/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz अमृत योजना की डीएम ने ली बैठक दिए दिशा निर्देश Farrukhabad1
अमृत योजना की डीएम ने ली बैठक दिए दिशा निर्देश

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत सरकार की अमृत योजना के तहत फरुर्खाबाद-फतेहगढ़ विनियमित क्षेत्र की जी0आई0एस0वेस्ड महायोजना 2031 की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक मे बताया गया कि 2031 तक 5.43 लाख प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन के आधार पर महायोजना बनाई गई है। महायोजना में कुल 3771 आपत्तियाँ प्राप्त हुई है जिनमें से 211 आपत्तियों को पूर्ण रूप से व 1280 आपत्तियों को आंशिक रूप से स्वीकार किया गया है व शेष 2280 आपत्तियों को अस्वीकार किया गया है जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि महायोजना में प्रस्तावित किये गए हरित क्षेत्र का दुवारा सर्वे किया जाये, बैठक में महायोजना के प्रत्येक विंदु पर विस्तृत चर्चा की गई ,बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बड़ा हनुमान दिवस पर पुलिस में वितरण किया शरबत

फर्रुखाबाद l शहर के हनुमान मंदिरों में मंगलवार को सबसे बड़ा मंगल होने पर भक्तों में भक्तों ने श्रद्धा भाव से रहा चलते लोगों को गर्मी में प्यास बुझाने के लिए शरबत का सेवन कराया l शहर के तिकोना चौकी पुलिस विभाग का गर्मी के मौसम में रहा चलते लोगों को गर्मी में शरबत का वितरण करके एक सराहनीय कार्य किया है l

वहीं तिकोना चौकी इंचार्ज यतेन्द्र सिंह महेश हेड उपाध्याय कांस्टेबल अभिषेक और चौकी इंचार्ज ने भी शरबत बांट कर लोगों की प्यास बुझाई, यही नहीं सड़क पर से आने जाने वाले लोगों को शरबत पीने से गर्मी के मौसम में काफी राहत महसूस की, पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए राहगीर सराहना करते रहे l

ग्रामीण बैंक ने बड़े-बकाएदारो के ट्रैक्टर खींच किए सीज

फरुर्खाबाद । आर्यावर्त बैंक की शाखा ताजपुर दवारा बड़े बकायेदारो पर खड़ी कार्रवाई करते हुए बकायेदारो अरविंद सिंह पुत्र अच्छेलाल निवासी ग्राम महोई फरुर्खाबाद दवारा ट्रैक्टर लोन का बकाया रुपए 594000 कई नोटिस भेजने के बाद भी जमा करने पर मंगलवार को बैंक द्वारा ट्रैक्टर को सीज कर तहसील भेज दिया गया ।

इस दौरान बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक नितिन सिंह ऋण अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल श्री शुभम जैन बताई सिंह की ओर से अपनी नवीन दीक्षित द्वारा बताया गया कि लोकधन को दुरुपयोग समय अदायागी न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्रशासन दवारा दिया गया है। दूसरा ट्रैक्टर आर्यावर्त बैंक की शाखा शमशाबाद दवारा बकायेदार बड़े पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बकायेदार खुशीराम पुत्र अंगद निवासी ग्राम नगला देवी दास पहाड़पुर फरुर्खाबाद दवारा लोन का बकाया रुपए 800000/कई नोटिस भेजने के बाद भी

न जमा करने पर मंगलवार को बैंक दवारा ट्रैक्टर कोशिश कर तहसील भेज दिया गया है ।

इसी मौके पर बैंक की ओर से क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी अभिनव राकेश शाखा प्रबंधक अंकित सिंह व तहसील के नायब तहसीलदार अनवर हुसैन अमीन जगदीश शंकर तिवारी व रामपाल मौजूद रहे एलबीनायब तहसीलदार ने बताया गया कि सरकारी धन का सासमय ना जमा करने वाले विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्रशासन दवारा दी गई है ।

सीएमओ के निरीक्षण में सीएससी केंद्र से कर्मचारी मिले गायब

राजेपुर फर्रुखाबाद । स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। फिर भी लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी स्वास्थ्य विभाग सुधरने को तैयार भी नहीं है। राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र का हाल और भी बिगड़ा हुआ है। यहां पर सरकारी सुविधाओं के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।

