/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *एसपी ने दो थानों का किया निरीक्षण* Farrukhabad1
*एसपी ने दो थानों का किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद- शनिवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना मेरापुर और थाना जहानगंज का औचक निरीक्षण किया गया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस कार्यालय, थाना कार्यालय, मालखाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण करने के बाद सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

एसपी ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की सूची बनाकर तत्काल कार्रवाई की जाए।

रामगंगा का जल स्तर बढा, दर्जनों गांव पानी से घिरे

फर्रुखाबाद- बाढ़ के इस मौसम में गंगा एवं रामगंगा में जल स्तर बढ़ने के कारण तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग परेशान हो गए हैं। बीते सप्ताह गंगा नदी में बाढ़ का पानी तेजी से बढा था जो कि अब कम हो गया है। परंतु रामगंगा नदी में जल स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। जिससे इसके किनारे पर रहने वाले एक दर्जन से अधिक गांव पानी से घिर चुके हैं। आवागमन के रास्ते अधिक पानी होने की वजह से बंद होने के कगार पर हैं।

अमैयापुर जाने वाली सड़क पर 2 फुट से अधिक पानी चल रहा है और पुलिया के पास सड़क भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। यहां से निकलने वाले लोग जान जोखिम में डालकर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। तेज बहाव के इस गहरे पानी से लोग बाइक पर अपने पारिवारिक जनों को बिठाकर निकाल रहे हैं जो कि एक जोखिम भरा काम है। जब इसकी जानकारी थाना पुलिस को हुई तो पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मौके पर पहुंच गई। वहां कुछ बच्चे और युवा तेज पानी के बहाव में मस्ती कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने समझा कर वहां से हटाया और जोखिम लेकर निकलने वालों को भी पुलिस ने सही रास्ता दिखाया और जब तक पानी का तेज बहाव है उन्हें वहां से न निकलने की सलाह दी। पुलिस लगातार मौके पर बनी हुई है।

रामगंगा में बढ़ रहे जल स्तर की सूचना पर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति अमृतपुर उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह राजस्व कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बढ़ रहे जल स्तर की समस्याओं से पीड़ित लोगों से बातचीत की और बाढ़ ग्रस्त गांव में पहुंचकर वहां की स्थिति को देखा। लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से उपलब्ध सहायता को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाया जाएगा। सभी लोग बढ़ रहे पानी से सावधान रहें और तेज बहाव की तरफ ना जाएं और ना ही किसी को जाने दें। क्षेत्रीय लेखपाल विमल कुमार भी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे और अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करने लगे। पश्चिमी अमैयापुर पूर्वी अमैयापुर खाखिन चपरा नीचे वाला चपरा गुडेरा रुलापुर भावन हीरानगर आदि बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं। यहां से आवागमन बाधित हो चुका है। जो लोग जरूरी काम से निकल रहे हैं वह भी जोखिम उठाकर वहां से निकल पा रहे हैं। जिन किसानों ने मूंगफली और मक्के की फसल की थी अब उनका भी नुकसान हो गया है। इस इलाके में इतनी तेजी से पानी बढ़ने की उम्मीद नहीं थी। परंतु रामगंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण मूंगफली और मक्के की फसल पूरी तरीके से पानी में डूब गई। जिससे यहां रहने वाले किसान आसाराम बाबूराम होते लाल रामचंद्र रामनिवास राजेश प्रदीप सर्वेश मेघनाथ वीर सहाय आदि लोगों की फसले तबाह हो चुकी हैं। इन लोगों ने बताया कि इन फसलों के पानी में डूब जाने से उनका लाखों का नुकसान हो चुका है। तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों की झोपड़ियां पानी में डूब चुकी हैं और वह लोग वहां से पलायन करने पर मजबूर हो गए है। इन गांवों के कुछ निवासी वहां से निकलकर ऊंचाई की तरफ चले गए हैं और कई परिवार अपने रिश्तेदारियों में पहुंचकर वहीं रुकने पर मजबूर हो चुके हैं।

रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अगर इसी तेजी से पानी बढ़ता रहा तो इस बाढ़ की चपेट में आधा सैकड़ा से अधिक गांव आ सकते हैं। वहीं गुलरिया भावन में जाकर ग्रामीणों से वार्ता की और बच्चों को नहाने से मना किया परिजनों से कहा कि अपने-अपने बच्चों को सैलाब के पानी में नहाने से मना करें या आपकी जिम्मेदारी है। एडीएम ने लेखपाल से कहां कि जो फसल का नुकसान हुआ है। उसका सर्वे कर जल्द मुहाबजा उपलब्ध कराने को कहां।बाढ़ क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। वही रुलापुर के ग्रामीणों योगेंद्र पाल कल्लू भूरे आदि ने बताया की चपरा को जोड़ने वाला रोड़ जिसमे पुलिया बनाई गई वह छोटी है जिसमें पानी पास नही हो पाता है।जिसकी वजह से जिससे हम लोगों के घरों में जल्द पानी घुस जायेगा। कमलेश पुत्र श्यामबाबू ने बताया कि हाथ देकर रोकने का प्रयास किया लेकिन नहीं रुके।

चार वर्षीय किशोरी शादी समारोह से गायब, हैवानियत की हुई शिकार अज्ञात युवक ने किया दुष्कर्म

फरुर्खाबाद । मोहम्मदाबाद कस्बे में स्थित एक गेस्ट हाउस में देर रात बारात आई हुई थी। शादी समारोह में थाना कमालगंज क्षेत्र का एक परिवार शामिल होने के लिए आया था। माँ के साथ करीब 4 वर्षीय बच्ची गेस्ट हाउस में खेल रही थी। तभी अचानक बच्ची गायब हो गई। रात करीब 11 बजे परिजनों ने बच्ची को गायब देखा तो उसकी खोजबीन की पर बच्ची का गेस्ट हाउस में कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने गेस्ट हाउस से बाहर निकल कर खोजबीन की तो गेस्ट हाउस से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर कबीर नगर मार्ग पर सड़क किनारे बच्ची बेहोश हालात में पड़ी मिली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद महिला पुलिस कर्मी के साथ परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल लोहिया (महिला में भर्ती कराया गया। पुलिस ने गेस्ट हाउस में पहुंचकर जांच की। हलवाई और वेटर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई उसके बाद में सभी को छोड़ दिया गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बच्ची अकेली गेस्ट हाउस से जाते दिख रही है। उसके आगे एक युवक दिख रहा है। हालांकि उस युवक को लड़की और लड़के पक्ष ने पहचानने से साफ इनकार कर दिया।

सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । जब बच्ची की मां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्ची को गोद में लेकर वह है कार्यक्रम में घूम रहे थी। थक जाने पर बच्ची को नीचे उतार दिया था और 10 मिनट में बच्ची गेस्ट हाउस से गायब हो गई। सीसीटीवी फुटेज में जो युवक दिखाई दे रहा था उस के पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की ।

महिला जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कैलाश दुल्हानी ने बताया की बच्ची को डाक्टरी परीक्षण के लिए लाया गया है ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बच्ची का डाक्टरी परीक्षण कर भर्ती कर लिया है। बच्ची के जननांगों में यानी इंटर्न पार्ट में इंजरी है। सर्जन के लिए रेफर किया गया है।

सोता नाला में डूबने से बच्चे की मौत, गोताखोरों ने निकाला शव

अमृतपुर फरुर्खाबाद । सोता नाला पर नहाने गया 13 वर्षीय बच्चा पांव फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। ग्राम रतनपुर रमहुआ निवासी चंद्र मोहन का पुत्र नारायण अपने परिवार सहित दिल्ली में रहता था। घर में ताऊ के लड़के रामवीर की 15 जुलाई को शादी थी। जिसमें वह आया था। आज दोपहर 12 बजे अपने साथियों के साथ सोता नाला में नहाने चला गया। जहां उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में समा गया। साथ में नहा रहे साथियों ने भाग कर गांव में बताया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे। थाना पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस भी बच्चे की तलाश में सोता नाला के किनारे पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने तलाश शुरू की परंतु सफलता नहीं मिली। इसके उपरांत पांचाल घाट से गोताखोरों को बुलाया गया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी से शव निकाल लिया गया। पुलिस द्वारा मृतक बच्चे का पंचनामा भरा गया। चार भाई बहनों में वह अपनी माता सुषमा का लाडला था। जिस घर में दो दिन के बाद शहनाइयां बजने को थी अब उस घर में मातम छाया हुआ था। परिजनों से लेकर रिश्तेदारों तक के आंसू बंद नहीं हो रहे थे। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया और मौके पर सैकड़ो की तादाद में भीड़ इकट्ठा हो गई।

