/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png StreetBuzz दुमका संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शुरू,मतदाताओं में उत्साह,लगी मतदाताओं की लम्बी कतारें dumka
दुमका संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शुरू,मतदाताओं में उत्साह,लगी मतदाताओं की लम्बी कतारें

दुमका से राहुल कुमार की रिपोर्ट दुमका :लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में दुमका संसदीय क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मॉक पोल के बाद शुरू हुई मतदान प्रक्रिया के बाद सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें भी लगनी शुरू हो गयी। खासकर ग्रामीणों इलाकों के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होने की सूचना है। सभी बूथों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। इधर दुमका लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के तहत जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुँचे। दुमका के काठीकुण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय में स्थित पोलिंग बूथ में सबसे पहले जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन ने मतदान किया। नलिन सोरेन ने कहा कि वो अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वास्त है। उन्होंने लोगों को मतदान में बढ़ चढ़कर शामिल होने की भी अपील की। वहीं चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं में काफी उत्साह है। युवा मतदाता रोजगार और अन्य मुद्दों को लेकर मतदान करने पहुँचे है। बता दे कि चुनाव को देखते हुए दुमका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छह विधानसभा में 1891 पोलिंग बूथ बनाये गए है। दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी एवं जेएमएम सहित 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और इन सभी की किस्मत का फैसला दुमका लोकसभा के करीब 15 लाख 91 हजार मतदाता करेंगे। दुमका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र है जिसमे दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा, नाला, जामताड़ा और सारठ विधानसभा क्षेत्र शामिल है। नक्सल प्रभावित इलाको में पैनी निगाह रखी गयी है। दुमका संसदीय सीट पर एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन और आईएनडीआईए गठबंधन के तहत जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के बीच मुख्य मुकाबला है। दोनों प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है क्योंकि नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा विधानसभा से पिछले 35 वर्षो से विधायक है और जेएमएम ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं सीता सोरेन जेएमएम से बगावत कर बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही है। सीता सोरेन जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी है। सीता सोरेन पिछले 15 सालों से जामा विधानसभा से जेएमएम से विधायक रह चुकी है हालांकि बीजेपी ज्वाइन करने से पहले सीता सोरेन ने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था।
दुमका : अंग्रेजों का दूसरा रूप बीजेपी! झारखण्ड की खनिज संपदा पर बीजेपी की नजर, हम दिल्ली पहुँच गए है सिर्फ औचारिकता बाकी - कल्पना सोरेन



दुमका : झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बीजेपी की तुलना अंग्रेजी हुकूमत से की है। दुमका के रामगढ़ प्रखंड के भुस्कीबाड़ी मैदान में रविवार को दुमका लोकसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में खराब मौसम के बावजूद एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि संताल परगना में हमारे पूर्वजों ने यहाँ की जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ अपनी जान का बलिदान दिया।