दूर-दराज से आने वाले मरीजों को हरी लाल पीली नीली गोली देकर टरका दिया जाता है। साफ सफाई के नाम पर कई बार अधिकारियों द्वारा विभाग के कर्मचारियों को चेतावनी दी गई परंतु किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं देखा गया। प्रसव केंद्र पर आने वाले मरीजों से धन उगाई की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी नें सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया|

निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित 15 स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले| सीएमओ नें कार्यवाही के संकेत दिये।सीएचसी लगभग 9:45 बजे पंहुचे सीएमओ डा.अवनींद्र कुमार ने आकस्मिक निरिक्षण किया| जिसमे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, डा. एसवी सिंह ,महिला चिकित्सक सोनू सिंह, डा. अमित वर्मा, फार्मासिस्ट आलोक कटियार, स्टाफ नर्स सपना सोमवंशी, आकांक्षा त्रिपाठी, विजय पाल सीपीएम, एचवी नीरज अवस्थी, अंकित पाल लैब टेक्नीशियन, कार्तिकेय सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर, सूरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार वार्ड बॉय, रोहित कुमार, श्याम हरि, अनुपस्थित मिले| एंबुलेंस के ईएमटी सरोज बाबू के पास ऑर्स पाउडर उपलब्ध नहीं था। दवा के बारे में पूछने पर नहीं दिखा सके|

संविदा स्टाफ

नर्स अनामिका लेबर रूम में ड्रेस में नहीं थी| प्रसव कक्ष की व्यवस्था सही नहीं थी| बेडशीट गंदी थी, जिस पर उन्होंने अनामिका पर नाराजगी जाहिर की | ओपीडी में डा. रजत कटियार मरीज देख रहे थे तथा इमरजेंसी में फार्मासिस्ट बीके मिश्रा मौजूद थे। सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

रक्षा मंत्री को बधाई देते हुए एक्स पर भाजपा नेता विकास राजपूत ने मांगा फरुर्खाबाद के लिए एक सैनिक एयरपोर्ट

फरुर्खाबाद । जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन हुआ। इस बीच लोगों ने देश के प्रमुख नेताओं को बधाइयों का संदेश भेजना शुरू कर दिया इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं समाजसेवी विकास राजपूत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक्स पर ट्वीट कर लिखा तीसरे कार्यकाल की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

रक्षा मंत्री फरुर्खाबाद की समस्त जनता की तरफ से मैं विकास राजपूत आपसे विनम्र आग्रह करता हूं कि इस बार के बजट में आप फरुर्खाबाद के लिए एक सैनिक एयरपोर्ट के निर्माण का प्रावधान अवश्य करें। उन्होंने लिखा जनपद फरुर्खाबाद में फतेहगढ़ कैंटोनमेंट एरिया है जिसमें तीन-तीन थल सेना के रेजीमेंट है। जहां हजारों की तादात में युवा पूरे देश से सैन्य अभ्यास के लिए आते हैं उनको आवागमन के लिए असुविधा न हो जिसके लिए मैं आपसे एक सैनिक एयरपोर्ट का निर्माण फरुर्खाबाद जनपद में कराए जाने के लिए विनम्र अनुरोध कर रहा हूं।

जैसा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीजन से पूरे देश का चौमुखी विकास हो रहा है उसमें कहीं ना कहीं हमारा फरुर्खाबाद जनपद पिछड़ा हुआ नजर आता है आपसे पुन अनुरोध है कि इस बार के कार्यकाल में फरुर्खाबाद जनपद को एक एयरपोर्ट दिलाने का कार्य अवश्य करें । इस एयरपोर्ट से ना कि केवल हमारे मिलिट्री के सैनिक बल्कि फरुर्खाबाद में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान बौद्ध के नाम से प्रसिद्ध संकिसा तीर्थ स्थल एवम बाबा नीम करोली धाम पर हर वर्ष हजारों की तादाद में देश-विदेश से श्रद्धालु उनके दर्शन को आते हैं एयरपोर्ट् के निर्माण से देश विदेश से आने वाले यात्रियों को भी असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा ।। एवं फरुर्खाबाद जनपद में बड़े उद्योगों को लगाने में भी यह एयरपोर्ट सहायक सिद्ध होगा ।

चुनावी रंजिश को लेकर मारा पीटा तमंचा दिखाकर जान से मारने की दी धमकी, थाने में दी तहरीर

