/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz एक ही तहसील में जमे 13 लेखपालों का तबादला Gorakhpur
एक ही तहसील में जमे 13 लेखपालों का तबादला

गोरखपुर। एक ही तहसील में 10 वर्ष से अधिक रहने वाले लेखपालों को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के स्वीकृती पर मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ ने 13 लेखपालों को जनपद के अन्य तहसीलों में तबादला किया ।

जिससे तहसीलों की सुचिता बनी रहे और शासनादेश का अनुपालन सुचारू अनुपालन हो सके। दिनेश कुमार पंकज को सदर तहसील से चौरी चौरा मोहम्मद जावेद खान को सदर तहसील से चौरी चौरा गिरिश चंद को सदर तहसील से चौरी चौरा राहुल श्रीवास्तव को बांसगांव से सहजनवा कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को बांसगांव से खजनी राजू को खजनी से बासगाव ओम प्रकाश यादव को गोला से बांसगांव नरसिंह को गोला से खजनी उमेश को गोला से बांसगांव रवि प्रताप सिंह को गोला से खजनी संजय तिवारी को गोला से कैंपियरगंज कमलेश कुमार यादव को सहजनवा से खजनी रामकुमार पांडे को कैंपियरगंज से सहजनवा भेजा गया। रामजन्म यादव और अर्जुन को भी एक तहसील में 10 वर्ष से अधिक रहते हो गया है ।

लेकिन उनका रिटायरमेंट 2 साल के अंदर होने वाला है शासनादेश के अनुसार सेवानिवृत्ति से 2 साल तक अपने तहसील या जनपद में रह सकता है उसका अनुपालन करते हुए दो लेखपालों का तबादला नहीं किया गया है। शासनादेश जैसा कहता है कि 5 साल से अधिक रहने वाले कानूनगो का तबादला होना चाहिए कुछ कानूनगो एक ही तहसील में जमे हुए हैं उनका भी तबादला जल्द किया जाएगा।

उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

गोला गोरखपुरI गोला तहसील में एक गांव मैरुंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में उप जिला अधिकारी राजू कुमार व तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला ने बाढ़ से ग्रसित क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया I गोला तहसील में एक गांव मैरुंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र खतरे के निशान 6 इंच ऊपर घाघरा बह रही है।

जिसके कारण बडहलगंज क्षेत्र का ज्ञान कोल गाव में 3 बजे शाम तक मैरुंड हो गया है। यह जानकारी देते हुए आपदा बाबू नरसिंह ने बताया कि इस गांव के लिए अभी एक मझोली नाव लगा दिया गया है। जिससे यह लोग अपना दैनिक कार्य कर सकें। कोई बीमार हो उसे चिकित्सकीय सुविधा दिला सकें।

बाबू ने बताया कि घाघरा नदी का जलस्तर रातों दिन तेजी से बढ़ रहा है। क्षेत्र में स्थापित 13 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है।राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को क्षेत्र में रहने का निर्देश दे दिया गया है।

*नवागत एसडीएम राजू कुमार ने संभाला गोला तहसील का कार्यभार*

गोला गोरखपुर।जिला प्रशासन मुखिया कृष्णा करुणेश ने बुधवार को प्रशासनिक ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के निमित्त काफी अधिकारियों में फेर बदल किया है। गोला तहसील पर कार्यरत एसडीएम केशरीनंदन तिवारी को बांसगांव तहसील का एसडीएम व जिले पर कार्यरत राजू कुमार को एसडीएम गोला का दायित्व दिया है।

नवागत एसडीएम राजू कुमार ने गुरुवार को गोला तहसील मुख्यालय पर पहुच कर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री कुमार मुख्य रूप से अम्बेडकर जनपद के निवासी है और वर्ष 2022 के पीसीएस है।जनपद मुख्यालय के पहले खजनी तहसील के एसडीएम रह चुके है।

एक औपचारिक भेंट के दौरान श्री कुमार ने बताया कि बार और बेंच के सम्बंध को मधुर रखते हुए न्यायालय का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराते हुए शासन के कार्यक्रमो व योजनाओं को पूर्ण रूप से लागू कराना मेरी प्राथमिकता में होगा।

पीड़ितों की पीड़ा को बिधिवत सुना जाएगा और विधिसम्मत निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा।

