/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz अज्ञात वाहन की टक्कर से राजमिस्त्री की मौत ,फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर बढ़ता जा रहा मौतों का आंकड़ा Farrukhabad1
Farrukhabad1

Jul 10 2024, 17:59

अज्ञात वाहन की टक्कर से राजमिस्त्री की मौत ,फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर बढ़ता जा रहा मौतों का आंकड़ा

अमृतपुर फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहनों पर प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है। अनियंत्रित होकर दौड़ने वाले वाहनों की स्पीड घातक होती है। दो पहिया वाहन चालक साइकिल चलाने वाले और पैदल यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगी खतरे में आ जाती है।तिराहों और चौराहों व मोड़ो पर ना तो संकेत बनाए गए हैं और ना ही ब्रेकर बनाए जा सके हैं।

जिससे तेज रफ्तार वाहन लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हुए सरपट दौड़कर भाग जाते हैं। शाम ढलने के बाद इन वाहनों की रफ्तार तेज होती है एवं इन्हें चलाने वाले मदिरापान किए होते हैं। पुलिस प्रशासन एवं आरटीओ विभाग को चाहिए कि अनियंत्रित वाहनों पर रोक लगाये जिससे प्रतिदिन इस सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। 24 घंटे के अंदर फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर तीन तीन दुर्घटनाओं और उसमें हुई मौतो का आंकड़ा इस गंभीरता को दिखाता है।

इसी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से राज मिस्त्री की हालत नाजुक हो गयी| उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ उसको मृत घोषित कर दिया गया| थाना राजेपुर के ग्राम गाँधी निवासी 40 वर्षीय आलोक वाथम पुत्र हरीकिशन राजमिस्त्री का कार्य करता था| वह ग्राम आशा की मडैया निवासी वीरपाल की पुत्री के विवाह में शामिल होनें गया था | वापस आनें के दौरान रामनिवास महाविद्यालय के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया|

रात 11 बजे ईएमटी मनोज कुमार व सिपाही अंकित ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जहाँ राज मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया गया| मृतक की पत्नी दीपा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

Farrukhabad1

Jul 10 2024, 16:30

28 वीं कुश्ती वाक्सिंग वाडी आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का ब्रह्मदत्त स्टेडियम में हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में 28वी अंतर्जनपदीय कानपुर जोन, कानपुर की पुलिस कुश्ती क्लस्टर(पुरुष/महिला) कुश्ती बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डर एवं आर्म रेसलिंग का शुभारंभ फीता काट कर किया गया l

इस प्रतियोगिता में पुलिस जोन कानपुर के 09 जिलो में फर्रूखाबाद, कानपुर नगर,कानपुर देहात,कन्नौज, इटावा, औरैया, ललितपुर, जालौन व झाँसी द्वारा भाग लिया जा रहा है l इस दौरान पर अपर पुलिस अधीक्षक, जिला क्रीड़ाधिकारी, व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jul 10 2024, 14:46

सेवा आयोग से चयनित 40 लेखपालों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र



फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित लेखपाल चयन परीक्षा 2022 के आधार पर लेखपाल पद के लिए चयनित होने पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डॉक्टर बीके सिंह सांसद मुकेश राजपूत विधायक नागेंद्र सिंह, सुशील शाक्य ,डॉक्टर सुरभि गंगवार जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ,अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, एसडीएम रजनीकांत पांडे की उपस्थिति में चयनित 40 अभ्यर्थी लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए ।

साथ ही जिले की तहसीलों में तैनाती कर दी गई है l डीएम ने कहा कि आयोग से चयनित होकर आए लेखपालों को शासन की मंशा के अनुसार नियुक्ति पत्र दिए गए हैं l जिलाधिकारी ने कहा कि नियुक्ति प्राधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा जारी किए गए 40 लेखपालों को ही नियुक्त पत्र दिए गए हैं l

लेखपाल पद के लिए चयनित कुमारी ज्योति अवस्थी पुत्री सुशील अवस्थी बालाजीपुरम फर्रुखाबाद, निधि गुप्ता पुत्री जय नारायण गुप्ता कानपुरनगर, श्वेता तिवारी पुत्री अजय तिवारी, प्रियंका चौहान पुत्री राजेश सिंह चौहान निवासी गोसरपुर फर्रुखाबाद को लेखपाल नियुक्ति प्रमाण पत्र जिला अधिकारी द्वारा वितरित किए गए l

Farrukhabad1

Jul 09 2024, 19:22

अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए 22 सड़के चिन्हित, ई ओ नगर पालिका को दिए निर्देश

