नई दिल्ली- संसद में 23 जुलाई को 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश किया गया. इसी संदर्भ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेसवार्ता कर रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं और नई योजनाओं के लिए बजट प्रावधान की जानकारी दी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूपीए सरकार के समय बिलासपुर SECR को लगभग 311 करोड़ रुपये का बजट मिलता था. एनडीए मोदी सरकार में यह बजट 22 गुना बढ़कर 6922 करोड़ रुपये हो गया है. यह राशि 37,000 प्रोजेक्ट्स पर खर्च की जाएगी, जिससे बिलासपुर SECR रेलवे का समुचित विकास सुनिश्चित होगा.
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रेसवार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ में 2009-2014 के बीच औसतन 6 किलोमीटर प्रति वर्ष रेल लाइन का निर्माण हुआ था, जबकि 2014-2024 के बीच यह औसत 100 किलोमीटर प्रति वर्ष रहा. छत्तीसगढ़ में रेल लाइन का 100% विद्युतीकरण किया गया है, जिसमें 2014-2024 के दौरान 31 किलोमीटर प्रति वर्ष रेल लाइनों का विद्युतीकरण शामिल है.
2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर चल रहा काम
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 37,018 करोड़ रुपये की लागत से 2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य के 32 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है, जिसमें अकलतरा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर रोड, बालोद, बाराद्वार, बिल्हा, भानुप्रतापपुर, भाटापारा, भिलाई, भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, बिलासपुर, चांपा, दल्लीराजहरा, डोंगरगढ़, दुर्ग, हथबंध, जगदलपुर, जांजगीर नैला, कोरबा, महासमुंद, मंदिर हसौद, मरौदा, निपनिया, पेंड्रा रोड, रायगढ़, रायपुर जंक्शन, राज नांदगांव, सरोना, तिल्दा-नेवरा, उरकुरा और उसलापुर स्टेशन शामिल हैं.
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 421 किलोमीटर का रखा गया लक्ष्य
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2014 से अब तक छत्तीसगढ़ में 141 रेल ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लाइनों की क्षमता बढ़ाने के लिए दोहरीकरण, तिहरीकरण और चौथी लाइन के कार्य वृहद रूप से किए जा रहे हैं. पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 143 किलोमीटर नए सेक्शन (133.3 किलोमीटर मल्टी-ट्रैकिंग, 3.8 किलोमीटर नई लाइनें और 6 किलोमीटर गेज परिवर्तन) का काम पूरा किया गया, जिसमें बिलासपुर-उसलापुर आरओआर फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 421 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 224 किलोमीटर मल्टी-ट्रैकिंग, 20 किलोमीटर नई लाइनें और 177 किलोमीटर गेज परिवर्तन शामिल हैं.
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 13 फुट ओवर ब्रिज और 09 हाई लेवल प्लेटफॉर्म का निर्माण पूरा किया गया. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 01 फुट ओवरब्रिज का कार्य पूरा हो चुका है. विभिन्न स्टेशनों पर 25 लिफ्ट और 14 एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध है, और 04 एस्केलेटर और 09 लिफ्ट लगाने का कार्य प्रगति पर है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ऑटो सिग्नलिंग कार्य के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 136.25 किलोमीटर ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम का काम पूरा किया गया था. वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का 460 किलोमीटर सेक्शन ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम से लैस है. बजट प्रावधान के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख रेल खंडों में ऑटो सिग्नलिंग के कार्यों में तेजी आएगी.


रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन आज कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया और चर्चा की मांग की. आसंदी ने स्थगन को ग्राह्य नहीं किया, लेकिन ग्राह्यता पर चर्चा की अनुमति दी. स्थगन प्रस्ताव के ग्राह्यता पर दो घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा हुई. इस दौरान पक्ष-विपक्ष में जमकर तकरार देखने को मिली. विपक्ष के सदस्यों ने सत्ता पक्ष पर जमकर आरोप लगाया. पक्ष के सदस्यों ने भी इसका कड़ा प्रतिकार किया.
नई दिल्ली- भारत में कई सिद्ध मंदिर हैं, जिनमें इन 51 शक्तिपीठों का विशेष धार्मिक महत्व रहा है. इन शक्तिपीठों में बिलासपुर जिले के रतनपुर में स्थित महामाया मंदिर भी है. छत्तीसगढ़ के आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समक्ष महामाया मंदिर रतनपुर को ‘प्रसाद’ योजना में शामिल करने और उन्नयन के लिए विशेष कॉरिडोर बनाने की मांग की है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ शासन ने विभिन्न विभागों में पदस्थ राज्य वित्त सेवा के 6 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी किया गया है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने परीक्षा परिणामों को जारी किया। उन्होंने परीक्षा में उर्तीण सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
रायपुर- केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार कैंसर के रोकथाम की दिशा में तेजी से काम कर रही है। देश में सभी उच्च मूल्य की कैंसर रोधी दवाओं के दामों में समूह समझौता के परिणामस्वरूप औसतन 82% फीसदी की कमी आई है। यह कहना है रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का। दरअसल बृजमोहन अग्रवाल ने देश में उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर केयर को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ जानकारी मांगी थी कि, जिसमे पूछा गया था कि, रोगियों को वहनीय लागत पर उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर-परिचयर्या सुनिश्चित करने, पिछले चार वर्षों के दौरान कैंसर-केयर के क्षेत्र में आरम्भ किए गए विशिष्ट अनुसंधान के परिणाम और राष्ट्रीय कैंसर ग्रिड की कैंसर-केयर में भूमिका, इसके केंद्रों, अनुसंधान संस्थानों आदि की राज्य-वार सूची मांगी थी।
रायपुर- राज्य सरकार ने ASP के तबादला आदेश में बदलाव किया है। ASP आईआर खान का 6 मार्च 2024 को हुए तबादले में कोंडगांव भेजा गया था, लेकिन अब उनकी पोस्टिंग संशोधित आदेश में बालोद किया गया है। दरअसल लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बड़ी संख्या में ASP का तबादला हुआ था। ASP आईआर खान 6 मार्च को एपीटीसी बोरगांव कोंडगांव तबादला किया गया था।
रायपुर- राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में राज्य प्रशासनिक सेवा और सचिवालय सेवा के अफसरों का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से उप सचिव और अवर सचिव स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। कुल 20 अधिकारी इधर से उधर किये गये हैं।
रायपुर- छत्तीसगढ़ में बुधवार को कांग्रेसियों ने विधानसभा का घेराव करने का प्रयास किया. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पांच स्तर की बैरिकेडिंग की थी. हालांकि, कार्यकर्ता पहली बैरिकेडिंग ही तोड़ सके. इसके बाद पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. प्रदर्शन के दौरान रायपुर मेयर एजाज ढेबर की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेसुध हो गए. जिसके बाद उन्हें पंडरी के जिला अस्पताल ले जाय गया जहां उनका उपचार जारी है. इस बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना.
Jul 25 2024, 08:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k