अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस एवं मादक पदार्थों के रोकथाम के जागरूकता हेतु विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
हज़ारीबाग: पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड रांची अन्तर्गत संचालित जिला खेल कार्यालय हजारीबाग द्वारा अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2024 एवं मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसमें फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी, कराटे, ताइक्वांडो, एथलेटिक्स आदि खेलों में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाडि़यों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने मादक पदार्थों के रोकथाम के बारे में जागरूक किया एवं साथ ही ओलंपिक दिवस के अवसर पर वर्ष 2036 के ओलंपिक प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने हेतु मार्ग दर्शन प्रदान करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डे बोर्डिंग एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी एवं बालिका वर्ग में आवासीय बालिका एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी विजेता हुए। फुटबॉल खेल के बालिका वर्ग में आवासीय बालिका फुटबॉल क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी विजयी हुए। हॉकी खेल में हॉकी डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी विजेता हुए। सभी खिलाड़ियों को खेल पदाधिकारी ने ट्रॉफी एवं मेडल दे कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में संयोजक कोलेश्वर गोप एवं सभी प्रशिक्षकों का मुख्य योगदान रहा।














हज़ारीबाग : राज्य में निषिद्ध मादक पदार्थों के विरूद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत समाज कल्याण विभाग, हजारीबाग के पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज 21 जून को जिला समाज कल्याण सभागार में किया गया।
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर, बाल श्रम के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए, श्रम विभाग ने आज एक अभियान चलाया।
Jun 23 2024, 19:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.7k