थित स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित थे जहां वे अपराधियों पर शिकंजा कसते थे. पुलिस टीम के साथ स्पेशल ब्रांच भी मामले की जांच कर रही है. बीआईटी सिंदरी से बीटेक करने के बाद अनुपम 2018 में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे.

अयोग्य अफसरों के हवाले कर बारूद के ढेर पर बैठा दिया:मरांडी 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे उन्होंने कहा, स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की निर्मम हत्या अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने स्वार्थ के लिए राजधानी रांची तक को अयोग्य अफसरों के हवाले कर बारूद के ढेर पर बैठा दिया है।

झारखण्ड सरकार के शिक्षा विभाग ने 665 सरकारी शिक्षकों का किया अंतर जिला स्‍थानांतरण


झा. डेस्क 

शिक्षा विभाग ने झारखंड के 665 सरकारी शिक्षकों का अंतर जिला स्‍थानांतरण कर दिया है। राज्य स्तरीय स्थापना समिति की 2 अगस्‍त, 2024 में लिये गये निर्णय के आलोक में यह निर्णय लिया गया है। इसका आदेश माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि के सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षक के लिए स्थानांतरण नीति बनाई गई है। इसके आलोक में जिला शिक्षा स्थापना समिति द्वारा इंटर प्रशिक्षित (कक्षा 1 से 5) और स्नातक प्रशिक्षित (कक्षा 6 से 8) शिक्षकों के विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण के संबंध में ऑनलाईन शिक्षक स्थानांतरण पोर्टल पर आवेदन मांगे गए।

अंतर जिला स्थानांतरण से संबंधित प्राप्‍त अभ्यावेदनों पर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय स्थापना समिति की बैठक 2 अगस्‍त, 2024 में लिये गये निर्णय के आलोक में कुल 665 शिक्षक / शिक्षिकाओं का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया।

आदेश में कहा गया है कि नये जिले में स्थानांतरित शिक्षक / शिक्षिकाओं का वेतनमान वही होगा, जिस वेतनमान में वे इस अंतर जिला स्थानांतरण के पूर्व कार्यरत थे।

स्थानांतरित शिक्षकों की वरीयता नव पदस्थापित जिला में पूर्व से उस वेतनमान /ग्रेड में कार्यरत शिक्षकों से नीचे होगा। नव पदस्थापित जिला में समान वेतनमान/ग्रेड वाले शिक्षकों की वरीयता योगदान की तिथि से निर्धारित होगी। यदि ऐसे शिक्षकों के योगदान की तिथि समान हो तो इनके बीच आपसी वरीयता का निर्धारण इनके सेवा में नियुक्ति की तिथि के आधार पर की जायेगी।

आदेश में कहा गया है कि नये जिले में स्थानांतरित शिक्षक / शिक्षिकाओं का वेतनमान वही होगा, जिस वेतनमान में वे इस अंतर जिला स्थानांतरण के पूर्व कार्यरत थे।

स्थानांतरित शिक्षकों की वरीयता नव पदस्थापित जिला में पूर्व से उस वेतनमान /ग्रेड में कार्यरत शिक्षकों से नीचे होगा। नव पदस्थापित जिला में समान वेतनमान/ग्रेड वाले शिक्षकों की वरीयता योगदान की तिथि से निर्धारित होगी। यदि ऐसे शिक्षकों के योगदान की तिथि समान हो तो इनके बीच आपसी वरीयता का निर्धारण इनके सेवा में नियुक्ति की तिथि के आधार पर की जायेगी।

स्थानांतरित शिक्षकों की उक्त सूची में यदि कोई ऐसे शिक्षक भी पाये जाते है, जिनकी सेवा नियमित नहीं है अथवा जो विधिवत नियुक्त नहीं है, उन शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश का अनुपालन नहीं किया जाए। इसकी सूचना निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को अविलंब दी जाय।

