/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *ऐसे करें बेटियों की शादी के लिए आवेदन, जिलाधिकारी ने दिया निर्देश* Ayodhya
*ऐसे करें बेटियों की शादी के लिए आवेदन, जिलाधिकारी ने दिया निर्देश*

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग के छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी जारी बेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसमें पंजीयन के लिये अब पिता/माता/अभिभावक के आधार के साथ-साथ बेटी के आधार की भी के0वाई0सी0 सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये अपना आधार नम्बर अंकित कर आधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया अपनाई गयी है। पंजीकरण करते समय आधार का लिंक मोबाइल नम्बर के साथ होना अनिवार्य है, जिसमें दोनों के आधार की ई0के0वाई0सी0 का अभिप्रमाणन किया जा सके।

ओ0टी0पी0 से लॉगिन कर पंजीकरण के आगे की प्रक्रिया की जायेगी। ऑनलाइन करने की पात्रता की शर्तें निम्नानुसार दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत आवेदक की वार्षिक आय (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में) अधिकतम 100000.00 (एक लाख रू0 मात्र) प्रतिवर्ष होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक एवं उसकी पुत्री का आधार नम्बर अनिवार्य है। दोनो आधार से कोई कार्यरत मोबाइल नं० लिंक होना चाहिए जिस पर ओ0टी0पी0 प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध हो। विवाह हेतु आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु शादी की तिथि को 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला अथवा विकलांग आवेदक के वरीयता प्रदान की जायेगी। आवेदक के अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी अनुदान की धनराशि प्रति पुत्री रू0 20000.00 मात्र प्रदान किया जाता है। उक्त योजना का लाभ लेने हेतु आनलाइन आवेदन शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन पश्चात (उसी वित्तीय वर्ष में 01 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 के अन्तर्गत ही) तक किया जा सकता है। आवेदक द्वारा शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड एवं बैंक पासबुक जिसमें (खाता धारक व बैंक का नाम, बैंक का खाता संख्या एवं आई0एफ0एस0सी0 कोड का विवरण अंकित हो) पठनीय हो प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।

बैंक खाता आवेदक के नाम से/संयुक्त नाम से खुले बैंक खाता का पास बुक अनिवार्य है। आवेदक आवेदन के अन्तिम रूप से सबमिट करने से पूर्व कोई भी प्रविष्ट में सुधार कर सकता है, किन्तु फाइनल सबमिट करने के उपरान्त आवेदन में किसी भी प्रकार का सुधार किया जाना किसी भी स्तर पर सम्भव नहीं होगा। आनलाइन आवेदन फाइनल सबमिट करने के उपरान्त उसका प्रिन्ट आउट सभी संलग्नकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्र हेतु सम्बन्धित तहसील कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की आनलाइन आवेदन जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साईवर कैफे, निजी इण्टरनेट के द्वारा कराने के उपरान्त समस्त संलग्नको सहित आवेदन पत्र की हार्डकापी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयध्उप जिलाधिकारी कार्यालय अयोध्या में जमा किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवदेन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

*अयोध्या नगरी के बारे में अपशब्द उचित नहीं*

अयोध्या- जिस अयोध्या नगरी और अयोध्या वासियों को आप अपशब्द बोल रहे हैं… जिस नगरी के बारे में आप कह रहे हैं कि “वहाँ जाइए तो प्रसाद मत ख़रीदिए घर से ले जाइए”

अयोध्या में रह रहे जिन सहोदर हिंदुओं को आप धर्मद्रोही बता रहे हैं…

उनके बारे में जगतनियंता भगवान राम ने कहा है…

जद्यपि सब बैकुंठ बखाना।

बेद पुरान बिदित जगु जाना॥

अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ।

यह प्रसंग जानइ कोउ कोऊ॥

भावार्थ : भगवान कहते हैं, यद्यपि सबने वैकुण्ठ की बड़ाई की है, ये बात वेद-पुराणों में प्रसिद्ध है और जगत्‌ भी जानता है… परंतु अवधपुरी के समान मुझे कुछ भी प्रिय नहीं है, यह बात कई-कोई जानते हैं॥

