गाजियाबाद के सृजन पाण्डेय को ‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना’ में मिली सफलता
![]()
गाजियाबाद। शहर के प्रतिभाशाली बाल कलाकार मास्टर सृजन पाण्डेय को ‘सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र’ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना’ 2023-24 में रंगमंच के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के लिए चुना गया है। सृजन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली राज्यों से रंगमंच के लिए इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले एकमात्र छात्र हैं।
यह छात्रवृत्ति 10 से 14 वर्ष की आयु के उन बच्चों को प्रदान की जाती है जो संगीत, नाटक, नृत्य, शिल्प, मूर्तिकला, चित्रकला और साहित्यिक कला जैसी विभिन्न ललित कलाओं में असाधारण प्रतिभा प्रदर्शित करते हैं। इसका उद्देश्य युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपनी कला में निपुणता प्राप्त करने में सहायता करना है।
सृजन वर्तमान में डीएलएफ पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद में नवीं कक्षा के छात्र हैं।
उन्होंने पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, जिसमें संस्कृति मंत्रालय-भारत सरकार और ‘वर्ल्ड फोरम फॉर आर्ट एंड कल्चर’ द्वारा आयोजित ‘झंकृति-2023’ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान और VOGUE थिएटर ग्रुप द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय चिल्ड्रेन वर्चुअल प्रतियोगिता’ में द्वितीय स्थान शामिल हैं। सृजन की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, प्रख्यात लेखिका मीना पाण्डेय और उनके परिवार को बधाई दी जा रही है।



गाजियाबाद । यूपी के गाजियाबाद के लोनी के बेहटा हाजीपुर गांव में पार्किंग ठेकेदार सारिक के दो मंजिला मकान में बुधवार रात आठ बजे भीषण आग लग जाने से दो मासूम बच्चे और दो महिलाओं समेत पांच लोग जिंदा जल गए। ये पांचों धुएं की वजह से बाहर नहीं निकल सके। रात 12 बजे इनके शव निकाले गए। एक युवती और एक बच्चा बुरी तरह झुलस गए हैं। आग लगने की वजह मकान की पहली मंजिल पर रखीं मशीनों में बिजली का शार्ट सर्किट होना मानी जा रही है।





Jun 14 2024, 11:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k