मादक पदार्थों के रोकथाम और जागरूकता हेतु खेल कार्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
हजारीबाग: जिला प्रशासन एवं पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड रांची के निर्देश के आलोक में कर्जन स्टेडियम अवस्थित जिला खेल कार्यलय हजारीबाग के सभागार में मादक पदार्थ के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु हजारीबाग जिला मे संचालित आवासीय बालिका क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र एवं डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडि़यों एवं अन्य खेल के खिलाडि़यों के साथ भाषण प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन किया गया।
जिसमें कुल 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिम्मी कुमारी,द्वितीय स्थान पुर्णिमा कुमारी, तृतीय स्थान एलिजाबेथ एक्का ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी को मुख्य अतिथि यशवीर जग्गी सचिव हजारीबाग बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता एवं सेमिनार को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ,एवं खेल कार्यालय के कर्मियों का मुख्य योगदान रहा l
Jun 21 2024, 16:36