अति प्रिय मोहि इहाँ के बासी।

मम धामदा पुरी सुख रासी॥

हरषे सब कपि सुनि प्रभु बानी।

धन्य अवध जो राम बखानी॥

भावार्थ : यहाँ के निवासी मुझे इस संसार में सबसे प्रिय हैं, यह नगरी सुख की राशि और मेरे पराधाम जैसा सुख देने वाली है।

प्रभु की वाणी सुनकर सब वानर हर्षित होकर बोले जिस अयोध्या की स्वयं श्री रामजी ने बड़ाई की, वह निश्चय ही धन्य है॥

एक चुनाव अयोध्या और अयोध्या वासियों की निष्ठा का मूल्यांकन नहीं कर सकता।

किसी ने अयोध्या को कुछ नहीं दिया, वस्तुतः अयोध्या ने ही समूचे संसार को दिया है… और इतना दिया है जिसका क़र्ज़ देश कभी नहीं चुका पाएगा।

भगवान श्री राम के वंशजों को गाली देना निंदनीय : प्रमोद तिवारी

अयोध्या। अवध क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम राज्य सभा में विपक्ष के उप नेता श्री प्रमोद तिवारी ने कहा है कि बी जे पी एवं उसके संगठनों के इसारे पर अयोध्या के राम बंशजो को गालियां दी जा रही हैं, भगवान श्री राम आस्था के विषय हैं ,राजनीति के नही। भगवान श्री राम को मंदिर से उठा कर बैलट बॉक्स पर रख दिया गया,कहा गया जो राम को लाए हैं हम उनको लायेगे।श्री तिवारी ने कहा किसी की क्या औकात है जो भगवान श्री राम को लायेगा,राम जी का अयोध्या में अवतार हुआ था। फैजाबाद लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की हार के बाद मीडिया/सोशल मीडिया पर अयोध्या वासियों को गालियां दी जा रही हैं ,उनका अपमान किया जा रहा है । अयोध्या वासी भगवान राम के वंशज हैं।

अयोध्या में ही राम जी का मंदिर बना है। श्री राम मंदिर और भगवान श्री राम आस्था के प्रतीक हैं,राजनीति के नहीं। भगवान राम को आस्था का विषय समझना चाहिए राजनीति का नही। अयोध्या वासियों में यही नाराजगी थी जो लल्लू सिंह की हार का कारण बनी। अयोध्या वासियों को गाली देना,उनका अपमान करना निंदनीय है, मैं इसकी भर्त्सना करता हूं।राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी के वक्तव्य को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कांग्रेस के पूर्व जिला राजेंद्र प्रताप सिंह ने यहां जारी किया है।

सोशल मीडिया में अयोध्यावासियों पर विष वमन करने वालों पर एफआईआर दर्ज हो : हिन्दू महासभा

अयोध्या । अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने लोकसभा 2024 चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम हतप्रभ करने वाला रहा। हतप्रभ इसलिए, क्योंकि जिन राज्यों से भाजपा को सर्वाधिक सफलता की उम्मीद थी, उन्हीं प्रदेशों में भाजपा को सर्वाधिक नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का नाम ऐसे प्रदेशों की सूची में सर्वोपरि आता है। उत्तर प्रदेश में अयोध्या जनपद की फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा की हार भाजपा के लिए सबसे बड़ी शर्मिंदगी के रूप में देश भर में चर्चा का विषय बन चुका है। चर्चा में इसलिए है क्योंकि भाजपा ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को आधार बनाकर जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे का देशव्यापी नारा दिया।

