/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय का किया निरीक्षण। Amethi
Amethi

Jun 05 2024, 16:20

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय का किया निरीक्षण।

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न पटलों पर पटल सहायकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी ली एवं पटल सहायकों को पत्रावलियों के सुव्यवस्थित ढंग से रखरखाव, कार्यालय में साफ सफाई सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में सभी कर्मचारी निर्धारित समय से आए एवं शासकीय कार्यों को संपादित करें।

Amethi

Jun 05 2024, 16:19

डीएम ने सीएमओ कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले चार कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका, पत्रावलियों के रखरखाव, साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों को देखा एवं सभी पटल सहायकों से उनके काम और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली, हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर सरकारी अस्पतालों में की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर 04 कर्मचारियों क्रमशः शेष पांडे वरिष्ठ सहायक, भोला प्रसाद वरिष्ठ सहायक, तहसीन फातिमा वरिष्ठ सहायक तथा राम आसरे सरोज एच0ई0ओ0 से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह को दिया। इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने एवं कार्यालय परिसर में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय आए और अपने-अपने कार्यों एवं दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें।

Amethi

Jun 05 2024, 16:18

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान सुनीं जनसमस्याएं

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आज जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कुल 06 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Amethi

Jun 04 2024, 20:00

अमेठी में कांग्रेस ने रोका स्मृति ईरानी का विजय रथ,1लाख 67 हजार 196 मतों से हारी बीजेपी

अमेठी।यूपी की हॉट सीट रही अमेठी से कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की।कांग्रेस प्रत्याशी के एल शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव हरा कर राहुल गांधी की हार का बदला लिया।सुबह से कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त अंत में जीत में बदल गई।कांग्रेस की जीत से अमेठी कांग्रेस में जश्न का माहौल दिखाई पड़ा।एक लाख से अधिक की लीड होते ही कांग्रेस कार्यालय में खुशी का माहौल दिखाई पड़ने लगा।

कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी में कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव में शानदार वापसी की है।इस बार कांग्रेस ने अमेठी से गांधी परिवार के बेहद करीबी के एल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा था।वही बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा था।साल 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनाव हरा कर उनकी पारंपरिक सीट छीन लिया था।इस बार कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम दिन किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतार कर सबको चौका दिया था।

सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हुई प्रथम चक्र में कांग्रेस बीजेपी से आगे हो गई जैसे-जैसे वोटो की गिनती आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे कांग्रेस प्रत्याशी के जीत का अंतर भी बढ़ता गया अंततः कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को चुनाव हराकर पुनः अमेठी की सीट पर कब्जा कर लिया।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में 54.34 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ था। जिसमे 483188 पुरुष, 492861 महिला, 04 थर्ड जेंडर तथा कुल 976053 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

कांग्रेस की पारंपरिक सीट पर बीजेपी ने पहली बार 2014 में स्मृति ईरानी को टिकट देकर राहुल गांधी के मुकाबले चुनावी मैदान में उतारा था ।फिलहाल इस बार स्मृति ईरानी चुनाव हार गई थी फिर भी वह अमेठी में डटी रही ।बीजेपी ने साल 2019 में स्मृति ईरानी को बीजेपी से उम्मीदवार बनाया इस बार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को लगभग 55000 वोटो से पराजित कर दिया 2024 के चुनाव में गांधी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ा कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस से उम्मीदवार बनाया। इस बार स्मृति ईरानी कांग्रेस प्रत्याशी के एल शर्मा से चुनाव हार गई।

कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को कुल 528239 मत प्राप्त हुआ।वही बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को 372032 मत मिले।कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को 167196 मतों से शिकस्त दिया। वही बीएसपी उम्मीदवार नन्हे सिंह चौहान 34534 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। 9383 लोगों ने इस चुनाव में नोटा को पसंद किया।

Amethi

Jun 04 2024, 17:45

सम्मानित अमेठी जनता जनार्दन और कांग्रेस का ऋणी हूं: के एल शर्मा

अमेठी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद माननीय सांसद किशोरी लाल शर्मा जी ने प्रेस के माध्यम से अमेठी की जनता और कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मजबूत और सशक्त लोकतांत्रिक देश का सबसे बड़ा उदाहरण 18वीं लोकसभाचुनाव 2024 अमेठी होगा ।

