/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जल शक्ति मंत्री ने किया निरीक्षण Gonda
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जल शक्ति मंत्री ने किया निरीक्षण

गोण्डा । जनपद में सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एल्गिन- चरसरी तटबंध तथा सुनौली मोहम्मदपुर का निरीक्षण करते हुए मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ०प्र० स्वतंत्र देव सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय, विधायक गोण्डा सदर प्रतीक भूषण सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी , तथा सभी संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दत्तनगर से ढेमवाघाट मार्ग मे जगह जगह जलभराव आवागमन बंद, नाव एकमात्र सहारा

नवाबगंज (गोंडा) । क्षेत्र का दत्तनगर ऐसा गांव है, जहा बाढ सबसे पहले दस्तक देती है। इसी गांव से ढेमवाघाट पर एक पुल बना था, जिससे लोगों को फैजाबाद से होकर राजधानी जाने मे आसानी थी।

समय और दूरी दोनो की बचत थी पर घाघरा नदी के बढ़े जलस्तर के चलते ढेमवा मार्ग पूरी तरह से सरयू नदी की जद में आ चुका है। जिसके चलते आवागमन बीते सप्ताह से ही बंद हो गया है । लोग नाव व स्टीमर के सहारे यात्रा को मजबूर हो गए हैं।

नाव पर लोगों की सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था तक नही है पर लोग जान जोखिम में डाल कर आवागमन कर रहे हैं, पक्के पुल के करीब 500 मीटर पास तक लोग अपने निजी वाहनों से पहुंच जा रहे हैं, किन्तु आगे पानी के चलते आवागमन बाधित हो गया है। बीते दो वर्षो में रोड का निर्माण न कराये जाने से माझा के दर्जनों गाँव के लाखों लोगों के समक्ष आवागमन की भारी समस्या उतपन्न हो गयी है।

माझा क्षेत्र की जीवन रेखा कहलाने वाली ढेमवा रोड के चार वर्ष पूर्व सरयू नदी पर पक्का पुल और ढेमवा रोड के निर्माण हो जाने से यह सड़क क्षेत्रीय लोगों के लिए वरदान था। पर माझा क्षेत्र के दो दर्जन गावों के लोगों कि समस्या तब बढी जब यह मार्ग टूटकर बह गया, इससे लोगों की रोजी रोटी के लिए भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के लिए यह मार्ग बहुत उपयोगी बन गया था ।

किन्तु 2 वर्षो से लोगों कों भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है। दूध के व्यापारीयो के लिए सबसे अच्छा रास्ता साबित हो रहा था अब यह उनके लिए ही सबसे बडी समस्या है साकीपुर गांव के मांगे ने बताया कि मार्ग बंद होने से उनका व्यापार पर प्रभाव पडा है अब फैजाबाद जाने के लिए करीब चालीस किलोमीटर का सफर करना होता है अन्य लोग, जो राजधानी जल्दी पहुंच जाते थे उन्हें भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

दत्तनगर गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजाराम यादव ने कहा कि स्थानीय किसानो और दुध व्यापार प्रभावित होने के कगार पर आ गया है। दवा, शिक्षा, नौकरी पर भी इसका बुरा प्रभाव दिखेगा। फैजाबाद से प्राथमिक विद्यालय में आने वाले शिक्षकों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । साकीपुर गांव के पूर्व प्रधान छोटेलाल यादव ने बताया कि उनके गांव के मैदानी इलाके मे पानी आना शुरु हुआ है। किसानो को ज्यादा नुकसान होगा, वही इसी गांव के डा अरुण सिंह ने कहा कि बाढ के पहले सभी तैयारी हम सब कर लेते हैं पर बाढ की विभिषिका का सामना करना पडता ही है।

बाढ की दस्तक से नदी किनारे बसे करीब एक दर्जन गांवो के लोगों की धड़कने अभी से बढने लगी है।

थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-202/24, धारा 363, 366 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त छोटू यादव पुत्र केशवराम यादव निवासी काशीपुरवा मौजा पथारे थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को अमदही बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादिनी द्वारा थाना उमरीबेगमगंज पर सूचना दिया की मेरी लड़की को विपक्षी छोटू यादव को बहला-फुसला कर भगा ले गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना उमरीबेगमगंज पर . मु0अ0सं0-202/24, धारा 363, 366 भादवि बनाम छोटू यादव के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

