/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz विद्यालय आने वाले बच्चों को तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया Gonda
विद्यालय आने वाले बच्चों को तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया

मनकापुर (गोंडा)। शासन के आदेशानुसार प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल में प्रथम दिवस विद्यालय आने वाले बच्चों को तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में प्रधानाचार्य पारसनाथ जायसवाल एवं शिक्षक शिक्षकाओं ने बच्चों को रोली तिलक माथे पर लगाकर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर पुनीत वर्मा, सतीश चौधरी, लालता प्रसाद, वीरेंद्र तिवारी, मीनाक्षी सिंह, सावित्री देवी, पूजा मनमोहनी, ममता, रविंद्र यादव, रतेंद्र शुक्ला सहित समस्त विद्यालय परिवार बच्चों का स्वागत कर आनंदित नजर आया।

बन्दोबस्त अधिकारी समेत 03 चकबन्दी अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी

गोण्डा। जनपद में चकबंदी वादों के निस्तारण में लापरवाही बरतना बन्दोबस्त अधिकारी समेत तीन चकबन्दी अधिकारियों को भारी पड़ गया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। चारों को 24 घंटे का समय दिया गया है। इस दौरान स्पष्टीकरण न प्रस्तुत करने की स्थिति में यह मान लिया जाएगा कि इन्हें कुछ नहीं कहना है। इसके आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

पुराने लम्बित वादों का समय पर निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है। जिला प्रशासन की ओर से शासन की मंशा को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निरंतर निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा बीते 18 जून को जनपद के चकबंदी न्यायालयों में लम्बित वादों की स्थिति के दृष्टिगत सभी पीठासीन अधिकारियों को प्रतिदिन न्यायालय में उपस्थित रहकर एक वर्ष से पुराने सभी वाद का एक पक्ष के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। 25 जून को इसकी दोबारा समीक्षा की गई। इसमें, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी देवेन्द्र सिंह की न्यायालय में इस दौरान मात्र 35 वाद निस्तारित किए गए। 983 वादों का निस्तारण शेष पाया गया। इसी तरह, चकबंदी अधिकारी पुराना लवलेश मिश्रा के न्यायालय में मात्र 01 ही वाद का निस्तारण किया गया। 565 वाद निस्तारण हेतु अवशेष हैं।

इनमें 268 वाद 05 साल के अधिक समय के हैं। चकबंदी अधिकारी करनैलगंज राजकुमार के न्यायालय में मात्र 19 वादों का निस्तारण किया गया है। यहां, 163 वाद निस्तारण हेतु अवशेष हैं। इसी तरह, चकबंदी अधिकारी नवीन सुधीर राय के न्यायालय में मात्र 25 वादों का निस्तारण किया गया। यहां, 718 वाद लम्बित हैं। डीएम नेहा शर्मा ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिलाधिकारी ने साफ किया है कि 24 घंटे में स्थिति स्पष्ट न करने की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी।

नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा के अंतर्गत बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में एक गोष्ठी

मनकापुर (गोंडा)। नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा के अंतर्गत बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान नेत्री शिवा प्रियदर्शनी ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं में नशे की गंदी लत एक चिंता का विषय है, युवाओं को नशे की गंदी लत से छुटकारा दिलाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना निशा मुक्त भारत का अभियान का लक्ष्य है।

युवा समाज की मजबूत रीड हैं इन्हें नशे की गंदी लत से छुटकारा दिलाना हम सबका कर्तव्य है युवा देश के कर्ण धार हैं। बताते चलें की शिवा प्रियदर्शनी कई वर्षों से नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत युवाओं को नशे की गंदी लत से छुटकारा दिलाकर सार्थक प्रयास कर रही हैं। गोष्ठी में बालिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर एक रैली भी निकाली गई जिसमें राधा, मीना, सुलोचना, कोमल, दिव्या दिव्यदर्शनी ,पूजा मनमोहिनी, उर्मिला, साक्षी, श्यामा देवी, खुशी, कंचन, दीपा, आरती शामिल रही।