राष्ट्रीय पटल पर सुप्रसिद्ध अमेठी एवं अमेठी की प्यारी जनता का राजनैतिक मेलजोल बडा ही अद्भुत, अनुकरणीय और शिखर पर रहा ।

श्री शर्मा ने कहा कि यह जीत किशोरी लाल शर्मा की नहीं जीत तो संपूर्ण अमेठी परिवार की है आप सभी अमेठी वासियों,कांग्रेस पार्टी,सोनिया गांधी,मल्लिकार्जुन खड़गे जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं

और आप सबको यह विश्वास दिलाता हूं कि अमेठी आम जनमानस, का आदेश,निर्देश व सुझाव का मैं सदैव पालन करूंगा।

आप सब के प्रति समर्पण, त्याग प्यार,स्नेह और सम्मान के साथ जनहित कार्यों में सतत प्रयत्नशील रहूंगा आप सबके सहयोग से,

अब अमेठी में जनता और जनप्रतिनिधि का रिश्ता सम्मान पूर्वक पुनः स्थापित ही नहीं बल्कि प्रत्येक अमेठी वासी अपने को गौरवान्वित महसूस करें यह मेरा अटूट दृढ संकल्प होगा।

Amethi

Jun 04 2024, 17:44

भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को हराकर किशोरीलाल शर्मा ने रचा इतिहास

अमेठी।2019 में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को चुनाव हराकर किशोरीलाल शर्मा ने चुनाव में अपनी जीत दर्ज

इतिहास बनाया तो 2024 के चुनाव में कांग्रेस परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को चुनाव हराकर हिसाब बराबर कर लिया।

अमेठी के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ जब किसी गैर गांधी परिवार के सदस्य ने अमेठी से चुनाव जीता है।इसके पहले विद्याधर बाजपेई और कैप्टन सतीश शर्मा के बाद किशोरीलाल शर्मा ने चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है।कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी जीत का श्रेय अमेठी की जनता और गांधी परिवार को दिया है।

लगाता बढ़ता रहा जीत का आंकड़ा

सुबह आठ बजे अमेठी के जवाहर नवोदय विद्यालय में कांउन्टिंग शुरू हुई।सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई वही से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने बढ़त बना ली और लगातार बढ़त बनाये रहे।हर राउंड में किशोरी लाल शर्मा करीब 7 हजार वोटों से आगे होते गए जो सिलसिला रुका ही नही और चलता ही गया।अंतिम राउंड तक किशोरी लाल शर्मा करीब 1 लाख तीस हजार वोटों से आगे हो गए थे।

शुरू हुआ जश्न

कांग्रेस प्रत्याशी जब 50 हजार के अंतर के आंकड़े को पार कर गए तो कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ने लगी।किशोरी लाल शर्मा भी कांउन्टिंग स्थल पहुँचे और करीब तीन घंटा वहां रुके।कांउन्टिंग स्थल से निकलने के बाद किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस कार्यालय पहुँचे जिसके बाद जश्न का सिलसिला शुरू हो गया और कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की का नारा लगाने लगे।हजारों की भीड़ गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में मौजूद थी और कांग्रेस कार्यालय से लेकर सड़क तक जमकर आतिशबाजी की गई।

कांग्रेस प्रत्याशी के परिवार ने भी जमकर बहाया पसीना

कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की दो बेटियां और पत्नी ने भी पूरे चुनाव में जमकर पसीना बहाया।जिस दिन से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का एलान हुआ उसके बाद से उनकी दोनों बेटियां और पत्नी लगातार अलग अलग विधानसभाओ में जाकर अपने पिता और पति के लिए वोट मांगती रही।

Amethi

Jun 03 2024, 19:33

अमेठी डीएम को निष्पक्ष मतगणना के लिए अधिवक्ताओं ने सौपे ज्ञापन

अमेठी।निष्पक्ष मतगणना को लेकर जिलाधिकारी निशा अनंत के कार्यालय पहुंचा अधिवक्ताओ का प्रतिनिधि मंडल