पशु चिकित्सालय का कब खुलेगा ताला, कब पशुपालकों को मिलेगी दवा

अमृतपुर फर्रुखाबाद। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए पशु चिकित्सकों के लिए सख्त निर्देश दिए थे कि पशुओं की सही से देखभाल कर समय से टीकाकरण किया जाए लेकिन जब अस्पताल में ताला ही चढ़ा रहेगा तो कैसे पशुओं का इलाज होगा और पशुपालक प्राइवेट दवा लेने को मजबूर हैं।

विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत अमैयापुर में पशु चिकित्सालय का निर्माण सरकार द्वारा कराया गया था। वह सफेद हाथी जैसा साबित हो रहा है। लेकिन जब तक डॉक्टर कैलाश राजपूत अस्पताल में उपस्थित रहे तब तक पशुपालकों को समय से दवा उपलब्ध कराई गई। लेकिन जब से उनका ट्रांसफर अस्पताल से हुआ तब से पशुपालकों को ना तो दवा मिल रही है ना तो समय से टीकाकरण किया जा रहा है कई डॉक्टर आए चले गए। लेकिन अस्पताल का ताला तक नहीं खुला अस्पताल खंडर में साबित होता नजर आ रहा है। इस पर ना तो किसी जिला के अधिकारी की नजर है। और ना ही ब्लॉक स्तर पर बैठे पशु चिकित्सा प्रभारी इस बार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। पशुपालक प्राइवेट दवा लेने को मजबूर है। पुष्पेंद्र नेम सिंह मदनपाल नीरज शिवशरण आदि ग्रामीणों ने चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाली दवा भी प्राइवेट स्टोर वाले लोग यहां से ले जाते हैं। हम लोगों को तो किलनी मार दवाई तक नहीं मिलती है। जिससे जानवर पनप सके। वहीं गुड़ेरा निवासी सुधीर ने बताया कि मेरी भैंस के थना रोग है। मैं कई बार अस्पताल दौड़ कर गया वहां पर कोई भी नजर नहीं आया और मैं कई हजार रुपए की दवा प्राइवेट करवा चुका हूं। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में कोई भी डॉक्टर समय से नहीं आता है और ना ही कई महीनो से अस्पताल खुला है।

वाणिज्य विभाग की राजस्व वसूली खराब पाए जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी

फरुर्खाबाद । कर करेत्तर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,

समीक्षा में वाणिज्य कर विभाग की बसूली बहुत कम पाई गई जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई और कहा कि कोई भी जी0एस0टी0 का अधिकारी कार्य मे रुचि नही ले रहा है, शासन को पत्र लिख मुख्यालय स्तर से जाँच करा कार्यवाही की जाये,स्टाम्प एवं निवन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई,परिवहन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई,ए0 आर0टी0ओ0को निर्देशित किया कि अपेक्षित सुधार करे व प्रवर्तन की कार्यवाही तेज करे।

विभाग द्वारा डग्गामारी पर प्रभावी कार्यवाही नही की जा रही है ,विधुत विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि विधुत की आपूर्ति बार-बार बाधित न हो जितने भी ढीले तार है उन्हे टाइट किया जाये क्षतिग्रस्त पोलो को तत्काल बदला जाये , जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी विभाग में कोई भी प्राईवेट कर्मचारी न रखा जाये पाये जाने पर संवंधित कार्यालयाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, फरुर्खाबाद मंडी समिति की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई ,मंडी के सचिव को सभी व्यवस्थायों को दुरुस्त करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये, कायमगंज व कमालगंज मंडी के लक्ष्य को बढ़ाने के लिये निदेशक मंडी को पत्र लिखने के निर्देश दिये गये,नगर निकायो को गृहकर व जलकर का पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिये गये, खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई खनन अधिकारी द्वारा प्रवर्तन का कार्य नही किया जा रहा है जिलाधिकारी द्वारा खनन अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये

इस दौरान बैठक में डी0एफ0ओ0,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया, मुख्य द्वार खोलने की मांग