स्थानांतरित शिक्षक की उक्त सूची में यदि ऐसे शिक्षक हों, जिनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही लंबित हो, तो उन शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण विभागीय कार्यवाही के निष्पादन के पश्चात ही प्रभावी माना जाएगा। इसके बाद इन शिक्षकों के विरमन की कार्रवाई की जाए।

विभागीय आदेश निर्गत होने की तिथि से 10 दिनों के अंदर संबंधित शिक्षकों को स्थानांतरित जिले में विरमन की प्रत्याशा में योगदान आवेदन समर्पित करना अनिवार्य होगा। योगदान आवेदन समर्पित करने के उपरान्त संबंधित शिक्षक अपने पूर्व पदस्थापित विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करते रहेंगे। संबंधित जिला शिक्षा अधीक्षक का दायित्व होगा कि स्थानांतरण के फलस्वरूप जिले में योगदान करने वाले शिक्षकों का जिला शिक्षा स्थापना समिति के माध्यम से 20 अगस्‍त, 2024 तक पदस्थापन करना सुनिश्चित करेंगे।

अंतर जिला स्थानातरण के माध्यम से स्थानांतरित शिक्षकों के पदस्थापन आदेश प्राप्त होने के पश्चात संबंधित जिला शिक्षा अधीक्षक एक सप्ताह के अंदर नव पदस्थापित विद्यालय में योगदान के लिए विरमन की कार्रवाई करेंगे। शिक्षकों के विरमन के पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक संबंधित शिक्षक (यदि विद्यालय प्रभारी हों तो) से विद्यालय का संपूर्ण प्रभार सौंपने संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।

उक्त सभी स्थानांतरण शिक्षकों के अनुरोध पर किये गये है अतएव उन्हें स्थानांतरण यात्रा भत्ता अनुमान्य नहीं होगा।

बारिश के कारण छिन्नमस्तिका मंदिर के पास स्थित दामोदर और भैरवी नदी का बढ़ा जलस्तर, बाढ़ की स्थिति


झा. डेस्क 

देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में स्थित दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

 गुरुवार की देर रात से शुक्रवार की देर रात तक लगातार हुई बारिश के कारण रामगढ़ में कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है।

देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में स्थित दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

शुक्रवार शाम तक भैरवी नदी निकास द्वार की सीढ़ियों तक पहुंच गई थी, लेकिन शनिवार को जलस्तर में काफी वृद्धि होने के कारण भैरवी और दामोदर नदी का पानी बकरा बलि स्थल और नारियल बलि स्थल तक पहुंच गया है।

बता दें कि जिले के रजरप्पा में देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर स्थित है। यहां दामोदर नदी और भैरवी नदी का संगम है। भारी बारिश के कारण दोनों नदियां समानांतर बह रही हैं।

हेमंत सोरेन का एलान अगर इंडिया’गठबंधन की सरकार बनी तो हर घर को सालाना एक-एक लाख देंगे


झा. डेस्क

झारखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन भाजपा विधायकों के हंगामा के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और ऐलान किया कि केंद्र में ‘इंडिया’ की सरकार बनी तो हर घर को सालाना एक-एक लाख देंगे।

भाजपा के 50% विधायक हारेंगे

CM सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने डेढ़ लाख नौकरी दी तो उन्हें जेल में डलवा दिया गया। पांच माह सरकार में रहते तो पांच लाख नौकरी देते।उन्होंने आगे देखिएगा इनके 50 फीसदी विधायक हारेंगे। हमारा लक्ष्य सामने है। हम झुकने वाले नहीं है।

CM ने कहा कि उनकी सरकार ने सहायिका-सेविका का मानदेय बढ़ाया। संविदा कर्मियों के मामले में 1200 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया।

गर्व से कहते हैं कि जो हमने पांच साल में किया, ये 50 साल में नहीं कर पाते। ये न काम करते हैं और न करने देते हैं। ये बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं तो बताएं रांची, धनबाद, जमशेदपुर में किस वजह से आबादी बढ़ी।

CM ने कहा कि अर्थव्यवस्था का आलम यह है कि राज्य में शिक्षा, मनरेगा का पैसा घटा दिया। आवास देना बंद कर दिया।

भारी बारिश को लेकर गृह विभाग का सभी डीसी को निर्देश, हर स्थिति में रहें अलर्ट

झा. डेस्क 

झारखंड में हो रही भारी बारिश को देखते हुए गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीसी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. होम डिपार्टमेंट द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दो और तीन अगस्त को राज्य में भारी बारिश की संभावना है. 

मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए जिलों में सुरक्षा के उपाए किए जाएं.

मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

मौसम विभाग ने तीन अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. केंद्र के अनुसार, शनिवार को पलामू, चतरा, लातेहार और लोहरदगा में भारी बारिश की संभावना जताई है. आने वाले दो दिनों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. चार और पांच अगस्त को राज्य में हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. छह और सात अगस्त को राज्य में फिर से भारी बारिश की संभावना है.

सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी और सिमडेगा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, इन जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. देवघर और जामताड़ा जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

झारखंड में फिर बह गया पुल, बोकारो से रांची के लिए नहीं चली एक भी बस, लोग परेशान*

झा. डेस्क 

बोकारो: बोकारो जिले के गोमिया में 24 घंटे से जारी बारिश के बीच बोकारो नदी पर बना पुल बीच से टूट गया. झारखंड में दो दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से कई पुल-पुलिया ध्वस्त हो गए. शुक्रवार की देर रात रांची के रातू रोड में गरगा नदी पर बना डायवर्सन बह गया, तो शनिवार को सुबह-सुबह बोकारो जिले में बोकारो नदी पर बना पुल बह गया. इसमें एक ग्रामीण के भी पानी में बह जाने की सूचना है.

बोकारो के गोमिया प्रखंड में 24 घंटे से मूसलाधार बारिश

जिले के गोमिया प्रखंड में करोड़ों की लागत से बना पुल बह गया. होसिर पंचायत और सियारी पंचायत को जोड़ने वाला पुल सुबह-सुबह बह गया. मुखिया ने बताया कि गोमिया प्रखंड में लगातार 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बोकारो नदी का जलस्तर बढ़ गया. नदी की तेज धार में पुल का एक हिस्सा टूटकर बह गया.

बोकारो नदी में बह गया एक व्यक्ति, दूसरा बचा*

मुखिया ने बताया कि एक व्यक्ति पानी में बह गया. एक अन्य ग्रामीण बहने से बच गया. बोकारो जिले के गोमिया और पेटरवार पथ को जोड़ने वाले इस पुल के बह जाने की वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप है. नदी उफनाई हुई है, जिसकी वजह से पेटरवार और हजारीबाग के बीच आवागमन ठप हो गया है.

रांची से बोकारो के लिए नहीं चली कोई बस

झारखंड की राजधानी रांची जाने वाली एक भी बस आज बोकारो से नहीं चली. रांची जाने वाले लोगों को बसों के नहीं चलने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

झारखंड में पहली बार हो रहा मिस यूनिवर्स इंडिया का आयोजन, एंजेल मेरिना हैं जज



  




रामगढ़ : झारखंड में पहली बार मिस यूनिवर्स इंडिया (झारखंड) प्रतियोगिता होगी. इस कार्यक्रम का आयोजन 2 और 3 अगस्त 2024 को पतरातू रिसोर्ट में किया जा रहा है. 

यह जानकारी क्यून ऑफ इंटरनेशनल टयूरिज्म एंजेल मेरिना तिर्की ने दी. उन्होंने बताया कि मिस यूनिवर्स झारखंड के चयन के लिए दिल्ली से आने वाले जजों पैनल में एंजेल मेरिना तिर्की भी होंगी. उन्होंने बताया कि 19 चयनित लड़कियों में से मिस यूनिवर्स झारखंड चुना जाएगा. 