सौपा मांग पत्र दिया।

एग्जिट पोल सामने आने के बाद आम जनमानस में चल रही प्रतिक्रिया को लेकर सौपा मांग पत्र निष्पक्ष व पारदर्शी मतगणना कराये जाने की उठाई मांग ।

सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ताओं के संविधान बचाने के संघर्ष के आवाहन के बाद अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा अमेठी स्थानीय अधिवक्ताओं के साथ दर्जनों अधिवक्ताओ ने जिला अधिकारी निशा अनंत के प्रतिनिधि को सौपा मांग पत्र निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार मत गणना कराए जाने की उठाई मांग।

केंद्रीय चुनाव आयोग व राज्य चुनाव आयोग को भेजी मांग पत्र की प्रतिलिपि वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक यादव, अमोल बाजपेई ,राहुल मिश्रा, मदन तिवारी ,राजन शुक्ला ,मो कमर खान, अधिवक्ता रोहित अवस्थी ,जनार्दन शुक्ला राम मनी मिश्र, बालमुकुंद लाल ,आनंद सक्सेना, मदन तिवारी, अश्वनी पांडेय, सतीश पाठक ,वीरेंद्र कुमार मिश्रा ,अरविंद कुमार शुक्ला मुकेश कुमार पांडेय, देवानंद मिश्रा, शैलेंद्र त्रिपाठी, कृष्णमणि दूबे ,रविंद्र कुमार मिश्रा, शिवम तिवारी, जगन्नाथ पाल, रामफेर, अनंत त्रिपाठी धर्मेंद्र सिंह समेत तीन दर्जन अधिवक्ता मौजूद रहे ।

Amethi

Jun 03 2024, 19:32

भीषण गर्मी को देखते हुए सिंचाई व नलकूप विभाग द्वारा अमृत सरोवर, तालाब व पोखरो में भरवाया जा रहा पानी

अमेठी। भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी निशा अनंत के निर्देश पर सिंचाई व नलकूप विभाग द्वारा जनपद के अमृत सरोवर, तालाबों एवं पोखरों में पानी भरवाया जा रहा है इससे जहां एक ओर जानवरों तथा पशु-पक्षियों को पीने हेतु पानी की सुविधा के साथ-साथ उन्हें गर्मी से भी निजात मिलेगी वहीं दूसरी ओर भूगर्भ जल भी संतुलित रहेगा।

मतगणना को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. वहीं, सभी गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर और वोटिंग स्थल के आसपास रूट डायवर्जन भी रहेगा. इसके अलावा प्रसाशन के जारी किए गए बिना पास के कोई भी सेंटर के अंदर नही जा सकेगा. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी जो कि शाम तक चलेगी. वोटों की गिनती 14 टेबल और कुल 29 राउंड में होगी. सभी विधानसभाओं में वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं।

क्या इंतजाम किए गए हैं?

अमेठी के गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. जवाहर नवोदय विद्यालय के बाहर दो कंपनी अर्द्धसैनिक बल CAPF और दो कंपनी एक प्लाटून पीएसी, जिसमें करीब 250 जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा जिले की पुलिस भी तैनात रहेगी।

मतगणना कक्ष के गेट पर एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही तैनात रहेंगे और इसके साथ ही कक्ष के अंदर CAPF के जवान तैनात रहेंगे।

किधर कितने वोट पड़े?

तिलोई विधानसभा के 387 बूथों पर 196418 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 28 राउंड में 14 टेबल पर होगी. जगदीशपुर विधानसभा के 338 बूथों पर 204027 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 25 राउंड में 14 टेबल पर होगी।

इसके साथ गौरीगंज विधानसभा के 389 बूथों पर 196410 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 28 राउंड में 14 टेबल पर होगी. अमेठी विधानसभा के 378 बूथों पर 180931 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 28 राउंड में होगी।

सलोन विधानसभा के वोटों की गिनती रायबरेली में होगी. सलोन विधानसभा के 369 बूथों पर 198285 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 27 राउंड में होगी. वोटों की गिनती के लिए 250 कर्मचारी लगाए गए हैं. पोस्टल बैलेट के लिए 12 टेबल और सर्विस वोटर के लिए पांच टेबल लगाए गए।