फर्रुखाबाद । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार एडवोकेट ने एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने के लिए जो मुख्य द्वार बंद है उसे अधिवक्ताओं ,वादकारियों और जन सामान्य को भारी असुविधा हो रही है l मुख्य द्वार को खोला जाए ।

मुख्य द्वार पर वादकारियों व जन सामान्य से मोटरसाइकिल का प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है ,परंतु उनके वाहनों को स्टैंड पर नहीं खड़ा कराया जाता जिससे अधिवक्ताओ के चेंबर तक जाने वाले रास्ते पर वाहन खड़े करके रास्ते को अवरुद्ध कर दिया जाता है l इस लिए पोर्टिको के पीछे स्थान को अधिवक्ताओं की कार खड़ी करने के लिए जगह को आरक्षित किया जाए l इस मौके पर अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार एडवोकेट, नरेश सिंह यादव एडवोकेट महासचिव बार एसोसिएशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे l

फर्जी निस्तारण से परेशान पीडित ने ज्ञापन सौंप राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की लगाई गुहार

अमृतपुर फर्रुखाबाद l प्रदेश सरकार द्वारा जनता को त्वरित न्याय दिलवाने के लिए एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश की प्रत्येक तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस एवं थाना व कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। परंतु इन आयोजनों से जनता को कितना न्याय मिल पा रहा है और किस तरीके से समस्याओं का समाधान किया जा रहा है इसे देखने वाला कोई नहीं।

इन्हीं समस्याओं से ग्रसित होकर तहसील अमृतपुर के ग्राम बलीपट्टी निवासी श्याम बिहारी अवस्थी ने राज्यपाल उ. प्र.शासन को लिखित प्रार्थना पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान किए जाने मांग की हैं।उत्तर प्रदेश शासन में जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस नीति को अमली जामा पहनाने में लगे हैं।बहीं पीड़ित ने अपराधी प्रवृत्ति के भू माफियाओं से प्रताड़ित होने का आरोप लगाया है।

पीड़ित ने स्थानीय व जिला प्रशासन पर उसके शिकायती प्रार्थना पत्रों पर फर्जी तरीके से जांच आख्या लगाकर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर पीड़ित को न्याय से वंचित रखने का आरोप लगाया है।पीड़ित ने नवागंतुक उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह के समक्ष जनता दर्शन में उपस्थित होकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन पत्र सौंपा।जो 1046/यस टी /09-07-24 पृष्ठाकन पर दर्ज किया गया। श्याम बिहारी अवस्थी ने स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारी द्वारा फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण फर्जी तरीके से करके उत्तर प्रदेश सरकार की जनहित तहसील नीतियों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सुंयोजित छवि धूमल करने का मलिन मनतव्य से प्रयास मानते हुए ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए राजभवन व लोक भवन सहित प्रदेश शासन से निर्गत निर्देश पत्रों के अनुपालन में पारदर्शी तथ्ययुक्त विषयगत पुनः जांच द्वारा नैसर्गिक न्याय मिलने तक मुख्यालय पर अनशन पर बैठने की अनुमति दिए जाने का प्रार्थना पत्र भी सलंग्न किया है। उन्होंने स्थानीय सांसद व विधायक को भी पत्र भेजकर अपनी पीड़ा से अवगत करायाहै।तहसील अमृतपुर के कर्मचारियों पर शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर दिए जाने के आरोप पहले भी लगाए जाते रहे हैं।

उन्होंने निज ग्राम व समीपस्थ गांव के नाजायज ढंग से उत्पीड़न होने की भी पीड़ा व्यक्त की है।देखना यह है कि कर्मचारिओं में सुधार आता भी है कि नहीं अथवा शिकायतों के निस्तारण का ढर्रा इसी प्रकार चलता रहेगा।

