/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz डीएम का बड़ा एक्शन 6 पर एफआईआर दर्ज Sambhal
डीएम का बड़ा एक्शन 6 पर एफआईआर दर्ज

सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र नगर पालिका में डीएम का बड़ा एक्शन 6 पर एफआईआर दर्ज। कई लोग हिरासत में लिए गए। डीएम अन्य नगर पंचायत व नगर पालिकाओं के लिए बजाई खतरे की घंटी।

भारतीय किसान यूनियन (बीआरएसएस) के जिला अध्यक्ष ने बांटे दायित्व

सम्भल । ग्राम - सैंडा उर्फ सेहरा में कार्यकारिणी गठित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी द्वारा दायित्व सौंपे गए । संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कुलदीप शर्मा ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी ईमानदारी से एवं जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का पालन करते हुए पद का निर्वहन करेंगे ।

सरदार गुरुवचन सिंह ( रावेन्द्र ) को ग्राम महासचिव, प्रवेन्द्र यादव को ग्राम संगठन मंत्री, हरवेन्द्र चौधरी को ग्राम सचिव, सुभाष चहल को ग्राम महामंत्री, सतेंद्र सिंह को ग्राम महासचिव नियुक्त किया गया । पंडित कुलदीप शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, जोगेंदर चौधरी, हार्दिक चौधरी, दिनेश सिंह, मित्रपाल यादव, गुड्डु यादव, राजेश यादव, नकुल चहल, राजू जाटव, नानक कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे ।

स्कूली वाहनों की चेकिंग का चला अभियान

संभल पुलिस अधीक्षक जनपद संभल महोदय के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा ए.एम. वर्ड स्कूल चन्दौसी सिल्वर स्टोन स्कूल चन्दौसी और ओ.पी.जी. एम. स्कूल चन्दौसी के स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया ।

जिसमे 35 स्कूली वाहनों को चेक किया गया स्कूली वाहनों में अग्नि सम्यक यंत्र , प्राथमिक उपचार किट और स्कूली वाहनों की फिटनेस वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस चैक किये गए। तथा सभी स्कूली वाहन चालकों को बताया गया कि एक वाहन में अधिक बच्चे ना बैठाये और बच्चों को उनके घर के नजदीक उतारे बच्चों को अकेले सड़क पार ना करने दें। इसी क्रम में बहजोई में नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर भी कार्यवाही की गई।यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 64 वहनों के चालान एम. वी. एक्ट के अंतर्गत किये गए।

किसी वाहन चालकों से अपील की गई कि अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने को ना दें ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही व्यक्ति वाहन चलाएं तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट धारण करें ,वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन एवं ईयर फोन का प्रयोग ना करें स्पीड एंड स्टंट ड्राइविंग ना करें निर्धारित गति में अपने वाहन चलाएं अपने वाहनों को रोड पर ना खड़ा करें। सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें।

बदहाली के आंसू बहा रहा ब्लाक परिसर

सम्भल मे विकास देने वाला ही बदहाली के आंसू रो रहा है जरा सी बरसात में ब्लाक परिसर तालाब बना है। जिम्मेदार अधिकारी पंचायतो मे विकास की बात करने बाले सभी हवा हवाई हो रहे है जबकि ब्लाक की दीवारो पर तमाम तरह के स्लोगन लिख कर सिर्फ दिखावा हो रहा है।

मामला ब्लाक जुनाबई के विकास खण्ड का है जहां लम्बे समय से व्लाक बदहाली के आंसू रो रहा है जहां से सभी पंचायतो मे विकास शुरू होता है बही विकास देने वाले ब्लाक की स्थिति दयनीय हो गई है,जब भी बरसात हो जाती है तो ब्लाक तालाब बन जाता है जहां व्लाक की सभी दीवारो पर अच्छे अच्छे स्लोगन छाप दिये गए है ।

बही स्लोगन छाप कर दिखावा किया जा रहा है जबकि संचारी रोग को द्रष्टिगत रखते हुए तमाम अभियान चलाये जा रहे है वही ब्लाक के कमरो मे पानी घुसने की कगार पर है। बही बरसात मे ब्लाक की दुर्दशा का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरस रहा है।

सीएल गैस एजेंसी के गोदाम के बराबर में संचालित कोचिंग सेंटर बिना मानकों के चलते पाया गया

सम्भल जनपद के चंदौसी में बहजोई रोड पर चल रही एक लाइब्रेरी को मंगलवार को तहसीलदार ने सील कर दिया है । बताया जा रहा है कि इस लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों के आने-जाने का सिर्फ एक ही रास्ता था यदि कोई हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता यह भी बताया जा रहा है कि छापेमारी की ।