इसी नारे को आधार बनाकर भाजपा ने 400 पार का उद्घोष कर नए क्षितिज को छूने की कोशिश की, लेकिन यह कोशिश असफल सिद्ध हुई। असफलता का यह दाग उस समय अधिक गहरा हो गया, जब अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की हार का चुनाव परिणाम घोषित हुआ। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि अयोध्या में भाजपा की हार और उत्तर प्रदेश में मात्र 33 लोकसभा सीट पर सिमटने के बाद हिन्दू विरोधी शक्तियां अब सोशल मीडिया पर चुनाव परिणाम की आड़ में हिन्दू समाज को आपस में लड़वाने और बांटने के षड्यंत्र में शामिल हो चुकी हैं। दुर्भाग्य इस बात का है कि हिन्दू जनमानस इस षड्यंत्र को समझे बिना उनके षड्यंत्र का मोहरा बनकर उनके उद्देश्य की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रहा है।

जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने अयोध्या में कहा कि फैजाबाद ( अयोध्या ) लोकसभा सीट से चार बार विधायक रहे और दो बार सांसद रहे भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की हार पर हिन्दू विरोधी ताकतों द्वारा एक षड्यंत्र रचा गया।षड्यंत्र के अंतर्गत सोशल मीडिया पर अयोध्यावासियों को देश द्रोही, धर्मद्रोही, राम द्रोही, गद्दार, आस्तीन का सांप जैसे संबोधनों से अपमानित किया जा रहा है। यह षड्यंत्र है अयोध्यावासियों और शेष भारत के मध्य नफरत का बीज बोने का। उन्होंने सोशल मीडिया पर अयोध्यावासियों के खिलाफ विष वमन करने वाले तत्वों पर एफ आई आर दर्ज कर दंडित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अयोध्यावासियों के मान मर्यादा और अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले षड्यंत्रकारियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाना चाहिए।अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस षड्यंत्र ने अयोध्या को देश भर में खलनायक बना दिया है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जी के दर्शन करेंगे लेकिन वहां का पानी भी नहीं पियेंगे।"गाली खाने के मामले में बिजली विभाग दूसरे नंबर पर आ गई। पहले पर अयोध्यावासियों का कब्जा हो गया।आस्तीन के सांपों के मामले में अयोध्या के लोग नंबर एक पर हो गए।"जैसे अपमान जनक पोस्टों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि हिन्दू विरोधी ताकतें ऐसी विभाजनकारी पोस्टें सोशल मीडिया पर भेज रहे हैं । हिन्दू जनमानस का आक्रोश ऐसी पोस्टों को शेयर और कॉपी पेस्ट करके अनजाने में ही उन्हें हिन्दू विरोधी ताकतों का खिलौना बना रहा हैं।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की हार अयोध्या में कोई साधारण घटना नहीं है। इस हार का वास्तविक कारण मंदिर निर्माण के दौरान ध्वस्त हुए दुकानदारों और निवासियों को समुचित मुआवजा न मिलना और बेरोजगार हुए व्यापारियों तथा दुकानदारों को व्यापार करने की वैकल्पिक दुकानें उपलब्ध नहीं करवाने से बढ़ती बेकारी और भुखमरी ने अयोध्यावासियों को बेहाल कर दिया। आरोप तो यह भी है कि नवनिर्मित अधिकाधिक व्यापारिक दुकानें गुजरात और महाराष्ट्र जैसे बाहरी राज्यों - जिलों के लोगों को मिली हैं। पीढ़ियों से रोजगार कर रहे व्यापारियों और दुकानदारों का नवनिर्मित दुकानों पर पहला अधिकार होना चाहिए था। इसलिए अयोध्यावासियों ने भाजपा को नकार दिया। इसके लिए अयोध्यावासियों को अपशब्द कहना अनुचित है। उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट न देने वालों का भी भारत और संसाधनों पर उतना ही अधिकार है, जितना भाजपा को वोट देने वालों का है। भाजपा को वोट न देने वालों के साथ ऐसा व्यवहार दंडनीय अपराध घोषित होना चाहिए।

63 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अयोध्या।63 बटालियन सीआरपीएफ ढाभासेमर अयोध्या द्वारा दिनांक 05/06/24 को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समारोह में छोटेलाल कमांडेंट अजय कुमार उप कमांडेंट नीरज कुमार सहायक कमांडेंट के अतिरिक्त अन्य अधिकारीगण व अधीनस्थ अधिकारीगण जवान उपस्थित रहे।

छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन के दिशा निर्देशन तथा अजय कुमार उप कमांडेंट को कुशल नेतृत्व में 63 बटालियन द्वारा दिनांक 05/06/24 को कैंप परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में 63 बटालियन के अधिकारी एवं कार्मिक द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग अलग-अलग प्रजाति के 200 फलदार तथा छायादार पौधों को रोपित किया गया ।

छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा वाहनी के अधिकारियों तथा कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति द्वारा हम सभी को जीवन हेतु आवश्यक अमूल्य संप्रदाय जैसे जल हवा आदि भेंट की गई है हमारा कर्तव्य है कि हम इन अमूल संपदाओं के उपभोग के साथ-साथ इनका संरक्षण भी सुनिश्चित करें वृक्षारोपण उपरोक्त प्राकृतिक प्रदत इन संपदाओं को संरक्षित रखना का सरल तरीका है । छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा कहा गया कि 63 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा सोपी गई अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपनी नैतिक तथा मानवीय जिम्मेदारियां के प्रति पूर्णतया सजक तथा प्रतिबद्ध है अत. 63 वाहिनी द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उन्होंने कहा कि वाहनी द्वारा गत वर्षो में लगाए गए पौधे बड़े होकर धीरे-धीरे वृक्ष का रूप धारण करने की ओर अग्रसर है । उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि बरसात का मौसम वृक्षारोपण हेतु उपयुक्त मौसम है अतः बटालियन द्वारा ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाएगा एवं वृक्षारोपण के उपरांत उन पौधों का संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा ।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करके सौंपा ज्ञापन


अयोध्या।सरकार चाहे जिसकी बने किसानों की अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आंदोलन करना ही पड़ेगा और उसके लिए भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करना होगा । उक्त उद्गार भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल द्वारा तिकोनिया पार्क सदर तहसील के सामने आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लंबरदार ने व्यक्त किया।

लंबरदार ने कहा कि किसानों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो रहा है सिंचाई हेतु बिजली नहीं मिल पा रही है गर्मी में जनता त्राहि त्राहि कर रही है अधिकारी कम ही विद्युत बिल हेतु कनेक्शन काट रहे हैं जिसको रोकना होगा । इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सुरेश यादव ने कहा कि सरकार खेती हेतु बिजली बिल माफ करने की फर्जी घोषणा करती है साजिश यह है कि मीटर लगाकर मात्र 1045 यूनिट तक की बिजली फिर करना चाहती है उसके ऊपर कमर्शियल दर से बिल लेना चाहती यह स्कीम किसान के हित में नहीं है ।

राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि छुट्टा जानवरों से खेती बर्बाद हो रही है सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है सरकार को बैरीकेडिंग हेतु अनुदान देना चाहिए। गौशालाओं को उच्च सुविधा मुहैया कराते हुए पशुओं को सुरक्षित किया जाए। जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य व उनकी कमेटी द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया और सभी अतिथियों को गमछा भेंट कर सम्मान किया गया ।

पंचायत को अनूप चौधरी सुभाष चंद्र किशन, राम सिंह पटेल, मारतेंद्र सिंह, शैलेश वर्मा, लल्लन यादव, अवध राज यादव, मिथिलेश यादव, सतीश चौहान, अजय वर्मा, हृदयराम वर्मा, वंशराज वर्मा, तिलक राम वर्मा हृदय राम वर्मा, किशन बिहारी वर्मा, शंकरपाल पांडे राम आर्य दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। राम अवध किसान द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश कर माहौल रंग घोलने का काम किया।

पंचायत में भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी रही । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन लेकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया।

भारतीय किसान यूनियन द्वारा 14 15 16 17 18 जून पांच दिवसीय राष्ट्रीय शिविर हरिद्वार में भाग लेने के लिए आवाहन किया गया।

अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार अंबिकानंद त्रिपाठी के दिवंगत पिता को किया गया नमन

