दो महीने पहले लगी जल मीनार खराब, ग्रामीण परेशान।
हजारीबाग के मेढ़कुरी खुर्द पंचायत के ग्रामीण इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। लगभग दो महीने पहले गांव में जल नल योजना के तहत एक जल मीनार तो लगाई गई, लेकिन उस पर आज तक नल नहीं लगाए गए। ग्रामीणों का आरोप है कि एक सप्ताह पहले यह मीनार खराब हो गई है, जिससे गांव में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार को बार-बार सूचित करने के बावजूद भी जल मीनार की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल का पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन मेढ़कुरी खुर्द में यह योजना अधूरी है। ग्रामीणों ने जल विभाग और स्थानीय प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।
Jun 06 2024, 18:42