झारखंड की विजेता नई दिल्ली में होने वाली मिस यूनिवर्स इंडिया में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी.

भारत छोड़कर भागने की तैयारी में साइबर ठग, को पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा



  


धनबाद : आरपीएफ ने धनबाद स्टेशन से एक साइबर ठग को पकड़ा है. पकड़ा गया युवक एनाइस्लामपुर झरिया निवासी नियाज अंसारी का बेटा समीर अंसारी है. उसे शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़कर हावड़ा जाना था. हावड़ा से फ्लाइट लेकर चेन्नई और वहां से वह कोलंबो (श्रीलंका) भागने की फिराक में था. इसी बीच उसे पकड़ लिया गया.

समीर अंसारी के खाते से हुए करोड़ों के ट्रांजेक्शन

समीर अंसारी के खाते से करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है. हाल में ही बेकारबांध के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से भी 49 लाख रुपये की ठगी की गयी थी. यह राशि भी समीर के खाते में आयी थी.

बुधवार की देर रात साइबर पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है. उसके खिलाफ रांची साइबर थाना में 25 जुलाई को कांड संख्या 179/24 दर्ज है. उसपर धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61 बीएनएस तथा धारा 66(बी), 66(सी), 66(1) आइटी एक्ट दर्ज है.

आरपीएफ ने बिछाया था जाल

रांची साइबर सेल की डीएसपी नेहा वाला ने आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार को सूचना दी कि मो समीर अंसारी साइबर अपराधी है.

वह शक्तिपूंज या शताब्दी एक्सप्रेस से धनबाद से हावड़ा जाने वाला है. उन्होंने उसकी तस्वीर भी भेजी. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट धनबाद के अधिकारी व जवानों ने सादे लिबास में धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात व आठ की घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की.

इसी दौरान आपीएफ को रांची से समीर का लोकेशन दिया गया, जो धनबाद स्टेशन के आसपास दिख रहा था. शक्तिपूंज एक्सप्रेस के धनबाद स्टेशन पर आने पर कालका छोर ब्रिज के पास फोटो से उसकी पहचान की गयी. उसके बाद उसे पकड़ लिया गया.

पहचान के लिए उसका फोटाे लेकर रांची भेजा गया

पकड़ाये युवक की पहचान कराने के लिए उसका फोटो लेकर रांची साइबर सेल में भेजा गया.

डीएसपी ने उसकी पहचान समीर अंसारी के रूप में की. इसके बाद देर रात साइबर थाना रांची के पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार राय दल बल के साथ आरपीएफ धनबाद पोस्ट पहुंचे. प्रक्रिया पूरी कर उसे सौंप दिया गया.

सिमकार्ड पोर्ट कराने में पकड़ाया

मो समीर अंसारी के पास जो नंबर है, उसका नेटवर्क श्रीलंका में नहीं है. उसने नंबर पोर्ट कराने के लिए आवेदन किया था. इसपर उस सिमकार्ड कंपनी की ओर से उसे फोन किया गया था.

पोर्ट कराने का कारण पूछा गया, तो उसने श्रीलंका जाने की बात कही. इसके बाद ही मामले की जानकारी साइबर थाना रांची को दी गयी.

सिंदरी में एफ सी आई की जमीन खाली करने के लिए 15 लोगों को नोटिस,मचा हड़कंप,


धनबाद : सिंदरी गौशाला में एफसीआई के जमीन पर लम्बे वर्षों से बनाए गए दुकानों एवं मकानों को लेकर सिन्दरी एफ सी आई और खजांची सिंह एवं अन्य 34 लोगों के बीच न्यायालय में चल रहे विवाद में न्यायालय द्वारा एफ सी आई के पक्ष में आए.