फत्तेपुर गांव के जय जयराम पुरुरवा के लोगों को अब मिलेगी जलजमाव व कीचड से मुक्ति

नवाबगंज (गोंडा) । क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के जय जयराम पुरुरवा के लोगों को अब मिलेगी जलजमाव व कीचड से मुक्ति । भाजपा विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे ने सडक का किया निरीक्षण, करीब दो किलोमीटर लंबी सडक का जल्द होगा निर्माण, स्थानीय लोग भाजपा विधायक प्रतिनिधि के प्रयासों की कर रहे हैं सराहना।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के जय जयराम पुरुवा की सडक काफी बदहाल रह रही थी इस सडक मार्ग को ठीक कराने के लिए स्थानीय लोग काफी परेशान रहते स्थानीय लोगों व भाजपा नेताओ के प्रयासों के बाद भाजपा मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे ने फत्तेपुर गांव जाकर सडक का निरीक्षण किया तथा जल्द ही इस सडक को निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया है गांव के रहने वाले दिनेश कुमार नेबताया कि कटरा मेन सडक से जय जयराम पुरुवा जाने वाली सडक व बूथ तक जाने वा रेहली संपर्क मार्ग तक सडक का निर्माण के लिए प्रयास किया गया है विधायक प्रतिनिधि ने सडक मार्ग का निरीक्षण कर जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि इस सडक की समस्याओं को जल्द विभाग को स्टीमेट देकर अग्रिम कारवाई का जल्द प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर युवा भाजपा नेता राकेश यादव दिवाकर शर्मा पिंकू सिंह मौजूद रहे।

सभी घरों को दिया जाए वॉटर कनेक्शन - जिलाधिकारी

गोण्डा। जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के कार्यों में प्रभावी गति लाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई।

जिलाधिकारी ने कराए जा रहे कार्यों/संचालित प्रोजेक्ट की समीक्षा एवं कार्यदायी संस्थाओं/एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति एवं गुणवत्ता से संबंधित समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराई जा रही निर्माण कार्यों सहित निर्माण कार्यों में प्रगति पेयजल परियोजनाओं को संचालित किए जाने में लगाए गए कार्यदायी संस्थाओं एवं एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पेयजल परियोजना को संचालित किए जाने में यदि कहीं भूमि की उपलब्धता अथवा भूमि संबंधित विवाद की समस्या आ रही उसे संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ मिलकर निस्तारित करते हुए कार्यदाई संस्था द्वारा योजना पर कार्य प्रारंभ किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां जमीन की उपलब्धता मानक के अनुसार नहीं उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए तथा पेयजल परियोजना से आच्छादित गांव में जहां पर भी सड़क तोड़कर पाइप डाली गई है उन सड़कों को कार्यदाई संस्था द्वारा तत्काल सही कर दिया जाए अन्यथा संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कराये गए कार्यो में किसी प्रकार की समस्या/शिकायतों या रेस्टोरेशन पानी की शिकायत क्यों तत्काल दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग एवं कार्यदाई संस्था निर्धारित गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुसार कार्य करें इसमें शिथिलता कदापि नहीं होनी चाहिए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मौली, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ व सभी कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण मौजूद रही।

कृषि विविधीकरण अपना कर सफल किसान बने शिवकुमार मौर्य

मनकापुर (गोंडा)।कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय कृषि आर्थिकी एवं नीति अनुसंधान संस्थान (निआप) पूसा नई दिल्ली के डॉ. विकास कुमार द्वारा जनपद गोंडा में दो दिवसीय भ्रमण के प्रथम दिन डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा व मोहम्मद इरफान सामुदायिक आकाशवाणी केंद्र गोंडा के साथ अन्वेषक कृषक शिवकुमार मौर्य ग्राम रायपुर विकासखंड वजीरगंज जनपद गोंडा के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया ।