कहा कि अंग्रेजों का दूसरा रूप लेकर बीजेपी वाले हमारे जल, जंगल और जमीन और यहाँ की खनिज संपदा पर नजर बनाये हुए है। कहा कि देवघर और दुमका एयरपोर्ट पर बड़े बड़े हवाई जहाज से केंद्र के बड़े बड़े मंत्री और दूसरे राज्य के सीएम आ रहे है लेकिन उनलोगों को ना तो झारखण्ड की भाषा, कला संस्कृति का ज्ञान है और ना ही हमारी जरूरतों और हमारे मुद्दों का ज्ञान है। ये लोग यहाँ के लोगों को बेवकूफ़ बनाने और चुनाव में वोट मांगने के लिए आ रहे है। उन्होंने कहा कि अहंकारी और घमंडी बीजेपी वालों को लगता है कि हम सिर्फ मीठा बोलते है लेकिन हम अपने अधिकारों को लेना और छीनना भी जानते है और ये खून हमारे पूर्वजों से मिला है। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी वालों ने हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेज दिया लेकिन वो हेमंत सोरेन के शरीर को बंद कर सकते है उनकी सोच को बंद नहीं कर सकते। उन्होंने मौजूद जनता से एक जून को पार्टी प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में समर्थन मांगा। कल्पना सोरेन ने कहा कि हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है चाहे रंग रूप वेशभूषा अनेक हो। ऐसे खूबसूरत भारत को इंडिया गठबंधन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जुमलेबाजी में नहीं फंसना है। 2014 के चुनाव में बीजेपी ने बड़े बड़े वायदे किया लेकिन 10 साल बीत गए और देश के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। कहा कि यहाँ सिर्फ जेएमएम का परचम लहरायेगा। बाद में मीडिया से बात करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि खराब मौसम और बारिश के बावजूद यहाँ लोगों का जुटान है। टेंट भींग गया और यहाँ मौजूद लोग भी भींगे हुए है। ये त्रस्त जनता है और ये त्रस्त जनता इंडिया गठबंधन को आशीर्वाद देने आयी है। कहा कि दिल्ली हम पहुँच गए है सिर्फ औपचारिकता बाकी है। आपलोग तैयार हो जाए, कुर्सी खाली कर दे, इंडिया गठबंधन वाले आ रहे है। कहा कि झारखण्ड में फोर्टिन ऑन फोर्टिन इंडिया गठबंधन। दुमका में बीजेपी के सांसद ने कुछ काम नहीं किया और हमारे चाचाजी सांसद बनने जा रहे है। मौके पर पार्टी प्रत्याशी नलिन सोरेन, जॉयस बेसरा, अब्दुल सलाम अंसारी, छोटेलाल मंडल, सुधीर मंडल, ललन कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इससे पूर्व मौसम खरब होने की वजह से सभा स्थल में जमकर बारिश हुई। बारिश थमने के बाद कल्पना सोरेन हेलीकाप्टर से सभा स्थल पहुंची। बाद में वो हैलीपेड के आसपास मौजूद जनता से मिली, उनका अभिवादन किया और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन की अपील की। बता दे कि दुमका लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के तहत जेएमएम ने नलिन सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है। नलिन सोरेन पिछले 35 सालों से शिकारीपाड़ा विधानसभा से पार्टी विधायक है। वहीं बीजेपी ने सीता सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है। सीता सोरेन जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधु और हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी है और हाल ही में जेएमएम से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुई थी। दुमका लोकसभा सीट के लिए अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : इसाफ ग्रुप के लाहंती कॉलेज में बैचलर ऑफ सोशल वर्क में दाखिला शुरू, संप के छात्रों के कैरियर संवारने में जुटी संस्था




दुमका : केरल के त्रिशुर की संस्था इसाफ (ESAF) ग्रुप ऑफ सोशल इंटरप्राइजेस के प्रगतिशील परियोजना के तहत प्रचोदन डेवलपमेंट सर्विसेस द्वारा लाहंती कालेज की स्थापना दुमका के श्रीअमड़ा-तेलियाचक में की गयी है। यह वर्ष 2009 में स्थापित लाहंती इंस्टिट्यूट ऑफ मल्टीप्ल स्किल्स संस्था का नया विस्तार है। दस एकड़ के कैम्पस में स्थापित इस कालेज में एक नये पाठयक्रम की शुरूआत की जा रही है। नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय यूजी पाठयक्रम बैचलर आफ सोशल वर्क से इस संस्था की शुरूआत हो रही है। संस्था द्वारा पचास सीटों पर दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़। जल्द ही इस संस्थान में बीबीए के साथ-साथ टेक्सटाइल व फर्नीचर डिजाइन आदि की पढ़ाई प्रारंभ करायी जायेगी। लाहंती कॉलजे के प्राचार्य डॉ जोस एवी ने बताया कि बैचलर आफ सोशल वर्क के लिए सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय से एनओसी के उपरांत संबंधन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के मापदंडों के अनुरूप इंटरमीडिएट उतीर्ण छात्र इसके लिए आवेदन कर पायेंगे़। उन्होंने संस्थान में हाई क्वालिफायड फैकल्टी, प्लेसमेंट, स्पोर्टस एवं अन्य गतिविधियों के साथ-साथ लाइब्रेरी, हॉस्टल एवं कैंटीन जैसी सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी दी। बताया कि संस्थान का प्रयास इस कोर्स से पासआउट छात्रों को सामाजिक, वित्तीय, उत्पादन, खुदरा एवं शिक्षा के क्षेत्र के 30 कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाने का होगा। मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ महेन्द्र कुजूर एवं प्रोजेक्ट मैनेजर निधि सराफ मौजूद थे। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : स्कॉर्पियो में जलकर एक शख्स की मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