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में शहर में लगने बाले जाम व पार्किंग के संवंध में व्यापार मंडल व जिला उधोग वन्धु के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक में शहर में अतिक्रमण हटाने के लिये 22 सड़को की सूची अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा प्रस्तुत की गई, उपस्थित लोगों द्वारा शहर की छूटी हुई प्रमुख सड़को को भी शामिल करने की माँग की गई, जिलाधिकारी द्वारा छूटी हुई सड़को को सूची में शामिल करने के निर्देश दिये गये, जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विधुत (शहरी) को निर्देशित किया कि रेलवे रोड पर विधुत केबिल को अंडरग्राउंड करने में कितना खर्च आयेगा सर्वे कर आकलन प्रस्तुत करें, विधुत विभाग ने रेलवे रोड पर पोल शिफ्टिंग का स्टीमेट बहुत अधिक मूल्य का बनाया है।

इसका अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 पी0डी0,अधिशासी अभियंता विधुत (शहरी) व विधुत के एक अन्य अधिशासी अभियंता की कमेटी बना कर संयुक्त परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। शहर में चल रहे ई रिक्शा के रूट निर्धारण के लिये नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सी0ओ0 ट्रैफिक, सी0ओ0सिटी, ए0आर0टी0ओ0 व व्यापार मंडल के चार सदस्यों के साथ कमेटी बनाकर रुट प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये, लाल चौक में पार्किंग बनाने के लिये चिन्हित जगह का इसी कमेटी द्वारा निरीक्षण किया जाये व रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये, सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से बात कर स्कूलों की छुट्टी के समय में अंतर कराया जाये,ई0ओ0 को निर्देशित किया गया कि सभी फड़ लगाने बाले व्यापारियों को निर्धारित बेडिंग जोन में ही बैठाया जाये व बेडिंग जोन में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये।

किसी भी चौराहे पर कोई भी ठेला, ठेली नही लगेगी, साप्ताहिक बंदी दिवस का सख्ती से पालन कराया जाये, माइक से उदघोषणा करा कर सभी दुकानदारों को सूचित किया जाये कि कोई भी रोड पर समान न रखे , न मानने बालो का सामान सीज किया जाये l इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, सी0ओ0 ट्रैफिक व व्यापार मंडल के सदस्य एवं संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jul 09 2024, 18:41

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने अमृतपुर में किया वृक्षारोपण

अमृतपुर फर्रुखाबाद । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फर्रुखाबाद द्वारा अमृतपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें अध्यापकों व बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। संस्था द्वारा बच्चों को बृक्षों से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया एवम वृक्षों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

संस्था द्वारा बताया गया कि वृक्ष हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बृक्षों से ही मौसम बनता है और फिर बरसात होती है। बृक्षों से हमें लकड़ी फल फूल छाँव व अन्य आवश्यक चीजे प्राप्त होती है। वृक्ष नदियों के कटान को रोकने में सहायक होते हैं। इन्हीं वृक्षों पर छोटे फलों से पक्षी लाभान्वित होते हैं और इन्हीं वृक्षों पर अपने घोंसले भी बनाते हैं।

इसलिए वृक्ष मनुष्य जीवन के लिए ही नहीं बल्कि पशु और पक्षियों के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 5 से 10 वृक्ष लगाने चाहिए। संस्था द्वारा विद्यार्थियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया गया।कार्यक्रम में कार्यदेशक सुरेश चन्द्र शर्मा सुनील कुमार ,रवींद्र वर्मा अनुदेशक धीरेंद्र अवस्थी चंद्र कुमार त्रिपाठी अजय कुमार विश्वनाथ मनवीर सिंह एवं प्रशिक्षार्थीगण ने वृक्षारोपण किया। जिसमें मिस्टर राजवीर सिंह फोरमैन , सुनील कुमार, मनवीर सिंह , अजय कुमार, विश्वनाथ राम देवेश सिंह नितिन सक्सेना सहित अन्य लोग भी मौके पर मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jul 09 2024, 09:39

एसडीएम व तहसीलदार ने बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण


अमृतपुर फर्रुखाबाद। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। नरोरा हरिद्वार बांधों से पानी छोड़ने के बाद नदी में बढ़ रहे जल स्तर को लेकर तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है। जिस तरह से गंगा में पानी बढ़ रहा है उससे लगता है कि बाढ़ की स्थिति गंभीर हो सकती है। तहसील एवं जिला प्रशासन भी लखनऊ मुख्यालय के निर्देश पर अति संवेदनशील बाढ़ प्रभावित फर्रुखाबाद को देखते हुए अलर्ट मोड में है।

इसी क्रम में आज तहसीलदार कर्मवीर सिंह उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व कर्मचारियों के साथ अलादपुर भटौली गांव का निरीक्षण किया। यह गांव रामगंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है और प्रतिवर्ष इस नदी में बाढ़ का पानी बढ़ने के उपरांत इस गांव के निवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। पक्के मकानों को गिराकर वहां से मलवा उठाकर दूसरी जगह पर ले जाते हैं और फिर रहने के लिए आशियाना बनाते हैं।

