/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिष्ठानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान Farrukhabad1
सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिष्ठानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी मे मुख्य अग्निशमन अधिकारी , वी पी त्रिपाठी,जिला पर्यटन सूचना अधिकारी, डॉo एम0 मकबूल,खाद्य सुरक्षा अधिकारी, शैलेन्द्र रावत, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, सुश्री वर्षा गुप्ता आदि प्रमुख रहे l टीम के द्वारा जनपद में स्थापित विभिन्न प्रतिष्ठानों/ होटल्स में सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया गया।

होटल रामा पैलेस फतेहगढ़

होटल रॉयल जे जे आर सिविल लाइंस फतेहगढ़ फर्रुखाबाद,सूर्या पैलेस रेलवे रोड फर्रुखाबाद,होटल ताज पैलेस रेलवे रोड फर्रुखाबाद ,होटल अक्षय रेलवे रोड फर्रुखाबाद,अशोका होटल एंड रेस्टोरेंट रेलवे रोड फर्रुखाबाद,होटल अयोध्या पैलेस रेलवे रोड फर्रुखाबाद,होटल मोहन पैलेस रेलवे रोड फर्रुखाबाद ,महाराजा होटल एंड रेस्टोरेंट रेलवे रोड फर्रुखाबाद की सेटिंग हुईं l

बी. सी. सखी बहनो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

फर्रुखाबाद l पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बी सी सखी जन कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को संबोधित शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए।

बी सी सखी ने कहा कि वह पांच मांग हैं जिसमें हम बी सी सखी बहनों को जल्द से जल्द मानदेय दिया जाए। सभी ई सखी बहनों को राष्ट्रीयकृत बैंकों से जोड़ा जाए। ताकि वह अपनी आजीविका चला सके। हम बी सी सखी बहनों का 75000 सपोर्ट फंड माफ किया जाए।बी सी बहने जो आर डी सर्विस चल रही है ।

सूत्रों से मिली जानकारी की आर डी सर्विस 31 जुलाई कोबंद की जा रही है कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए सभी बी सी सखी बहनों को एक डिवाइस लेनी होगी जिसमें कीमत 3500 रूपये होगी और वह केवल एक वर्ष के लिए रिचार्ज के साथ होगी जिसमें बी सी सखी बहने ₹3500 दे चुकी है उनका कहना है यह रिचार्ज 1 वर्ष की जगह जीवन काल के रिचार्ज के साथ दिलाई जाए।

बी सी सखी बहनों का 15 लख रुपए का सरकार द्वारा बीमा भी दिलाया जाए। इस दौरान अंजुली शाक्य, पूनम राठौर, सबूना बानो, ज्योती, रीता, विनीता यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

रमन्ना गुलजार बाग में वन महोत्सव के दौरान डीएम ने किया वृक्षारोपण बच्चों को पेड़ लगाने के लिए किया प्रेरित

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा रमन्ना गुलजारबाग में आयोजित वन महोत्सव के अंतर्गत 01 से 07 जुलाई तक चलने बाले जन जागरूकता अभियान में वृक्षारोपण किया गया व आये हुये स्कूली बच्चों व उपस्थित जन समूह को वृक्षारोपण के लिये प्रोत्साहित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा बच्चो व आये हुये जनसमूह को संबोधित करते हुऐ कहा गया कि अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण करे, जो भी पौधे लगाये वह सुव्यवस्थित तरीके से लगाये,जिसके पास जितनी जगह है उतने पौधे लगाये, बड़ी हाइट के पौधे लगाये, लगाये गये पौधों की जिम्मेदारी खुद उठाये, ध्यान रखे कि लगाये गये पौधे मरे नही पौधों की नियमित रूप से देखभाल हो,पौधे लगाकर पर्यावरण बचाये, किस क्षेत्र में कौन पौधा लगाना उपयुक्त है इसकी जानकारी आम लोगो को वन विभाग उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वन विभाग सभी को निशुल्क पौधे उपलब्ध कराएगा,पेड़ लगाना एक सामाजिक जिम्मेदारी है इसका सभी लोग निर्वहन करे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया व आये हुये स्कूली बच्चों व उपस्थित जनसमूह को पौधों का वितरण किया गया, उक्त कार्यक्रम में डी0एफ0ओ0, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, संवंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

पोल में करंट आने से सांड की हुई मौत

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के घसिया चिलौली मार्ग पर स्ट्रीट लाइट के लिए लगाए गए बिजली के पोल में काफी समय से आ रहा है करंट‌।