Amethi

Jun 02 2024, 19:39

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेटुआ का एक दशक से भवन अधूर,ढाई करोड़ रूपए पानी की तरह बह गए

भेटुआ। अमेठी। बिकास खण्ड की ग्राम पंचायत लौकापुर (भेटुआ)मे वर्ष 2009 मे निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। और वर्ष 2012 मे जनता को खोला जाना था। लेकिन भवन और आवास का निर्माण अधूरा रह गया। जिस नाते जनता की सुबिथाए आज तक नही मिल पायी।

जनता की शिकायत पर तत्कालीन जिलाधिकारी योगेश कुमार ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकापुर भेटुआ के संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी ने लोगो को भरोसा दिया ।

तत्कालीन जिलाधिकारी अमेठी,तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी तक कई तबादले भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश ने किए। लेकिन अब भवन और आवास की इमारत आधी अधूरी पडी है। जनता स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर परेशान है।

सांसद,विधायक ने आज तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकापुर भेटुआ के अधूरा भवन के निर्माण की चर्चा शासन -प्रशासन से नही की। बजट के अभाव मे कब तक स्वास्थ्य सुविधा जनता को नही मिलेगी। इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।

तत्कालीन विधायक गरिमा सिंह के प्रतिनिधि अन्नत बिक्रम सिंह ने जनता से कहा कि ऐसी सीएचसी की बात छोडे। सरकार के पास ऐसे कामो की फुर्सत नही है। ऐसी बातो पर गौर नही करते है। कोई अधिकारी सुनने को तैयार नही है ।

ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल,कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राम उदित यादव,आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल,कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी,भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह आदि नेताओ ने शासन और प्रशासन से जांच की मांग उठाई है। तथा अधूरा भवन और आवास जल्द पूर्ण करने की मांग उठाई है।

गौरतलब है कि बिकास खण्ड भेटुआ मे 47 ग्राम पंचायतो मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन और आवास अधूरा है। जनता सुविधाओ को लेकर तरस रही है। आवाज जनता की दबाई जा रही है। कब तक यह खेल चलता रहेगा। जनता अन्दोलित हो रही है।करीब ढाई करोड रूपए पानी मे बह गए। नुमाइदो के कानो मे जू तक नही रेगी। बुनियादी सुविधाओ पर मुंह तक नही खोले।

Amethi

Jun 02 2024, 16:33

ससुराल में रह रहे युवक को नहर किनारे झाड़ियों में मिला शव, मचा हड़कंप

अमेठी। जिले में ससुराल में रह रहे युवक का घर से दूर नहर किनारे झाड़ियां में शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। शव पर चोट के कई निशान है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है। मृतक कल शाम चार बजे से लापता था और बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के बंधवा रेसी गांव का है जहां अपनी ससुराल में रह रहे 35 वर्षीय विनोद का शव घर से दूर नहर किनारे झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया। शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ते ही परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुँचे और शव को लेकर घर चले गए। कुछ देर बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ मयंक द्विवेदी ने भी घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया है।

15 साल पहले हुई थी शादी

मृतक विनोद सरोज पुत्र अहोरवादीन जेनपुर गांव का रहने वाला था जिसकी शादी 15 साल पहले बंधवा रेसी गांव में हुई थी।शादी के बाद से विनोद अपने घर पर कम और अपनी ससुराल में ज्यादा रहता था।

भाई ने दी तहरीर

मृतका के भाई मनोज ने थाने में तहरीर दी है।तहरीर में लिखा गया है की उसका भाई विनोद सरोज अपनी ससुराल में रहता था।आज सुबह उसका शव नहर किनारे झाड़ियों में मिला जिस पर चोट के कई निशान थे।

एसएचओ ने कहा

वहीं जामो एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मौत नशे के अत्यधिक डोज की वजह से मालूम पड़ रही है। शरीर पर जो चोट के निशान इसे जंगली जानवरों द्वारा किया गया होगा।