बताते चले कि निवर्तमान एसडीएम केशरीनंदन तिवारी बीते 27 फरवरी को यहां कार्यरत एसडीएम रोहित कुमार मौर्य के स्थानांतरण के बाद एसडीएम का कार्यभार ग्रहण किया था। गोला तहसील पर उनका लगभग साढ़े चार माह का कार्यकाल रहा।

वैज्ञानिक तकनीकी से खेती कर बढ़ाएं उत्पादन:आशीष राय

गोला गोरखपुर। आधुनिक कृषि यंत्रों उन्नतशील बीज कृषि रक्षा रसायन वैज्ञानिक तकनीकी सरकार की कृषक उपयोगी योजनाओं सुविधाओं का उपयोग कर खेती करके उत्पादन बढ़ाकर देश और प्रदेश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएं।

उक्त जानकारी बड़हलगंज विकास खंड बड़हलगंज परिसर में आयोजित कृषक गोष्ठी में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आशीष राय ने दी। पीजी कॉलेज बड़हलगंज के शस्य वैज्ञानिक डॉ वीरभद्र तिवारी ने मृदा परीक्षण बीज का चयन संतुलित उर्वरक का प्रयोग फसल अवशेष प्रबंधन और प्राकृतिक खेती सहित आदि पर विस्तार से जानकारी दी। जैव वैज्ञानिक डॉ चिंतामणि तिवारी ने जैविक खेती और जैविक खाद एवं रसायन बनाने की विधि एवं प्रयोग पर्यावरण सुरक्षा जल संरक्षण आदि पर विस्तार से दी जानकारी।

पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी राम अधार यादव ने खेती में कृषि यंत्रों की उपयोगिता फसल बीमा मक्का एवं मिलेट्स की खेती संचारी रोग नियंत्रण पर विस्तार से दी जानकारी। वही गोष्ठी में प्रवीण कुमार सिंह हीरालाल चौहान क्रांति कुमार पांडेय अजीत कुमार मिश्रा दिवाकर मानसिंह यादव मनीष कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं कृषि निवेश की उपलब्धता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बीज खाद्य दवा पर अनुदान की सुविधा फसल बीमा प्राकृतिक खेती सहित तकनीकी तथा सामयिक जानकारी दी।

गोष्ठी की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी धीसम प्रसाद व संचालन क्रांति कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर अशोक कुमार अनिल मंजू देवी सुनीता देवी देवकी नंदन पाल जवाहर पाल संजय राणा पतरू प्रसाद रामनिवास राजेंद्र मगरु प्रसाद सहित अधिक संख्या में किशनगढ़ मौजूद रहे।

त्यौहार को देखते हुये पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बांसगांव। खजनी थाना की उनवल चौकी अंतर्गत नगर पंचायत उनवल में थाना प्रभारी शेलेन्द्र शुक्ला व चौकी इंचार्ज उनवल सोनेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्बे के सभी वार्ड में मोहर्रम त्योहार में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त किया गया और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।

खजनी थाना प्रभारी शेलेन्द्र शुक्ला ने मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण से मनाने की अपील की,।

उक्त फ्लैग मार्च के अवसर पर उप निरीक्षक सत्यदेव उप निरीक्षक, राहुल मिश्रा, उप निरीक्षक प्रशिक्षु मनोज कुमार उपनि0प्रशिक्षु जितेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

शिकायत पर पहुंचे सीडीपीओ, आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच

बांसगांव गोरखपुर।खजनी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या- 3 टेकवार में सभासद प्रतिनिधि के शिकायत पर जांच में पहुंचे बांसगांव ब्लॉक के महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय कुमार तथा आँगनवाड़ी सुपरवाइजर बेबी पाण्डेय ने स्वयं उपस्थित रह कर आँगनवाड़ी केंद्र पर अपने सामने पात्र लाभार्थियों को पुष्टाहार का वितरण कराया। इस दौरान उन्होंने सभी लाभार्थियों से पूर्व में हुए सामाग्रियों के वितरण की जानकारी भी ली।

बताते चलें कि बाल विकास परियोजना के तहत प्रत्येक माह में गर्भवती धात्री महिलाओं तथा स्कूल नहीं जाने वाली किशोरियों को एक चना दाल,दलिया,रिफाइन तेल,7 माह से तीन वर्ष के बच्चों को दाल,एक दलिया,रिफाइन तेल तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती धात्री महिलाओं कुपोषित बच्चों को निर्धारित मात्रा में कुल 106 लाभार्थियों को सामाग्रियों का वितरण किया गया।

