भाकियू बलराज गुट के जिला अध्यक्ष ने नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद के भारतीय किसान यूनियन बलराज गुटके जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया ।
जिसमें उनका कहना है कि नगला खैम रेगाई पोस्ट भोजपुर विधानसभा क्षेत्र कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद वर्तमान में हो रही अत्यधिक बारिश से गांव के मुख्य दोनों रास्ते कट चुके हैं l साथ ही रास्तों पर जल भराव भी है जिससे गांव के आवागमन में अत्यधिक परेशानी हो रही है l स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को स्कूल जाने में असमर्थ हैं l
बारिश के पानी के कटान से गांव में बने मंदिर व मस्जिद दोनों गिरने की कगार पर है तथा कभी भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना बनी हुई है जिससे ग्राम वासियों में अत्यधिक भय व्याप्त है पानी के भराव कटान से कई मकान भी गिरने की कगार पर हैं व पिछले वर्ष सिंचाई विभाग द्वारा पानी के गांव के रास्ते पर जलभराव रोकने का कार्य किया गया था परंतु सिंचाई विभाग द्वारा खाना पूर्ति कर दी गई जिस कारण इस वर्ष भी गांव में पानी भरा हुआ है।
ग्राम पंचायत भोजपुर विकासखंड कमालगंज ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर व निशान अंगूठा के अवैध रूप से समिति बनाकर फर्जी सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं l घटना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर नीतीश कुमार, हिमांशु ,राजेश, पंकज कुमार ,शादाब खान ,धीरेंद्र , सुदेश सहित भारतीय किसान यूनियन बलराज गुट के सदस्य मौजूद रहे l
Jul 08 2024, 20:03