इस अवसर पर मौजूद शिवकुमार मौर्या, रामसूरत यादव आदि प्रगतिशील किसानों से उन्नतशील खेती से लाभ,खेती में आने वाली समस्याओं तथा खेती को लाभकारी बनाने के सुझावों पर चर्चा की । किसानों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कृषक हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा किसानों को समय से योजनाओं से जुड़ने और फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया । श्री मौर्य द्वारा चार एकड़ क्षेत्रफल में दलहनी फसल उर्द की खेती, मचान पर करेला एवं परवल की खेती,मक्का की खेती, औषधीय फसलों में सहजन तुलसी एलोवेरा आदि की खेती, उन्नत नस्ल की गाय एवं भैंस का पालन, हरा चारा की खेती, नाडेप एवं वर्मी कंपोस्टिंग द्वारा कार्बनिक खादों का उत्पादन आदि किया गया है । आम, अमरूद,परवल आदि के उन्नतशील किस्म के पौधे तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराई जाते हैं। कार्बनिक खादों का प्रयोग खेती में किया जाता है। श्री मौर्य द्वारा समय-समय पर जनपद के कृषि, उद्यान आदि विभागों, कृषि विज्ञान केंद्र, केंद्रीय औषधि एवं सगंध संस्थान लखनऊ, राष्ट्रीय वानस्पतिक अनुसंधान संस्थान लखनऊ आदि से प्रशिक्षण प्राप्त कर देशी एवं उन्नत कृषि तकनीकों का खेती में प्रयोग किया गया है। इनके द्वारा औषधियों को तैयार करने के लिए ड्रायर, जूसर, डीप फ्रीजर लगाया गया है। औषधीय फसलों तुलसी,एलोवेरा, सहजन, देशी पान आदि का प्रयोग औषधियों को बनाने में किया जाता है। इन औषधियों से गठिया, बवासीर, पथरी आदि बीमारियों का इलाज भी श्री मौर्य द्वारा किया जाता है। फलदार वृक्षों में आम अमरूद पपीता केला नींबू सेब प्रजाति हरमन 99 आदि का रोपण किया गया है । इनके द्वारा खेती के कुल 4 एकड़ क्षेत्रफल से पूरे वर्ष लाखों रुपए की आमदनी प्राप्त की जाती है। श्री मौर्य द्वारा वीआर समग्र जलवायु फल एवं औषधि शोध संस्थान एवं इनकी धर्म पत्नी कुसुम मौर्य द्वारा सम्राट महिला स्वयं सहायता समूह का गठन कर कार्य किया जा रहा है। महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा काफी मात्रा में आम एवं कटहल का अचार, गन्ने का सिरका आदि तैयार किया गया है । वर्ष भर परिवार के सदस्यों तथा समूह की महिलाओं को काम मिलता है। वर्ष पर्यंत सभी को आमदनी प्राप्त होती है जिससे घर के दैनिक खर्चों की पूर्ति हो जाती है। इनकी बागवानी देखने के बाद मंडलायुक्त,जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र आदि द्वारा प्रशंसा की जा चुकी है । लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, नारी शिक्षा निकेतन, नंदिनी नगर महाविद्यालय आदि शिक्षण संस्थाओं के छात्रों समय-समय पर भ्रमण कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की जाती है। डॉ. विकास कुमार वैज्ञानिक पूसा नई दिल्ली द्वारा भी श्री मौर्य की खेती की प्रशंसा की गई है । इनके द्वारा खेती की लागत को कम करने, ई-मंडी द्वारा विपणन करने आदि का सुझाव दिया गया ।

अधिकारी बाढ़ क्षेत्र की निरंतर निगरानी करते रहें - मण्डलायुक्त

गोण्डा । मंडलायुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने तरबगंज तहसील के अन्तर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित रहने वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने सकरौर भिखारीपुर तटबंध के किलोमीटर 17 से 20 हजार के मध्य निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम तरबगंज व अधीक्षण अभियंता बाढ़ खण्ड को निरंतर तटबंध का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल स्तर पर निरंतर निगरानी रखी जाए खतरे के निशान से ऊपर जाने पर तत्काल कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने पर बचाव व राहत कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया जाए इसमें बिल्कुल भी देरी नहीं होनी चाहिए। सभी विभाग अलर्ट मोड में रहे जिससे कि लोगों के जान और माल का नुकसान न होने पायें। इस दौरान अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दहेज हत्या की शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