इस दौरान सीडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी। आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर शिकायतकर्ता को बुलाकर पुष्टाहार वितरण कराया गया। जिसमें कोई अनियमितता नहीं मिली। सभासद प्रतिनिधि ने कहा कि इस केंद्र को छोड़कर कहीं दूसरे जगह से पुष्टाहार का वितरण किया जाए। इस दौरान आँगनवाड़ी सुपरवाइजर बेबी पांडेय आँगनवाड़ी कार्यकर्ती

सिरजावती यादव, सहायिका मुन्नी देवी, सुधा, मोमिना खातून,प्रियंका, समेत काजल, वन्दना, अंजनी, दिव्या, आदिप, आरबी, ऋषि, आर्यन,आस्तिक,आयंसी,कार्तिक आदि लाभार्थी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी के निर्देश पर 7 उप जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले

गोरखपुर। प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्ण करूणेश के द्वारा जनहित एवं शासकीय हितों के लिए जिले के 7 उप जिलाधिकारियों/डिप्टी कलेक्टर के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है।

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रेषित पत्रांक संख्या 263/राजस्व सहायक-24 के अनुसार सहजनवां के उप जिलाधिकारी रहे कुंवर सचिव सिंह को उप जिलाधिकारी खजनी,उप जिलाधिकारी खजनी (न्यायिक) रहे दीपक कुमार गुप्ता को उप जिलाधिकारी सहजनवां, उप जिलाधिकारी गोला रहे केशरी नंदन तिवारी को उप जिलाधिकारी बांसगांव उपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय तथा उप जिलाधिकारी न्यायिक सहजनवां रहे राजू कुमार को उप जिलाधिकारी गोला बनाया गया है श। वहीं उप जिलाधिकारी बांसगांव रहे प्रदीप कुमार सिंह को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय तथा उप जिलाधिकारी न्यायिक चौरीचौरा बनाया गया है। जबकि उप जिलाधिकारी न्यायिक चौरीचौरा के पद पर तैनात रहे राजेश कुमार सिंह को उप जिलाधिकारी गोला न्यायिक तथा उप जिलाधिकारी खजनी न्यायिक के पद पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के पद पर कार्यरत रहे अमित कुमार जायसवाल को अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के साथ ही उप जिलाधिकारी न्यायिक सहजनवां बनाया गया है।

प्रशासनिक फेरबदल और नवीन तैनाती की सूचनाओं की प्रतिलिपि जिलाधिकारी कार्यालय के द्वारा सभी संबंधित विभागों को भी प्रेरित कर दी गई हैं।

नवागत एसडीएम तहसीलदार ने पदभार संभाला

खजनी गोरखपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज तहसील के नवागत उपजिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह ने तहसील मुख्यालय में स्थित अपने कार्यालय में पहुंच कर पदभार संभाल लिया है। औपचारिक वर्ता के दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लंबित जनसमस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण वादकारियों को न्याय, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को राहत पहुंचाने तथा शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे यही उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने तहसील के अधिवक्ताओं से सहयोग और समन्वय बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर नवागत तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी ने भी आज खजनी तहसील में स्थित अपने कार्यालय में पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया।

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई दिवंगत सूर्य प्रकाश सिंह की पूण्यतिथि

खजनी गोरखपुर।बेलघाट ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह के पति दिवंगत युवा भाजपा नेता सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक की द्वितीय पूण्यतिथि आज श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।उनके पैतृक निवास पर पहुंचे क्षेत्रीय गणमान्य जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए रूंधे गले से उन्होंने कहा कि अपने पति स्वर्गीय सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक के सपनों को साकार करना ही मेरे जीवन का एक मात्र उद्देश्य है।

इस अवसर पर जयप्रकाश सिंह कौशिक, सत्य प्रकाश सिंह कौशिक, चंद्र प्रकाश सिंह कौशिक, पवन सिंह बारीगांव, शिवेंद्र सिंह उर्फ विक्की सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्र, अशोक कुमार सिंह, डॉक्टर बी एस सिंह, डॉक्टर केपी सिंह, विंध्याचल आजाद, इंद्रजीत सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान


गोरखपुर, परिवार नियोजन का मुख्य संदेश जन जन तक पहुंचाने और योग्य दंपति को मनपसंद साधन उपलब्ध करवाने के लिए विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा गुरूवार से शुरू हो गया। विश्व जनसंख्या दिवस पर इस पखवाड़े का शुभारंभ जिले के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ एके चौधरी ने किया । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सारथी वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । यह वाहन ‘विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान’ सरीखे नारे को जन जन तक पहुंचाएगा। जिले के सभी ब्लॉकों में पखवाड़े का शुभारंभ प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर किया गया ।

कार्यवाहक सीएमओ डॉ एके चौधरी ने कहा कि समय के साथ परिवार नियोजन का दायरा विस्तृत हुआ है। इसकी शुरूआत दरअसल विवाह पश्चात और प्रथम बार गर्भधारण के बीच से ही हो जाती है । शादी के बाद जब कोई दंपति यह स्वतंत्र निर्णय लेता है कि उसे बच्चा कब चाहिए तो यही निर्णय परिवार नियोजन है। अगर नव दंपति तुरंत बच्चा नहीं चाहते हैं तो महिला को अनचाहे गर्भधारण से बचाने के लिए कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां, आईयूसीडी और त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन जैसे साधन स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध कराता है। दंपति कौन सा साधन चुनना चाहते हैं, यह उनकी अपनी स्वतंत्रता और उनकी खुद की शारीरिक परिस्थिति पर निर्भर करता है ।

डॉ चौधरी ने बताया कि पहला बच्चा होने के बाद दूसरे बच्चे के लिए तुरंत गर्भधारण मां और पहले बच्चे दोनों की सेहत के लिए नुकसानदायक है। अगर दंपति दो बच्चे चाहते हैं तो उन्हें कम से कम तीन साल का अंतर रखने के लिए अस्थायी साधन उपलब्ध कराए जाते हैं। जब दंपति का परिवार पूरा हो जाता है तो वह स्वेच्छा से महिला नसबंदी या पुरूष नसबंदी का साधन चुन सकता है। यह दंपति की इच्छा पर है कि वह परिवार पूरा होने पर स्थायी साधन नसबंदी को चुनना पसंद करता है या दीर्घ अवधि की पीपीआईयूसीडी या आईयूसीडी का इस्तेमाल करना चाहता है। विभाग का प्रमुख दायित्व यह है कि वह दंपति को परिवार नियोजन की महत्ता बताए और उन्हें सभी साधनों के बारे में विस्तृत परामर्श दे, साथ ही उपलब्धता सुनिश्चित कराए। इस कार्य को आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सीएचओ, स्टॉफ नर्स और परिवार नियोजन परामर्शदाताओं की मदद से किया जा रहा है ।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा, डिप्टी सीएमओ डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ हरिओम पांडेय, डॉ राजेश, डीएचईआईओ केएन बरनवाल, एआरओ एसएन शुक्ला और सहयोगी आदिल प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर उपलब्ध हैं सभी सेवाएं

डॉ चौधरी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर निर्धारित सेवा दिवस (एफडीएस) का आयोजन कर नसबंदी की सेवा दी जाती है । इन अस्पतालों पर त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, माला एन, साप्ताहिक गोली छाया, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी और कंडोम जैसे सभी साधन मौजूद हैं। जिला महिला अस्पताल में नसबंदी व अन्य सभी ब्लॉक स्तरीय साधनों के साथ साथ पीएआईयूसीडी की सुविधा भी उपलब्ध है । सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श और कुछ अस्थायी सेवाएं भी दी जाती हैं । शहरी क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी नसबंदी और पीपीआईयूसीडी को छोड़ कर अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं। हौसला साझेदारी योजना के तहत सूर्या क्लिनिक और प्रकाश सर्जिकल जैसे निजी अस्पताल भी सरकारी प्रावधानों के अनुसार नसबंदी की सेवा दे रहे हैं।

पिछले पखवाड़े में प्रदर्शन रहा बेहतर

कार्यवाहक सीएमओ ने बताया कि पिछले साल 11 से 31 जुलाई तक चले पखवाड़े के दौरान पुरूष नसबंदी को छोड़ कर अन्य सभी साधनों में जिला टॉप फाइव में रहा है। पुरूष नसबंदी में गोरखपुर का पंद्रहवां स्थान था। जिले को आईयूसीडी, कंडोम और पीपीआईयूसीडी में दूसरा स्थान, महिला नसबंदी और माला एन में तीसरा स्थान, साप्ताहिक गोली छाया और त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन की सेवा में चौथा स्थान प्राप्त हुआ था।