दुमका : जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर कुशमाहा चिकनिया स्थित एक लाइन होटल के समीप खड़े एक स्कॉर्पियो में आग लगने से स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई।

घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक उक्त स्कॉर्पियो में जरमुंडी थाना क्षेत्र के चंदना गांव निवासी 45 वर्षीय मोहन दास नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने मोहन दास की हत्या की आशंका जतायी है। बताया कि मृतक मोहनदास जरमुंडी थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव निवासी विनोद कुंवर के स्कॉर्पियो का चालक था और बीते शाम चार बजे घर से निकाला था।

इसके बाद आधी रात को स्कॉर्पियो के अंदर जल कर उसकी मृत्यु होने की सूचना मिली। परिजनों ने बताया कि किसी ने उसकी हत्या कर दी और लाश को स्कॉर्पियो में डालकर आग लगाकर साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया गया है। फिलहाल जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर गहन छानबीन में जुट गई है। वहीं देर शाम को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : मतदाता सूचना पर्ची बांटने रसिकपुर पहुँचे जिला निर्वाची पदाधिकारी, बीएलओ का दिया खास निर्देश



दुमका : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सोमवार को मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण किया। दुमका लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होना है। जिला निर्वाची पदाधिकारी श्री दोड्डे ने सभी बीएलओ को निदेश दिया है कि मतदाता सूचना पर्ची हर एक मतदाताओं तक पहुँचे, इसे सुनिश्चित किया जाए। कहा कि मतदाता सूचना पर्ची मतदाताओं के घर तक पहुचायी जाय तथा मतदाता या मतदाताओं के परिवार के सदस्यों को ही पर्ची दें। उन्होंने मतदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रेरित किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाएं। मतदाता सूचना पर्ची में मतदाता का नाम, मतदान केंद्र और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हैं, जिससे मतदाताओं को मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। एक जून को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित हो सके। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : सिदो कान्हू उवि में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन, छात्रों को दिए गए कई टिप्स




दुमका : सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में सोमवार को कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रशांत मुखर्जी मेमोरियल हॉल में आयोजित कैरियर काउंसलिंग में दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कैरियर से संबंधित टिप्स दिए गए। विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी के दिशा निर्देशन में आयोजित काउंसलिंग के दौरान विज्ञान, वाणिज्य एवं कला तीनों संकाय के विशेषज्ञों द्वारा सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और अपनी रुचि अनुसार विषय चुनने की सलाह दी गई।



साथ ही तीनों संकाय से जुड़े करियर के बेहतर विकल्पों को विस्तार से बताया गया ताकि छात्र-छात्राएं बिना संकोच के अपने रुचि अनुसार विषय को चुन सके। कला संकाय के बारे में विभाग अध्यक्ष भास्कर मुखर्जी द्वारा सभी विषयों एवं इनसे संबंधित करियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं अंग्रेजी के विभाग अध्यक्ष अमित झा द्वारा आज के दौर में अंग्रेजी के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। वाणिज्य विभाग की ओर से विभाग अध्यक्ष गौतम कुमार, शिक्षक बृजेश कुमार शुक्ला ने वाणिज्य से संबंधित तथा अनीश कुमार ने बैंकिंग विषय एवं उनसे जुड़े करियर के बारे में जानकारी दी। वही विज्ञान विभाग की ओर से शिक्षक मिथिलेश कुमार, राहुल कुमार ने वर्तमान में विज्ञान के महत्व एवं इससे जुड़े करियर के बारे में जानकारी दी। श्रीमंतो बावरी ने गणित विषय से संबंधित जानकारी को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। साथ ही अतिरिक्त विषय फाइन आर्ट पेंटिंग के बारे में विभाग अध्यक्ष सुनील कुमार एवं फिजिकल एजुकेशन के बारे में खेल शिक्षक मंतोष तिवारी द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही कार्यक्रम में आईटी, एंटरप्रेनरशिप, हिंदी, कंप्यूटर आदि विषयों के बारे में भी जानकारी दी गई। इससे पूर्व सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी द्वारा प्रशांत मुखर्जी मेमोरियल हॉल में आए अभिभावक और छात्र-छात्राओं के स्वागत से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत, परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद, शिक्षक अरिंदम मंडल, शिक्षिका खुशबू निभेरिया, चंद्रकांत पंडित, रंजीत कुमार मिश्रा एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : पीएम मोदी के नेतृत्व में लिखा गया विकास का स्वर्णिम अध्याय, युवाओं ने कस ली है कमर - प्रदीप वर्मा

