रामगंगा का जलस्तर घटा पुलिया चटकी सड़क क्षतिग्रस्त हुई
अमृतपुर फर्रुखाबाद। अचानक रामगंगा में पानी बढ़ जाने के कारण सैलाब की स्थिति तटवर्ती इलाकों में गंभीर हो गई। एक दर्जन से अधिक गांव सैलाब से प्रभावित हुए और सैकड़ो बीघा फसल खराब हो गई। जिसमें मूंगफली और मक्के की फसल को भारी नुकसान हुआ।
आवागमन के रास्ते प्रभावित हुए और सड़क छतिग्रस्त हो गई। पानी की स्थिति घटने के बाद नुकसान दिखाई देने लगा। राजपुर गुडेरा संपर्क मार्ग पर बनी अमैयापुर पुलिया चटक गई। जिससे अब उस पुलिया की स्थिति अच्छी नहीं रही। संपर्क मार्ग पर भी जल भराव होने के कारण सड़क टूट कर छतिग्रस्त हो गई जिससे आवागमन में परेशानी होने लगी।
नदी के बढे जल स्तर से अमैयापुर गुडेरा चपरा हीरानगर भावन खाखिन रुलापुर आदि गांव प्रभावित हुए। नदी का जल स्तर घटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है लेकिन स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं ने लोगों को जकड़ना शुरू कर दिया। परंतु जिला प्रशासन की सतर्कता के चलते स्वास्थ्य विभाग अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पहुंच गया।
ग्राम हीरानगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर सुधीर के सहयोग से 126 मरीजों एवं ग्राम गुडेरा में 96 मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की। इन बाढ़ क्षेत्र के गांवो में अधिकतर मरीज बुखार फोड़े फुंसी खुजली एवं दस्त से पीड़ित पाए गए।











Jul 15 2024, 17:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.4k