भारत विकास परिषद की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योग का आयोजन
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच में भारत विकास परिषद की तरफ से 21 जून 2024 को प्रात: 6:30 बजे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें सभी सदस्यों ने योगाचार्य शैलेंद्र मोहन तिवारी जी के द्वारा योगासन सीखा गया । कार्यक्रम भारत विकास परिषद बहराइच के शाखा अध्यक्ष अशोक गुप्ता के फार्म हाउस में संपन्न हुआ । वही शाखा के अध्यछ ने बताया कि योगा करना हमारे जीवन को स्वस्थ और निरोग बनाता है योगा करने से हमारे शरीर की सभी बीमारियों को दूर रखता है ।
उन्होंने ये भी कहा आज भारत मे करोड़ो वृक्षों की आवश्यकता है वृक्षों की कमी होने से तापमान में बढ़ोतरी होती चली जा रही है उन्होंने अपील किया कि हम सभी लोगो को वृक्ष लगाने की जरूरत है । योगा दिवस पर मौजूद अशोक गुप्ता, बैजनाथ रस्तोगी, जेपी सक्सेना, अजय ड्रोलिया, रितेश रस्तोगी, निकुंज केडिया, शिवराम यज्ञ सैनी, अनिल गोयल, संध्या गोयल, राकेश रस्तोगी, शिवराम, सूर्य कमल गुप्ता, राहुल रस्तोगी, बद्री जालान, सत्य प्रकाश जयसवाल, विनय सिंह बिसेन आदि लोग उपस्थित रहे ।
Jun 21 2024, 18:54