दुमका : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद डॉ० प्रदीप वर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के स्वर्णिम अध्याय लिखा गया। 

कहा कि आज जो नौजवान पार्टी से जुड़कर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं वही भविष्य की भाजपा है और यही नौजवान आगे चलकर पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

श्री वर्मा रविवार को प्रधान चुनाव कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा की हुई एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार मंडल ने की। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा कार्यकर्ता दोगुनी ताकत के साथ फिर एक बार भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करेंगे, ऐसा हमें पूरा विश्वास है। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की तेज गति से हो रही विकास कार्यों की जानकारी युवाओं और ग्रामीणों के बीच में अधिक से अधिक पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी युवा मोर्चा के 

 के कंधों पर है।

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा देश भर में भाजपा की सरकार को तीसरी बार जीत दिलवाने के लिए कमर कस चुके है। युवा मोर्चा गांव में चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां को जनता तक पहुँचा रहे है। कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने केवल युवाओं को ठगने का काम किया है। आज झारखंड राज्य में युवा बेरोजगार हैं। इसका जवाब युवा वर्ग इस लोकसभा चुनाव में देगा और भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने में युवा मोर्चा की अहम भूमिका रहेंगी। कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक मंडलों में बाइक रैली तथा चौपाल लगाकर जनता को केंद्र की योजनाओं को बताएंगे। वहीं पार्टी प्रत्याशी सीता सोरेन सोरेन ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के साथ क्षेत्र में उतरने का आह्वान किया। बैठक का संचालन भाजयुमो के जिला महामंत्री अमन राज एवं धन्यवाद ज्ञापन अनूप पांडे ने किया।

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव कांत, अविनाश सोरेन, जिला महामंत्री अमन हरि, साधन मंडल, चंदन रावत, दीप्तांसु कोचगवे, मनीष कुमार, दर्शन हेंब्रम, बासुदेव झा, मणिलाल गिरी, अविनाश मंडल, गोपीनाथ दत्ता, अंकित केशरी, मंडल अध्यक्ष रितेश कुमार, पकज झा, धर्मराज मंडल, साधिन लोहार, सूरज पाल, शक्ति दरबे, सरोज यादव, अमित कुमार, ओम कुमार साह, अभिजीत सुमन, विकास भगत, हेमंत साह, गणेश दास, मनोज मंडल सहित युवा मोर्चा के सभी जिला पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष एवं प्रभारी तथा पंचायत के संयोजक और सहसंयोजक मौजूद थे। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह, देखिए सूची

दुमका : दुकान संसदीय क्षेत्र से किस्मत आजमा रहे सभी 19 अभ्यर्थियों को शुक्रवार को चुनाव प्रतीक आवंटित किया गया। 

प्रत्याशियों को आवंटित किए गए प्रतीक की सूची-

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी-

नलिन सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा -तीर कमान

परेश मरांडी -बहुजन समाज पार्टी -हाथी

सीता मुर्मू -भारतीय जनता पार्टी -कमल

रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनीतिक दलों के अतिरिक्त)-

अनिल टुडू -लोकहित अधिकार पार्टी -सेब 

आलेख हांसदा -इंडियन नेशनल सोशलिस्टिक एक्शन फोर्सेस -सीटी

जोनाथन मार्डी -पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक - फलों से युक्त टोकरी

मुन्नी हांसदा -समता पार्टी- बैटरी टॉर्च

राजू इमानुएल मुर्मू -आंबेड़कराइट पार्टी ऑफ इंडिया- कोट

राजेश किस्कू कम्युनिस्ट पार्टी - बाल और हंसिया

अन्य अभ्यर्थी--

कमिश्नर मुर्मू -निर्दलीय- बल्लेबाज

निर्मल सोरेन -निर्दलीय- दूरबीन

बाघराई सोरेन -निर्दलीय- दीवार खूंटी

बीरेन मोहली -निर्दलीय- ऑटो रिक्शा

बेबी लता टुडू -निर्दलीय- गन्ना किसान

मनोज हेंब्रम -निर्दलीय- चारपाई

महाशन मुर्मू -निर्दलीय- टेलीविजन

डॉ श्रीलाल किस्कू -निर्दलीय- नागरिक

सुशान्ति हेंब्रम -निर्दलीय- चूड़ियां

संजय टुडू -निर्दलीय- वायलिन

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, चुनाव के दौरान 32 एम्बुलेंस के साथ ही एयर एम्बुलेंस की उपलब्ध होगी सुविधा

