सभासद ने नाले की सफाई के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद l नगर पालिका फतेहगढ़ क्षेत्र के सभासद अनिल कुमार तिवारी ने दो वार्डो में नालों की सफाई के लिए कलेक्टट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ।
जिसमें कहा है कि वार्ड नंबर 12 तुलसी नगर वार्ड नंबर 14 लक्ष्मण नगर के मोहल्ला भूसा मंडी ,हाथीखाना, स्थित मछली मंडी तरफ से शुरू होकर पुल मंडी तक जो नाला बना है उस से क्षेत्रवासियों के लिए सरदर्द व अभिशाप बना हुआ है ।कई बार उच्चाधिकारियों से लेकर नगर पालिका अध्यक्ष तक को अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद भी क्षेत्र के नाले की न तो सही तरह से सफाई हुई है और न ही निर्माण कार्य हुआ है। क्षेत्र के लगभग 4000 की आबादी इस समस्या से प्रभावित है।
बरसात की स्थिति और भयाभय हो जाती है नाले के आसपास रहने वाले आबादी में घर के अंदर रहने वाले बरसाती नाले के पानी से अत्यंत निराश हैं वहां की जनता भयग्रस्त हो गई है जो कभी भी किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है l यह समस्या कभी बड़े आंदोलन का रूप ले सकती हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रवासी की संयुक्त रूप से समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए l उन्होंने तत्काल समस्या का उचित समाधान किया जाना अति आवश्यक है।
एक सप्ताह में समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया ।तो हम जन समर्थन के साथ प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।इस मौके पर वीरू, हर्षित, प्रवेश, पप्पू पंडित ,मनोज पंडित, राहुल पंडित, राकेश ,लता,विष्णु, सचिन सहित सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे l
Jul 11 2024, 14:42