इसी तरीके की जिंदगी व्यतीत करते हुए इस गांव के लोग रामगंगा की चपेट में आते रहते हैं। आज दोनों अधिकारियों ने वहां पहुंचकर रामगंगा के जलस्तर का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने बताया कि अभी रामगंगा का जलस्तर अपनी जगह पर स्थिर है। लेकिन फिर भी गांव वालों को सचेत किया गया है। ग्राम प्रधान व कोटेदार को बुलाकर जानकारी दी गई है कि वह लोग लगातार जल स्तर पर नजर बनाए रखें। रामगंगा के किनारे ना जाएं अपने पशुओं को भी वहां से दूर ले जाएं। नदियों में बढ़ रहे जल की स्थिति को देखते हुए कभी भी रामगंगा का जलस्तर बढ़ सकता है। इसलिए सावधानी बरतें और सचेत रहें।

Farrukhabad1

Jul 08 2024, 20:05

नीति आयोग की संचालित योजनाओं का विधायक किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद l नीति आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित सम्पूर्णता अभियान का आकांक्षात्मक विकास खंड राजेपुर में शुभारंभ विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, अध्यक्ष जिला पंचायत मोनिका यादव, जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह व जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, शासन द्वारा जिलेवार आकांक्षी विकासखंडों का चयन कर प्राथिमकता के आधार पर उनके पिछड़ेपन को दूर करने के लिये उक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है,।

जनपद से इस कार्यक्रम में राजेपुर व नबाबगंज ब्लॉक का चयन किया गया है जिसके अंतर्गत चिकित्सा एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जलसंसाधन, वित्तीय समावेशन तथा आधारभूत अवसंरचना पर विशेष जोर सरकार द्वारा दिया जा रहा है

इस दौरान जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारों लगाया गये स्टालों का निरीक्षण किया गया व आये हुये जनसमूह को संबोधित किया गया व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई एवं 06 महीने के शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया l

Farrukhabad1

Jul 08 2024, 20:03

सीडीपीओ को वार्निंग देकर छोड़ा दुबारा भूल हुई तो कार्रवाई तय

फर्रुखाबाद l आकांक्षात्मक विकास खंडों के लिये निर्धारित इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. बी. के. सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह डाय प्रस्तुत करें कि कितने आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं? कितने बनने अवशेष हैं। कितने आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। स्कूल जो ग्राम सिया, ब्लॉक राजेपुर में है, शिकायत है बबों के लिए मार्ग नहीं है। उक कि विद्यालय जाने हेतु बढ़ों के शिकायत का निस्तारण करने जिलाधिकारी के लिए रि ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्दे अधिकारी ने सभी बच्चों व दूध उपलब्ध कराने निर्देश दिए।

जिवा को मेन्पू के अनुसार भोजन के निर्देश दिए। बच्चों का वनन करने वाली मशीन खराब होने पर ने विभागाध्यक्ष को लिखित निर्देश दिए। विगत द्रो बच्चों को चिकित्सालय जिलाधिकारी -रूप से अवगत कराने के (02) माह में कुपोषित (08) आठ में भर्ती कराया गया है। सभी चिकित्सक अपनी नियुकि के चिकित्सालय के निकट ही निवास कर रहे हैं, इसका प्रमाणपत्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हैं, तभी वेतन आहरित होगा। निवास के पते से भी अवगत कराएं।

जिलाधिकारी द्वारा कु‌पोषित बच्चों की विस्तृत जानकारी पूछने पर व संतोषजनक उत्तर न मिलने पर CDPO से नाराज हुए व भविष्य में बच्चों अधिकारी की विस्तृत जानकारी से मुख्य विकास कराने के निर्देश दिए/CDPO नवाबगंज की प्रथम भूल होने के कारण चेतावनी देकर छोड़ दिया। संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे l

Farrukhabad1

Jul 08 2024, 18:53

भाकियू बलराज गुट के जिला अध्यक्ष ने नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद के भारतीय किसान यूनियन बलराज गुटके जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया ।

जिसमें उनका कहना है कि नगला खैम रेगाई पोस्ट भोजपुर विधानसभा क्षेत्र कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद वर्तमान में हो रही अत्यधिक बारिश से गांव के मुख्य दोनों रास्ते कट चुके हैं l साथ ही रास्तों पर जल भराव भी है जिससे गांव के आवागमन में अत्यधिक परेशानी हो रही है l स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को स्कूल जाने में असमर्थ हैं l

