व्यापार मंडल नगर ईकाई द्वारा शहीद व्यापारियों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
तुलसीपुर/ बलरामपुर ।- व्यापारी शहीद दिवस के अवसर व्यापार मंडल नगर ईकाई द्वारा शहीद व्यापारियों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।महामंत्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 26 मई के दिन उन व्यापारियों की स्मृति में जिन्होंने सम्पूर्ण व्यापार जगत के हितों के लिए शासन सत्ता से संघर्ष में पुलिस की लाठियों व गोलियों की परवाह न करते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दे डाली।
अध्यक्ष राम जी आर्य ने कहा कि उन शहीद व्यापारियों के कारण ही शासन ने समय समय पर व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर कानूनों में रियायत देने का काम किया जिससे व्यापारियों को काफी सहूलियतें हुई।प्रभारी श्याम बिहारी अग्रहरि ने कहा कि व्यापारियों की एकजुटता से ही हम सभी की व्यापारिक समस्याओं का हल निकल सकता है इसलिए हम सभी की एकता की जरूरत है।सभा के अंत मे अपने बहादुर साथियों के याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।प्रभारी श्याम बिहारी अग्रहरि,विनय कुमार सेठी,सरदार बबलू सिंह,शकील राइनी, विजय बहादुर,शिव कुमार,जितेंद्र सिंह,पवन गोयल,अभय गुप्ता,अफ़ज़ल,बबलू पांडेय मौजूद रहे।







बलरामपुर। युद्ध स्तरीय चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में मां आदिशक्ति, जगत जननी की विधिवत आराधना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। देवीपाटन माता का यह मंदिर मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में शामिल है और इसकी अपार धार्मिक-आध्यात्मिक ख्याति है।
जय सिंह,बलरामपुर ।पचपेड़वा बिशनपुर विश्राम लोकसभा 58 के प्रत्याशी व गैसडी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सकेत मिश्रा ने कहा की जब-जब संकट आता है तब तब देश में महापुरुष पैदा होते हैं देश को संकट से बचते हैं डबल इंजन साधु मोदी और योगी आए हैं यह विकास की क्रांति कर रहे हैं 25 तारीख को कमल का बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं।
May 26 2024, 18:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k