अमृतपुर फर्रुखाबाद । भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है। परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी इसी सरगर्मी में जी रहे हैं। गांव से लेकर बाहर तक इन लोगों की बातचीत का नजरिया या तो झगड़ालू है या फिर उलझने वाला।

ग्राम अमैयापुर पूर्वी निवासी शोभित पुत्र नरसिंह राठौर ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि वह अपने ही गांव में भागवत कथा सुनने गया था। वहीं पर राहुल पुत्र मोरपाल निवासी ग्राम गेहलार व इसके अन्य साथी योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां दे रहे थे। जिसका मैंने विरोध किया।

जिससे यह लोग नाराज हो गए और रात्रि 12 बजे राहुल ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मारपीट की व तमंचा दिखाकर धमकाया। थाना पुलिस ने तहरीर लेने के बाद जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।

एफएसडीए0श के विशेष सर्विलांस महाअभियान में 25 दूध के नमूने लिए गए

फर्रुखाबाद l उत्तर प्रदेश राज्य एवं भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मध्य सम्पादित एम0ओ0यू0 के 2023-24 के वर्क प्लान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही (अप्रैल 2024 से जून 2024 तक जनपद में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 200 सर्विलांस नमूनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसी के तहत सोमवार को सम्पूर्ण जनपद में खाद्य पदार्थ दूध के 25 सर्विलांस नमूने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व/पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा संग्रहित किये गये हैं जिन्हे जनपद मुख्यालय द्वारा निर्धारित प्रयोगशाला में जाँच के लिए भेजा जा रहा है। नमूने दूध फेरी विक्रेताओं से लिए गये हैं।

खनन प्रकरण में दोषी पाए गए चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मी निलंबित

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा खनन प्रकरण में दोषी पाये गये 05 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है l

पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 जून 2024 को पुलिसकर्मियों को खनन प्रकरण में दोषी पाते हुये और कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। एसपी ने कहा कि उ0नि0 भूकेन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी बबना थाना नवाबगंज), हे०का० सुनील यादव (थाना जहानगंज),का0 कर्मबीर (थाना नवाबगंज),का० चमन सिंह (थाना नवाबगंज) और का0 टिंकू (यूपी- 112) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है l

धर्मार्थ मार्गों का जल्द होगा चौड़ीकरण, मोहम्मदाबाद सकिसा रोड को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव

फर्रूखाबाद l जनपद के धर्मार्थ मार्गो के चौड़ीकरण/सुदृरीकरण एवं विकास के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने के संवंध में जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया l

इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कायमगंज से कंपिल रोड का चौड़ीकरण/सुदृनीकरण का प्रस्ताव,मोहम्दाबाद संकिसा रोड से नींव करौरी तक चौड़ीकरण/सुदृरीकरण व स्ट्रीटलाइट लगाने का प्रस्ताव, मोहम्दाबाद संकिसा रोड को 04 लेन बनाने का प्रस्ताव,खुदागंज से श्रृंगिरामपुर तक चौड़ीकरण व सुदृरीकरण व पांचाल घाट से दुर्वाशा ऋषी आश्रम एवं मेले की तरफ की रोड के प्रस्ताव बनाकर तीन दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश लोकनिर्माण विभाग को दिये हैं।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को जनसुनवाई 10 से 12 के बाद प्रतिदिन फील्ड में जाकर सभी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये l इस मौके पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आपदाओं से निपटने के लिए होमगार्ड और महिला होमगार्ड प्रशिक्षण के लिए बिजनौर रवाना,डीएम ने दी हरी झंडी

फर्रुखाबाद l आपदाओं पर अंकुश और निपटने के लिए महिला और पुरुष होमगार्ड प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बिजनौर के लिए बस को जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l

जिला होमगार्ड कमांडेंट ने बताया कि पूरे प्रदेश से महिला और पुरुष होमगार्ड के जवानों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण लेने के बाद महिला पुरुष जवान जो विशेष परिस्थितियों में विभाग के लिए या जैसा भी निर्देश होगा उस आधार पर कार्य करेंगे l

उन्होंने बताया कि 11 कमालगंज 13 कायमगंज 4नवाबगंज 8 बढ़पुर 6मोहम्दाबाद, 11 राजपुर 9 शमशाबाद,10 फर्रुखाबाद नगर कंपनी ए और बी, 7 नगर महिला फतेहगढ़, 3 कंपनी नगर सी फतेहगढ़ के जवानों की टालिया प्रशिक्षण के लिए गई है l