आज दिनांक 07.07.2024 को विवचेना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त छोटू यादव पुत्र केशवराम यादव निवासी काशीपुरवा मौजा पथारे थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को अमदही बाजार से थाना उमरीबेगमगंज पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में दो जोड़ा एक साथ रहने को हुए राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया तथा 02 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ला, शशी भारती, श्री राजमंगल मौर्य, म0का0 शाहिना बानो, म0का0 ज्योति राजभर आदि मौजूद रही।

कटरा रेलवे स्टेशन से रामघाट हाल्ट के रेलवे के किनारे रास्ते भी बरसात से कट गया

नवाबगंज (गोंडा)। मुसलाधार बारिश से जहा सडक पर जलजमाव हो गया है, वही कटरा रेलवे स्टेशन से रामघाट हाल्ट के रेलवे के किनारे रास्ते भी बरसात से कट गया है। रेलवे ट्रैक के किनारे से मिट्टी कटकर बह गया है इस मिट्टी के कट कर

बहने से जहा लोगों को पैदल आवागमन मे समस्या हो सकती है, वही रेलवे ट्रैक के कटने का भी खतरा बढ गया है।

स्थानीय निवासी समाजसेवी राकेश यादव ने इसकी जानकारी दी। स्टेशन मास्टर अमृत राज भारती ने बताया कि जेसीबी भेजकर गड्ढा भरवाने को कहा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन कटरा से रामघाट हाल्ट जाने वाले रेलवे लाइन किनारे कल से हो रही तेज बरसात के चलते मिट्टी बह गया है, जिससे रेलवे लाइन धसने का भी खतरा बन गया है। रेलवे स्टेशन के पास वजीराबाद रहने वाले समाजसेवी राकेश यादव अपने घर से बाजार जा रहे थे, जब उन्होंने इस गहरे गड्ढे को देखा तो सूचना दी।

रेलवे लाइन के किनारे गड्ढे की सूचना पर कटरा रेलवे स्टेशन मास्टर अमृत राज भारती ने दूरभाष पर बताया कि जानकारी के लिए दिया तथा तत्काल जेसीबी भेज गड्ढे को भरवाने की जानकारी दी है। फिलहाल वजीराबाद गांव के रहने वाले राकेश यादव और उनके साथियो के सहयोग से बडा हादसा होने से बच गया है।

संयुक्त रूप से मिलकर किया पौधरोपण

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के प्रताप नरायन सिंह विरेंद्र प्रताप सिंह स्मारक इंटर कालेज रींवा मे टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने वनमहोत्सव के अंतिम दिन विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक सिंह व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित के साथ संयुक्त रूप से पौधरोपण कर समापन रविवार को किया।

जैसा कि मालूम है कि उप्र सरकार के वनमहोत्सव अन्तर्गत वनविभाग लगातार पौधरोपण कर लोगों को पौधे लगाने के लिए जहा प्रेरित कर रहा है वही जगह जगह पौधे भी लगा रहा हैं इसी कडी मे क्षेत्र में रींवा गांव प्रताप नरायन सिंह विरेंद्र प्रताप सिंह स्मारक इंटर कालेज रींवा मे बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक सिंह व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया।

विद्यालय परिसर मे पौधरोपण के बाद प्रबंधक ने सभी लोगों को पौधे भी वितरण किया तथा लोगों से अपील कर कहा अपने बच्चों के भविष्य के लिए सभी पौधे लगाये वही विशिष्ट अतिथि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित ने कहा कि एक वृक्ष लगाने से दस पुत्र पालन करने के बराबर पुण्य मिलता है पौधरोपण सभी करे। टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने सभी को वनमहोत्सव मे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर हल्का लेखपाल आलोक श्रीवास्तव डिप्टी रेंजर प्रभात कुमार वनदरोगा आग्याराम प्रधानाचार्य जेपी मौर्या पशुपतिनाथ शुक्ला संतोष गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

शुद्ध पेयजल आपूर्ति, नाला/नाली सफाई अभियान के लिए जनपद के समस्त निकायों में 72 घण्टे अनवरत चला सफाई अभियान