पुलिस ने वांछित तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली फतेहगढ़ द्वारा वांछित तीन अभियुक्त को चैकिंग के दौरान नलकूप कालोनी बेवर रोड़ से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त अंकुश सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी राजन नगला भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ,सागर रावल पुत्र दिलेराम निवासी बेबर रोड भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ, दीपक पुत्र स्व० चन्द्रप्रकाश निवासी न्यू आर्दश कॉलोनी लोको रोड मसेनी थाना कादरीगेट सचिन कठेरिया पुत्र चमन लाल कठेरिया निवासी ग्राम सोताबहादुरपुर घटियाघाट थाना कादरीगेट के प्रार्थना पत्र के आधार अभियुक्त द्वारा एकराय होकर घेर लेने और लाठी डंडा व लोहे की रोड़ से जान से मारने की नियत से दोस्त रिषि गौतम के साथ मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में शिवा जाटव सहित 7 के विरुद्ध पंजीकृत कराया।

विवेचना उप निरीक्षक नर सिंह द्वारा ग्रहण कर करवाई की जा रही है। विवेचना के तहत 11 जुलाई 2024 को अभियुक्त अंकुश सिंह पुत्र अजय सिंह नि० राजन नगला भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ़ ,सागर रावल पुत्र दिलेराम नि० बेबर रोड भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ, दीपक पुत्र स्व० चन्द्रप्रकाश नि० न्यू आर्दश कॉलोनी लोको घटना का 10 जुलाई 2024 को सचिन कठेरिया पुत्र चमन लाल कठेरिया

निवासी ग्राम सोताबहादुरपुर घटियाघाट थाना कादरीगेट के प्रार्थना पत्र के आधार अभियुक्त द्वारा एकराय होकर वादी को घेर कर लाठी डंडा व लोहे की रोड़ से जान से मारने की नियत से दोस्त रिषि गौतम के साथ मारपीट गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में बीएनएस बनाम शिवा जाटव सहित 7 के विरुद्ध पंजीकृत कराया। विवेचना उप निरीक्षक नर सिंह द्वारा ग्रहण कर की जा रही है। विवेचना में गुरुवार को 11 जुलाई 2024 को अभियुक्त अंकुश सिंह पुत्र अजय सिंह नि० राजन नगला भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ़, 2. सागर रावल पुत्र दिलेराम नि० बेबर रोड भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ, 3. दीपक पुत्र स्व० चन्द्रप्रकाश नि० न्यू आर्दश कॉलोनी लोको रोड मसेनी थाना कादरीगेट को चैकिंग के दौरान नलकूप कालोनी बेवर रोड़ से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने कहा है कि न्यायालय में वकील के

माध्यम से देने की बात कही है

गिरफ्तार करने वाली कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस टीम में

उप निरीक्षक नर सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार,कां0 सोनवीर,कां0 रोहित ,कां0 आनन्द राव मौजूद रहे l

वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन पर अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ पर पंजीकृत वांछित अभियुक्त अशोक पुत्र बाबूराम नि) गढ़ा खेरा थाना जहानगंज को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त जिला कारागार में बन्द अभियुक्त संजय शाह पुत्र

सिकन्दर शाह निवासी लक्ष्मीपुर थाना बरारी जनपद कटिहार प्रान्त बिहार ,गौतम शाह पुत्र स्व० रामप्रकाश निवासी लक्ष्मीपुर थाना बरारी जनपद कटिहार प्रान्त बिहार की धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से जमानत ली थी। जांच के बाद उप निरीक्षक रक्षा सिंह कोतवाली फतेहगढ़ में प्रार्थना पत्र के आधार पर 15 फरवरी 2024 को संजय शाह सहित 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसकी विवेचना निरीक्षक अपराध सुदेश कुमार द्वारा की जा रही है।

 विवेचना में अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र बाबूराम,विशुन कुमार पुत्र जानकी प्रसाद निवासी ग्राम गढ़ा खेरा पोस्ट सितौली थाना जहानगंज व अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र सरजुक उर्फ सरयुग शाह निवासी ग्राम व पोस्ट लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार बिहार का नाम प्रकाश में आया। विवेचना के दौरान 11 जुलाई 2024 को प्रकाश में आये अभियुक्त अशोक पुत्र बाबूराम नि० गढ़ा खेरा थाना जहानगंज को गिरफ्तार कर किया गया, अभियुक्त ने पूछतांछ के दौरान बताया कि जेल में बन्द लोगों की जमानते लेते है लेकिन जो वकील कहेगा कोर्ट में हम वही बयान देंगे 

गिरफ्तार करने वाली कोतवाली फतेहगढ़ टीम में निरीक्षक सुदेश कुमार, कां० शुभम मौजूद रहे l