 फैसले के बाद गुरुवार 01 अगस्त को एफ सी आई सिन्दरी के महाप्रबंधक विजय कुमार चौधरी,एफ सी आई के सम्पदा पदाधिकारी देव दास अधिकारी, आमीन एफ सी आई विधाधर महतो, प्रासेस सर्वर धनबाद कोर्ट के सुरेश उरांव, एवं भरत भूषण विश्वकर्मा,एफ सी आई के सुनील सिंह के साथ होमगार्ड के लगभग 15 जवानो ने सिन्दरी गौशाला पहुंच कर कोर्ट द्वारा जारी नोटिस को लोगों के मकानों एवं दुकानों पर चस्पा दिया और 15 दिनों के अन्दर उक्त जगह को खाली करने का आदेश दिया है.

नोटिस चस्पा ने के बाद वहां के लोगों में खलबली मचा है.

आज झारखंड विधानसभा में कारा एवं सुधारात्मक सेवा विधेयक 2024 पारित


रांची: झारखंड विधानसभा से कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं विधेयक 2024 शुक्रवार को विधानसभा से पारित हो गया. मंत्री बैद्यनाथ राम ने ये विधेयक सदन में पेश किया. 

हालांकि, विधायक विनोद सिंह ने इसमें सुधार के लिए प्रवर समिति को भेजने की सिफारिश. विधेयक को देखें तो इसमें कुल 24 अध्याय हैं, जिसमें 88 बिंदु है. विधेयक में कारा और सुधारात्मक संस्थाओं से संबंधित विधि में संशोधन करने व बंदियों की सुरक्षित व अभिरक्षा में सुधार, उत्थान और पुनर्वास की व्यवस्था होगी.

 साथ ही कारा और सुधारात्मक सेवाओं के प्रबंधन और उससे संबंधित या उससे जुड़े विषयों का प्रावधान किया गया है. इसे झारखंड कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं अधिनियम-2024 कहा गया है.

 इसी तरह बंदियों के आवास, कारा का निर्माण, कारा का वर्गीकरण, कारा की सुरक्षा व बंदियों के लिए अस्थायी आवास का भी उल्लेख किया गया है.

अधिकारियों के कार्य और कर्तव्यों को भी किया गया है निर्धारित

राज्य सरकार अधिनियम और उसके अधीन बनाये गये नियमों के मुताबिक कारा एवं सुधारात्मक सेवाओं के प्रमुख को नियुक्त करेगी.

 कारा से जुड़े अधिकारियों के कार्य, चिकित्सा अधिकारी के कर्तव्य आदि भी निर्धारित किया गया है. 

अधिनियम में यह भी कहा गया है कि किसी कारा का कोई भी अधिकारी या उनके विश्वास का कोई व्यक्ति या उनके द्वारा नियोजित कोई व्यक्ति किसी बंदी को कोई वस्तु न तो बिक्री करेगा और न ही किराये पर देगा. न ही किसी बंदी के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई धन या अन्य व्यापारिक लेन-देन करेगा.

उल्लेख किया गया है. इसी तरह बंदियों के आवास, कारा का निर्माण, कारा का वर्गीकरण, कारा की सुरक्षा व बंदियों के लिए अस्थायी आवास का भी उल्लेख किया गया है.

अधिकारियों के कार्य और कर्तव्यों को किया गया निर्धारित

राज्य सरकार अधिनियम और उसके अधीन बनाये गये नियमों के मुताबिक कारा एवं सुधारात्मक सेवाओं के प्रमुख को नियुक्त करेगी. कारा से जुड़े अधिकारियों के कार्य, चिकित्सा अधिकारी के कर्तव्य आदि भी निर्धारित किया गया है. अधिनियम में यह भी कहा गया है कि किसी कारा का कोई भी अधिकारी या उनके विश्वास का कोई व्यक्ति या उनके द्वारा नियोजित कोई व्यक्ति किसी बंदी को कोई वस्तु न तो बिक्री करेगा और न ही किराये पर देगा. न ही किसी बंदी के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई धन या अन्य व्यापारिक लेन-देन करेगा.