गोण्डा । शासन के दिये गये निर्देशानुसार वर्षा ऋतु के दृष्टिगत शुद्ध पेयजल आपूर्ति व नाला/नाली सफाई अभियान हेतु जनपद गोंडा के समस्त निकायों में 72 घण्टे अनवरत सफाई अभियान चलाया गया।

स्थलीय निरीक्षण हेतु नगर निकाय निदेशालय द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉo असलम अंसारी (अपर निदेशक,नगरी निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश) एवं प्रवीण श्रीवास्तव जी DCCC प्रभारी (निकाय निदेशालय) द्वारा जनपद गोंडा के समस्त निकायों का भ्रमण कर जल भराव की स्थिति का निरीक्षण किया। नगर पालिका परिषद के सिंचाई विभाग वाला नाला, बड़गांव पुलिस चौकी वाला नाला, गुड्डू माल चौराहे वाला नाला, नूरामल मंदिर वाला नाला, राधा कुंड वाला नाला, गांधी पार्क मालवीय नगर नाला आदि का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के उपरांत समस्त नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत के समस्त अधिशासी अधिकारियों की सामूहिक समीक्षा बैठक भी की गई व समीक्षा के दौरान शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु व जल भराव की समस्या से निपटान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए साथ ही साथ साफ सफाई व्यवस्था व शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर संतोष जाहिर किया।

समीक्षा के समय संजय कुमार मिश्रा (अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका परिषद गोंडा) डी.डी. सिंह (अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद करनैलगंज), अभिषेक कुमार (अधिशासी अधिकारीनगर पालिका परिषद नवाबगंज) अमरनाथ (अधिशासी अधिकारी,नगर पंचायत खरगूपुर), रागिनी (अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत धानेपुर ), अनुराग (अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बेलसर) एवं नितेश राठौर (जिला कार्यक्रम प्रबंधक) संदीप तिवारी (खाद्य एवं सफाई निरीक्षक), काजी हाशिम रसूल, आशीष सिंह, आलोक श्रीवास्तव आलोक श्रीवास्तव आदि अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

तीन नए कानूनों को लेकर दिया प्रशिक्षण

गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में 03 नये आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) के तहत प्रशिक्षण एंव कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के नेतृत्व में डी0सी0 राजदीप यादव द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को 03 नए कानूनों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में थाने पर नियुक्त विवेचकगण(निरीक्षक, उपनिरीक्षक) एवं सीसीटीएनएस. कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया ।

प्रशिक्षण के द्वारा बताया गया कि नए कानून (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधि0 2023) एक जुलाई से लागू हो चुका है । इन नए कानूनों के लागू होने से अपराध एव अपराधियों पर और प्रभावी ढंग से शिंकजा कसा जा रहा है । इन तीन नए प्रमुख कानूनों का उद्देश्य दंड देने की बजाय न्याय देना है । नए कानून के लागू होने के बाद जो धाराएं अपराध की पहचान बन चुकी थीं, उनमें भी बदलाव हुआ है जैसे हत्या के लिए लगायी जाने वाली धारा 302 अब धारा 101, ठगी के लिए लगाई जाने वाली धारा 420 अब धारा 316, हत्या के प्रयास के लिए लगाई जाने वाली धारा 307 अब धारा 109 हो गयी है। वहीं दुष्कर्म के लिए लगाई जाने वाली धारा 376 अब धारा 63 हो गयी है ।

भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत संगठित अपराधों (जैसे – अपहरण, डकैती, वाहन चोरी, अवैध वसूली, भूमि-हथियाना, आर्थिक लाभ, साइबर अपराध, अनुबन्ध हत्या, व्यक्तियों व नशीले पदार्थ एवं हथियारों की तस्करी, वैश्यावृत्ति के लिए मानव तस्करी आदि) में सामिल व उनके सहयोगियों को कम से कम 05 वर्ष की कैद व अधिकतम उम्र कैद या मृत्यु दण्ड एवं कम से कम 05 लाख का जुर्माना का प्रवधान है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत संज्ञेय अपराध घटित होने की सूचना राज्य के किसी पुलिस स्टेशन के अधिकारी को दी जा सकती है चाहे वह अपराध पुलिस स्टेशन के अधिकारी क्षेत्र में घटित हुआ हो या नही। थाना प्रभारी द्वारा अपराध की सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर विचार किए बिना जीरो एफ0आई0आर0 दर्ज किया जाएगा नए कानूनों में फोरेंसिक साक्ष्य संकलन और फॉरेसिंक लैब की स्थापना पर विशेष बल दिया गया है तथा इन कानूनों में ई-रिकार्ड का प्रावधान किया गया है ।