दुमका : दुमका संसदीय क्षेत्र से 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुक्कमल व्यवस्था होगी।जिले में 32 एंबुलेंस की व्यवस्था क्षेत्र में रहेंगी। हर सेक्टर में स्वास्थ्य पदाधिकारी रहेंगे। साथ ही एयर एंबुलेंस की सुविधा भी मौजूद होगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी दी गयी। प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री दोड्डे ने कहा कि दुमका लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए 22 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन किया था।

 स्क्रूटनी के क्रम में 19 प्रत्याशियों का नाम निर्देशन सही पाया गया l किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन वापस नहीं लिया। इसके बाद शुक्रवार को सभी 19 अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक आवंटित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी के लिए बेसिक मेडिसिन और ड्राई फूड पैकेट भी रहेंगे। पूरे जिले में बूथवार 4000 वॉलंटियर को टैग किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिए भी बूथ स्तर पर पर्याप्त मात्रा में वाहन उपलब्ध रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने सुरक्षित एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए किये गये सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : आरोप - प्रत्यारोप से बढ़ी संथाल परगना की राजनीतिक तपिश, प्रदीप यादव ने कहा - बीजेपी का दाँव पड़ेगा उल्टा

दुमका : संथाल परगना के तीन लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होना है। चुनाव की तारीखे जैसे जैसे करीब आ रही है वहीं आरोप-प्रत्यारोप से संथाल परगना की राजनीतिक तपिश भी बढ़ती जा रही है।

अब गोड्डा लोकसभा सीट से आईएनडीआईए गठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्याशी एवं पोडैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने बीजेपी प्रत्याशी एवं सांसद डॉ निशिकांत दुबे पर नामांकन में जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है। प्रदीप यादव ने मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग करते हुए निशिकांत दुबे का नामांकन रद्द करने की मांग की है। इस मामले में प्रदीप यादव ने गोड्डा के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त से शिकायत की है।

वहीं मनी लोंड्रिग मामले में ED द्वारा गिरफ्तार राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के मामले में प्रदीप यादव ने कहा कि देश में जितनी गिरफ्तारिया हो रही है सब गिरफ्तारी का एक ही पार्ट है कि देश में एक ऐसा माहौल बनाया जाए कि लगे कि आईएनडीआईए गठबंधन पूरी तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त है और बीजेपी पूरी दूध की धुली हुई है। कहा कि यह सब दाँव उल्टा पड़ेगा।

दुमका के एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट में गुरुवार को एक मामले में पेशी के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि निशिकांत दुबे ने क्रिमिनल केस से जुड़ी दो मामलों का अपने नामांकन में जिक्र नहीं किया है। साथ ही नामांकन के दौरान निशिकांत दुबे ने अपने दिए गए आय एवं संपत्ति से जुड़े हलफनामे में अभिषेक आनंद झा से एक करोड़ 20 लाख रूपये कर्ज लेने का जिक्र किया है लेकिन अभिषेक आनंद झा ने अपने हलफनामे में इसका जिक्र नहीं किया है। कहा कि कहीं ना कहीं पूरी संशय वाली स्थिति है और मैंने इसका विरोध करते हुए निर्वाची पदाधिकारी से शिकायत की है। प्रदीप यादव ने कहा कि निशिकांत दुबे ने पिछले 15 सालों में गांव गांव नहीं घूमे। आमलोगों से रिश्ता नाता नहीं रखा और ना ही गाँववालो की समस्याओं पर गौर किया।

यही वजह है कि जिन गांवो में निशिकांत दुबे की पत्नी और बेटा जा रहे है उन्हें वहाँ तिरस्कार मिल रहा है और बैरंग लौटना पड़ रहा है। मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्यामलाल किशोर सिंह, जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)