बी. सी. सखी बहनो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
फर्रुखाबाद l पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बी सी सखी जन कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को संबोधित शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए।
बी सी सखी ने कहा कि वह पांच मांग हैं जिसमें हम बी सी सखी बहनों को जल्द से जल्द मानदेय दिया जाए। सभी ई सखी बहनों को राष्ट्रीयकृत बैंकों से जोड़ा जाए। ताकि वह अपनी आजीविका चला सके। हम बी सी सखी बहनों का 75000 सपोर्ट फंड माफ किया जाए।बी सी बहने जो आर डी सर्विस चल रही है ।
सूत्रों से मिली जानकारी की आर डी सर्विस 31 जुलाई कोबंद की जा रही है कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए सभी बी सी सखी बहनों को एक डिवाइस लेनी होगी जिसमें कीमत 3500 रूपये होगी और वह केवल एक वर्ष के लिए रिचार्ज के साथ होगी जिसमें बी सी सखी बहने ₹3500 दे चुकी है उनका कहना है यह रिचार्ज 1 वर्ष की जगह जीवन काल के रिचार्ज के साथ दिलाई जाए।
बी सी सखी बहनों का 15 लख रुपए का सरकार द्वारा बीमा भी दिलाया जाए। इस दौरान अंजुली शाक्य, पूनम राठौर, सबूना बानो, ज्योती, रीता, विनीता यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
Jul 05 2024, 19:50