बारिश के पानी के कटान से गांव में बने मंदिर व मस्जिद दोनों गिरने की कगार पर है तथा कभी भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना बनी हुई है जिससे ग्राम वासियों में अत्यधिक भय व्याप्त है पानी के भराव कटान से कई मकान भी गिरने की कगार पर हैं व पिछले वर्ष सिंचाई विभाग द्वारा पानी के गांव के रास्ते पर जलभराव रोकने का कार्य किया गया था परंतु सिंचाई विभाग द्वारा खाना पूर्ति कर दी गई जिस कारण इस वर्ष भी गांव में पानी भरा हुआ है।

ग्राम पंचायत भोजपुर विकासखंड कमालगंज ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर व निशान अंगूठा के अवैध रूप से समिति बनाकर फर्जी सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं l घटना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर नीतीश कुमार, हिमांशु ,राजेश, पंकज कुमार ,शादाब खान ,धीरेंद्र , सुदेश सहित भारतीय किसान यूनियन बलराज गुट के सदस्य मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Jul 08 2024, 15:18

अमैयापुर पशु चिकित्सालय हुआ बीमार , क्षेत्र में फैला थना रोग






अमृतपुर फर्रुखाबाद। गंगा एवं रामगंगा के बीच में बसा हुआ भूभाग गंगा पार का क्षेत्र कहलाता है। इस क्षेत्र में 500 से अधिक गांव है और ज्यादातर लोग कृषि एवं पशुपालन पर आधारित होकर जीवन यापन करते हैं। अगर कृषि में नुकसान हो और पशु भी बीमार होने लगे तो इस क्षेत्र के निवासियों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी को थाम कर चलना कठिन हो जाता है। इसीलिए इस क्षेत्र में पशु चिकित्सालय बनवाए गए जिससे पशुओं का समुचित इलाज हो सके और पशुपालकों को नुकसान से बचाया जा सके। 




अमृतपुर थाना क्षेत्र में ग्राम अमैयापुर के अंतर्गत आने वाला पशु चिकित्सालय इस समय खुद बीमार हो चुका है। जहां बरसों से तैनात डॉक्टर दोहरे कभी आए तो कभी नहीं आए और कभी आकर भी वापस चले गए मरीज नहीं देखे। यह लोगों की शिकायत बनी रही। इस चिकित्सालय से लाभ उठाने वाले पशुपालक जिसमें पुष्पेंद्र शिवदत्त रामनिवास नेम सिंह मदनपाल रमेश जागेश्वर अनुज पातीराम आदि लोगों ने बताया कि जब वह अपने बीमार पशुओं को लेकर अस्पताल तक जाते हैं तो अस्पताल में ताला लटका हुआ मिलता है। बीमार पशुओं का समुचित इलाज नहीं हो पाता और उन्हें घुमंतू पशु चिकित्सकों को दिखाना पड़ता है। जिससे बीमार पशु समय से पहले ही मौत के मुंह में समा जाते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें हजारों से लेकर लाखों रुपए का नुकसान हो जाता है।




अस्पताल न खुलने और डॉक्टर की गैर मौजूदगी में पशुओं का टीकाकरण नहीं हो पाता। पशुपालकों ने बताया कि इस समय क्षेत्र में थना रोग फैला हुआ है। जिससे पशु बीमार हो रहे हैं और दूध देने की मात्रा भी काम हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार से मोटी सैलरी पाने वाले पशु चिकित्सक अपनी जिम्मेदारियो से भटक चुके हैं। अस्पतालों तक नहीं पहुंचते और ना ही अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। इसी चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर दोहरे से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह विधायक कालूराम दोहरे के दामाद है और इस बात का ध्यान मीडिया को रखना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले उनका तबादला हो चुका है। 




अब वह अपनी सेवाएं जिला कन्नौज के अंतर्गत देंगे। लेकिन इससे पहले पशुपालकों की शिकायत बनी रही की डॉक्टर दोहरे कभी भी चिकित्सालय में समय से ना आए और ना ही बैठे जिससे उन्हें चिकित्सालय की तरफ से कोई लाभ नहीं हो पाया। उनके बीमार पशु बीमार ही बने रहे या फिर अन्य चिकित्सकों को दिखाना पड़ा। जिला प्रशासन को चाहिए कि वह इस क्षेत्र में कदम उठाए और पशुपालकों की समस्याओं पर ध्यान दें।




जिन अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती है उन्हें वहां तक भेजा जाए और जो डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी से भटक रहे हैं उन पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अगर ऐसा होता है तो पशुपालकों में एक जिज्ञासा उत्पन्न होगी और बीमार होकर मर रहे उनके पशुओं का आंकड़ा कम होगा। पशु स्वस्थ होंगे तो पशुपालको को असमय नुकसान से बचाया जा सकेगा।