कार्रवाई के दौरान लाइब्रेरी संचालक मौके से फरार हो गया मानक के अनुसार लाइब्रेरी संचालित न किए जाने को लेकर तहसीलदार ने लाइब्रेरी को सील कर दिया और विभाग के कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को भी लिखा है तहसीलदार ने बताया की लाइब्रेरी मानक के अनुसार संचालित नहीं की जा रही थी छात्रों के आने-जाने का केवल एक ही संक्रांत रास्ता था और लाइब्रेरी को बेसमेंट में संचालित किया जा रहा था जो कि सरासर गलत है ।

संभल में दबंग व भूमियों का कहर, पीड़ित को मरवाने की दे डाली 50000 की सुपारी

संभल में दबंग व भूमियों का कहर पीड़ित को मरवाने की दे डाली ₹50000 की सुपारी दबंग को नहीं है पुलिस का डर सुपारी किलर की ऑडियो हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल।

आपको बता दे की संम्भल के थाना धनारी क्षेत्र के ग्राम दिनोरा सीताराम कुशवाहा का गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जमीनी विवाद चल रहा है जो की हेकड़ी के बल पर जमीन को जबरदस्ती जोतना चाह रहे है जबकि उक्त लोक प्रार्थी को जान से मारने की 50000 की सुपारी देने की बात ऑडियो में वायरल हो रही है।

जिसकी शिकायत पूर्व में पीड़ित थाना धनारी में कर चुका है अब फिर पीड़ित ने थाने में आकर शिकायत की तो थाना धनारी पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी फिर भी नहीं हुई कोई भी कार्यवाही पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बहजोई संभल को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित ने बताया गांव के ही पन्नालाल पुत्र सुम्मेरी दानवीर पुत्र अमर सिंह पुरानी रंजिश को मानते हुए पीड़ित को मरवाने मरवाने के लिए पन्ना लाल दानवीर ने ₹50000 की सुपारी दे रखी है जिसकी ऑडियो वायरल हो चुकी है जिसमें सूत्रो के मुताबिक कहा जा रहा है कि₹30000 पहुंच चुका है बाकी ₹20000 काम होने के बाद दिया जाएगा इसकी कॉल रिकॉर्डिंग पीड़ित के पास मौजूद है पीड़ित को संदेह है कि दबंग व

भूमाफिया पीड़ित के साथ कभी भी अनहोनी घटना घटित कर सकते लगातार झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी पीड़ित को मिल रही है ।

उक्त लोगों ने पूर्व में पीड़ित के साथ कई घटनाओं को अनजाम दे चुके हैं जैसे पक्की ईटों की बनी झोपड़ी में आग लगाना फसल को ट्रैक्टर द्वारा पलट देना या आम के तथा यूकेलिप्टस के पेड़ों को उखाड़ फेंक देना या फिर महिलाओं को साथ लेकर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करना और फिर इतना ही नहीं कानून को उल्लंघन करते हुए आधे खेत को जोत कर बाजरे की फसल को बो गया यह तो दबंगों की आम बात है पीड़ित के द्वारा ऑडियो वायरल में बताया गया है कि सूत्रों के तथा पीड़ित द्वारा ऑडियो में सुपारी के बारे में क्या बात चल रही है।

संभल में भारतीय किसान यूनियन शंकर के द्वारा महिला मोर्चा में पद वितरण किए गए

संभल में जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा डाo रुबीना खान की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन शंकर के द्वारा कार्यकारिणी में सीमा को संभल महिला मोर्चा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बनाया गया व रावीयारुबी साहिब सुहेल यूनुस सभी को संभल जिले के पद अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया गया है।

संगठन के प्रति पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ कार्य करने की जिम्मेदारी सोते हुए किसने की निम्न समस्याओं को लेकर किसानों के हित में 24 घंटे कार्य करने का भारतीय किसान यूनियन शंकर संगठन की तरफ से नियुक्त किया गया है। माननीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह किसानों के मसीहा किसानों के नियम समस्याओं को लेकर 24 घंटे किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करते हैं।

किसने की जो भी समस्याएं होती हैं मान्य राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह 24 घंटे के अंदर किसने की समस्याओं का समाधान करने का काम करते हैं। भारतीय किसान यूनियन शंकर संगठन के अंदर कोई भी पदाधिकारी या फिर कार्यकर्ता संगठन के अंदर नियमों के अनुसार पूरी निष्ठा में ईमानदारी के साथ कार्य करते हैं। किसने की जो भी समस्याएं होते हैं। उन समस्याओं को संभल जिले के जिला अध्यक्ष ओमवीर यादव के नेत्र में समस्याओं को संविधान में लेते हुए विभाग के अधिकारियों के बीच समस्याओं को लिखित में देकर समस्याओं का समाधान कराया जाता है।

जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्य करता जिला अध्यक्ष ओमवीर यादव के कंधे से कंधा मिलाकर किसने की समस्याओं का समाधान करते हैं। भारतीय किसान शंकर की सबसे बड़ी खासियत यह है। कि किसने की जो भी समस्या होती है समस्याओं को 24 घंटे के अंदर समाधान करने का काम करते हैं।मंत्र एक ऐसा संगठन है। जो भारतीय किसान यूनियन शंकर जो पूरा करता है। जिसमें संभल के मुख्य पदाधिकारी प्रशांत शर्मा विनोद शर्मा योगेंद्र चौधरी अंसार मलिक चेतन चौधरी राजू सैनी गुफरान पासा आदि लोग उपस्थित रहे।

