*मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, मिड डे मील में उपयोग होने वाली चीजों को एयरटाइट डिब्बो में रखने का निर्देश*
फर्रूखाबाद- प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन का मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 93 नामांकन के सापेक्ष 51 बच्चों की उपस्थिति पाई गई। मंडलायुक्त द्वारा विद्यालय में उपस्थित बच्चो को चॉकलेट का वितरण किया गया।
इस दौरान मंडलायुक्त ने मिड डे मील में उपयोग किये जा रहे दाल, चावल, आटे व मसालों की गुणवत्ता चेक की व सभी मसालों को एयरटाइट डिब्बो में रखने के निर्देश दिये। इसके बाद मंडलायुक्त द्वारा गाड़ीखाना मोहल्ला फतेहगढ़ में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त द्वारा नालियों की सफाई सही तरीके से करने व सिल्ट को नालियों के किनारे न रखने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये गए।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र उपस्थित व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Jul 06 2024, 15:28