नवाबगंज (गोंडा)।तरबगंज थाना क्षेत्र के बौरिन्हा ग्राम पंचायत के मजरा बरइन निवासी सोमई ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर दहेज हत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई कराने की मांग की है।

शिकायती पत्र में सोमई ने बताया कि उसने अपने बेटी रेनू की शादी चार साल पहले नबाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में की थी। आरोप है कि उसने अपने हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था लेकिन बेटी के ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग को लेकर बेटी को आये दिन ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे।

जिसकी शिकायत बेटी अक्सर फोन पर व मायके आने पर करती थी। मामले को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार पंचायत भी की गई लेकिन ससुराल वाले अपनी हरकतो से बाज नही आ रहे थे।

बीते 20 जून को बेटी के ससुराल के गांव से फोन पर सूचना मिली कि उसकी बेटी को जहर खिलाकर मार दिया गया है। आनन फानन में जब बेटी के ससुराल पहुंचा तो परिजनों ने बताया कि इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई है। घटना के दूसरे दिन नबाबगंज थाने में तहरीर देने पर पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की न ही कोई कार्यवाई की गई।

जिसके बाद थाने से निराश सोमई ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्यवाई की मांग की है।

नगर निकाय से निकलने वाले कूड़े का किया जाए निस्तारण - डीएम

गोण्डा। बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने वर्ष -2024 में होने वाले वृक्षारोपण की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पहले से ही वृक्षारोपण की तैयारी करने के निर्देश दिये।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी कर लें, ताकि वृक्षारोपण के समय कोई दिक्कतें न हो। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण समय से करायेंगे। ताकि सभी विभाग वृक्षारोपण कार्य में बेहतर प्रगति करके दिखाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के नालों एवं ड्रेन काचीनीकरण करते हुए वाटर ट्रीटमेंट संयंत्र लगाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाए साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए। साथ ही उन्होंने खान निरीक्षक को अवैध खनन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही डीएम ने स्थानीय निकाय से जनित नागरिक ठोस अपशिष्ट के अंतिम निस्तारण, अस्पतालों से उत्पन्न होने वाले बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने, सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, बीएसए, डीएसटीईओ, डीपीआरओ सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जन्म प्रतिनिधियों के उपस्थिति में कराया जाएगा मॉक ड्रिल - जिलाधिकारी

गोण्डा । बुधवार को जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्भावित बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के सामने अभी तक की गई तैयारियों को रखा। अपर जिलाधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि जनपद में संभावित बाढ़ को लेकर 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम बनाया गया है उसके माध्यम से 24 घंटे बाढ़ से सम्बन्धित निगरानी की जा रही है। बाढ़ राहत व बचाव हेतु 31 बाढ़ शरणालय व 334 नाव की व्यवस्था की गई है।

एक फ्लड पीएसी टीम भी उपलब्ध है। बाढ़ खंड के एक्सईएन ने बताया कि जनपद के सभी तटबंधों पर सभी तैयारियां कर ली गई है। आसपास के गांव को भी सचेत कर दिया गया है। इस मौके पर तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय ने नाव की सूची उपलब्ध कराने को कहा साथ ही ग्राम पंचायत के माध्यम से आवश्यकतानुसार नई नाव खरीदने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय लोगों के आवागमन के लिए नाव मौजूद रहनी चाहिए।

सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने जिलाधिकारी से टेढ़ी नदी का सर्वे कराकर फ्लो बनाए रखने की बात कही। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए सुझाव व निदेर्शों के अनुसार तैयारियों को और बेहतर बनाया जाएगा। समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में सभी विभागों के साथ तैयारी का पूर्वाभ्यास किया जायेगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि, समस्त उप जिलाधिकारी व समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।