राजकीय डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात

जनपद संभल को मिली राजकीय डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने की सरकार की घोषणा की प्रशंसा।

जनपद के युवाओं को जल्द ही राजकीय डिजिटल लाइब्रेरी का तोहफा मिलेगा। शासन ने 68 लाख रुपये की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की मंजूरी दी है।

शासन ने संभल में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाने के बाद 68 लाख रुपये का बजट मंजूर कर दिया है। शासन से पत्र आने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भूमि तलाशने का काम शुरू कर दिया है। लाइब्रेरी बनने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। एक हजार वर्ग मीटर में बनने वाली लाइब्रेरी के भवन में बड़ा हाॅल, बरामदा, दो कमरे होंगे।

वहीं भवन के बाहर साइकिल स्टैंड और लॉन होगा। इसमें एक बार में 100 छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। लाइब्रेरी में मिलने वाली सुविधाएं

निशुल्क होंगी।

इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैसिया ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के माध्यम से पूरे प्रदेश की शिक्षा का कायाकल्प हो रहा है इस अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा जनपद संभल को डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात दी गई है साथ ही उन्होंने कहा कि जिन छात्र -छात्राओं को घर परिवार में अनुकूल माहौल नहीं मिल पा रहा है ।

वह यहां आकर पड़े और अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें।

वही इस विषय में बात करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं छात्र अनुभव शर्मा ने बताया कि जनपद में कोई लाइब्रेरी नहीं थी इस लाइब्रेरी के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को यहां पर आकर बेहतर तरीके से अपनी तैयारी करने की सुविधा मिलेगी।

वहीं पीसीएस की तैयारी करने वाली ममता रानी ने कहा कि सरकार का यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है और इस डिजिटल लाइब्रेरी से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं युवाओं को काफी मदद मिलेगी।

बिजली आपूर्ति समय से न मिलने के कारण किसानों आक्रोश, जेई ने जल्द समस्या का निवारण का दिया आश्वासन

सम्भल। आज बिजलीघर ढवारसी (हसनपुर) में भारतीय किसान यूनियन ( बी आर एस एस ) द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कुलदीप शर्मा एवं संचालन युवा जिला अध्यक्ष हरीश राणा ने किया ।

संगठन के युवा जिला उपाध्यक्ष हरीश राणा ने बताया कि बिजली आपूर्ति समय से ना मिल पाने के कारण किसानों में आक्रोश है । भरपूर बिजली न मिल पाने के कारण किसानों की धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है जिससे फसल सूखने के कगार पर है । मौके पर जे ई सूर्यकांत भारद्वाज ने पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा। आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। कामेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष संभल, रतन सिंह राणा, रामपाल, दिलीप शाह, नानक कश्यप, किरण पाल, रविंद्र यादव, फरमान अली आदि लोग उपस्थित रहे ।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान की शहादत और चार जवानों के घायल होने पर जताया दुख
संभल के नगर पंचायत गवां में कुपवाड़ा में आतंकी हमले में बदायूं जिले के सवा नगर निवासी  मोहित राठौर को शहीद होने पर सम्भल के नगर पंचायत गवां में श्रद्धांजलि सभा रखी गई ।जिसमें एन०एस०यू०आई संभल जिला अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सैकड़ो नौजवानों ने नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला।

इस मौके पर एन०एस०यू०आई जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा की नई सरकार बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए 14 आतंकी हमले सुनील कुमार यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एन०एस०यू०आई के जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान की शहादत और चार जवानों के घायल होने पर दुख जताया और दावा किया कि केंद्र में नयी सरकार बनने के बाद से इस केंद्रशासित प्रदेश में 14 आतंकी हमले हो चुके हैं.एन०एस०यू०आई संभल जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने शनिवार को घाटी में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर केंद्र मे एनडीए की नवगठित सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर चिंता जाहिर की है और आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने के लिए अपील की है. साथ में पुरुषोत्तम पाल उर्फ मेसी एनएसयूआई एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के प्रदेश संयोजक पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने कहा ऐसी घटनाओं से मन बहुत ही विचलित होता है ऐसी घटनाएं देखते हुए युवाओं के मन में बहुत ही आक्रोश है सरकार को आतंकवाद के खिलाफ और ऐसे घुसपैठ क्यों खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए इस मौके पर पुरुषोत्तम पाल राजा खान वगेश यादव अवधेश कश्यप आरिफ सैफी राहुल कुमार अंबेडकर अजय कुमार भारती आदि लोग मौजूद रहे।