कुछ समय पूर्व भी एक सांड की करंट लगने से मौत हो गयी थी, फिर भी बिजली विभाग व नगर पालिका प्रशासन नही चेता है

और उसके बाद आज फिर एक सांड की बिजली पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से मौत ही गयी l

बिजली पोल में आ रहे करंट को लेकर अगर बिजली विभाग व नगर पालिका प्रशासन नहीं चेता, तो कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है l

बस मालिक के मुनीम को ड्राइवर ने लोहे की रॉड से पीटा

फर्रुखाबाद l बस मालिक के मुनीम को दबंग बस ड्राइवर नासिर द्वारा मारपीट कर दी मारपीट करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है

घायल मुनीम नीरज मिश्रा पुत्र गार्गी मिश्रा निवासी पटवन गली कायमगंज ने पुलिस को सूचना दी है l

कादरी गेट थाना क्षेत्र में आईटीआई चौराहे पर हुई घटना में घायल मुनीम का पुलिस ने जिला अस्पताल लोहिया में मेडिकल परीक्षण कराया है l

घायल मुनीम नीरज मिश्रा ने बताया ड्राइवर को बस मालिक विमल चतुर्वेदी ने नौकरी से निकाल दिया था l

जिससे नाराज ड्राइवर नासिर आईटीआई चौराहा स्थित कार्यालय पर आया और मुझसे बाहर आकर बात सुनने के लिए कहा और बाहर आते ही हथियापुर निवासी ड्राइवर नासिर ने लोहे की रॉड से मेरे ऊपर हमला बोल दिया, जिससे मेरे चोटें आयीं हैं l

सांसद मुकेश राजपूत हुए साइबर क्राइम का शिकार, दी मामले की जानकारी

फर्रुखाबाद l सांसद मुकेश राजपूत की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रुपए मांगे जाने का मामला सामने आया है l सांसद मुकेश राजपूत को लोगों ने फोन कर मामले की जानकारी दी इसके बाद सांसद मुकेश राजपूत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर उनके साथ साइबर क्राइम होने की जानकारी दी है l

सोशल मीडिया पोस्ट में सांसद ने लिखा कि सभी को अवगत कराना है किसी अपरिचित व्यक्ति ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है जो कि लोगों से संदेश के माध्यम से रुपए मांग रहा है, जिसकी शिकायत कर दी गई है lसांसद ने लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार के झांसे में ना आए l

विश्व साकार हरि का अजमतपुर गांव में चार बीघा में बना है सत्संग आश्रम

फर्रुखाबाद l बाबा विश्व साकार हरि का थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के ग्राम अजमतपुर चार बीघा में बाबा का आश्रम बना हुआ है जो किसी फाइव स्टार से कम नहीं है ,अंदर लगे कलर और बाबा के आश्रम को फूलों से सजाया गया है यही नहीं बाबा के आश्रम को रंगोली से सजाया गया है जबकि हाथरस में 121 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी तक बाबा की गिरफ्तारी नहीं हुई है l

ग्राम अजमतपुर में चार बीघा में बना बाबा का आश्रम बाबा के सेवादार ने बताया करोना काल में आवास विकास में सत्संग हुआ था l सेवादार ने वमुश्किल मीडिया कर्मी को गेट खोल कर बताया और अंदर जाने के लिए मना किया और कहा कि ताला लगा हुआ है जबकि आश्रम के अंदर रोशनी आ रही थी आश्रम के आसपास सुरक्षा के तौर पर कोई भी सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं था जान जोखिम में डालकर मीडिया कर्मियों ने बाबा के आश्रम की चित्रों को अपने कमरे में कैद किया है l

झोलाछाप डॉक्टर के यहां चिकित्सा प्रभारी ने मारा छापा

अमृतपुर फर्रुखाबाद।विकासखंड राजेपुर में झोलाछाप डॉक्टरों की लगी लंबी कतार जैसे ही अधिकारी झोलाछाप डॉक्टरों की जांच करने पहुंचते हैं। झोलाछाप डॉक्टरों को जानकारी अधिकारी आने से पहले मिल जाती है। झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान और मेडिकल स्टोर बंद कर देते हैं। इससे साफ नजर आ रहा है।अधिकारी के अगल बगल के लोग झोलाछाप डाक्टरों और मेडिकल वालों को जानकारी प्राप्त कर देते हैं।

