नगर आयुक्त शहर में भ्रमण शील होकर चोक हुई नालियों को तुरंत साफ करने का दिया निर्देश
![]()
गोरखपुर। रात्रि में हुए बारिश को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल शहर में भ्रमण शील होकर चोक हुई नालियों को तुरंत संबंधित अधिकारियों को साफ करने का दिया निर्देश सभी सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर नालियों का बराबर सफाई कराए।
जिससे बरसात होने पर किसी भी नाली में पानी न रुकने पाए। देर रात्रि में हुई मूसलाधार बारिश से नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों का नगर आयुक्त निरीक्षण कर नगर आयुक्त शिवाय होटल के आगे पवित्र मैरिज लॉन के पास निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह एवं सफाई निरीक्षक रामविजय को बताया गया कि शिवाय होटल से अग्रसेन तिराहा तक नाला का निर्माण कार्य चल रहा है नाले में जगह-जगह मलबा एवं कूड़ा आदि भरा हुआ मिला है उसे तुरंत साफ कराए अवर अभियंता विवेकानंद को नाले का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करा कर नाले पर स्लैब रखवाने हेतु निर्देशित किया नगर आयुक्त द्वारा सुमेर सागर रोड पर स्थित टीनघर पुलिया के पीछे के नाले का निरीक्षण के दौरान इस बड़े नाले में काफी ज्यादा मात्रा में कूड़ा प्लास्टिक बोतल आदि भरा हुआ मिला।
नाले के किनारे पटरी पर भी जगह-जगह काफी मात्रा में कूड़ा पड़ा हुआ पाया गया. साथ ही नाले के बगल में रामलीला मैदान की जमीन पर एवं नाले के दोनों तरफ कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण भी कर लिया गया है नगर आयुक्त ने अतिक्रमण को हटवाते हुए नाले की सफाई कराने के लिए निर्देशित किया बेतियाहाता में हनुमान मंदिर के आगे एवं महेवा चुंगी के पास चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर बरसात को देखते हुए समस्त जोनल अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र में नालियों की नियमित सफाई कराते रहने एवं नालियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाने हेतु निर्देशित किया जिससे नाला जाम न होने पाए।













सिकरीगंज गोरखपुर।कस्बे में स्थित बैरियर से इमलीडीह खुर्द, इमलीडीह बुजुर्ग गांव से होकर जाने वाला लगभग 300 मीटर लंबा संपर्क मार्ग टूट-फूट कर पूरी तरह से जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस संपर्क मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। उखड़ी गिट्टियां और बड़े गड्ढे मार्ग की दयनीय दशा खुद बयां करते हैं। स्थानीय लोगों में संजय, कुलदीप, असलम, जावेद, रमेश, मंजूर अली, मुस्तफा आदि ने बताया कि वर्षों पहले सड़क बनी लेकिन कभी इसकी मरम्मत नहीं हुई है।
खजनी गोरखपुर।इलाके में बीती रात तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को बेतहाशा गर्मी से राहत पहुंचाई, वहीं किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सूरज की तेज तपिश भीषण गर्मी के कारण 43° से. तक पहुंच चुका पारा, झुलसाती गर्मी से बेहाल हो चुके लोगों को मौसम में आए अचानक इस बदलाव से बड़ी राहत मिली। वहीं मध्यरात्रि के बाद पारा लुढ़ककर 24° से. तक जा पहुंचा जिससे मौसम सुहावना हो गया।
गोरखपुर। 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से बड़े ही हर्सोउल्लास के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर विभिन्न प्रकार की तैयारी की गई. दैनिक जीवन में योग क्रिया को अपनाकर हम अपने आप को निरोग रख सकते हैं।
खजनी गोरखपुर।एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के द्वारा थाने के इंचार्ज रहे गौरव आर कन्नौजिया का स्थानांतरण पुलिस लाइन गोरखपुर में कर दिया गया। वहीं पूर्व में थाने पर दारोगा रहे शैलेन्द्र कुमार शुक्ला को खजनी कोतवाली का थानेदार नियुक्त किया गया है।
Jun 20 2024, 16:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k