अयोध्या।अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार अम्बिका नन्द त्रिपाठी के पिता पंडित सचिदानंद त्रिपाठी (पूर्व विभागाध्यक्ष श्री रूपकला संस्कृत महाविद्यालय अयोध्या) जी के शोक सभा व शांति भोज भंडारे में राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने चित्र पर पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ।

शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कई पत्रकारो गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी पत्रकार कृपा शंकर तिवारी पत्रकार भानु प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राम नरेश तिवारी, कपिल तिवारी भगवती शरण तिवारी, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, पत्रकार कुमार मुकेश भारतीय, पारस न्यूज के पत्रकार शैलेन्द्र ओझा, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार माझी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पांडेय, ओंकार मिश्रा, पार्षद अंकित त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य डॉ तालुकेदार पांडेय, प्राचार्य ओमप्रकाश ब्रम्हचारी जी, रामप्रवेश ओझा महंत वेदांती जी, महंत परमार्थ कला जी महाराज, महंत अवधेश दास जी महाराज, चंद्रशु जी महाराज, उद्योगपति सिद्धार्थ जी, उद्योगपति श्रीनिवास अग्रवाल पण्डित आशुतोष त्रिपाठी, अखंडानंद त्रिपाठी एडवोकेट , पण्डित अमितानंद तिवारी,मदन सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए ।

रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने लिया जायजा,गन्ना किसानों को दिया आवश्यक जानकारी


सोहावल अयोध्या।ग्राम पिरखौली में CFA बीरेन्द्र यादव के द्वारा सर्बे कार्य का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर सुधीर कुमार जी ( यूनिट हेड ) एवँ हरदयाल सिंह जी ( विभागाध्यक्ष गन्ना ) एवँ दिनेश कुमार सिंह ( CCM )द्वारा गन्ने की फसल में चोटी बेधक कीट के प्रभाव का अवलोकन कर के उपस्थित किसानों को प्रभावित पौधों को जमीन की सतह से काट कर निकालने के लिए बताया ।

उन्होंने कोराजेन की सही तरीके से डेन्चिंग करने के लिए बताया जिससे गन्ने की फसल को नुकसान होने से बचाया जा सकता है । कोराजेन डालने का सबसे उपयुक्त समय चल रहा है किसान भाई चोटी बेधक कीट की तीसरी पीढ़ी आ गई है जो कि फसल को अधिक नुकसान पहुंचा सकती है अतः प्रति दिन अपने फसल की देख रेख बनायें रखने की आवश्यकता है ।

आय व्यय का ब्यौरा देने का निर्देश

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के धारा 78 के क्रम में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा अपना निर्वाचन व्यय लेखा निर्धारित प्रारूप पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराया जाना अनिवार्य है।

जिसमें असफल होने की दशा में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10 (क) के अधीन कार्यवाही व दण्ड की व्यवस्था प्राविधानित है।उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को नामांकन तिथि से निर्वाचन परिणाम घोषणा की तिथि तक निर्वाचन व्यय लेखा पूर्ण कराने हेतु दिनांक 07-06-2024 को प्रातः 10 बजे जिला पंचायत भवन, सिविल लाइन फैजाबाद के अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में अभ्यथी रजिस्टर, समस्त बिल/वाउचर एवं बैंक स्टेटमेन्ट के साथ उपस्थित होने के लिए कहा है ताकि समय से लेखा मिलान कार्य पूर्ण किया जा सके।

उक्त जानकारी मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ श्रीमती ममता सिंह ने दी है।

जिला मैजेस्ट्रेट की मौजूदगी में बैठक 10 को

अयोध्या।जिला मजिस्टेªट/जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में दिनांक 10 जून 2024 को सायं 4 बजे 17/18 जून 2024 को संभावित ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं अन्य विभागीय व्यवस्था के सम्बन्ध में मुस्लिम सम्प्रदाय के धार्मिक एवं प्रबुद्ध नागरिकों तथा पुलिस व कार्यदायी विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गयी है । इस बात की जानकारी अपर जिला मजिस्टेªट (नगर) अयोध्या ने दी है।