कितनी दूरी पर अधिकारी छापा मार रहे हैं। इसकी भी उन लोगों को जानकारी होती है।

क्षेत्र में इस समय झोलाछाप डॉक्टरों की मार्केट दिखाई दे रही है जगह-जगह झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान खोलकर अपने धंधे पर बैठ जाते हैं। जिसके कारण मरीज गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं या फिर अंतिम यात्रा पर चल देते हैं प्रशासन के द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने हेतु छापेमारी की जाती है। लेकिन फिर भी झोलाछाप डॉक्टर कार्रवाइयों से बच निकलते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनेंद्र कुमार के निर्देश पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आरिफ सिद्दीकी ने शिकायत पर रतनपुर स्थिति झोलाछाप डॉक्टर बबलू के यहां छापा मारा लेकिन झोलाछाप डॉक्टर दुकान बंद कर भागने में सफल रहा नोटिस चश्मा करते हुए प्रभारी शिक्षा अधिकारी ने 3 दिवस के अन्दर जवाब देने की बात कही है तथा कस्बा राजपुर, स्थित एक्स-रे सेंटर पर भी छापा मारा गूजरपुर पमारान भी एक डॉक्टर उत्तम से पूछताछ कर तीन मे मेडिकल डिग्री दिखाने की बात कही है।

इस कार्यवाही ने झोलाछाप डॉक्टरों की धड़कनें बढ़ा दी स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।

बारिश से गिरी छत, बाल बाल बचा परिवार

अमृतपुर फर्रुखाबाद । इस वर्ष मौसम का मिजाज कुछ अलग ही दिखाई दिया। पहले भयानक रूप से सर्दी हुई उसके बाद गर्मी ने सितम ढाए और अब बरसात शुरू होते ही उसने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।

लगातार हुई बारिश से मक्का और मूंगफली की फसल को नुकसान हुआ तो गांव में बने पुराने कच्चे मकान भी गिरने लगे। कस्बा अमृतपुर निवासी रमाकांत पुत्र महेश चंद अपने पुराने कच्चे मकान में रहते हैं। तेज और लगातार हो रही बारिश ने उनके मकान की दीवारों को कमजोर कर दिया और बीती रात उनकी दीवाल और छत भर भरा कर गिर पड़ी।

यह तो गनीमत थी कि उस समय परिवार अंदर की तरफ था और जिधर मकान की छत गिरी थी वहां घरेलू सामान रखा हुआ था। छत गिरने के कारण घरेलू सामान दब गया और गरीब का आशियाना उजड गया।

ग्राम प्रधान के कारनामों की खुली पोल, गलियों में भरा गंदा पानी

अमृतपुर फर्रुखाबाद । विकास खंड राजेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत हुसैनपुर हड़ाई के गांव नयागांव में बारिश होते ही प्रधान के कारनामों की पोल खुल गई। नालियों की सफाई न होने के कारण कीचड़ व गन्दा पानी सड़क पर आ गया। इसके चलते ग्रामवासी कीचड़ से भरे गन्दे पानी में होकर निकलने को मजबूर है।कुछ ग्रामीणों ने नाम न लिखे जाने की शर्त पर बताया है कि तालाब पर कुछ लोगों का अवैध कब्जा है जिसके कारण तालाब भी पूरा भरा हुआ है और गांव का पानी नालियों में बह रहा है।

ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान को नालियों की सफाई को लेकर अवगत कराया। लेकिन ग्राम प्रधान ने इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया।इसका खामियाजा आज ग्रामीण भुगत रहे हैं। सफाई कर्मचारी केवल सरकार का पैसा हड़पने में लगे हुए हैं। उनके द्वारा नालियों की सफाई नहीं की जा रही है। जिससे कई बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीण बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।धीरेन्द्र राजाराम राजबहादुर के मकान के सामने गंदा पानी भरा हुआ है। उनके बच्चे और औरतें घर से बाहर निकालने के लिए तरस रहे हैं। मौसम बदलने के साथ ही मक्खी और मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है।

अगर ऐसी ही गंदगी सड़कों और नालियों पर बहती रही तो फिर संचारी रोग से कैसे बचाव हो पाएगा। ग्राम प्रधान सचिव और सफाई कर्मियों को चाहिए कि वह ग्राम पंचायत की तरफ ध्यान दें। सफाई कर्मी बरसात के इस मौसम में नालियों की साफ सफाई भी करते रहें। सफाई कर्मचारी की लापरवाही के कारण नालियां चौक हो जाती हैं। जिससे गंदगी फैलती है और फिर टाइफाइड मलेरिया डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां जन्म लेती है।

इस संबंध में जब बीडीओ राजेपुर अतुल राठौर से संपर्क करना चाहा तो फोन रिसीव नहीं हो सका। ग्राम पंचायत सचिव मोहित यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं सफाई कर्मचारी से बात करके अभी साफ सफाई करवा रहे है।