ई0- एफ0आई0आर0 व चार्जशीट डिजिटल होगे । 07 साल या उससे अधिक की सजा वाले गंभीर अपराधों में फॉरेसिक टीम द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही को अनिवार्य किया गया है । नए कानूनों में अपराधी को दण्ड एवं पीड़ित को न्याय के विशेष प्रावधानों का उल्लेख है । कानून में संशोधन के दौरान महिलाओं की सुरक्षा और न्याय को प्राथमिकता दी गई है। आतंक और संगठित अपराध के लिए कड़े प्रावधान किए गए हैं। वैज्ञानिक और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के महत्व को नए कानून में स्पष्ट किया गया है। अब थाने से कोर्ट तक की सभी प्रक्रिया आनलाइन होगी। प्रशिक्षण के दौरान समस्त थानों से आये हुए विवेचक (निरीक्षक, उपनिरीक्षक) व सी.सी.टी.एन.एस. कर्मी आदि मौजूद रहे।

दो बाइकों की भिड़ंत में चार घायल
नवाबगंज (गोंडा)।मनकापुर झिलाही मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मनकापुर कोतवाली पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत एक घायल को गंभीर दशा में जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार के शाम मनकापुर झिलाही मार्ग पर फूल इब्राहिम शाह बाबा मजार के मोड़ के पास दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों पर सवार चार लोग घायल हुए।बताया जाता है कि 28 वर्षीय अंकित सिंह बनगई में पेट्रोल पंप संचालक हैं, तेल लेने के लिए गोंडा डिपो गए हुए थे, जहां तेल लेने की औपचारिकता पूरी करके वापस बस्ती क्षेत्र के बनगई जा रहे थे, वही मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भरहूं गांव के रहने वाले 30 वर्षीय दुर्गेश पुत्र टिल्लू अपने बाइक पर बैठाकर कोतवाली क्षेत्र के हरना टायर गांव के मजरे चंदामऊ के रहने वाले 50 वर्षीय रघुनाथ पुत्र जुगल और 13 वर्षीय रोहित पुत्र रघुनाथ को अपने घर से उनके घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान दोनों बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई।

बता दें कि बाइक चालक दुर्गेश के घर पर निर्माण का कार्य चल रहा है, निर्माण कार्य में रघुनाथ और रोहित मजदूर का काम करते हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने डायल 108 एम्बुलेंस को फोन करके मामले से अवगत कराया, लेकिन काफी समय बाद तक एंबुलेंस घटनास्थल तक नहीं पहुंची। वही मामले की जानकारी मिलते ही मनकापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। घायल हुए तीन लोगों को डीसी ऑटो के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया। उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही अंकित के रिश्तेदार घटनास्थल पर आ पहुंचे। जहां से वे घायल अंकित को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर चले गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में डॉक्टर रवीश ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर, बाइक चालक दुर्गेश को गंभीर दशा में जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। घटना के  बाबत प्रभारी निरीक्षक मनकापुर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया गया है। किसी पक्ष के द्वारा कोई तहरीर नहीं मिला है, मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
*कमिश्नर ने कर्नलगंज तहसील पहुंचकर की जनसुनवाई, बोले- शिकायत का हो निस्तारण फरियादी को बार-बार ना आना पड़े*

गोण्डा- जुलाई माह के प्रथम शनिवार को जनपद के सभी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दूर दराज से आए हुए सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया। कर्नलगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल ने डीआईजी देवी पाटन परिक्षेत्र व अन्य अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की। उन्होंने लोगों की शिकायत को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां मौजूद उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले सभी लोगों की शिकायतों के निस्तारण की क्रास चेकिंग कराई जाए एवं सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए ताकि किसी शिकायतकर्ता को बार-बार तहसील दिवस में न आना पड़े। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले जनता की शिकायतों का निस्तारण करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है अतः सभी अधिकारी शिकायत को गंभीरता से सुनकर निस्तारण करायें। डीआईजी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए की पुलिस संबंधी शिकायत का निस्तारण पूरी निष्पक्षता से किया जाए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व तहसील के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।